Best 28+ 🏡 Aashiyana Shayari Status Images In Hindi Urdu [ आशियाना शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन]

Aashiyana Shayari Status Images In Hindi Urdu में मिलेगा आशियाना शायरी से जुडी शानदार बेहतरीन, 2 Line Aashiyana Poetry Images जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैं।

दोस्तों आज की भी इस पोस्ट का भरपूर लुफ्त उठा सकते हैं आज भी हमने ख़ास आपके लिए संग्रह किया हैं एक और खुबसूरत लफ्ज़ आशियाना (Aashiyanaको शायराना अंदाज़ में जो आप सभी शेर-ओ-शायरी के चाहने वालों के दिल को करीब से छू जायेगी और दिल से एक बार फिर निकलेगा वाह क्या बात हैं। 

इस संग्रह की ख़ास बात यह हैं कि इस पोस्ट में हमने हिंदी उर्दू के मशहूर शायरों के द्वारा लिखी गयी सबसे बेहतरीन "आशियाना शेर-ओ-शायरी" को लिया हैं. जिसे एक बार ही नहीं बार बार पढ़ने का दिल करेगा

Aashiyana Shayari Status Images In Hindi Urdu

तो देर किस बात की आईये शुरुआत करते हैं. Aashiyana Poetry In Hindi Urdu की और पढ़ते हैं सबसे बेहतरीन Aashiyana Quotes in Hindi के इस पोस्ट कि और अपने दोस्तों में फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चित्रों के साथ साझा भी करते हैं।

Best 28+ Aashiyana Shayari Status Images In Hindi Urdu

◼ 1 🏡 अगर फलक को ज़िद है बिजलियाँ गिराने की तो हमें भी जिद है वहीं पे आशियाना बनाने की

Aashiyana Shayari Images
◼ 2 🏡 जवानी पे मेरी सितम ढहाने वाले मेरी रातों की नींदें चुराने वाले जिन के आशियानों पर गिरी बिजलियां फिर ना लौटेंगे गीत सुनाने वाले
"Aashiyana Shayari"
◼ 3 🏡 हमारे दिल के आशियाने में आइए एक बार. देखिए एक नजर प्यार से हमें कर दीजिए जां निसार

◼ 4 🏡 आपके लिए बेइंतहा प्यारा आशियाना सजाए कैसे? आप खुद भी तो कम नहीं गुलाब की पंखुड़ी के जैसे

══════★
इसे भी पढ़े  125+ आसमान Aasman Shayari Images
इसे भी पढ़े  15+ अब्र Abr Shayari Images
इसे भी पढ़े  27+ आफ़ताब Aaftab Shayari Images
══════★

◼ 5 🏡 चाँद नगरी में होगा अपना आशियाना मोहब्बत में सारी दुनिया झुका दुँगा मेरे सबब जो आए हर्फ तुझ पर मैं खुद की हस्ती को मिटा दुँगा

◼ 6 🏡 चाँद नगरी में होगा अपना आशियाना मोहब्बत में सारी दुनिया झुका दुँगा मेरे सबब जो आए हर्फ तुझ पर मैं खुद की हस्ती को मिटा दुँगा 
"Aashiyana Poetry In Hindi"
◼ 7 🏡 एक पंछी के दर्द का  फसाना था टूटे थे पंख और उड़ते हुए जाना था तूफान तो झेल गया पर हुआ एक  अफसोस वहीं डाली टूटी जिस पर उसका आशियाना था

Aashiyana Shayari In Hindi Urdu

◼ 8 🏡 जब तक ना मिले हमें आपकी बाहों का आशियाना. सारा जहां लगे हमें बिल्कुल ही अंजाना

Shayari On Aashiyana
◼ 9 🏡 पिन्हाँ था दाम-ए-सख़्त क़रीब आशियान के उड़ने न पाए थे कि गिरफ़्तार हम हुए

◼ 10 🏡 अब कहाँ  रातों को सोते हैं तुझे याद कर खूब रोते हैं वो क्या समझेंगे मसला खानाबदोशों का जिन के कई आशियाने होते हैं
"Shayari On Aashiyana"
◼ 11 🏡 ज़िंदगी हुई बसर आशियाना बनाते बनाते, मुद्दतें गुज़र गई उसे भुलाते भुलाते, तज़किरा था जिस में तेरी बेवफाई का छलक पड़ी आँखे वो गज़ल सुनाते सुनाते

══════★
इसे भी पढ़े  
27+ आंधी Aandhi Shayari Images
इसे भी पढ़े  51+ अजनबी -Ajnabi Shayari
इसे भी पढ़े  85+ आग-जलाना Aag Shayari Images
══════★

◼ 12 🏡 यूँ हीं नहीं मिलती राही को मंज़िल एक जुनून सा दिल में जगाना होता हैं पूछा चिड़िया से, कैसे बनाया आशियाना तो बोली, भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार तिनका-तिनका उठाना होता है

◼ 13 🏡 बिजलियाँ अपना जोर दिखाती रहीं, और हम आशियाना बनाते रहे
"Aashiyana Shayari Images"
Aashiyana Status Images
◼ 14 🏡 बहाना मिल न जाये बिजलियों को टूट पड़ने का, कलेजा काँपता है आशियाँ को आशियाँ कहते•➖असर लखनवी

आशियाना शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

◼ 15 🏡 ना रख उम्मीद-ऐ-वफ़ा किसी परिंदे से जब पर निकल आते हैं, तो अपने भी आशियाना भूल जाते हैं

Aashiyana Shayari
◼ 16 🏡 फिरते रहे खानाबदोशों सा दर बदर काश अपना भी कोई ठिकाना होता. थक कर बदन चूर हुआ तो सोचा शहर में अपना भी आशियाना होता 

══════★
इसे भी पढ़े  91+ आशिकी आशिक-Aashiqi Aashiq Shayari Images
इसे भी पढ़े  73+ आवारगी आवारा-Aawara Aawargi Shayari Images
══════★

◼ 17 🏡 तुम्हारी आँखों में बसा है आशियाना मेरा, अगर ज़िन्दा रखना चाहो तो कभी आँसू मत लाना
"Aashiyana Par Hindi Shayari"
Aashiyana Shayari For WhatsApp
◼ 18 🏡 उजड़ गया है आशियाना तो क्या उम्मीदें अभी जिंदा है,है बांकी ये ज़िन्दगी मेरी है,सफर भी मेरा मंज़र में कहीं, अब भी तिनका है बांकी

◼ 19 🏡 काश तू चाँद मैं तारा होता, आसमान पे एक आशियाना हमारा होता, लोग तुम्हें दूर से देखते, पास आने का हक़ सिर्फ हमारा होता

2 Line Aashiyana Shayari In Hindi
◼ 20 🏡 तू चाँद और मैं सितारा होता, आसमान में एक आशियाना हमारा होता, लोग तुम्हे दूर से देखते, नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता

Best Aashiyana Poetry In Hindi Urdu

◼ 21 🏡 दिल में एक छोटा-सा आशियाना हैं, वहाँ पे एक छोटा-सा नजराना हैं, पर ये बात सब से छुपाना हैं, की वहीं पे तो जान आपका ठिकाना हैं

◼ 22 🏡 वो हमें छोड़ कर क्या चले, ख्वाबों का आशियाना टूट गया, बड़ी जालिम थी वो रात जब, वो अलविदा कहकर जाना भूल गया

◼ 23 🏡 ये जिन्दगी है, जिन्दगी में तो तूफान तो हर रोज आयेंगे, तिनका-तिनका जोड़ कर फिर से आशियाना बनायेंगे
"2 Line Aashiyana Shayari"
◼ 24 🏡 पुकार लीजिए प्यार से हमें, हम दौड़े चले आयेंगे. आपका दिल ही तो है मेरा आशियाना, इसे छोड़  कर अब  और कहाँ  जायेंगे

◼ 25 🏡 काफिले ख्वाबों के आँखों से गुज़रे सारी रात. कम्बख्त नींद ही थी जिसे आशियाना न मिला

══════★
इसे भी पढ़े  37+ अफ़सोस-Afsos Shayari Images
इसे भी पढ़े  50+ आदत-Aadat Shayari Images
इसे भी पढ़े  17+ अफवाह-Afwah Shayari Images
══════★
◼ 26 🏡 दर्द से दोस्ती हो गई यारों, जिंदगी बे दर्द हो गई यारों, क्या हुआ जो जल गया आशियाना हमारा,  दूर तक रोशनी तो हो गई यारो
"Aashiyana Shayari For WhatsApp"
◼ 27 🏡 अपनी मोहब्बत के लिए आशियाना बदल देंगे, दिल ने चाहा तो ये फ़साना  बदल देंगे, अरे दुनिया वालों तुम्हारी हस्ती ही क्या है, जरूरत पड़ी तो सारा ज़माना ही बदल देंगे

◼ 28 🏡 मोहब्बत करने वालो को दीवाना कह दिया, प्यार मे जलने वालो को परवाना कह दिया, दफना दिया मोहब्बत को पत्थरो के नीचे, लोगो ने उसे मुमताज का आशियाना कह दिया

•➖Final Word

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए "28+ Aashiyana Shayari In Hindi Images" का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपने पढ़ा होगा आशियाना पर शायरी, स्टेटस साथ ही आपने हमारे द्वारा संग्रह किये गए "Aashiyana Status" को अपने दोस्तों को फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर साझा भी किया होगा। 
 Best 28+ Aashiyana Poetry In Hindi Images For Facebook WhatsApp 
आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे "वाह हिंदी ब्लॉग" को मिलता रहेगा❕

Previous Post
Next Post
Related Posts