[Best 68+] Nigaah Shayari Status Images In Hindi Urdu 📖 निगाह शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

Nigaah Shayari Status Images In Hindi Urdu में मिलेगा निगाह शायरी से जुडी शानदार बेहतरीन, 2 Line Nigaah Poetry Images जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैं।

दोस्तों आज की भी इस पोस्ट का भरपूर लुफ्त उठा सकते हैं आज भी हमने ख़ास आपके लिए संग्रह किया हैं एक और खुबसूरत लफ्ज़ को शायराना अंदाज़ में जो आप सभी शेर-ओ-शायरी के चाहने वालों के दिल को करीब से छू जायेगी और दिल से एक बार फिर निकलेगा वाह क्या बात हैं। 

इस संग्रह की ख़ास बात यह हैं कि इस पोस्ट में हमने हिंदी उर्दू के मशहूर शायरों के द्वारा लिखी गयी सबसे बेहतरीन "निगाह शेर-ओ-शायरी" को लिया हैं. जिसे एक बार ही नहीं बार बार पढ़ने का दिल करेगा

Nigaah Shayari Status Images In Hindi Urdu

तो देर किस बात की आईये शुरुआत करते हैं. Nigaah Poetry In Hindi Urdu की और पढ़ते हैं सबसे बेहतरीन Nigaah Quotes in Hindi के इस पोस्ट कि और अपने दोस्तों में फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चित्रों के साथ साझा भी करते हैं।

Best 70+ Nigaah Shayari Status Images In Hindi Urdu

◼ 1 💦 सब कुछ तो है क्या ढूँढती रहती हैं निगाहें क्या बात है मैं वक़्त पे घर क्यूँ नहीं जाता•➖  निदा फ़ाज़ली

◼ 2 💦 सौ सौ उममीदें बधंती हैं एक एक निगाह पर, इतने प्यार से ना हमे देखा करे कोई

Nigaah Shayari
◼ 3 💦 जिस तरफ़ उठ गई हैं आहें हैं, चश्म-ए-बद-दूर क्या निगाहें हैं•➖ अकबर इलाहाबादी
"निगाह शायरी उर्दू"
═════
◼ 4 💦 हर उस शख्स को जन्नत नज़र आ जाए, सनम जिसे तुम बस एक निगाह भर देख लो

Nigaah Par Shayari
◼ 5 💦 सुना है तुम्हारी एक निगाह से कत्ल होते हैं लोग, एक नज़र हमको भी देख लो ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती•➖ फराज़
"Qatil Nigaah Shayari"
Qatil Nigaah Shayari
◼ 6 💦 करने गए थे उस से तग़ाफ़ुल का हम गिला की एक ही निगाह कि बस ख़ाक हो गए•➖ मिर्ज़ा ग़ालिब

◼ 7 💦 मैं क्या बताऊँ ये दिलरूबा तेरे सामने मेरा हाल है, तेरी एक निगाह की बात है मेरी ज़िन्दगी का सवाल है
"Nigaah Status For Facebook"
◼ 8 💦 छलके शराब बर्क़ गिरे या जलें चराग़ ज़िक्र-ए-निगाह-ए-यार का मौसम न आएगा

◼ 9 💦 आँखें जो उठाए तो मोहब्बत का गुमाँ हो नज़रों को झुकाए तो शिकायत सी लगे है•➖ जाँ निसार अख़्तर

◼ 10 💦 निगाहें घुमा कर मुझे यूँ सताओ ना, दुरी को भूल मेरे और और करीब आ जाओ ना
"Nigaahe Shayari"
Nigaahe Shayari
◼ 11 💦 ना-खुदा को छोडकर जिनकी खुदा पर है निगाह, देखना महफूज किश्ती उनकी तूफानों में है

═════
 Read More    140+  चाँद-Chand Shayari
 Read More    55+ चांदनी Chandani Shayari Images
═════

◼ 12 💦 ये किन नज़रों से तू ने आज देखा कि तेरा देखना देखा न जाए•➖ अहमद फ़राज़

Nigaah Status For Facebook
◼ 13 💦 मेरी निगाह-ए-शौक़ भी कुछ कम नहीं मगर, फिर भी तेरा शबाब तेरा ही शबाब है

◼ 14 💦 निगाह बर्क़ नहीं चेहरा आफ़्ताब नहीं, वो आदमी है मगर देखने की ताब नहीं•➖  जलील मानिकपूरी

Best Romantic Nigaah Shayari In Hindi Urdu

◼ 15 💦 निगाहों निगाहों में दिल दे बैठे है  इज़हार करने का, लबों पे कर्ज लिए बैठें है सोचता हूँ जाकर कह दूँ में उसे पर क्या करूँ पिटने का मन में एक डर लिए बैठें है

◼ 16 💦 देखी हैं बड़े ग़ौर से मैं ने वो निगाहें आँखों में मुरव्वत का कहीं नाम नहीं है•➖ जलील मानिकपूरी
"निगाहों पर शायरी"
◼ 17 💦 सुना है तुम्हारी एक निगाह से कत्ल होते हैं लोग एक नज़र हमको भी देख लो ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती

◼ 18 💦 जो निगाह की थी ज़ालिम तो फिर आँख क्यों चुराई, वो ही तीर क्यों न मारा जो जिगर के पार होता•➖ अमीर मिनाई

◼ 19 💦 बे-ख़ुद भी हैं होशियार भी हैं देखने वाले इन मस्त निगाहों की अदा और ही कुछ है•➖ अबुल कलाम आज़ाद

◼ 20 💦 हमसे अब किसी पर्दे-दारी की उम्मीद न कीजे, कुछ जुस्तजूएं निगाह तक झुकने नहीं देतीं

◼ 21 💦 अदा अदा तिरी मौज-ए-शराब हो के रही निगाह-ए-मस्त से दुनिया ख़राब हो के रही•➖ जलील मानिकपूरी

◼ 22 💦 लाखों लगाव, एक चुराना निगाह का, लाखों बनाव, एक बिगड़ना इताब में•➖ मिर्जा_गालिब
"निगाह शायरी उर्दू में"
◼ 23 💦 साक़ी ज़रा निगाह मिला कर तो देखना कम्बख़्त होश में तो नहीं आ गया हूँ मैं•➖ अब्दुल हमीद अदम

Poetry On Nigaah
◼ 24 💦 हजार रातो मे वो एक रात होती है निगाह उठाकर तुम देखो जो मेरी तरफ वो एक निगाह मेरी कायनात होती है

═════
 Read More  »» Love Sms In Hindi
 Read More  »» Hindi Love Quotes
═════
◼ 25 💦 क़यामत है तिरी उठती जवानी ग़ज़ब ढाने लगीं नीची निगाहें•➖ बेख़ुद देहलवी

Heart Touching Nigaah Images Shayari
◼ 26 💦 तेरी निगाह ने क्या कह दिया खुदा जाने, उलट कर रख दिये बादाकाशों ने पैमाने
"Heart Touching Nigaah Images Shayari"
◼ 27 💦 आँखें जो उठाए तो मोहब्बत का गुमाँ हो नज़रों को झुकाए तो शिकायत सी लगे है•➖  जाँ निसार अख़्तर

◼ 28 💦 मिलते हैं इस अदा से कि गोया ख़फ़ा नहीं क्या आप की निगाह से हम आश्ना नहीं

निगाहों-निगाह शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

◼ 29 💦 नहीं निगाह में मंज़िल तो जुस्तजू ही सही? नहीं विसाल मयस्सर तो आरज़ू ही सही•➖ फ़ैज़_अहमद_फ़ैज़

◼ 30 💦 तुम्हारी निगाह हमारे दिल पर कब्ज़ा किए बैठी है हमारी निगाहें बस तुम्हारी निगाहों में देखने का जज़्बा लिए बैठी है

◼ 31 💦 न पूछ मंज़र-ए-शाम-ओ-सहर पे क्या गुज़री निगाह जब भी हक़ीक़त से आश्ना गुज़री

◼ 32 💦 दीदार की तलब के तरीक़ों से बे-ख़बर दीदार की तलब है तो पहले निगाह माँग•➖ आज़ाद अंसारी

◼ 33 💦 काँटों और चाकू का तो नाम ही बदनाम हैं चुभती तो निगाहें भी हैं और काटती तो जुबान भी हैं

Nigaah Shayari In Hindi Images
◼ 34 💦 तेरी निगाह थी साक़ी कि मैकदा था कोई मैं किस फ़िराक में शर्मिंदा-ए-शराब हुआ

◼ 35 💦 ज़रा झुका कर रखा करो मोहतरमा अपनी इन कातिल निगाहों को कहीं क़त्ल का बाजार मत बना देना इन राहों को

═════
 Read More  »» 55+ Cute Love Status in Hindi
═════
◼ 36 💦 तेरी निगाहों में देख मदहोशी छाने लगती है तेरी नज़रें मेरी नज़रों से नींदे चुराने लगती है
"2 Line Nigaah Shayari"
2 Line Nigaah Shayari
◼ 37 💦 तुझे देख कर निगाहें भी चमक उठती है, बागों में कलि ,फूलों में महक उठती है, होठो पे हंसी दिल में भी धड़क उठती है, तुझे देख कर निगाहें भी दमक उठती है

◼ 38 💦 वो काफ़िर-निगाहें ख़ुदा की पनाह जिधर फिर गईं फ़ैसला हो गया•➖ आज़ाद अंसारी

◼ 39 💦 कुछ पल के लिए निगाहों से निगाहें मिला लो हमारे दिल को थोड़ा सुकून पहुंचा दो

◼ 40 💦 उन रस भरी आँखों में हया खेल रही है दो ज़हर के प्यालों में क़ज़ा खेल रही है•➖ अख़्तर शीरानी
"Shayari On Nigaah"
Shayari On Nigaah
◼ 41 💦 तेरी नज़रों से पूछता हूँ तेरे दिल का पता कमबख्त चुप हैं ऐसी मुझसे हुई क्या खता मुंह से कुछ बोल कर दे दे तू बता आज ये निगाहें पूछे तेरे दिल का पता

═════
 Read More    121+ आँख-Ankhon Par Shayari Images
 Read More    75+ 2 Line Shayari On Eyes Images
 Read More    91+ निगाह-Nigaah Shayari Images
═════

◼ 42 💦 जब भी देखें तुझे यह निगाहें फिर तुझे ही देखते रहना चाहें

◼ 43 💦 निगाहों ने तेरी ये काम कर डाला भरी महफ़िल में इस मासूम को, बदनाम कर डाला
"Nigaaho Par Shayari"
Nigaaho Par Shayari
◼ 44 💦 अदा से देख लो जाता रहे गिला दिल का बस इक निगाह पे ठहरा है फ़ैसला दिल का•➖ अरशद अली ख़ान क़लक़

◼ 45 💦 ज़रा झुका कर रखा करो मोहतरमा अपनी इन कातिल निगाहों को कहीं क़त्ल का बाजार मत बना देना इन राहों को

निगाह Shayari
◼ 46 💦नज़रअंदाज़ करते हो तो हट जाते है निगाहों से हम.  इन्ही नज़रों से ढूंढोगे जब नज़र ना आयेंगे हम
"Nazarandaj Karate Ho To Hat Jate Hai Nigaho Se Ham, Inhi Nazaro Se Dhundhoge, Jab Nazar Naa Aayenge Ham"
◼ 47 💦 हाए वो राज़-ए-ग़म कि जो अब तक तेरे दिल में मिरी निगाह में है•➖ जिगर मुरादाबादी

◼ 48 💦 छिपा  कर रखिये इन निगाहों  को सबके दिल  जो इस तरहा जला रही है एक खुनी  की तरह बनकर सब के क़त्ल  करे जा रही है

◼ 49 💦 अब आएँ या न आएँ इधर पूछते चलो क्या चाहती है उन की नज़र पूछते चलो•➖  साहिर लुधियानवी
"निगाह शायरी"
◼ 50 💦 ख़ुदा बचाए तिरी मस्त मस्त आँखों से फ़रिश्ता हो तो बहक जाए आदमी क्या है•➖ ख़ुमार बाराबंकवी

◼ 51 💦 धोखा था निगाहों का मगर ख़ूब था धोखा मुझ को तिरी नज़रों में मोहब्बत नज़र आई•➖ शौकत थानवी

◼ 52 💦 निगाहें इस क़दर क़ातिल कि उफ़ उफ़ अदाएँ इस क़दर प्यारी कि तौबा•➖ आरज़ू लखनवी

◼ 53 💦 हाल कह देते हैं नाज़ुक से इशारे अक्सर कितनी ख़ामोश निगाहों की ज़बाँ होती है•➖ महेश चंद्र नक़्श
"2 Line Nigaah Shayari In Hindi"
◼ 54 💦 मोहब्बत का तुम से असर क्या कहूँ नज़र मिल गई दिल धड़कने लगा•➖ अकबर इलाहाबादी

◼ 55 💦 निगाह-ए-नाज़ की मासूमियत अरे तौबा जो हम फ़रेब न खाते तो और क्या करते•➖ अर्शी भोपाली

◼ 56 💦 साक़ी मुझे शराब की तोहमत नहीं पसंद मुझ को तिरी निगाह का इल्ज़ाम चाहिए•➖ अब्दुल हमीद अदम

◼ 57 💦 निगाह-ए-नाज़ की पहली सी बरहमी भी गई मैं दोस्ती को ही रोता था दुश्मनी भी गई•➖ माइल लखनवी

◼ 58 💦 फ़क़त निगाह से होता है फ़ैसला दिल का, न हो निगाह में शोख़ी तो दिलबरी क्या है•➖ अल्लामा इक़बाल

◼ 59 💦 शग़ुफ़्तगी-ए-दिल-ए-कारवाँ को क्या समझे वो इक निगाह जो उलझी हुई बहार में है•➖ शकील बदायुनी
"2 Line Nigaah Shayari In Urdu"
◼ 60 💦 देखा है किस निगाह से तू ने सितम-ज़रीफ़ महसूस हो रहा है मैं ग़र्क़-ए-शराब हूँ•➖ अब्दुल हमीद अदम

◼ 61 💦 है तेरे लिए सारा जहाँ हुस्न से ख़ाली ख़ुद हुस्न अगर तेरी निगाहों में नहीं है•➖ अफ़सर मेरठी

═════
═════
◼ 62 💦 कुछ तुम्हारी निगाह काफ़िर थी कुछ मुझे भी ख़राब होना था•➖ असरार-उल-हक़ मजाज़ 
"-"
◼ 63 💦 तड़प रहा है दिल इक नावक-ए-जफ़ा के लिए उसी निगाह से फिर देखिए ख़ुदा के लिए•➖ लाला माधव राम जौहर

◼ 64 💦 बरसों रहे हैं आप हमारी निगाह में ये क्या कहा कि हम तुम्हें पहचानते नहीं•➖ नूह नारवी

◼ 65 💦 दिल मेरा खो जाता है सब भूल कर तेरा हो जाता है जब तू अपनी नशीली निगाहें मेरी नज़रों से मिलाता है

◼ 66 💦 दिल मेरे में एक बेचैनी सी छाने लगती है तू जब किसी और से निगाहें मिलाने लगती है

◼ 67 💦 तेरी निगाहों में कहीं खो जाना चाहता हूँ तुझे दिल देकर मै तेरा हो जाना चाहता हूँ 

◼ 68 💦 बहुत दिन बाद यह रात आयी है तू मुझसे मिलने मेरे पास आई है निगाहों से नज़रें मिलाकर तुमने इस दिल की प्यास जगाई है

 🌞 ::  Final Word ::🌞 

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए "68+ Nigaah Shayari In Hindi Images" का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपने पढ़ा होगा निगाह और निगाहों पर शायरी, स्टेटस साथ ही आपने हमारे द्वारा संग्रह किये गए "Nigaah Status" को अपने दोस्तों को फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर साझा भी किया होगा। 
 Best 68+ Badal Poetry In Hindi Images For Facebook WhatsApp 
आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे "वाह हिंदी ब्लॉग" को मिलता रहेगा❕
Previous Post
Next Post
Related Posts