[Best 129+ Images] Nazar Shayari Status In Hindi Urdu 📖 नज़र पर शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

Nazar Shayari Status Images In Hindi Urdu में मिलेगा नज़र शायरी से जुडी शानदार बेहतरीन, 2 Line Nazar Poetry Images जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैं।

दोस्तों आज की भी इस पोस्ट का भरपूर लुफ्त उठा सकते हैं आज भी हमने ख़ास आपके लिए संग्रह किया हैं एक और खुबसूरत लफ्ज़ को शायराना अंदाज़ में जो आप सभी शेर-ओ-शायरी के चाहने वालों के दिल को करीब से छू जायेगी और दिल से एक बार फिर निकलेगा वाह क्या बात हैं। 

इस संग्रह की ख़ास बात यह हैं कि इस पोस्ट में हमने हिंदी उर्दू के मशहूर शायरों के द्वारा लिखी गयी सबसे बेहतरीन "नज़र शेर-ओ-शायरी" को लिया हैं. जिसे एक बार ही नहीं बार बार पढ़ने का दिल करेगा

Nazar Shayari Status Images In Hindi Urdu

तो देर किस बात की आईये शुरुआत करते हैं. Nazar Poetry In Hindi Urdu की और पढ़ते हैं सबसे बेहतरीन Nazar Quotes in Hindi के इस पोस्ट कि और अपने दोस्तों में फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चित्रों के साथ साझा भी करते हैं।

Best 129+ Nazar Shayari Status Images In Hindi Urdu

◼ 1 💦 झुकी झुकी सी नज़र बे-क़रार है कि नहीं, दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं - कैफ़ी आज़मी
"Jhuki Jhuki Nazar Par Shayari"
Jhuki Jhuki Nazar Par Shayari
◼ 2 💦 अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाये कैसे, तेरी मर्ज़ी के मुताबिक नज़र आयें कैसे.  वसीम बरेलवी
"Nazar Shayari"
Nazar Shayari For WhatsApp
◼ 3 💦 वो ज़हर देकर मारते तो दुनिया की नज़र में आ जाते, अंदाजे कत्ल तो देखो मोहब्बत करके हमसे शादी ही कर ली

◼ 4 💦 देख इतना मुझे कि तेरी ही नज़र लग जाए मुझे, अच्छा लगता है तेरी ही नज़र से मर जाना

Shayari On Nazar
◼ 5 💦 एक नज़र हम को भी देख लो तुम बिन ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती
"Teri Pahli Nazar Shayari"
Ek Nazar Par Shayari
◼ 6 💦 मेरी नज़रे सिर्फ तेरी दुआ करती है, तू खुश रहे बस ये चाह रखती है, फिर मिलेंगे एक दिन हम दोनो मेरी नज़रे उस दिन की राह तकती है

◼ 7 💦 नज़र जो कोई भी तुझ सा हसीं नहीं आता, किसी को क्या मुझे ख़ुद भी यक़ीं नहीं आता

◼ 8 💦 खूबसूरती भी अजीब बला है जिसने भी नज़र डाली बुरी नज़र डाली
"Buri Nazar Par Shayari"
Buri Nazar Par Shayari
◼ 9 💦 देख इतना मुझे कि तेरी ही नज़र लग जाए मुझे, अच्छा लगता है तेरी ही नज़र से मर जाना

◼ 10 💦 ख़ुशी थे तुम मेरी पर ना जाने कब मेरी ख़ुशी को किसी की नज़र लग गई

◼ 11 💦 हम देखने लगे है तुझमे अपना हर दिन और रात, ज़रूर ये तेरी ही नज़र का कमाल है
"Teri Nazar Par Shayari"
Teri Nazar Par Shayari
◼ 12 💦 यहाँ भला कौन अपनी मर्ज़ी से जी रहा है सभी इशारे तेरी नज़र से बंधे हुए हैं

═════
═════
◼ 13 💦 तेरी नज़र में असर है सनम जो तू देख ले तो तुझे देखने वाला नज़ारे देख ले!!
"तेरी नज़र पर शायरी"
◼ 14 💦 कुछ तो अलग बात है तुम में जो तुम लाखों में भी कुछ अलग सी नज़र आती हो

Nazar Status With Images
◼ 15 💦 नजरें मिलाकर कुछ ऐसा कर गयी, गायब जेब का सारा पैसा कर गयी

Romantic Nazar Shayari
◼ 16 💦 नज़रे ये तुम्हारी कुछ कहना चाहती है, वो मेरे और सिर्फ मेरे संग रहना चाहती है

Nazar Poetry In Hindi
◼ 17 💦 पहले सौ बार इधर और उधर देखा है, तब कहीं डर के तुम्हें एक नज़र देखा है
"Beautiful Nazar Shayari"
Pyaar Bhari Nazaro Par Shayari
◼ 18 💦 आँखों में तुम्हारी मेरे ही ख्वाब नज़र आते हैं, जब मैं भी कुछ कहना चाहूँ तो बस तेरे ही अल्फाज़ जुबाँ पर आते हैं
"Nazar Status With Images"
◼ 19 💦 आवाज न होते हुए भी सब कह जाती है, नज़रे तुम्हारी माशाल्लाह जान ले जाती हैं

Heart Touching Nazar Shayari In Hindi Urdu

◼ 20 💦 मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर, क्या खबर थी की रग रग मे समां जाओगे तुम
"Pyaar Bhari Nazaro Par Shayari"
Nazaro Par Shayari
◼ 21 💦 तुम्हारी नज़र नहीं नज़राना है मेरे लिए सारी जहान की खुशियां मुझे उन्हें देख कर मिल जाती है

◼ 22 💦 झुकी ये नज़रे इशारा कर रही है कि तुमको मुझसे प्यार है
"Nazaro Par Shayari"
◼ 23 💦 आँखें बोलने को बेताब और होंठ मुस्कुराने को ज़ुल्फें चेहरा छुपाये रहती है बुरी नज़र से बचाने को

◼ 24 💦 नज़र में रखा नज़र भर के नहीं देखा नज़र न लग जाए उसे मैंने उसकी तरफ नहीं देखा
"-"
◼ 25 💦 तुम जब भी मिलो तो नजरे उठा कर मिला करो, जान-ए-जाना मुझे पसंद है तुम्हारी आँखो में अपना चेहरा देखना

◼ 26 💦 मुझे मालूम नहीं कैसी होती है परियाँ, मेरी नज़रों में तो परी वो है जो तुम सी दिखती हो

Hindi Nazaro Par Shayari
◼ 27 💦 सलीका पर्दे का बड़ा ही अजीब रखा है, नज़रें जो कातिल हैं उन्हे ही खुला रखा है

Nazaro Par Shayari
◼ 28 💦 मौसम चल रहा है इश्क का साहिब जरा सम्भल कर के रहियेगा अगर नजरें नज़रों को मार देंगी तो हमें कातिल ना कहियेगा

◼ 29 💦 आ गया है फर्क तुम्हारी नज़रों में यकीनन, अब एक खास अंदाज़ से नज़र अंदाज़ करते हो!!

◼ 30 💦 एक सपने की तरह तुझे सजा के रखूं चाँदनी रात की नज़रों से छूपा के रखूं, मेरी तक़दीर में तुम्हारा साथ नही वरना सारी उमर तुझे अपना बना के रखूं!!

═════
 Read More  »» 60+ फ़िक्र-Fikr Shayari
 Read More    90+ दीदार-Deedar Shayari Images
═════

◼ 31 💦 वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी मिलेगी नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे झुका लेगी, उसे मेरी कबर पर दीया मत जलाने देना वो नादान है यारो अपना हाथ जला लेगी

◼ 32 💦 हम अपने दुश्मन को भी बहुत मासूम सज़ा देते हैं, नही उठाते उस पर हाथ बस नज़रों से गिरा देते है 
"Nazaro Par Hindi Shayari"
Nazaro Par Hindi Shayari
◼ 33 💦 नज़रें मिलाकर यूँ ना जाओ, दिल कहता है यहीं बस यहीं ठहर जाओ
"Romantic Nazar Poetry"
Romantic Nazar Poetry
◼ 34 💦 इस कदर प्यार है तुमसे है हमसफर, अब तो जीतें हैं हम बस तुम्हे चाहकर तुम्हारी हर अदा तुम्हारी हर नज़र ये क्या कहने लगी तुम्हे है क्या ख़बर

◼ 35 💦 जाने क्या कशिश है तुम्हारी मदहोश आँखों में, नज़र अंदाज़ जितना करो नज़र तुम्हीं पे ही पड़ती है

Tumhari Nazar Par Shayari
◼ 36 💦 नज़रों का ही खेल है ये सारा, जिनमे फस गया दिल बेचारा
"Nazaro Ke Khel Par Shayari"
Nazaro Ke Khel Par Shayari
◼ 37 💦 नज़रों की बात कर रहा है तू अरे नजरें तो ऐसा काम  कर जाती है पल में सोना है, नहीं तो पत्थर की तरह नीलाम  कर जाती है ये नज़रें हैं बाबू  नींदे हराम कर जाती है

═════
 Read More  »» 85+ होंठ-Hoth Shayari
 Read More  »» 35+  हिचकी-Hichki Shayari
═════

◼ 38 💦 जाने किस किस पे पड़ी होंगी तुम्हारी नज़रें, मैंने चुन चुन के तेरे शहर के पत्थर चूमे

◼ 39 💦 जिसे रिश्तों में न दिखा तो पत्थर में क्या दिखेगा इबादत की नज़र से देख ज़र्रे ज़र्रे में ख़ुदा दिखेगा

नज़र पर शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

◼ 40 💦 अब तो सिर्फ हिकारत भरी नज़रें है,या खामोश अलफ़ाज़, जो जता जाते हैं की अब हम ना हैं तुम्हारी दुनिया में,ना कोई चाह हमारी

◼ 41 💦 हमको तूफ़ान के ख़तरों से डराते क्यों हो, हम समंदर के तमाशों पे नज़र रखते हैं

◼ 42 💦 दुनिया में किसी पर हद से ज्यादा निर्भर ना रहें क्यूंकि जब आप किसी की छाया में होते हैं तो आपको अपनी परछाई नज़र नहीं आती

◼ 43 💦 निकाल दे अपने दिल से हर डर को नजारे मिलेंगे नए फिर तेरी नजर को, दामन भर जाएगा सितारों से तेरा ये दुनिया देखेगी तब तेरे उभरते हुनर को

◼ 44 💦 नजर और नसीब के मिलने का इत्तफाक कुछ ऐसा है कि नजर को पसंद हमेशा वही आता है जो नसीब मे नही होता

◼ 45 💦 मदहोश नजरों में अब इश्क की चाहत उभर आई है, मोहब्बत को छुपा लू दिल मे पर आँखे तो हरजाई है

◼ 46 💦 मेरा आईऩा भी अब मेरी तरह पागल है, आईना देखने जाऊं तो नज़र तू आए

Nazar Poetry In Urdu
◼ 47 💦 बस इतनी पाकीज़ा रहे आईना-ऐ-ज़िन्दगी, जब खुद से मिले नज़र तो शर्मसार ना हो 

◼ 48 💦 आईने में खड़ा शख्स तुझे अच्छे से जानता है, तू लाख भला बन जा किसी और की नज़र में

◼ 49 💦 देख कर हैरान हूँ आईने का जिगर एक तो कातिल सी नज़र उस पर काजल का कहर
"katil Nazar Par Shayari"
katil Nazar Par Shayari
◼ 50 💦 तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी, लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी

Nazar Shayari In Urdu
◼ 51 💦 ये नाज़ो-हुस्न तो देखो कि दिल को तड़पाकर नज़र मिलाते नहीं मुस्कुराये जाते हैं 

◼ 52 💦 नज़र से गुफ्तगू,ख़ामोश लब ,तुम्हारी तरह, ग़ज़ल ने सीखे है अंदाज़,सब तुम्हारी तरह -बशीरबद्र
"Nazar Poetry In Urdu"
◼ 53 💦 ये सुर्ख लब ये रुख़्सार और ये मदहोश नज़रें, इतने कम फासलों पर तो मैखाने भी नहीं होते।

◼ 54 💦 तजुर्बे से सारी दुनिया देखी है मैंने पर सच सारी दुनिया में, मैंने कोई खूबसूरत तुम सा नहीं देखा।

◼ 55 💦 दिल नज़र पर अगर नज़र रखते प्यार का हादसा नहीं होता - इब्न-ए-मुफ़्ती।

◼ 56 💦 किसी की नज़र में चढ़ गया हूँ मैं पता करो, चेहरे पे मेरे नूर की बरसात हो रही है

◼ 57 💦 तुम्हारी नज़रों में वो नूर दिखता है, की मुझे तो सपनों में भी तुम्हारी ही नज़र आता है
"-"
◼ 58 💦 हक-ए-बंदगी इस तरह अदा किया हमने, सभी की नज़र में तुझे खुदा किया हमने
"Nazar Shayari For Whatsapp"
◼ 59 💦 नज़र मिला कर हमसे नजर चुरा रहे हो तुम, हम नजर भर के देख भी नहीं पाए थे तुम्हारी किसी अदा पे

◼ 60 💦 मतलब निकल जाने पर पलट के देखा भी नही तुमने, रिश्ता तुम्हारी नज़र में कल का अखबार हो गया

◼ 61 💦 ये कहो, वो कौन सी बात ज़ुबाँ तक आते-आते रूक गयी, ये बताओ, उस बात की चुप्पी से तुम्हारी नज़रें क्यूँ झुक गयी

62 💦 पहचानने लगा हूँ तुम्हारी नज़र को मैं, हमदर्दी न करो मुझसे मेरे हमदर्द, वो भी बड़े हमदर्द थे,जो दर्द हज़ारों दे गये

◼ 63 💦 नज़र ख़ामोश, ज़ुबान चुप , सदा-ऐ-दिल महरूम, किसी का ज़िक्र न निकला , तुम्हारी बात के बाद
"ख़ामोश नज़रों पर शायरी"
◼ 64 💦 तुम्हारी सीधी नज़र ने तो कोई बात न की तुम्हारी तिरछी नज़र का सवाल अच्छा था
"तिरछी नज़र पर शायरी"
◼ 65 💦 तुझे देख कर ये जहां रंगीन नजर आता है, तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है, तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है

◼ 66 💦 कोई नज़र तुझको छुए न तेरी नज़र उतार लूँगी, मैं आज की पूरी रात सिर्फ तेरी आँखों में गुजार दूंगी

◼ 67 💦 आप ने कसम खाई थी दोस्ती निभाने की, फिर क्यों करते हो बातें हमे सताने की, हम इसलिए लड़ते है सबके सामने क्योंकि नजर लग जाती है रिश्तों को जमाने की
"-"
═════
 Read More    121+ आँख-Ankhon Par Shayari Images
 Read More    75+ 2 Line Shayari On Eyes Images
 Read More    91+ निगाह-Nigaah Shayari Images
═════

◼ 68 💦 जहाँ भरोसा और सच्चाई नज़र आये, वहाँ दोस्ती का हाथ बढ़ाओ वरना तुम्हारी तन्हाई तुम्हारी बेहतरीन साथी है

◼ 69 💦 मत मुस्कुराओ इतना कि फूलों को खबर लग जाए, करें वो तुम्हारी ताऱीफ इतनी कि नज़र लग जाए

nigahein shayari
◼ 70 💦 नज़र को नज़र की खबर ना लगे कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे, आपको देखा है बस उस नज़र से जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे

◼ 71 💦 ना जाने क्यों वो हमसे मुस्कुरा के मिलते हैं अन्दर के सारे गम छुपा के मिलते हैं, जानते हैं आंखे सच बोल जाती हैं शायद इसी लिए वो नज़र झुका के मिलते हैं
"Nazar Shayari For Facebook"
◼ 72 💦 कितनी शिकायत भरी नज़रें हैं तुम्हारी मेरी बे-परवाही को चीरती हुई आ गई, मेरी ख़ामोशी की क़द्र तुम कर न पाए मेरा डर अब एक रूमानी वाक़िया हो गया

◼ 73 💦 ज़ख़्मी हो जाता है ये हर बार तुमसे मिल कर, चाबुक सी नज़रें पड़ती है तुम्हारी इस दिल पर!

Nazar Shayari In Urdu
◼ 74 💦 ऐ शाहिद-ए-जमाल कोई शक्ल है की हो तेरी नज़र से तेरा नज़ारा कभी कभी - असर लखनवी

◼ 75 💦 तुम्हारी राह में मिट्टी के घर नहीं आते, इसीलिए तो तुम्हें हम नज़र नहीं आते

◼ 76 💦 यकीनन याद आती रहेगी, तुम्हारी वो रूहानी नज़र, रात भर, और तुम्हारी महकती खुश्बू रहेगी मेरी हमसफ़र रात भर

═════
 Read More  »» 55+ अदा Ada Shayari
 Read More  »» 51+ आईना Aaina Shayari
 Read More  »» 30+ बेखुदी-Bekhudi Shayari
═════
◼ 77 💦 ये शर्म हैं या हया हैं, क्या हैं, नज़र उठाते ही झुक गयी हैं, तुम्हारी पलकों से गिर के शबनम, हमारी आँखों में रुक गयी है

◼ 78 💦 शर्म के मारे झुक रही हैं तुम्हारी नज़रें, कहा था इतने क़रीब ना आया करो
"Sharmili Nazaro Par Shayari"
Sharmili Nazaro Par Shayari
◼ 79 💦 इन आंखों की मस्ती इस कदर छाई है, बीच में फसा हूँ क्यूंकि एक तरफ कुआं तो एक तरफ खाई है

◼ 80 💦 मै तुम्हारी हर नज़र का गरूर हो भी सकता था, मै तेरी सब खताओं का कसूर हो भी सकता था

एक नज़र पर शायरी

◼ 81 💦 तुम एक नज़र देख लो खुद को मेरी नज़र से, तुम्हारी नज़रें तलाशेंगी खुद फिर मेरी नज़र को
"एक नज़र पर शायरी"
pahli nazar Nazar Par Shayari
◼ 82 💦 यूँ तो शिकायतें मुझे सैंकड़ों हैं तुमसे मगर, तुम्हारी एक नज़र ही काफी है सुलह के लिये

═════
◼ 83 💦 बहुत खूबसूरत है तुम्हारी मुस्कराहट पर तुम मुस्कुराती कम हो, सोचता हूँ देखता ही रहू तुम्हे पर तुम नज़र आते ही कम हो

◼ 84 💦 एक झूठा व्यक्ति कभी भी अपने जीवन में किसी सच्चे व्यक्ति की आँखों में आंखे मिलकर बात नहीं कर सकता

कातिल नज़र पर शायरी
◼ 85 💦 तेरी कातिल नज़रों से जो टकराया होगा मुझे नहीं लगता वो अब तक घर पहुँच पाया होगा 

◼ 86 💦 एक बात बोलूं  दीवाना तो तुम्हारी नजरों ने बनाया है, बाकि सब तो फेंक जिसने सिर्फ लोगो को जलाया है

◼ 87 💦 क़त्ल करती है तुम्हारी एक नज़र हज़ारों का, ऐसे ना देखा करो हमे.. तुम्हारा एक दीवाना और ख़त्म हो जाएगा

◼ 88 💦 क्या तारीफ करूँ मैं तेरी नजरों की इसने तो दीवाना बना दिया, छोरी से डरने वाले को नज़रों ने आज राँझा बना दिया

तुम्हारी नज़र पर शायरी
◼ 89 💦 आता है इक सितारा नज़र चाँद के क़रीब, जब देखते हैं ख़ुद को तुम्हारी नज़र से हम

◼ 90 💦 तुम्हीं बताओ कि किस किस से मैं कलाम करूँ हो, तुम भी गोया तुम्हारी नज़र भी गोया है -अरशद सिद्दीक़ी

◼ 91 💦 जान-ऐ-जा अब हम तुम्हारी नज़र में खटकते ज़रूर है, ये बात अलग है तुम्हारी मोहब्बत भटकते ज़रूर है

◼ 92 💦 दिलबर हो एक तुम कि हमारी नज़र में हो, दिल है हमारा दिल कि तुम्हारी नज़र में है

◼ 93 💦 जीना भी आ गया मुझे, मरना भी आ गया, पहचानने लगा हूँ तुम्हारी नज़र को मैं

नज़र पर फेसबुक स्टेटस
◼ 94 💦 तुम्हारी नज़र हमारा दिल ले बैठी, बताते आपको हमारे दिल का हाल अगर तुम्हारी अमीरी बीच में नही आई होती

◼ 95 💦 ज़िन्दगी आसान नहीं होती इसे आसान बनाना, पङता है कुछ अंदाज़ से कुछ नज़र-अंदाज़ से।

◼ 96 💦 तुम्हारी शरारती नजरों को नज़र न लगे, ख़ुदा करे ये हमेशा यूँ ही मुस्कुराती रहे
"शरारती नजरों पर शायरी"
◼ 97 💦 तस्वीरें आज भी बड़ी शिद्दत से देखती हूं तुम्हारी, पर आंखों मे तेरी वो चाहत नज़र नही आती अब

═════
◼ 98 💦 आंखे ना होती तो इन नज़रों का चार होना भी मुश्किल था, तुम ना होती तो दिल  के टुकड़े हजार  होना भी मुश्किल था  

◼ 99 💦 एक तरफा प्यार भी बड़ा घातक होता है, उनकी नज़रे तो बार बार मिला देता है, पर दिल एक बार भी नहीं

◼ 100 💦 तेरी नज़रे देख दिल संभल नहीं पता किसी और की नज़र ना लगे हर वक्त मेरा दिल यहीं है चाहता

◼ 101 💦 नज़रे मिलकर बातें छुपाना अच्छा नहीं पास बुलाकर यूँ चले जाना अच्छा नहीं फिर ना कहना ये तुम्हारा प्यार भी सच्चा नहीं नज़रे मिलाकर यूँ भूल जाना अच्छा नहीं 

◼ 102 💦 पहला प्यार भी अनोखा है, अरे ये नज़रों का धोखा है, जिसे दिल ने कई कई बार इसे रोका है

नज़र पर फेसबुक स्टेटस
◼ 103 💦 नज़रें कुछ तो छुपा रही है दिल में कुछ और नज़रों में कुछ और ला रही है, अब ये नज़रें मुझको शता रहीं है, सच्ची बात ना तुझको बता रहीं है, दिल में छिपा रही है, बस रोये जा रहीं है

◼ 104 💦 उतरा है मेरे दिल में कोई चाँद नगर से अब खौफ ना कोई अंधेरों के सफ़र से, वो बात है तुझ में कोई तुझ सा नहीं है कि काश कोई देखे तुझे मेरी नजर से

◼ 105 💦 चाँद से इस चेहरे को नज़रों  में बसाकर, कहां चलदी यूँ ऐसे दिवाना बनाकर, रुक भी जाओ ए सनम दिले बहार बात भी कर लो हमें कभी अपना बनाकर 

◼ 106 💦 नज़रे ये हमारी एक ख्व्वाब देखती है, खव्वाब में मेरा और तुम्हारा साथ देखती है, वो सपना ये बेहिसाब देखती है आखिर नज़रे है, फिर एक ख्वाब देखती है ख्व्वाब में तुम और तुम्हारा साथ देखती है

◼ 107 💦 झुकी झुकी सी ये नज़र कमाल करती है, सीधे-साधे लोगो को भी बेहाल करती है, निहाल करती है ,बवाल करती है, इन नज़रों के कैदियों को हलाल करती है 
"Teri Pahli Nazar Shayari"
◼ 108 💦 मैंने उनसे पूछा की क्या तुम्हे मुझसे प्यार है, उन्होंने तो मुझे कुछ नहीं कहा  पर पर उनकी शर्माई  हुई झुकी नजरे जाते जाते  सब बयां कर गयी

◼ 109 💦 तेरी झुकी ये नज़रें क्या कमाल लगती है इसे देख, शरीफों के दिलों में भी एक धमाल मचती  है

◼ 110 💦 अल्फाज़ो में ढूंढता हु तुम्हे हक़ीक़त में कहा तुम नज़र आते हो

◼ 111 💦 अजीब दुविधा है ये भी तुम्हारा चेहरा देख जो फिर से जीने लगते है तुम नज़रों से देख हमे फिर से मार देती हो !!

◼ 112 💦 हर वो पत्थर जिसकी ठोकर करे आगाह, मुझे दर्द दे भी तो भी हमदर्द नज़र आता है

◼ 113 💦 खुशबू बनकर तेरी साँसों में समा जायेंगे सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे, महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार दूर रहते हुए भी हम पास नजर आएंगे

◼ 114 💦 मेरी नजरो को आज भी तलाश है तेरी बिन तेरे ख़ुशी भी उदास है मेरी खुदा से मांगा है तो सिर्फ इतना मरने से पहले आपसे मुलाक़ात हो मेरी

◼ 115 💦 नज़र से दूर रख कर भी मुझ पर नज़र रखते हो, आखिर बात क्या है जो इतनी ख़बर रखते हो 

◼ 116 💦 रिश्ते कभी कुदरती मौत नहीं मरते इनको हमेशा इंसान ही कल्त करता है, कभी नफ़रत से कभी नज़र अंदाज़ी से तो कभी ग़लतफहमी से 

◼ 117 💦 राख़ जिगर की यूँ उड़ाने लगा हैं वो आँखों में अब नजर आने लगा हैं वो, मोहब्बत की हदें देखना चाहता हैं हमारी सब्र हमारा अब आजमाने लगा हैं वो 
"Nazare Shayari For Whatsapp"
◼ 118 💦 पैगाम आया है उनकी तरफ से ज़रा गौर फरमाना, नज़रो से जो शुरू हुआ था जो इश्क नज़र लगा गया उसको जमाना!!

◼ 119 💦 ना जाने तुझे कैसा ये हुनर आता है, मैं तेरे प्रेम से बच कर जाऊं तो कहाँ जाऊं? तू मेरी सोच की हर दहलीज़ पे नज़र आता है !!

◼ 120 💦 नज़र में ख़्वाब नए,रात भर सजाते हुए तमाम रातें कटी तुमको गुनगुनाते हुए तुम्हारी बात,ख़याल में गुमसुम सभी ने देख लिया हमको मुस्कराते हुए

◼ 121 💦 उस नज़र की एक जुम्बिश पर 'नज़ीर' काएनात-ए-इश्क़ लहराने लगी -नज़ीर बनारसी

◼ 122 💦 नज़रें ना चुराओ यूँ हमसे, सुबह होने में वक़्त काफी है, तुम्हारी आँखों को पढ़ लेने दो, उनमें राज़ अभी भी बाकी हैं
"Nazar Status For Whatsapp"
◼ 123 💦 नज़र तुम्हारी कभी जो उठे, हमारी तरफ, नज़र अन्दाज़ ही कर लेना, हमें जी भर कर

◼ 124 💦 अब आएँ या न आएँ इधर पूछते चलो क्या चाहती है उन की नज़र पूछते चलो - साहिर लुधियानवी

◼ 125 💦 चलो तुम्हारी ज़िद पे पिये लेते हैं हम साक़ी, पर ये वादा रहे नज़रें कभी ना चुराना हमसे

◼ 126 💦 ये रात है, ये तुम्हारी जुल्फें खुली हुई है, है चांदनी या तुम्हारी नज़रें से मेरी रातें धुली हुई है
"-"
◼ 127 💦 कोई एक पल हो तो नज़रें चुरा लें हम, ये तुम्हारी याद तो साँसों की तरह आती है
"Romantic Shayari On Nazar"
Romantic Shayari On Nazar
◼ 128 💦 तुम्हारी शातिर नज़रें क़त्ल करने में माहिर हैं, हम भी मर-मर कर जीने में उस्ताद हो गये हैं

◼ 129 💦 तुम्हारी मस्त नज़र, अगर इधर नहीं होती, नशे में चूर फ़िज़ा इस क़दर नहीं होती

 🌞 ::  Final Word ::🌞 

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए "129+ Nazar Shayari In Hindi Images" का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपने पढ़ा होगा नज़रों-नज़र पर शायरी, स्टेटस साथ ही आपने हमारे द्वारा संग्रह किये गए "Nazar Status" को अपने दोस्तों को फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर साझा भी किया होगा। 
 Best 129+ Nazar Poetry In Hindi Images For Facebook WhatsApp 
आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे "वाह हिंदी ब्लॉग" को मिलता रहेगा❕
Previous Post
Next Post
Related Posts