[Best 35+] Angdaai Shayari Status Images In Hindi Urdu [ अंगड़ाई शायरी स्टेटस ] का बेहतरीन कलेक्शन

Angdaai Shayari Status Images In Hindi Urdu में मिलेगा अंगड़ाई शायरी से जुडी शानदार बेहतरीन, 2 Line Angdai Poetry Images जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैं।

दोस्तों आज की भी इस पोस्ट का भरपूर लुफ्त उठा सकते हैं आज भी हमने ख़ास आपके लिए संग्रह किया हैं एक और खुबसूरत लफ्ज़ अंगड़ाई (Angdaaiको शायराना अंदाज़ में जो आप सभी शेर-ओ-शायरी के चाहने वालों के दिल को करीब से छू जायेगी और दिल से एक बार फिर निकलेगा वाह क्या बात हैं। 

इस संग्रह की ख़ास बात यह हैं कि इस पोस्ट में हमने हिंदी उर्दू के मशहूर शायरों के द्वारा लिखी गयी सबसे बेहतरीन "अंगड़ाई शेर-ओ-शायरी" को लिया हैं. जिसे एक बार ही नहीं बार बार पढ़ने का दिल करेगा

Angdaai Shayari Status Images In Hindi Urdu

तो देर किस बात की आईये शुरुआत करते हैं Angdaai Poetry In Hindi Urdu की और पढ़ते हैं सबसे बेहतरीन Angdaai Quotes in Hindi के इस पोस्ट कि और अपने दोस्तों में फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चित्रों के साथ साझा भी करते हैं।

Best 35+ Angdaai Shayari Status Images In Hindi Urdu

◼ 1 💦 काँच का ज़िस्म कही टूट ना जाये, हुस्न वाले तेरी अगडाई से डर लगता है

Angdaai Par Shayari
◼ 2 💦 दिल का क्या हाल कहूँ सुब्ह को जब उस बुत ने ले के अंगड़ाई कहा नाज़ से हम जाते हैं•➖दाग़ देहलवी

◼ 3 💦 लेती हुई अंगड़ाई अगर घाट पे आए, गंगा की हर इक लहर में इक धूम मचा दे•➖जोश मलीहाबादी

◼ 4 💦 दोनों हाथों से लूटती है हमें, कितनी ज़ालिम है तेरी अंगड़ाई•➖जिगर मुरादाबादी
"अंगड़ाई शायरी"
Angdaai Shayari Images
◼ 5 💦 प्यार की कहकशाँ लेती थी अंगड़ाई जहाँ, मोड़ नफ़रत के उसी राहगुज़र में आए•➖कैफ़ी आज़मी
"अंगड़ाई शायरी फेसबुक"
Beautiful Angdaai Par Shayari
◼ 6 💦 अब तो उस के बारे में तुम जो चाहो वो कह डालो, वो अंगड़ाई मेरे कमरे तक तो बड़ी रूहानी थी•➖जॉन एलिया

══════★
इन्हें भी पढ़े  51+ आईना-Aaina Shayari
इन्हें भी पढ़े  55+ अदा-Ada Shayari
══════★

◼ 7 💦 अंगड़ाई लेने पर मजबूर हो जाती हैं हज़ारों ख्वाहिशें, जब जब हम कहते है बहुत मोहब्बत है सिर्फ तुमसे

Shayari On Angdaai
◼ 8 💦 अपने मरकज़ की तरफ़ माइल-ए-परवाज़ था हुस्न, भूलता ही नहीं आलम तिरी अंगड़ाई का•➖अज़ीज़ लखनवी

══════★
इन्हें भी पढ़े   121+ आँखों -Ankh Shayari
इन्हें भी पढ़े  48+ असर-Asar Shayari Images
══════★

◼ 9 💦 फिर ख़मोशी ने साज़ छेड़ा है, फिर ख़यालात ने ली अंगड़ाई•➖जावेद अख़्तर

Angdaai Shayari With Images For Facebook
◼ 10 💦 कौन ये ले रहा है अंगड़ाई, आसमानों को नींद आती है•➖फ़िराक़ गोरखपुरी
"अंगड़ाई स्टेटस वाट्सऐप"
Angdaai Shayari Urdu
◼ 11 💦 ढलकी शानों से हर यक़ीं की क़बा, ज़िंदगी ले रही है अंगड़ाई•➖जावेद अख़्तर

Beautiful Angdaai Par Shayari Images

◼ 12 💦 अंगड़ाई भी वो लेने न पाए उठा के हाथ, देखा जो मुझ को छोड़ दिए मुस्कुरा के हाथ•➖निज़ाम रामपुरी

Angdaai Poetry In Hindi
◼ 13 💦 अंगड़ाई पर अंगड़ाई लेती है रात जुदाई की, तुम क्या समझो, तुम क्या जानो, बात मेरी तन्हाई की•➖क़तील शिफ़ाई
"Angdaai Shayari Images"
Angdaai Poetry In Urdu
◼ 14 💦 सुला गईं थीं जिन्हें तेरी मुल्तफ़ित नज़रें, वो दर्द जाग उठे फिर से ले के अंगड़ाई•➖साहिर लुधियानवी

══════★
इन्हें भी पढ़े  91+ अक्सर-Aksar Shayari Images
इन्हें भी पढ़े  30+ आफत-Aafat Shayari Images
══════★

◼ 15 💦 तुम फिर उसी अदा से अंगड़ाई ले के हँस दो, आ जाएगा पलट कर गुज़रा हुआ ज़माना•➖शकील बदायुनी

Angdaai Par Hindi Shayari
◼ 16 💦 अंगड़ाई लेके अपना मुझ पर जो खुमार डाला, काफ़िर की इस अदा ने बस मुझको मार डाला
"Angdaai Leke Apna Mujh Par Jo Khumaar Dala, Kafir Ki Iss Adaa Ne Bas Mujhko Maar Dala"
2 Line Angdaai Shayari In Hindi Urdu
◼ 17 💦 सुन चुके जब हाल मेरा ले के अंगड़ाई कहा, किस ग़ज़ब का दर्द ज़ालिम तेरे अफ़्साने में था•➖शाद अज़ीमाबादी

बेहतरीन अंगड़ाई शायरी स्टेटस

◼ 18 💦 इलाही क्या क़यामत है वो जब लेते हैं अंगड़ाई, मिरे ज़ख़्मों के सब टाँके अचानक टूट जाते हैं•➖अमीर मीनाई

2 Line Angdaai Shayari
◼ 19 💦 अब भी बरसात की रातों में बदन टूटता है, जाग उठती हैं अजब ख़्वाहिशें अंगड़ाई की•➖परवीन शाकिर

◼ 20 💦 क्यूँ चमक उठती है बिजली बार बार, ऐ सितमगर ले न अंगड़ाई बहुत•➖साहिल अहमद
"Shayari On Angdaai"
◼ 21 💦 वो सुर्ख होंठ और उन पर जालिम अंगड़ाईयाँ, तू ही बता ये दिल मरता न तो क्या करता
"Wo Surkh Honthh Aur Unn Par Zalim Angdaaiyan, Tu Hi Bataa Ye Dil Marta Na To Kya Karta"
◼ 22 💦 कौन अंगड़ाई ले रहा है "अदम" दो जहाँ लड़खड़ाए जाते हैं•➖अब्दुल हमीद अदम

══════★
इन्हें भी पढ़े  61+ अल्फ़ाज़-Alfaaz Shayari Images
इन्हें भी पढ़े  30+ आहिस्ता-Aahista Shayari Images
══════★

◼ 23 💦 शायद वो दिन पहला दिन था पलकें बोझल होने का, मुझ को देखते ही जब उस की अंगड़ाई शर्माई है•➖जौन एलिया

◼ 24 💦 अंगड़ाई ये किसने ली अदा से, कैसी ये किरन फ़ज़ा में फूटी•➖जाँ निसार अख़्तर
"Romantic Angdaai Shayari"
◼ 25 💦 अब तो उस के बारे में तुम जो चाहो वो कह डालो, वो अंगड़ाई मेरे कमरे तक तो बड़ी रूहानी थी•➖जौन एलिया

◼ 26 💦 तुम फिर उसी अदा से अंगड़ाई ले के हँस दो, आ जाएगा पलट कर फिर गुज़रा हुआ ज़माना
"Tum Fir Usi Adaa Se Angdaai Le Ke Hans Do, Aa Jayega Palat Kar Fir Gujra Hua Zamana"
◼ 27 💦 लुट गए एक ही अंगड़ाई में ऐसा भी हुआ उम्र-भर फिरते रहे बन के जो होशियार बहुत•➖क़ैस रामपुरी
"Angdaai Shayari In Urdu"
◼ 28 💦 सुन चुके जब हाल मेरा, ले के अंगड़ाई कहा. किस ग़ज़ब का दर्द ज़ालिम तेरे अफ़्साने में था?

◼ 29 💦 हुस्न अंगड़ाई लेता है तो इश्क़ फिदा हो जाता है. डूब कर फिर मोहब्बत में कोई उभर नहीं पाता है

◼ 30 💦 संग को मोम की मानिन्द पिघलते देखा या तेरे जिस्म को अंगड़ाई में ढलते देखा•➖"सलीम" अनवर
"Heart Touching Angdaai Shayari"
◼ 31 💦 तेरे एक तबस्सुम से क़रार आ गया गुलशन   में  जैसे   बहार  आ  गई, लहराई तूने जो जुल्फों को ऐसे अंगड़ाई ली हो घटाओं ने जैसे

══════★
इन्हें भी पढ़े  51+ अजनबी -Ajnabi Shayari
इन्हें भी पढ़े  21+ अमानत-Amanat Shayari Images
══════★

◼ 32 💦 इलाही क्या इलाक़ा है वो जब लेता है अंगड़ाई, मिरे सीने में सब ज़ख़्मों के टाँके टूट जाते हैं•➖जुरअत क़लंदर बख़्श

◼ 33 💦 फिजा रंगीन अदा संगीन ये इठलाना ये शरमाना, ये अंगड़ाई ये तन्हाई यू तरसा कर चले जाना
"2 Line Angdaai Shayari"
◼ 34 💦 दरिया ऐ हुस्न दो हाथ ओर बढ गया, जब उन्होने अंगडाई ली दोनो हाथ उठा कर

◼ 35 💦 जब मेरी चश्मे-शौक ने तस्वीर खींच ली, कहते हैं फेर दो मेरी अंगड़ाइयां मुझे•➖दाग

•➖Final Word

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए "35+ Angdaai Shayari In Hindi Images" का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपने पढ़ा होगा अंगड़ाई पर शायरी, स्टेटस साथ ही आपने हमारे द्वारा संग्रह किये गए "Angdaai Status" को अपने दोस्तों को फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर साझा भी किया होगा। 
 Best 35+ Angdaai Poetry In Hindi Images For Facebook WhatsApp 
आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे "वाह हिंदी ब्लॉग" को मिलता रहेगा❕
Previous Post
Next Post
Related Posts