Best 71+ 💦 Alvida Shayari Status Images In Hindi Urdu [अलविदा शायरी स्टेटस ] का बेहतरीन कलेक्शन

Alvida Shayari Status Images In Hindi Urdu में मिलेगा अलविदा शायरी से जुडी शानदार बेहतरीन, 2 Line Alvida Poetry Images जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैं।

दोस्तों आज की भी इस पोस्ट का भरपूर लुफ्त उठा सकते हैं आज भी हमने ख़ास आपके लिए संग्रह किया हैं एक और खुबसूरत लफ्ज़ अलविदा (Alvidaको शायराना अंदाज़ में जो आप सभी शेर-ओ-शायरी के चाहने वालों के दिल को करीब से छू जायेगी और दिल से एक बार फिर निकलेगा वाह क्या बात हैं। 

इस संग्रह की ख़ास बात यह हैं कि इस पोस्ट में हमने हिंदी उर्दू के मशहूर शायरों के द्वारा लिखी गयी सबसे बेहतरीन "अलविदा शेर-ओ-शायरी" को लिया हैं. जिसे एक बार ही नहीं बार बार पढ़ने का दिल करेगा

Alvida Shayari Status Images In Hindi Urdu

तो देर किस बात की आईये शुरुआत करते हैं. Alvida Poetry In Hindi Urdu की और पढ़ते हैं सबसे बेहतरीन Alvida Quotes in Hindi के इस पोस्ट कि और अपने दोस्तों में फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चित्रों के साथ साझा भी करते हैं।

◼ 1 💦 वो अलविदा की रस्म भी अजीब थी उसका पत्थर सा चेहरा कभी भूलता नहीं

◼ 2 💦 अजीब यादें हैं तेरे इश्क की, जो ये तेरा ही इंतजार करती हैं, अलविदा कहते वक्त बेकरार करती हैं

◼ 3 💦 मेरा कलेजा फट कर रह गया उस वक्त इस वक्त पलट कर अलविदा कहा उसने 
"Alvida Shayari in Hindi"
◼ 4 💦 वक्त से बड़ा कोई मरहम नहीं, वक्त से बड़ा कोई दर्द भी नहीं, न चाहते हुए भी दूर कर देता है ये, वरना, कौन कमबख्त अलविदा कहता

◼ 5 💦 उसकी दर्द भरी आँखों ने जिस जगह कहा था अलविदा, आज भी वही खड़ा है दिल उसके आने के इंतज़ार में

Alvida Status
◼ 6 💦 अब हलचल है दिल में नई उम्मीद की तलाश के लिए, कहना पड़ेगा अलविदा नई मंजिल की तलाश के लिए

═════
 Read More  »» 101+ Achchha Shayari Images
═════
◼ 7 💦  तुझे अलविदा कहना आसान तो नहीं था शायद, पर शायद ज़रूरी था

Alvida Shayari
◼ 8 💦 बहुत ही मुश्किल था अलविदा कहना मगर बहुत जरुरी था मेरा उनसे जुदा होना 
"Alvida Shayari"
Shayari On Alvida
◼ 9 💦 अब हर लम्हा तुम्हारे बिना सूना सा लगेगा, अलविदा कहकर तुम्हारी यादों में जीना पड़ेगा
"Alvida Shayari For Facebook"
Alvida Shayari Images
◼ 10 💦 तुमसे मोहब्बत है कहना इतना मुश्किल नहीं रहा जितना मुश्किल तुम्हे अलविदा कहना हो रहा है
"Alvida Shayari For WhatsApp"
Alvida Shayari For WhatsApp
◼ 11 💦 साथ रहकर तूने संभाला है इतना, अब अलविदा कह फिर कमजोर न बना देना

Alvida Shayari For Facebook
◼ 12 💦 गम देना पर आंसू मत देना, प्यार के बदले धोखा मत देना, जो चाहे मांग लो पर जिंदगी में, पर कभी अलविदा मत कहना
"Alvida Poetry In Hindi"
◼ 13 💦 न चाहते थे कहना अलविदा फिर भी कहना पड़ेगा, न चाहते थे दूर जाना तुमसे फिर भी जाना पड़ेगा, मुकम्मल इश्क के खातिर ऐ मेरे हमदम, दर्द ए जुदाई का कड़वा जहर हमें पीना ही पड़ेगा

═════
═════
◼ 14 💦 तुम्हे तब भी खास कहा जब तुम पास थे, दूर कितना भी हो जाऊं तुम पास ही रहोगे। अलविदा मेरे दोस्त
"WhatsApp Alvida Shayari"
◼ 15 💦 वो हमें छोड़ कर क्या चले, ख्वाबों का आशियाना टूट गया, बड़ी जालिम थी वो रात जब, वो अलविदा कहकर जाना भूल गया

◼ 16 💦 अलविदा कहने में तुझे डर लगता है मुझे क्यूंकि तेरी बाहें ही मुझे मेरा अब घर लगता है

◼ 17 💦 तुझे अलविदा कह कर मैं खुश तो नहीं पर शायद अब मुझसे दूर जाकर तू दुखी होना बंद कर दे

WhatsApp Alvida Shayari
◼ 18 💦 दूर जाने की खबर सुनकर ये धड़कने रुक जाती हैं, अलविदा कहने के वक्त यार मेरी आंखें भर आती हैं

◼ 19 💦 उसे अलविदा कह कर मैं खुश था क्यूंकि वो मुझे अलविदा कह कर नाखुश नहीं थी

◼ 20 💦 हो गया रिश्ते का अंत आखिर अलविदा कह कर, चल पड़े दोनों अनजान रास्तों पर अकेले ही आखिर अलविदा कहकर

◼ 21 💦 करीब आते-आते तू कुछ दूर सा हो गया है, शाम को अलविदा कह तू कहीं गुम सा गया है, चाहता हूं मैं करीब होने का एहसास तेरे पर, खुशी के खातिर तेरी तुझे अलविदा कह गया हूं

◼ 22 💦  छोड़ आए हम उसे अलविदा कह कर, ये दिल बस तुझ पर ही फ़िदा रहेगा ये कह कर

◼ 23 💦 मैं ऐसे लाजवाब ढंग से अलविदा कह जाऊंगा ज़िन्दगी को की पत्थर भी मेरे लिए फूट-फूट कर रोएंगे
"Alvida Status For Facebook"
Alvida Poetry In Hindi
◼ 24 💦 ताउम्र तेरे साथ बीती रातों को फिर याद करेंगे, कह सकें अलविदा तुझसे इसलिए मेरे यार, आंसू का एक भी कतरा बहाए बिना बात करेंगे

◼ 25 💦 अलविदा कहकर आप हमसे दूर हो गए  इन आँखों में सारे हसीन ख़्वाब छोड़ गए  हमें ग़म ये नहीं की आप हमें छोड़ गए  दर्द तो तब हुआ जब अलविदा कहते वो खुद ही रो पड़े 

═════
 Read More  »» 35+ Khel Shayari Images
 Read More  »» 45+ Bachpan Shayari Images 
═════
◼ 26 💦 तेरी मोहब्बत से ले कर तुझे अलविदा कहने तक मैंने सिर्फ तुझे चाहा है तुझसे कुछ नहीं चाहा
"-"
◼ 27 💦 यार तेरी दोस्ती को सलाम है, अलविदा कहकर भी हंसा दिया, यह बस तेरी यारी का कमाल है

◼ 28 💦 अलविदा कहते हुए जब उनसे कोई निशानी मांगी वो मुस्कुराते हुए बोले जुदाई काफी नहीं क्या
"Alvida Status For Whatsapp"
◼ 29 💦 जब मोहब्बत थी तो सारी दुनिया को बता दिया आज अलविदा कहने भी दोस्त को भेजा उसने

◼ 30 💦 तेरे साथ मुस्कुराना और ठोकरों से संभलना सीखा है, आता नहीं अलविदा कहना बस रोकर जताना सीखा है
"अलविदा फेसबुक स्टेटस हिंदी"
◼ 31 💦 बीच सफर में आप हमसे अलविदा कह गए  पहले अपना बनाया फिर पराया कर गए  जब ज़िन्दगी की जरुरत सी बन गए  तभी वो हमसे किनारा कर गए 

◼ 32 💦 मुझे घायल कर गई तुम्हारी ये अदा  सिर्फ चार दिन की मोहब्बत और  फिर कर चले हमसे अलविदा 

◼ 33 💦 उसे अलविदा तो कह दिया पर उसे अलविदा कर ना पाए
"Alvida Status For Facebook"
Alvida Status For Facebook
◼ 34 💦 इन आँखों में तब सबसे ज्यादा नमी थी, जब उनके पास सिर्फ अलविदा कहने की कमी थी

◼ 35 💦 उनसे अलविदा कहकर में खुश था क्योकि वो मुझे अलविदा कहकर खुश बहुत थे
"अलविदा स्टेटस हिंदी"
◼ 36 💦 कुछ दिन साथ चलने वाले, थोड़ा और साथ चलने की तमन्ना थी, मजबूरी है कहना ही पड़ेगा अलविदा

═════
═════
◼ 37 💦 जानता था उसे अलविदा कहते वक़्त की अब कभी नहीं मिलेंगे फिर भी ना जाने क्यों बोल आए की फिर मिलेंगे

◼ 38 💦 मिलता था हर रंग जिन्दगी का जिसमें, वो आज अलविदा जाने क्यो कह रहा है
"Hindi Alvida Shayari"
Hindi Alvida Shayari
◼ 39 💦 अब उनको हमेशा के लिए अलविदा कह आये है हम, अब चाहे यह दिल कितनी भी जिद करे उनके मरने पर भी उनको देखने नहीं जायेंगे हम

◼ 40 💦 कितना मुश्किल था आपको अलविदा कहना  शायद उस वक्त में बेजुबान सा हो जाता  अब तो आपको सिर्फ याद करके ही  मिल जाता हे सुकून इस दिल को 
"Alvida Shayari Images In Urdu"
◼ 41 💦 जब से उनको अलविदा कहकर आये है हम, तब से अंदर-ही-अंदर बहुत तड़प रहे है हम
"अलविदा शायरी हिंदी"
◼ 42 💦 अपनी नाजायज़ जिद को अलविदा कह दो, और भी ग़म है ज़माने में सिवा इश्क के

Alvida Shayari Images In Urdu
◼ 43 💦 कभी अलविदा मत कहना मेरे दोस्त। जिन्दगी अभी बाकी है गम पीने के लिए, जख्म मिलता है हमें तीरे नजर से। दिल सम्भाल कर रखना उसे सीने के लिए

◼ 44 💦 जब अपना ही कोई हमें कोई अलविदा कह जाता है, तब खुद को संभालना हमारे लिए बहुत मुश्किल हो जाता है
"अलविदा वाट्सऐप स्टेटस"
◼ 45 💦 अलविदा कहते डर लगता है, मन क्यूँ दीवाना सा लगता है

═════
◼ 46 💦 अजीब था उनका अलविदा कहना सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं बर्बाद हुवे उनकी मोहब्बत में की लुटा कुछ नहीं और बचा भी कुछ नही

◼ 47 💦 क्या पता अब आपसे मिलना  दुबारा हो या न हो  चाह के फूलों का खिलना हो न हो  बिन मिले ही या कहोंगे अलविदा 
"अलविदा हिंदी शायरी"
◼ 48 💦 इस दिल को सबसे ज्यादा दर्द तब हुआ, जब उन्होने हमें जिंदगी के बीच रास्ते पर अलविदा कह कर छोड़ दिया

◼ 49 💦 अलविदा कह गया सबसे फिर बिता कल, नई उम्मीद की तलाश में होने लगी हलचल

◼ 50 💦 जिंदगी के हर मोड़ पर तेरा साथ निभाया था मैंने, और जब मुझे तेरे साथ की जरुरत थी तब अलविदा कह कर छोड़ दिया तूने मुझे

◼ 51 💦 तुम ख्वाबो में इस कदर आया न करो  हर सुबह जब मुस्कुराके अलविदा जब कहना हे  तो यु प्यार से हर रात गले लगाया न करो 

◼ 52 💦 तुम ख्वाबों में इन पर्दों में आया ना करो. हर सुबह जब मुस्कुराकर अलविदा कहना ही है. तो यूँ प्यार से हर रात गले लगाया ना करो
"Alvida Shayari For Facebook"
◼ 53 💦 हो रहा है जुदा दोनो का रास्ता, दूर जाके भी मुझसे तुम मेरी यादो मे रहना, कभी अलविदा ना कहना

◼ 54 💦 बड़े ही गुरुर से वो हमको अलविदा कहके चले थे  फिर न जाने क्यों वो मूड मूड के देख रहे थे हमें

◼ 55 💦 जब अपने ही परिंदे किसी और के दाने के आदि हो जाये तो उन्हें  अलविदा ही कह देना चाहिए
"अलविदा स्टेटस वाट्सऐप"
◼ 56 💦 आज किसी मोड़ पर उसे अलविदा कह दिया जो कभी शामिल ही नहीं था मेरी ज़िन्दगी में

◼ 57 💦 ना पीछे मूड के देखो ना आवाज़ दो मुझको बड़ी ही मुश्किल से सीखा हे मैने  अलविदा कहना 

◼ 58 💦 उसने शायद ये सोच कर मुझे अलविदा कह दिया गरीब हैं मोहब्बत के सिवा क्या देगा मुझे 
"अलविदा हिंदी शायरी"
Alvida Shayari For Girlfriend
◼ 59 💦 रुक सी गई हैं हमारी ज़िन्दगी  आज भी वही मोड़ पर जिस मोड़ पर तुमने हमको अलविदा कहा था 
"Alvida Poetry In Hindi"
◼ 60 💦 सोया तो था में जिंदगी को अलविदा कह कर दोस्तों, किसी की बे-पनाह दुआओ ने मुझे फिर से जगा दिया

═════
 Read More  »» 51+ आईना Aaina Shayari
 Read More  »» 30+ बेखुदी-Bekhudi Shayari
═════
◼ 61 💦 ज़िन्दगी आ तुझे भी अलविदा कह दूँ, क्या मीला तेरे दुनिया मे नफ़रत के सिवा

Beautiful Alvida Par Shayari
◼ 62 💦 लफ्ज़ नम हुए मेरे, धड़कन थमने सी लगी, जब जाते वक्त उसने आंखों से अलविदा कहा
"Alvida Poetry"
◼ 63 💦 कुछ सपने अधूरे रह जाते है दिल के दर्द आंसू बन बहजाते है जो कहते है हम सिर्फ आपके है पतानही वो कैसे अलविदा कह जाते है

◼ 64 💦 वक्त नूर को बेनूर कर देता है मामूली जख्म को भी नासूर कर देता है, कौन चाहता है, तुम्हें अलविदा कहना ये वक्त है जो इंसान को मजबूर कर देता है

◼ 65 💦 वो बग़ल में मेरे बैठे और मुस्करा दिए, हमने भी लफ़्ज़ों को अलविदा कह दिया

2 Line Alvida Shayari
◼ 66 💦 जनम जनम तुम साथ चलना यूही कसम तुम्हे कसम आके मिलना यू ही एक जान है भले दो बदन हो जुदा मेरी होके हमेशा ही रहना कभी ना कहना अलविदा

◼ 67 💦 गज़ब दस्तूर है महफ़िल से अलविदा कहने का, वो भी ख़ुदा-हाफ़िज़ कहते है जिनके ठिकाने नहीं होते
"अलविदा शायरी"
◼ 68 💦 दस्तक सुना मैंने, और पहचान भी गये पर दरवाज़ा खोलूँ तो कैसे खोलूँ तूँ तो अलविदा कहने आया है

═════
 Read More  »» 87+ शहर Shahar Shayari Images
 Read More  »» 70+ तलाश-Talaash Shayari
═════
◼ 69 💦 भुला देना मुझे है अलविदा तुझे तुझे जीना है, मेरे बिना. सफ़र ये है तेरा ये रास्ता तेरा तुझे जीना है मेरे बिना

◼ 70 💦 तुम दर्द हो तुम ही आराम हो मेरी दुआवो से आती है, बस ये सदा मेरी हो के हमेशा ही रहना कभी ना कहना अलविदा
"-"
◼ 71 💦 उनको यु ही अलविदा कहकर जाने का कोई मन तो नहीं हमारा, पर क्या करते उनके साथ रिश्ता रखकर जब मन ही नहीं था उनका रिश्ते निभाने का

 🌞 ::  Final Word ::🌞 

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए "71+ Alvida Shayari In Hindi Images" का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपने पढ़ा होगा अलविदा पर शायरी, स्टेटस साथ ही आपने हमारे द्वारा संग्रह किये गए "Alvida Status" को अपने दोस्तों को फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर साझा भी किया होगा। 
 Best 71+ Alvida Poetry In Hindi Images For Facebook WhatsApp 
आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे "वाह हिंदी ब्लॉग" को मिलता रहेगा❕
Previous Post
Next Post
Related Posts