Type Here to Get Search Results !

[Best 32+] Aks Shayari Status Images In Hindi Urdu 🐾 अक्स शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

Aks Shayari Status Images In Hindi Urdu में मिलेगा अक्स शायरी से जुडी शानदार बेहतरीन, 2 Line Aks Poetry Images जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैं।

दोस्तों आज की भी इस पोस्ट का भरपूर लुफ्त उठा सकते हैं आज भी हमने ख़ास आपके लिए संग्रह किया हैं एक और खुबसूरत लफ्ज़ अक्स (Aksको शायराना अंदाज़ में जो आप सभी शेर-ओ-शायरी के चाहने वालों के दिल को करीब से छू जायेगी और दिल से एक बार फिर निकलेगा वाह क्या बात हैं। 

इस संग्रह की ख़ास बात यह हैं कि इस पोस्ट में हमने हिंदी उर्दू के मशहूर शायरों के द्वारा लिखी गयी सबसे बेहतरीन "अक्स शेर-ओ-शायरी" को लिया हैं. जिसे एक बार ही नहीं बार बार पढ़ने का दिल करेगा

Best 32+ Aks Shayari Status Images In Hindi Urdu

Aks Shayari Status Images In Hindi Urdu

तो देर किस बात की आईये शुरुआत करते हैं. Aks Poetry In Hindi Urdu की और पढ़ते हैं सबसे बेहतरीन Aks Quotes in Hindi के इस पोस्ट कि और अपने दोस्तों में फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चित्रों के साथ साझा भी करते हैं।

पोस्ट की शुरुआत से पहले जानते हैं अक्स "Aksका हिंदी अर्थ क्या हैं?

"अक्स" का मतलब होता है- प्रतिबिम्ब या छाया। 

◼ 1 💦 अक्स ने मेरे रुलाया है मुझे, कोई अपना नज़र आया है मुझे•➖ ख़ुर्शीद रिज़वी

Aks Shayari
◼ 2 💦 बरसात का मज़ा तिरे गेसू दिखा गए, अक्स आसमान पर जो पड़ा अब्र छा गए •➖लाला माधव राम जौहर

Aks Status Images
◼ 3 💦 तुमने बहता दरिया देखा और मैंने पानी पर इक अक्स ठहरते देखा है •➖इक़बाल ख़ावर

Aks Shayari Images In Urdu

◼ 4 💦 चाँद भी हैरान दरिया भी परेशानी में है, अक्स किस का है कि इतनी रौशनी पानी में है •➖फ़रहत एहसास

Aks Shayari In Urdu
◼ 5 💦 क्यूँ आईना कहें उसे पत्थर न क्यूँ कहें, जिस आईने में अक्स न उस का दिखाई दे •➖कृष्ण बिहारी नूर
"Aks Par Shayari Images"
Shayari On Aks
◼ 6 💦 अक्स-ए-याद-ए-यार को धुँदला किया है, मैंने ख़ुद को जान कर तन्हा किया है •➖शहरयार
"2 Line Aks Shayari"
◼ 7 💦 सिर्फ चेहरा ही नज़र आता है आईने में, अक्स-ए-आईना नहीं दिखता है आईने में •➖ख़लील मामून

Aayina Aks Shayari Urdu
◼ 8 💦 तू मुझ से दूर चली जाए ऐन मुमकिन है, मगर वो अक्स जो मेरी नज़र में रहता है •➖अदील ज़ैदी

══════★
इन्हें भी पढ़े  40+ किरदार-Kirdaar Shayari
इन्हें भी पढ़े  90+ अकेलापन-Akelapan Shayari Images
══════★

◼ 9 💦 तू भी जैसे बदल सा जाता है, अक्स-ए-दीवार के बदलते ही •➖मुनीर नियाज़ी

◼ 10 💦 ख़्वाहिशों ने दिल को तस्वीर-ए-तमन्ना कर दिया, इक नज़र ने आइने में अक्स गहरा कर दिया •➖सबा अकबराबादी
"Aks Status Images In Urdu"
◼ 11 💦 हम और तुम जो बदल गए तो इतनी हैरत क्या, अक्स बदलते रहते हैं आईनों की ख़ातिर •➖हुमैरा रहमान
"-"

अक्स शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

◼ 12 💦 अक्स से अपने वो यूँ कहते हैं आईने में, आप अच्छे हैं मगर आप से अच्छा मैं हूँ •➖हिज्र नाज़िम अली ख़ान

◼ 13 💦 तुम अपने अक्स में क्या देखते हो, तुम्हारा अक्स भी तुम सा नहीं है •➖अब्दुल्लाह जावेद
"Tum Sa Aks Par Shayari"
Tum Sa Aks Par Shayari
◼ 14 💦 ख़्वाब ठहरे थे तो आँखें भीगने से बच गईं, वर्ना चेहरे पर तो ग़म की बारिशों का अक्स है •➖मलिका नसीम
"Barish Me Aks Shayari"
◼ 15 💦 पानी पे बनते अक्स की मानिंद हूँ मगर, आँखों में कोई भर ले तो मिटता नहीं हूँ मैं •➖हिलाल फ़रीद

══════★
इन्हें भी पढ़े  35+ अंजाम-Anjaam Shayari Images
इन्हें भी पढ़े  30+ आफत-Aafat Shayari Images
इन्हें भी पढ़े  21+ अमानत-Amanat Shayari Images
══════★

◼ 16 💦 दिन को दफ़्तर में अकेला शब भरे घर में अकेला, मैं कि अक्स-ए-मुंतशिर एक एक मंज़र में अकेला •➖राजेन्द्र मनचंदा बानी

◼ 17 💦 आ गया कौन ये आज उस के मुक़ाबिल 'असलम', आईना टूट गया अक्स की ताबानी से •➖असलम महमूद
"Shayari On Aks"
◼ 18 💦 अक्स-ए-ज़ुल्फ़-ए-रवाँ नहीं जाता, दिल से ग़म का धुआँ नहीं जाता •➖रसा चुग़ताई

◼ 19 💦 दिल का आईना हुआ जाता है धुँधला धुँधला, कब तेरा अक्स इसे अपनी सफ़ाई देगा •➖मोहम्मद अल्वी

◼ 20 💦 अक्स कुछ न बदलेगा आइनों को धोने से, आज़री नहीं आती पत्थरों पे रोने से •➖फ़रहान सालिम

◼ 21 💦 मैं ख़याल हूँ किसी और का मुझे सोचता कोई और है, सर-ए-आईना मिरा अक्स है पस-ए-आईना कोई और है •➖सलीम कौसर

Aks Poetry Images In Hindi Urdu

◼ 22 💦 क़ुर्बत तिरी किस को रास आई, आईने में अक्स काँपता है •➖रज़ा हमदानी

◼ 23 💦 आदमी और दर्द से ना-आश्ना मुमकिन नहीं, अक्स से ख़ाली हो कोई आईना मुमकिन नहीं •➖मतीन नियाज़ी
"अक्स शायरी"
◼ 24 💦 अक्स-ए-ख़याल-ए-यार सँवारा करेंगे हम, शीशे में आइने को उतारा करेंगे हम •➖जुनैद अख़्तर

◼ 25 💦 अक्स-ए-ख़ुशबू हूँ बिखरने से न रोके कोई, और बिखर जाऊँ तो मुझ को न समेटे कोई •➖परवीन शाकिर

══════★
इन्हें भी पढ़े  17+ अफवाह-Afwah Shayari Images
इन्हें भी पढ़े  15+ अब्र Abr Shayari Images
इन्हें भी पढ़े  51+ आईना-Aaina Shayari
══════★

◼ 26 💦 इक परिंदे की तरह उड़ गया कुछ देर हुई, अक्स उस शख़्स का तालाब में आया हुआ था •➖हसन अब्बासी
"अक्स शायरी उर्दू"
◼ 27 💦 अक्स-दर-अक्स बिखरना है मुझे, जाने क्या टूट गया है मुझ में •➖ख़ालिद मोईन
"-"
◼ 28 💦 अजब हैरत है अक्सर देखता है मेरे चेहरे को, ये किस ना-आश्ना का आइने में अक्स रहता है •➖अज़हर नक़वी

◼ 29 💦 सुबू  में अक्स-ए-रुख़-ए-माहताब देखते हैं, शराब पीते नहीं हम शराब देखते हैं •➖आरिफ़ इमाम

◼ 30 💦 अब आइना भी मिज़ाजों की बात करता है, बिखर गए हैं वो चेहरे जो अक्स बनते रहे •➖हसन नासिर
"चेहरा अक्स शायरी"
◼ 31 💦 थोड़ा सा अक्स चाँद के पैकर में डाल दे, तू आ के जान रात के मंज़र में डाल दे •➖कैफ़ भोपाली

Chand Ka Aks Shayari
◼ 31 💦 वो चाँद है तो अक्स भी पानी में आएगा, किरदार ख़ुद उभर के कहानी में आएगा •➖इक़बाल साजिद

•➖Final Word

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए "31+ Aks Shayari In Hindi Images" का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपने पढ़ा होगा अक्स पर शायरी, स्टेटस साथ ही आपने हमारे द्वारा संग्रह किये गए "Aks Status" को अपने दोस्तों को फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर साझा भी किया होगा। 
 Best 31+ Aks Poetry In Hindi Images For Facebook WhatsApp 
आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे "वाह हिंदी ब्लॉग" को मिलता रहेगा❕

Top Post Ad