[Best 40+] Akhbaar Shayari Status Images In Hindi Urdu 📖 अख़बार शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

Akhbaar Shayari Status Images In Hindi Urdu में मिलेगा अख़बार शायरी से जुडी शानदार बेहतरीन, 2 Line Akhbaar Poetry Images जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैं।

दोस्तों आज की भी इस पोस्ट का भरपूर लुफ्त उठा सकते हैं आज भी हमने ख़ास आपके लिए संग्रह किया हैं एक और खुबसूरत लफ्ज़ अफ़सोस (Akhbaarको शायराना अंदाज़ में जो आप सभी शेर-ओ-शायरी के चाहने वालों के दिल को करीब से छू जायेगी और दिल से एक बार फिर निकलेगा वाह क्या बात हैं। 

इस संग्रह की ख़ास बात यह हैं कि इस पोस्ट में हमने हिंदी उर्दू के मशहूर शायरों के द्वारा लिखी गयी सबसे बेहतरीन "अख़बार शेर-ओ-शायरी" को लिया हैं. जिसे एक बार ही नहीं बार बार पढ़ने का दिल करेगा

Akhbaar Shayari Status Images In Hindi Urdu

तो देर किस बात की आईये शुरुआत करते हैं. Akhbaar Poetry In Hindi Urdu की और पढ़ते हैं सबसे बेहतरीन Akhbaar Quotes in Hindi के इस पोस्ट कि और अपने दोस्तों में फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चित्रों के साथ साझा भी करते हैं।

Best 40+ Akhbaar Shayari Status Images In Hindi Urdu

◼ 1 📖 ज़िन्दगी अख़बार की तरह हैं, जब तक रहोगे पढ़े जाओगे, बाद में जला दिए जाओगे

Akhbaar Quotes In Hindi
◼ 2 📖 ये अख़बार छोड़ों कभी मेरी आँखों को भी पढ़ लो
"Akhbaar Shayari"
Akhbaar Shayari
◼ 3 📖 सुर्ख़ियाँ अख़बार की गलियों में ग़ुल करती रहीं, लोग अपने बंद कमरों में पड़े सोते रहे•➖ज़ुबैर रिज़वी

══════★
इन्हें भी पढ़े  91+ अक्सर-Aksar Shayari Images
इन्हें भी पढ़े  41+ Aahat-आहट Shayari Images
══════★

◼ 4 📖 कुछ खबर तो देते अपनी, सुना हैं एक समय तुम अख़बार हुआ करते थे

Akhbaar Shayari For Facebook
◼ 5 📖 ऐसे मर जाएँ कोई नक़्श न छोड़ें अपना, याद दिल में न हो अख़बार में तस्वीर न हो•➖ख़लील मामून

Best Akhbaar Shayari Images In Hindi Urdu

◼ 6 📖 अख़बार नहीं हूँ मैं सबको हाल बताता फिरू, सूरते हाल ही जानना हैं तो मेरी नज़रों को पढों

Akhbaar Par Shayari Images
◼ 7 📖v कैसे कहूँ आज इतवार हैं, बुरी खबरों से भरा आज भी अख़बार हैं
"अख़बार शायरी स्टेटस"
Akhbaar Shayari Images In Hindi
◼ 8 📖 छप के बिकते थे जो अख़बार, सूना हैं इन दिनों बिक के छपा करते हैं
"Akhbaar Shayari Images"
Shayari On Akhbaar
◼ 9 📖 रात के लम्हात ख़ूनी दास्ताँ लिखते रहे, सुब्ह के अख़बार में हालात बेहतर हो गए•➖नुसरत ग्वालियारी

══════★
इन्हें भी पढ़े  35+ आज़ाद-Aazaad Shayari Images
इन्हें भी पढ़े  30+ अंधेरा-Andhera Shayari Images
══════★

◼ 10 📖 झूठ हर घंटे टेलीविजन पर चीखता हैं, सच अखबार के पन्नों में कही खो जाता हैं
"Jhuthe Akhbaar Par Shayari"
Jhuthe Akhbaar Par Shayari
◼ 11 📖 मैं वो फटा हुआ अख़बार हूँ, जिसे यह वक़्त लिख के मिटा चूका हैं
"Akhbaar Poetry Images"
Hindi Akhbaar Shayari
◼ 12 📖 वो ख़ुश-नसीब थे जिन्हें अपनी ख़बर न थी, याँ जब भी आँख खोलिए अख़बार देखिए•➖शहज़ाद अहमद

बेहतरीन अख़बार शायरी स्टेटस का कलेक्शन

◼ 13 📖 उन्हें शोक था अखबारों के पन्नो पर बने रहने का, वक़्त ऐसा गुज़रा की वह रद्दी के भाव बिक गये

◼ 14 📖 शामें मेरी अख़बार में, सुबह बिस्तर में, गुजर रही है

◼ 15 📖 गुमनाम एक लाश कफ़न को तरस गई, काग़ज़ तमाम शहर के अख़बार बन गए•➖इशरत धौलपुर

══════★
इन्हें भी पढ़े  35+ अंजाम-Anjaam Shayari Images
इन्हें भी पढ़े  17+ अफवाह-Afwah Shayari Images
══════★

◼ 16 📖 वो शोर करते रहे सुर्ख़ियों में आने के लिए, हमारी ख़ामोशी अख़बार में छप गई

Akhbaar Shayari For Whatsapp
◼ 17 📖 सुर्ख़ियाँ ख़ून में डूबी हैं सब अख़बारों की, आज के दिन कोई अख़बार न देखा जाए•➖मख़मूर सईदी
"2 Line Akhbaar Poetry Images"
◼ 18 📖 इंसान कागज पर रख कर खाना खाये तो कैसे खाये साहिब, खून से लथपथ आता है हर अखबार आजकल

◼ 19 📖 इस वक़्त वहाँ कौन धुआँ देखने जाए, अख़बार में पढ़ लेंगे कहाँ आग लगी थी•➖अनवर मसूद

Akhbaar Shayari Images In Urdu
◼ 20 📖 अख़बार को आईना दिखा दो कोई, थोडा झूठ बोलने लगा हैं आजकल
"Shayari On Akhbaar"
Akhbaar Poetry
◼ 21 📖 दस बजे रात को सो जाते हैं ख़बरें सुन कर, आँख खुलती है तो अख़बार तलब करते हैं•➖शहज़ाद अहमद

══════★
इन्हें भी पढ़े  37+ अफ़सोस-Afsos Shayari Images
इन्हें भी पढ़े  21+ अमानत-Amanat Shayari Images
══════★

◼ 22 📖 मुफ़्त की कोई चीज बाजार में नहीं मिलती, किसान के मरने की सुर्खियां अखबार में नहीं मिलती

One Line Akhbaar Shayari
◼ 23 📖 तुम्हारे झूठे बातो पर भी ऐतबार हो जाता हैं, अख़बार समझ कर भी प्यार हो जाता हैं
"Hindi Shayari On Akhbaar"
◼ 24 💦 खींचो न कमानों को न तलवार निकालो, जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो •➖अकबर इलाहाबादी

◼ 25 📖 हमारे शहर के लोगों का अब अहवाल इतना है, कभी अख़बार पढ़ लेना कभी अख़बार हो जाना

◼ 26 📖 कौन पढ़ता है यहाँ खोल के अब दिल की किताब, अब तो चेहरे को ही अख़बार किया जाना है•➖राजेश रेड्डी

◼ 27 📖 सो जाते हैं फूटपाथ पे अख़बार बिछा कर, मज़दूर कभी नींद की गोली नहीं खाते

2 Line Akhbaar Shayari
◼ 28 📖 किताबें, रिसाले न अख़बार पढ़ना, मगर दिल को हर रात इक बार पढ़ना•➖बशीर बद्र
"Akhbaar Status For Facebook"
◼ 29 📖 ज़रा सी चाय गिरी और दाग़ दाग़ वरक़, ये ज़िंदगी है कि अख़बार का तराशा है•➖आमिर सुहैल

◼ 30 📖 आज-कल घरो में अख़बार आना बंद हो गया हैं, सूना हैं लोग भी अब अख़बार बनने लगे हैं

◼ 31 📖 बम फटे लोग मरे ख़ून बहा शहर लुटे, और क्या लिक्खा है अख़बार में आगे पढ़िए•➖ज़हीर ग़ाज़ीपुरी

Akhbaar Status Images In Hindi Urdu

◼ 32 📖 घर में अखबार भी अब किसी बुजुर्ग सा लगता है, जरूरत किसी को नहीं, जरूरी फिर भी है

◼ 33 📖 हमारे शहर के लोगों का अब अहवाल इतना है, कभी अख़बार पढ़ लेना कभी अख़बार हो जाना•➖अदा जाफ़री

◼ 34 📖 खबर को दुरुस्त होने का हर मौका देता हूँ, मैं अख़बार भी शाम को फुर्सत से पढ़ता हूँ

══════★
इन्हें भी पढ़े  87+ शहर Shahar Shayari Images
इन्हें भी पढ़े  60+ Raste-Rasta Shayari Image
══════★

◼ 35 📖 कोई कॉलम नहीं है हादसों पर, बचा कर आज का अख़बार रखना•➖अब्दुस्समद ’तपिश’
"Akhbaar Status For WhatsApp"
◼ 36 📖 इस बाज़ार में आकर बाज़ार हो गया हूँ, ख़त बनाने आया था, अख़बार हो गया हूँ

◼ 37 📖 जो दिल को है ख़बर कहीं मिलती नहीं ख़बर, हर सुब्ह इक अज़ाब है अख़बार देखना•➖उबैदुल्लाह अलीम

◼ 38 📖 कोई नहीं जो पता दे दिलों की हालत का, कि सारे शहर के अख़बार हैं ख़बर के बग़ैर•➖सलीम अहमद

◼ 39 📖 मुझ को अख़बार सी लगती हैं तुम्हारी बातें, हर नए रोज़ नया फ़ित्ना बयाँ करती हैं•➖बशीर महताब

◼ 40 📖 मुझ महबूब सा लगता हैं यह अख़बार, ये भी अब झूठ बोलता हैं और वो भी झूठ बोलता हैं

•➖Final Word 📖 

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए "40+ Akhbaar Shayari In Hindi Images" का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपने पढ़ा होगा अख़बार पर शायरी, स्टेटस साथ ही आपने हमारे द्वारा संग्रह किये गए "Akhbaar Status" को अपने दोस्तों को फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर साझा भी किया होगा। 
 Best 40+ Akhbaar Poetry In Hindi Images For Facebook WhatsApp 
आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे "वाह हिंदी ब्लॉग" को मिलता रहेगा❕
Previous Post
Next Post
Related Posts