Type Here to Get Search Results !

Best 37+ 😓 Afsos Shayari Status Images In Hindi Urdu [अफ़सोस शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन]

Afsos Shayari Status Images In Hindi Urdu में मिलेगा अफ़सोस शायरी से जुडी शानदार बेहतरीन, 2 Line Afsos Poetry Images जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैं।

दोस्तों आज की भी इस पोस्ट का भरपूर लुफ्त उठा सकते हैं आज भी हमने ख़ास आपके लिए संग्रह किया हैं एक और खुबसूरत लफ्ज़ अफ़सोस (Afsos) को शायराना अंदाज़ में जो आप सभी शेर-ओ-शायरी के चाहने वालों के दिल को करीब से छू जायेगी और दिल से एक बार फिर निकलेगा वाह क्या बात हैं। 

इस संग्रह की ख़ास बात यह हैं कि इस पोस्ट में हमने हिंदी उर्दू के मशहूर शायरों के द्वारा लिखी गयी सबसे बेहतरीन "अफ़सोस शेर-ओ-शायरी" को लिया हैं. जिसे एक बार ही नहीं बार बार पढ़ने का दिल करेगा

Afsos Shayari Status Images In Hindi Urdu

तो देर किस बात की आईये शुरुआत करते हैं. Afsos Poetry In Hindi Urdu की और पढ़ते हैं सबसे बेहतरीन Afsos Quotes in Hindi के इस पोस्ट कि और अपने दोस्तों में फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चित्रों के साथ साझा भी करते हैं।

◼ 1 💦 तुम लिखते रहे मेरे आँसुओ पर गजल अफसोस ये भी न पूछा रोते क्यों हों?

◼ 2 💦 अफ़सोस तो है तुम्हारे बदल जाने का मगर, तुम्हारी कुछ बातों ने मुझे जीना सिखा दिया

Shayari On Afsos
◼ 3 💦 आकर मेरी कब्र पर रोता हैं बार बार, क़ातिल को मेरी मौत का अफ़सोस बहुत हैं

Afsos Shayari In Hindi
◼ 4 💦 मैं अन्धेरा हूं तो अफसोस क्यूं करूं? मुझे गुरूर है रोशनी का वजूद मुझसे है
"Afsos Shayari"
Afsos Shayari For Facebook
◼ 5 💦 अफसोस ये नहीं है कि दर्द कितना है, अफसोस तो ये है कि बस तुम्हें परवाह नहीं
"Afsos Ye Nahi Hai Ki Dard Kitna Hai, Afsos To Ye Hai Ki Bas Tumhen Parwah Nahi"
Afsos Poetry In Hindi
◼ 6 💦 गुस्सा, नाराज़गी, शिकायतें सब अपनो से होता हैं, अफसोस तुम्हारी लापरवाही ने ये हक़ अब खो दिया

Afsos Shayari
◼ 7 💦 दिल टूटने का अफसोस नहीं है मुझे, गम इस बात का है लोग पूछते हैं कैसे हो?

Hindi Afsos Shayari
◼ 8 💦 रखते थे होठों पे उंगलियां जो मरने के नाम से, अफसोस वही लोग मेरे दिल के कातिल निकले

4  Line Afsos Shayari
◼ 9 💦 बहुत अफ़सोस है मुझे तेरी बातों में आने का, तेरा किरदार समझने में जरा चूक गये हम
"अफ़सोस शायरी स्टेटस"
Afsos Karane Par Shayari
◼ 10 💦 जो कभी डरा ही नहीं मुझे खोने से, वो क्या अफसोस करता होगा मेरे ना होने से

═════
═════
◼ 11 💦 सर अब भी झुक रहे हैं, नमाज़ों में दोस्तों अफ़सोस तो ये है, कि वो सज़दे नहीं रहे
"Afsos Shayari In Hindi"
◼ 12 💦 अब सज़ा दे ही चुके हो तो मेरा हाल ना पूछना, अगर मैं बेगुनाह निकला तो तुम्हे अफ़सोस बहुत होगा
"Ab Saza De Hi Chuke Ho To Mera Haal Na Puchna, Agar Main Begunah Nikla To Tumhe Afsos Bahut Hoga"
Afsos Status Images
◼ 13 💦 गम नहीं के तुम बेवफा निकली, मगर अफ़सोस इस बात का है, वो सब लोग सच निकले, जिनसे मैं तेरे लिए लड़ा था
"अफ़सोस वाट्सऐप स्टेटस"
◼ 14 💦 न कर अफ़सोस मेरे दोस्त, मेरे आँसुओं पे गौर करके, अपनी बेबसी पर लाख रोता है. कभी कुछ ख्याल करके, तो कभी कुछ ख्याल करके

◼ 15 💦 तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया, अफसोस तो ये हे की मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही

═════
═════
◼ 16 💦 मौत उसकी है करे जिसका ज़माना अफ़सोस, यूँ तो ज़िंदगी में आये हैं सभी मरने के लिए
"Maut Uski Hai Kare Jiska Zamana Afsos, Yun To Zindagi Me Aaye Hain Sabhi Marne Ke Liye"
◼ 17 💦 मैं फना हो गया अफ़सोस वो बदला भी नहीं, मेरी चाहतों से भी सच्ची रहीं नफरतें उसकी
"Main Fanaa Ho Gaya Afsos WoBadla Bhi Nahi, Meri Chahato Se Bhi Sacchi Rahi Nafrat Uski"
◼ 18 💦 अफ़सोस होता है उस पल जब अपनी पसन्द और कोई चुरा लेता है ख्वाब हम देखते हैं और हकीकत कोई और बना लेता है
"अफ़सोस फेसबुक स्टेटस"
◼ 19 💦 हमसे बिछड़कर अब वो खुश रहने लगे है, अफ़सोस की हमने उनकी ये ख़ुशी छीन रखी थी

◼ 20 💦 मोहब्बत में लाखों ज़ख्म खाए हमने, अफ़सोस उन्हें हम पर ऐतबार नहीं, मत पूछो क्या गुजरती है दिल पर जब वो कहते है हमें तुमसे प्यार नहीं

◼ 21 💦 इसका अफसोस है कि हम तुझे पा न सके, दिलरुबा तेरी इन बाँहों में सर छुपा न सके
"Iska Afsos Hai Ki Ham Tujhe Pa Na Sake,  Dilruba Teri Panaho Me Sar Chhupa Na Sake"
◼ 22 💦 मत रहो दूर हमसे इतना की अपने फैसले पर अफसोस हो जाये  कल को शायद ऐसी मुलाकात हो हमारी की आप हमसे लिपटकर रोये और हम ख़ामोश हो जाये

◼ 23 💦 अपनी ज़िन्दगी में उन्हें शामिल न कर सके, चाह कर भी उन्हें हासिल न कर सके, उन्हें बेवफा से मोहब्बत थी, अफ़सोस खुद को उनके काबिल न कर सके
"अफ़सोस शायरी"
◼ 24 💦 न मोहब्बत सभाली गई न नफरतें पाली गयी, अफ़सोस है उस जिंदगी का जो तेरे पीछे खाली गयी

═════
═════
◼ 25 💦 तन्हाई का उसने मंजर नहीं देखा, अफ़सोस कि मेरे दिल के अन्दर नहीं देखा, दिल टूटने का दर्द वो क्या जाने, जिसने ये लम्हा कभी जी कर नहीं देखा

◼ 26 💦 साहिल के तमाशाई हर डूबने वाले पर अफसोस तो करते हैं इमदाद नही करते
"Afsos Hindi Shayari"
◼ 27 💦 अफ़सोस है हमें उस घड़ी का, जब तुमसे दिल लगा बैठे, तुम्हारे प्यार की खातिर ऐ संगदिल, हम अपनी हर खुशी गंवा बैठे, अगर तुम्हे भुलाना आसान होता, तो कब के भुला देते, अगर मेरे दिल तुम्हारा नाम न होता, तो कब का इस दिल को जला देते

◼ 28 💦 मुझे कुछ अफ़सोस नहीं के मेरे पास सब कुछ होना चाहिए था मै उस वक़्त भी मुस्कुराता था जब मुझे रोना चाहिए था
"Afsos Status For Facebook"
◼ 29 💦 पल भर की भी दूरी तुझसे हमे मंज़ूर नहीं तेरे गालों की लाली हम ना हो सके हमे अफसोस यही

◼ 30 💦 ज़िन्दगी जीने के लिए मिली थी, अफ़सोस ऐ यारो मैंने उसके इंतज़ार में गुजार दी
"Afsos Hindi Shayari"
Afsos Status For Facebook
◼ 31 💦 मैं किसे सुना रहा हूँ ये ग़ज़ल मोहब्बतों की, कहीं आग साजिशों की कहीं आँच नफरतों की, कोई बाग जल रहा है ये मगर मेरी दुआ है, मेरे फूल तक न पहुँचे ये हवा तज़ामतों की

═════
═════
◼ 32 💦 वक़्त अपनों के लिए निकाल लिया था, पर अफ़सोस तब अपनों ने हमे निकाल दिया था
"Waqt Apno Ke Liye Nikal Liya Tha, Par Afsos Tab Apno Ne Mujhe Nikaal Diya Tha"
◼ 33 💦 होगा अफसोस जब हम ना होगे, तेरी आँखों से आँसू क़म ना होगे, बहुत मिलेंगे तेरे अरमानो से खेलने वाले, लेकिन उस वक़्त तेरी परवाह करने वाले हम ना होगे

◼ 34 💦 चलिए अब तो मान लें, आप हैं दुश्मन मेरे, अफसोस है कि यार को ये कहना मुझे पड़ा
"Chaliye Ab To Maan Len, Aap Hain Dushman Mere, Afsos Hai Ki Yaar Ko Ye Kahna Mujhe Pada"
◼ 35 💦 ना अफसोस है, ना कोई शर्मिंदगी है, गुज़र रही है जो गुनाहो में ये कैसी ज़िन्दगी है
"अफ़सोस शायरी"
◼ 36 💦 गम नही कि तुम बेवफा निकली मगर अफ़सोस इस बात का है वो सब लोग सच निकले जिनसे मैं तेरे लिए लड़ा था

◼ 37 💦 दीवाना मत कहो यूँ मुझको अच्छा नहीं लगता, बड़ा अफ़सोस होता है जब कोई अपना नहीं होता, लगता है कि होगी उसकी भी कोई मजबूरी, उसका इस तरह छोड़ के जाना अच्छा नहीं लगता।
"Afsos Sher-O-Shayari"
 🌞 Final Word 🌞 

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए "38+ Afsos Shayari In Hindi Images" का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपने पढ़ा होगा अफ़सोस पर शायरी, स्टेटस साथ ही आपने हमारे द्वारा संग्रह किये गए "Afsos Status" को अपने दोस्तों को फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर साझा भी किया होगा। 
 Best 38+ Afsos Poetry In Hindi Images For Facebook WhatsApp 
आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे "वाह हिंदी ब्लॉग" को मिलता रहेगा❕

Top Post Ad