Type Here to Get Search Results !

[Best 35+] Adhikaar Par Suvichar Shayari [ अधिकार पर सर्वश्रेष्ठ उद्धरण ] Rights Quotes Images In Hindi

Adhikaar Par Suvichar Shayari Quotes Images In Hindi में मिलेगा अधिकार शायरी से जुडी दिल को छू लेने वाली 2 Line Adhikaar Quotes Images जो आपको 100% पसंद आएगी। जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैं। 

दोस्तों आज की पोस्ट में एक और खुबसूरत लफ्ज़ "शब्द" अधिकार (Adhikaarको लिया हैं। और हमने इस पोस्ट में आपके लिए अधिकार से जुडी शायरी और महान लोगो के द्वारा कहे गए अनमोल विचारो को संग्रह किया हैं

Adhikaar Par Suvichar Shayari

तो देर किस बात की आईये शुरुआत करते हैं. Adhikaar Par Status In Hindi की और पढ़ते हैं सबसे बेहतरीन Adhikaar Quotes in Hindi के इस पोस्ट कि, और अपने दोस्तों में फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चित्रों के साथ साझा भी करते हैं। और अपने अधिकार को समझे साथ ही दूसरो के भी अधिकारों को भी समझे.

Best 35+ Adhikaar Par Suvichar Shayari

◼ 1 💦 स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा•➖ बाल गंगाधर तिलक

Bal Gangadhar Tilak Ke Adhikaar Par Suvichar
◼ 2 💦 ख्वाबों में जो चाहा था वो प्यार मिला मुझको, मेरी भी एक बेटी है, कहने का अधिकार मिला मुझको
"Motivational Hindi Quotes On Rights"
◼ 3 💦 हमारी जिंदगी के दो पहलू हैं, एक अधिकार का, दूसरा कर्तव्य का. एक के बिना दूसरा मुमकिन नहीं•➖ फिल्म  जुबैदा

══════★
 60+ आशा-Asha Suvichar Images
══════★

◼ 4 💦 अधिकार के लिए जब पूरी कीमत न चुकाई जाए, तब तक यदि अधिकार मिल भी जाए तो उसे गंवा बैठेंगे•➖ सरदार पटेल

Vallabhbhai Pate Ke Adhikaar Par Suvichar
◼ 5 💦 करेंगे सामना हर राजनीतिक चुनौती का हम कोई कायर थोड़ी हैं, टकराना पड़े तो टकराएंगे परिवारवाद से राजनीति किसी का जन्म सिद्ध अधिकार थोड़ी है

Famous Adhikaar Quotes Images In Hindi

◼ 6 💦 क्या अमरों का लोक मिलेगा, तेरी करुणा का उपहार? रहने दो हे देव! अरे, यह मेरा मिटने का अधिकार•➖ महादेवी वर्मा

Mahadevi Verma Ke Adhikaar Par Suvichar
◼ 7 💦 किसी को भी खुशी फैलाए बिना या खुशी का कारण बने बिना उसका आनंद लेने का अधिकार नहीं है•➖  हेलन केलर

◼ 8 💦 जिसने मरना सीख लिया है जीने का अधिकार उसी को, जो काँटों के पथ पर आया फूलों का उपहार उसी को

◼ 9 💦 उस व्‍यक्ति को आलोचना करने का अधिकार है, जो सहायता करने की भावना रखता है

◼ 10 💦 यहां सपने देखने का अधिकार सबको है, पर पूरे नसीब वालों के ही होते हैं
"Rights Quotes Images In Hindi "
Adhikaar Shayari
◼ 11 💦 कठिन है चुनौती मगर मुझे स्वीकार है, जीत होगी जब साथ जनता का प्यार है, परिवारवाद को राजनीति से उखाड़ फेंकेंगे जो सोचते हैं राजनीति उनका जन्मसिद्ध अधिकार है

═════🍀
 Read More  »» 55 Famous Quotes Of Bruce Lee
═════🍀
◼ 12 💦 अधिकार केवल एक है और वह है सेवा का अधिकार, कर्तव्य-पालन का अधिकार•➖ सम्पूर्णानन्द "अधूरी क्रांति"

◼ 13 💦 अधिकार मिलते नहीं लिए जाते हैं, आजाद हैं मगर गुलामी किये जाते हैं, वंदन करो उन सेनानियों को, जो मौत के आँचल में जिए जाते हैं

◼ 14 💦 इंसान अपने अधिकारों के बजाय अपने स्वार्थ के लिए ही ज्यादा दम लगाता है•➖ नेपोलियन बोनापार्ट
"Adhikaar Par Anmol-Vichar"
Napoleon Bonaparte Adhikaar Quotes in Hindi
◼ 15 💦 लोकतंत्र में चुनाव न सिर्फ अधिकारों बल्कि जिम्मेदारियों का भी प्रतीक है•➖ रॉबर्ट केनेडी

◼ 16 💦 हमारे पूर्वजों ने अधिकारों के लिए संघर्ष किया, आज की पीढ़ी को कर्तव्य के लिए संघर्ष करना है•➖ सैमुअल स्माइल्स

◼ 17 💦 लोग अपने कर्तव्यों को तो भूल जाते हैं, पर अधिकारों को हमेशा याद रखते हैं•➖ इंदिरा गांधी

Indira Gandhi Ke Adhikaar Par Suvichar
◼ 18 💦 राजनीतिक माफियाओं के ख़िलाफ़ हम तैयार हैं, इन माफियाओं की राजनीतिक चुनौती हमें स्वीकार है, राजनीति का दूसरा नाम भ्रष्टाचार हो गया है, भ्रष्टाचार करना नेताओं का अधिकार हो गया है, इन के ख़िलाफ़ राजनीतिक चुनौती आसान नहीं जनता जब से जाग गई इनका धंधा बेकार हो गया है

अधिकार पर सर्वश्रेष्ठ उद्धरण-अनमोल विचार

◼ 19 💦 संसार में सबसे बड़े अधिकार सेवा और त्याग से मिलते हैं•➖ प्रेमचन्द(गोदान)

Premchand Ke Adhikaar Par Suvichar
◼ 20 💦 अधिकार प्लेग के समान है, जिसे छूता है उसे ही भ्रष्ट कर देता है•➖ शेली
"अधिकार पर सर्वश्रेष्ठ विचार"
◼ 21 💦 अपने अधिकारों की धुन है; कर्तव्य की नहीं, अधिकार-क्षेत्र बढ़ाने के पीछे सभी पागल हो रहे हैं•➖ सम्पूर्णानन्द (समाजवाद)

═════🍀
═════🍀
◼ 22 💦 अधिकार की लड़ाई अकेले ही लड़नी होती है, सैलाब उमड़ता है जीत जाने के बाद।

◼ 23 💦 जो जीवन में दूसरों के प्रति न अपने अधिकार मानता है, न कर्तव्य, वह पशु है•➖ कन्हैयालाल मिश्र "प्रभाकर"

◼ 24 💦 अधिकार और कर्त्तव्य दो पैरों की है भांति, पहले कर्त्तव्य निभाएं, फिर अधिकार मांगें, दोनों का आपसी सामंजस्य,आपके संतुलन के लिए जरूरी, आपको हमेशा ऊंचाई देंगे, हमेशा गिरने से बचाएंगे•➖ महेन्द्र सिंह

◼ 25 💦 फूल पर हँसकर अटक तो, शूल को रोकर झटक मत, ओ पथिक ! तुझ पर यहाँ अधिकार सबका है बराबर•➖ गोपालदास नीरज

◼ 26 💦 अधिकार मिलते नहीं लिए जाते हैं, आजाद हैं मगर गुलामी किये जाते हैं, वंदन करो उन सेनानियों को जो मौत के आँचल में जिए जाते हैं

◼ 27 💦 हक है इसलिये अधिकार जताते है, दिल के साफ़ है इसलिये प्यार जताते है
"अधिकार पर अनमोल-विचार"
Adhikaar Par Anmol vichar
◼ 28 💦 सबके अधिकारों का रक्षक अपना ये गणतंत्र पर्व है, लोकतंत्र ही मंत्र हमारा हम सबको इस पर्व पर गर्व है

◼ 29 💦 इस धरती पर अगर किसी को सीना तानकर चलने का अधिकार हो, तो वह धरती से धन-धान्य पैदा करने वाले किसान को ही है

◼ 30 💦 भूल गये हमको ये उनका अधिकार था, हम कैसे भुलते हम को तो प्यार था

Rights Quotes In Hindi

◼ 31 💦 भूख, गरीबी, लाचारी को, इस धरती से आज मिटायें, भारत के भारतवासी को उसके सब अधिकार दिलायें, आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें

◼ 32 💦 अधिकार-सुख कितना मादक और सारहीन है•➖ जयशंकर प्रसाद(स्कंदगुप्त)

═════🍀
═════🍀
◼ 33 💦 न हथियार से मिलते हैं, न अधिकार से मिलते हैं। दिलों पर कब्जे बस, अपने व्यवहार से मिलते हैं

◼ 34 💦 कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है, जुदाई के बावजूद भी तुझपे अधिकार है, तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही, मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है
"Adhikaar Par Suvichar For Facebook"
◼ 35 💦 काश तुझ पर भी लागू होता "सूचना का अधिकार" ऐ-जिन्दगी ! मुझे तुझसे भी कई, सवाल पूछने थे
"-"
Adhikaar Quotes in Hindi
•➖Final Word

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए "35+ Adhikaar Par Suvichar Shayari In Hindi Images" का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपने पढ़ा होगा अधिकार पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार, स्टेटस साथ ही आपने हमारे द्वारा संग्रह किये गए "Adhikaar Status" को अपने दोस्तों को फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर साझा भी किया होगा। 
 Best 35+ Rights Quotes In Hindi Images For Facebook WhatsApp 
आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे "वाह हिंदी ब्लॉग" को मिलता रहेगा❕

Top Post Ad