[Best 125+] Aasman Shayari Status Images In Hindi Urdu 🌞 आसमान शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

Aasman Shayari Status Images In Hindi Urdu में मिलेगा आसमान शायरी से जुडी शानदार बेहतरीन, 2 Line Aasman Poetry Images जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैं।

दोस्तों आज की भी इस पोस्ट का भरपूर लुफ्त उठा सकते हैं हमारे द्वारा की गयी अन्य शायरियों के पोस्ट की तरह, और आज की यह पोस्ट आसमान पर आधारित हैं, और हमने इस पोस्ट में सबसे बेहतरीन आसमान शायरी का कलेक्शन किया हैं जिसे आप आज ही नहीं कल भी पढ़ना चाहेंगे। क्युकि यह आपके दिल लो छू जायेगी.

Aasman Shayari Status Images In Hindi Urdu

दोस्तों आज का यह आसमान शायरी का संग्रह ख़ास आपके लिए ही हैं. तो देर किस बात की आईये शुरुआत करते हैं. Aasman Poetry In Hindi Urdu की और पढ़ते हैं सबसे बेहतरीन Sky Quotes in Hindi के इस पोस्ट कि और अपने दोस्तों में फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चित्रों के साथ साझा भी करते हैं

Best 125+ Aasman Shayari Status Images In Hindi Urdu

◼ 1 💦 ये आसमान का इशारा है,कल का सूरज तुम्हारा है

Aasman Shayari
◼ 2 💦 आसमाँ इतनी बुलंदी पे जो इतराता है, भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है •➖वसीम बरेलवी

Aasman Shayari Images
◼ 3 💦 जमीं से आसमान ऊँचा नजर आये तो घबराना मत, अगर आसमाँ पर पहुँच जाओ तो इतराना मत
"Shayari On Aasman"
Aasman Shayari For WhatsApp
◼ 4 💦 पैकर-ए-गुल आसमानों के लिए बेताब है ख़ाक कहती है कि मुझ सा दूसरा कोई नहीं •➖शहज़ाद अहमद

◼ 5 💦 इसी गली में वो भूखा किसान रहता है, ये वो ज़मीन है जहां आसमान रहता है

Aasman Shayari For Facebook
◼ 6 💦 मेरे हुजरे में नहीं, और कहीं पर रख दो, आसमां लाये हो ले आओ, ज़मीं पर रख दो •➖राहत इन्दौरी
"Aasman Images Shayari"
Aasman Status
◼ 7 💦 अगर आसमाँ छूने की ख़्वाहिश है, तो हौसले आसमान से भी बड़े रखो

Aasman Status With Images
◼ 8 💦 आसमाँ अपने इरादों में मगन है लेकिन आदमी अपने ख़यालात लिए फिरता है •➖अनवर मसूद

═════
═════
◼ 9 💦 खुले आसमान में उड़ता था, आज पर कटा परिंदा हूँ, तूने तो मार दिया जीते जी मेरी माँ की बदौलत मैं जिन्दा हूँ

◼ 10 💦 "हसन-जमील" तिरा घर अगर ज़मीन पे है तो फिर ये किस लिए गुम आसमान में तू है •➖हसन जमील
"Aasman Images Shayari In Hindi"
◼ 11 💦 आसमान में उड़ते परिंदों का ठिकाना जमीन पर है, इंसान में ही ख़ुदा रहता है पर ये तेरे यकीन पर है

Aasman Status For WhatsApp
◼ 12 💦 आई बोतल भी मय-कदे से "रियाज़" जब घटा आसमान पर आई •➖रियाज़ ख़ैराबादी

◼ 13 💦 हज़ार रास्ते बदले हज़ार स्वाँग रचे मगर है रक़्स में सर पर इक आसमान वही •➖ असलम इमादी

◼ 14 💦 अब आसमान भी कम पड़ रहे हैं उस के लिए क़दम ज़मीन पर रक्खा था जिस ने डरते हुए •➖तारिक़ नईम

◼ 15 💦 मैं आसमाँ पे बहुत देर रह नहीं सकता मगर ये बात ज़मीं से तो कह नहीं सकता -वसीम बरेलवी
"Aasman Status With Images"
Aasman Status For Facebook
◼ 16 💦 सीढ़ियाँ उन्हें मुबारक हो,जिन्हें छत तक जाना है, मेरी मंजिल तो आसमान है, रास्ता मुझे खुद बनाना है
"आसमान शायरी"
Aasman Status For Images
◼ 17 💦 आसमाँ एक सुलगता हुआ सहरा है जहाँ ढूँढता फिरता है ख़ुद अपना ही साया सूरज •➖आज़ाद गुलाटी

Best Aasman Shayari In Hindi Urdu

◼ 18 💦 ये ज़मीं इक लफ़्ज़ से आगे नहीं आसमाँ ही आसमाँ है और मैं •➖अब्बास कैफ़ी

◼ 19 💦 रात में दर्द की दास्ताँ सुनाई आसमान को, वो इतना रोयेगा मुझे पता नहीं था

Aasman Poetry
◼ 20 💦 बदले हुए से लगते हैं अब मौसमों के रंग पड़ता है आसमान का साया ज़मीन पर •➖हमदम कशमीरी

═════
 Read More    28+ चाँद सितारे-Chand-Sitare Shayari Images
 Read More    41+ सितारे और तारों-Sitare Shayari Images
═════
◼ 21 💦 यूँ तो मैंने बुलंदियों के हर निशान को छुआ, जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमना को छुआ
"Aasman Status"
◼ 22 💦 अगर है इंसान का मुक़द्दर ख़ुद अपनी मिट्टी का रिज़्क़ होना तो फिर ज़मीं पर ये आसमाँ का वजूद किस क़हर के लिए है •➖ग़ुलाम हुसैन साजिद

◼ 23 💦 हम किसी को गवाह क्या करते इस खुले आसमान के आगे •➖रसा चुग़ताई

◼ 24 💦 बुलंदियों के आसमान पर पहुँच जाओ, तो फटे जूते की बड़ी तारीफ़ होती है

◼ 25 💦 गर दिलों से यूँ धुआँ उठता रहेगा रात दिन आसमाँ कैसे बचेगा आसमानी रंग का •➖ उबैद सिद्दीक़ी

◼ 26 💦 कहिये तो आसमां जमीन पर उतार लाएं, मुश्किल नहीं है कुछ भी अगर, ठान लीजिये•➖शहरयार

Aasman Poetry In Hindi
◼ 27 💦 रुत बदली तो ज़मीं के चेहरे का ग़ाज़ा भी बदला रंग मगर ख़ुद आसमान ने बदले कैसे कैसे •➖अकबर हैदराबादी

◼ 28 💦 सचमुच आसमानों में भी रहता है कोई, ईमानदारी का सजदा देखता है कोई, बदल रहे है सभी, हर लम्हा फ़ितरत अपनी-अपनी,और एक वो चाँद है जो सदियों से बस आसमान का है

◼ 29 💦 कुछ परिंदों को तो बस दो चार दाने चाहिएँ कुछ को लेकिन आसमानों के ख़ज़ाने चाहिएँ •➖राजेश रेड्डी
"Aasman Status For WhatsApp"
◼ 30 💦 ज़मीं के ताल सब सूखे पड़े हैं परिंदे आसमाँ-दर-आसमाँ हैं - वज़ीर आग़ा

◼ 31 💦 भरी बरसात में उड़ के दिखा ऐ माहिर परिंदे, आसमान खुला हो तो तिनके भी सफर किया करते हैं

Aasman Poetry In Urdu
◼ 32 💦 सफ़र का एक नया सिलसिला बनाना है अब आसमान तलक रास्ता बनाना है •➖ शहबाज़ ख़्वाजा

◼ 33 💦 आसमान देख कर सपने बुनो, आसान को छोड़ मुश्किल राहो को चुनो

◼ 34 💦 जितनी बंटनी थी बट चुकी ये ज़मीं, अब तो बस आसमान बाक़ी है •➖राजेश रेड्डी
"Sky Shayari in Hindi"
Shayari On Aasman
◼ 35 💦 जब कभी भी मुझे करनी होती है खुद से अकेले बातें, तो होता हूँ मैं, आसमान और साथ होती है बोलती रातें

Aasman Status In Hindi Urdu

◼ 36 💦 हर पतंग जानती है, अंत में कचरे में जाना है, लेकिन उसके पहले हमे, आसमान छूकर दिखाना है
"Aasman Shayari In Hindi"
◼ 37 💦 आसमाँ भर गया परिंदों से पेड़ कोई हरा गिरा होगा •➖बशीर बद्र

Sky Shayari in Hindi
◼ 38 💦 मुझे आसमान को छूने का कोई गम नहीं,आपका दिल छूना आसमान छूने से कम नहीं

Urdu Shayari On Aasman
◼ 39 💦 ख़ाक हो जाएगी ज़मीन इक दिन आसमानों की आसमानी में •➖बशीर बद्र
"Aasman Shayari In Urdu"
Aasman Shayari In Urdu
◼ 40 💦 उक़ाबी रूह जब बेदार होती है जवानों में नज़र आती है उन को अपनी मंज़िल आसमानों में •➖अल्लामा इक़बाल

═════
 Read More    140+  चाँद-Chand Shayari
 Read More    55+ चांदनी Chandani Shayari Images
═════
◼ 41 💦 यूँ जो तकता है आसमान को तू कोई रहता है आसमान में क्या •➖जौन एलिया
"Aasman Shayari In Hindi"
Aasman Shayari In Hindi
◼ 42 💦 देशभक्ति का जज़्बा होता है जिन जवानों में, उन्हें नजर आती है अपनी मंजिल आसमानों में
"Aasman Shayari In Urdu"
◼ 43 💦 अब ज़मीं पर कोई गौतम न मोहम्मद न मसीह आसमानों से नए लोग उतारे जाएँ •➖अहमद फ़राज़

◼ 44 💦 खुले आसमान में ही तो तारों का दीदार होता है, ऐसे रातों में ही तो तेरा इन्तजार होता है
"Aasman Images Shayari"
Aasman Images Shayari
◼ 45 💦 पत्ते गिर सकते है पर पेड़ नहीं, सूरज डूब सकता है पर आसमान नहीं, नदियाँ सूख सकती है पर सागर नहीं, तुम्हें दुनियां भूल सकती है पर हम नहीं

◼ 46 💦 जब इरादा बना लिया ऊँची उड़ान का, फिर देखना फ़िजूल है कद आसमान का
"Hindi Aasman Shayari"
◼ 47 💦 वाक़िफ़ कहाँ ज़माना हमारी उड़ान से वो और थे जो हार गए आसमान से •➖फ़हीम जोगापुरी

◼ 48 💦 ज़मीन की कोख ही ज़ख़्मी नहीं अंधेरों से है आसमाँ के भी सीने पे आफ़्ताब का ज़ख़्म •➖इब्न-ए-सफ़ी

◼ 49 💦 अगर ख़िलाफ़ है होने दो जान थोड़ी है, ये सब धुँआ है कोई आसमान थोड़ी है, लगेगी आग तो आयंगे घर कई जद में यहां पे सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है •➖राहत इंदौरी

◼ 50 💦 वो क़हर था कि रात का पत्थर पिघल पड़ा क्या आतिशीं गुलाब खिला आसमान पर •➖ ज़फ़र इक़बाल
"Aasman Shayari In Urdu"
◼ 51 💦 ख्वाहिशें आसमां पर जाने की हमने भी पाल रखी थी, मगर हम भी क्या करते मेरे चाँद ने जमीं पर घर बना रखी थी
"Sky Shayari in Hindi"
◼ 52 💦 उतरने नहीं देती आसमान से कोई परेशानी, मेरी माँ की दुआओं ने उसे रोक रक्खा है

◼ 53 💦 इक सितम मिट गया तो और हुआ आसमाँ आसमान से निकला •➖मुज़्तर ख़ैराबादी

◼ 54 💦 मिरे सेहन पर खुला आसमान रहे कि मैं उसे धूप छाँव में बाँटना नहीं चाहता •➖ख़ावर एजाज़

◼ 55 💦 आसमां में मत ढूँढ अपने सपनों को, सपनों के लिए तो जमीं जरूरी है, सब कुछ मिल जाये तो जीने का क्या मजा जीने के लिए कुछ कमी भी तो जरूरी है

◼ 56 💦 बिना डरे इंसान गुनाह क्यों करता है, जमीं हो या आसमाँ हर जगह खुदा ही रहता है

◼ 57 💦 क़दम उठे हैं तो धूल आसमान तक जाए, चले चलो कि जहाँ तक भी ये सड़क जाए

◼ 58 💦 आसमान छूने की ख्वाहिश हर किसी की है, पर जो आसमान में रहते है, वो जमीन पर आने को तरसते है

◼ 59 💦 छू ले आसमान जमीं की तलाश न कर, जी ले जिंदगी ख़ुशी की तलाश न कर, तकदीर बदल जायेगी खुद ही मेरे दोस्त, मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश न कर
"Aasman Hindi Poetry"
◼ 60 💦 चलती रहेगी दुनिया हमारे बगैर भी, एक तारे के टूटने से आसमान खाली नहीं होता

Hindi Aasman Shayari
◼ 61 💦 गर जमीं जिंदा हैं तो क्या आसमान मरा हैं, या गर आसमान खाली हैं तो जमीं में क्या भरा हैं

═════
 Read More    27+ आफ़ताब-Aaftab Shayari Images
 Read More    36+ सूरज Suraj Shayari Images
 Read More    48+ माहताब-Mahtaab Shayari Images

═════
◼ 62 💦 मैंने अपना गम आसमान को सुना दिया, तेर शहर के लोगों ने बारिश का मजा लिया
"आसमान शायरी"
Aasman Hindi Poetry
◼ 63 💦 जितने आसमान में सितारे है उतनी उम्र हो तेरी, किसी की नजर ना लगे ये दुआ है मेरी

◼ 64 💦 जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा, याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा

◼ 65 💦 आसमान पर चाँद जल रहा होगा, किसी का दिल मचल रहा होगा, उफ़ ये मेरे पैरों में चुभन कैसी है जरूर वो काँटों पर चल रहा होगा

आसमान शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

◼ 66 💦 जब फ़ैसला आसमान वाले का होता है, तब कोई वकालत जमीन वाले की नहीं होती है

◼ 67 💦 छूने को आसमान जुनून आज भी जवां है, ये इश्क़ नाम के मर्ज की क्या कोई दवा है?

◼ 68 💦 वो छोटी-छोटी उड़ानों पे गुरूर नहीं करता है, जो परिंदा अपने लिए आसमान ढूंढता है

◼ 69 💦 जमीं किसी की नहीं आसमां किसी का नहीं, ना कर मलाल कि कोई यहाँ किसी का नहीं

◼ 70 💦 कोई ज़मीन है तो कोई आसमान है, हर शख़्स अपनी ज़ात में इक दास्तान है

◼ 71 💦 आसमान जितना नीला है, सूरजमुखी जितना पीला है, पानी जितना गीला है आपका स्क्रू उतना ही ढीला है

◼ 72 💦 आसमान हमसे अब नाराज हैं, तारों का गुस्सा बेहिसाब हैं, वो सब हमसे जलते हैं क्योकि चाँद सा बेहतर दोस्त हमारे पास हैं
"2 Line Aasman Poetry"
◼ 73 💦 अमीरो के लिए बेशक तमाशा हैं ये जलजला, गरीब के सर पर तो आसमान टुटा होगा

◼ 74 💦 तुम जिद्द पर हो हम इन्तजार मे है, देखते है कब आसमान जमीं पर झुकता है

◼ 75 💦 आँखे थक गई है आसमान को देखते देखते, पर वो तारा नहीं टूटता, जिसे देखकर तुम्हें मांग लू

◼ 76 💦 हमारे चाँद को देखकर आसमान का चाँद शरमा गया, जैसे ही वो महफ़िल में आई, पूरा माहौल ही गरमा गया

◼ 77 💦 काट न सके कभी कोई पतंग आप की, टूटे न कभी डोर आपके विश्वास की, छू लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी जैसे पतंग छूती है उंचाइयाँ आसमान की

◼ 78 💦 छत या जमीन पर लेटकर, आसमान को निहारने का मजा हीं कुछ और है, सब कुछ भूलकर, दूसरी हीं दुनिया में खो जाने का मजा हीं कुछ और है

◼ 79 💦 आसमान से बड़ी ख्वाहिशें, मेहनत को छोटी आँख में समा जाती है

◼ 80 💦 बदल रहे हैं सभी हर लम्हा फितरत अपनी अपनी, और एक वो चाँद हैं जो सदियों से बस आसमां का हैं

◼ 81 💦 सर झुकाने की खूबसूरती भी क्या कमाल की होती है, धरती पर सर रखों और दुआ आसमान में क़ुबूल हो जाती है

◼ 82 💦 नीले आसमान में अब कम दिखते हैं परिंदे, क्योंकि धरती पर उनके घर उजाड़ दिए गये हैं

◼ 83 💦 अपने आसमान से मेरी जमीन देख लो, तुम ख्वाब आज कोई हसीन देख लो, अगर आजमाना है ऐतबार को एक झूठ बोलो और मेरा यकीन देख लो

◼ 84 💦 काश, तू चाँद मैं सितारा होता, आसमान में आशियाना हमारा होता, लोग तुम्हे दूर से देखते, नजदीक से देखने का हक बस हमारा होता

◼ 85 💦 वो नीला आसमान, मुझे नई ऊँचाइयाँ पाने को प्रेरित करता है, हर दिन मुझे खुद को और बेहतर बनाने को प्रेरित करता है

◼ 86 💦 जिनके सिर पर मुसीबतों के आसमान टूटते हैं, वैसे हीं लोग दुनिया में नये कीर्तिमान गढ़ते हैं

◼ 87 💦 रहने दे आसमान ज़मीन की तलाश कर, सब कुछ यहीं है ना कहीं और तलाश कर, हर आरजू पूरी हो तो जीने का क्या मज़ा, जीने के लिए बस वजह की तलाश कर

बेहतरीन आसमान स्टेटस

◼ 88 💦 दादी कहती थी दूर आकाश में कहीं परियाँ रहती हैं, आज भी ये आँखें आसमां में परियों को ढूंढा करती हैं

◼ 89 💦 बेशक आसमान के रोज कई चक्कर लगाइए लेकिन शाम ढलने से पहले घर लौट आइए

◼ 90 💦 तस्वीर बना कर तेरी आसमान पे टांग आया हूँ, और लोग पूछते है की आज चाँद इतना बेदाग कैसे है

◼ 91 💦 रोज आसमान में उड़ने वाले परिंदे भी शाम होते घोंसले में लौट आते हैं, क्योंकि वे भी चैन और सुकून बस अपने घर में हीं पाते हैं

◼ 92 💦 बचपन में हम बारिश के बाद अक्सर इन्द्रधनुष ढूंढा करते थे, वो भी क्या दिन थे जब छोटे-छोटे पल भी खुशनुमा हुआ करते थे

◼ 93 💦 सुना है ऊपर आकाश में कहीं खुदा रहता है, ना जाने क्यों वह सबसे दूर सबसे जुदा रहता है

◼ 94 💦 कोई ठिकाना होता आसमां पर तो कुछ लोग वहीं अपना घर बना चुके होते

◼ 95 💦 आसमान और जमीन में यूँ हीं ये दूरी रहने दो, क्योंकि दूरी भी कभी-कभी सृजन का आधार होती है

═════
 Read More   📖 85+ तूफ़ान-Toofan Shayari Images
 Read More   📖 27आंधी-Aandhi Shayari Images
═════
◼ 96 💦 इरादे पक्के हों तो आसमान भी छोटा पड़ जाता है

◼ 97 💦 रहना था सुकून से शायद उस खुदा को भी, इसलिए उसने दूर अपने लिए आसमान बनाया

◼ 98 💦 ठंड में बादल भरे दिन के बाद जब आसमान गहरा नीला दिखता है, तब मत पूछो सबके दिल को सूरज को देख कितना सुकून मिलता है

◼ 99 💦 आसमान जिस दिन चिड़ियों से नहीं इन्सान से भर जाएगा, उस दिन इस दुनिया में जीना मुश्किल हो जाएगा

◼ 100 💦 खुले आसमान के नीचे जो लोग हर दिन थोड़ा वक्त बिताते हैं, वे लोग हीं जिंदगी का असली मजा ले पाते हैं

◼ 101 💦 ध्यान रखना, आसमान छूने के ख्वाब दिखाकर कोई तुम्हारे पाँव के नीचे से जमीन ना ले जाए

◼ 102 💦 आसमान में चाँद को देखकर जिसका दिल ना मचलता हो, उसने कभी किसी से प्यार नहीं किया

◼ 103 💦 वो इतनी खूबसूरत है मानो आसमान की परी हो, दिखती है इतनी प्यारी मानो हुस्न की फुलझड़ी हो

◼ 104 💦 आसमान चाँद और सूरज दोनों का ठिकाना है, कभी एक को आना है तो कभी दूसरे को जाना है

◼ 105 💦 जब भी उससे मिलने जाना होता है, यह आसमां बादलों से भर जाता है, ना जाने क्यों यह अम्बर भी कभी-कभी दुनियावालों की तरह दुश्मन बन जाता है
"आसमान शायरी का बेहतरीन कलेक्शन"
◼ 106 💦 अगर वो हो पास तो आसमान में बादल अच्छे लगते हैं, पर जब वो हों दूर तो बादल बिगड़े हुए बच्चे लगते हैं

◼ 107 💦 खूबसूरत जमीन और यह नीला आसमां बताता है, इन्हें बनाने वाला खुदा कितना हुनर वाला है

◼ 108 💦 उसका और मेरा रिश्ता धरती और आकाश के जैसा रहा, जो कभी मिले हीं नहीं

Aasman Urdu Poetry
◼ 109 💦 उस आसमां से पूछो मेरे इश्क की गहराई, जो तेरी बेवफाई देखकर फफककर रो पड़ा
"आसमान शायरी व्हात्सप्प"
◼ 110 💦 आसमान की तरफ देखना सपनों को नई उड़ान भरने की ऊर्जा देता है

◼ 111 💦 आसमानों से भी आगे निकल जाने का इरादा है, अपनी सोच से ज्यादा सफलता पाने का इरादा है

◼ 112 💦 आसमान बस खुदा का घर होता है, आसमां में बसा कोई शहर नहीं होता

◼ 113 💦 बेशक आसमान को छुइए, लेकिन अपने पाँव जमीन पर टिकाए रखिये

◼ 114 💦 कभी-कभी आसमान को ओढ़ लेने से ज्यादा सुकून किसी और चीज में नहीं मिलता

◼ 115 💦 मैं आसमान हूँ और तू है मेरा चाँद, दिन हो या रात हर पल है मुझे तेरी याद

◼ 116 💦 वो इतना दूर है मुझसे कि अब तो आसमान में चाँद को देखकर हीं उसे अपना दर्द बता देता हूँ

◼ 117 💦 लोग झूठ कहते हैं कि आसमान में टूटा तारा देखो तो मुराद पूरी होती है, जिसकी किस्मत बुरी हो, उसकी हजारों ख्वाहिशें अधूरी होती है
"आसमान शायरी फेसबुक"
◼ 118 💦 जैसे चाँद के बिना आसमान सूना है, वैसे उसके बिना यह जहान सूना है

◼ 119 💦 तुम फ़िक्र मत किया करो हर छोटे-बड़े बात की. क्योंकि वो आसमान वाला हर बात की फ़िक्र करता है

◼ 120 💦 आसमान की तरह ऊंचाईयों को छुइए लेकिन घमंड से दूर रहिए

◼ 121 💦 आसमां में उड़ने की उसने कभी ख्वाहिश नहीं की, वो बस मेहनत के बल पर जिंदगी में आगे बढ़ता चला गया

◼ 122 💦 आसमान को देखकर इस दुनिया में शायद हीं किसी व्यक्ति ने प्रेरणा नहीं पाई होगी

◼ 123 💦 रात में आसमान में दीखते तारे यह बताते हैं कि वह खुद में कितना कुछ समेटे हुए है

◼ 124💦 खुला आसमान हर किसी को नहीं मिलता है जिंदगी में, इसलिए अगर आजादी मिली है तो उसकी अहमियत समझो

 🌞 ::  Final Word ::🌞 

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए "45+ Aasman Shayari In Hindi Images" का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपने पढ़ा होगा आसमान पर शायरी, स्टेटस साथ ही आपने हमारे द्वारा संग्रह किये गए "Aasman Status" को अपने दोस्तों को फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर साझा भी किया होगा। 
 Best 45+ Aasman Poetry In Hindi Images For Facebook WhatsApp 
आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे "वाह हिंदी ब्लॉग" को मिलता रहेगा❕
Previous Post
Next Post
Related Posts