[Best 41+ Images] Aah Shayari Poetry In Hindi Urdu 😢 आह शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

Aah Shayari Status Images In Hindi Urdu में मिलेगा आह शायरी से जुडी शानदार बेहतरीन, 2 Line Aah Poetry Images जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैं।

दोस्तों आज की भी इस पोस्ट का भरपूर लुफ्त उठा सकते हैं आज भी हमने ख़ास आपके लिए संग्रह किया हैं एक और खुबसूरत लफ्ज़ आह (Aahको शायराना अंदाज़ में जो आप सभी शेर-ओ-शायरी के चाहने वालों के दिल को करीब से छू जायेगी और दिल से एक बार फिर निकलेगा वाह क्या बात हैं। 

इस संग्रह की ख़ास बात यह हैं कि इस पोस्ट में हमने हिंदी उर्दू के मशहूर शायरों के द्वारा लिखी गयी सबसे बेहतरीन "आह पर शेर-ओ-शायरी" को लिया हैं. जिसे एक बार ही नहीं बार बार पढ़ने का दिल करेगा

Aah Shayari Status Images In Hindi Urdu

तो देर किस बात की आईये शुरुआत करते हैं. Aah Poetry In Hindi Urdu की और पढ़ते हैं सबसे बेहतरीन Aah Quotes in Hindi के इस पोस्ट कि और अपने दोस्तों में फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चित्रों के साथ साझा भी करते हैं।

Best 41+ Aah Shayari Poetry Images In Hindi Urdu

◼ 1 💦 उफ्फ्फ्फ़, ये हजार आहे, कुछ तेरे नाम से पहले, कुछ तेरे नाम के बाद
"Uff Ye Hazar Aahe Kuchh Tere Naam Se Pahale, Kuchh Tere Naam Ke Baad"
Aah Shayari
◼ 2 💦 हम आह भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वो क़त्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता•➖अकबर इलाहाबादी
"Urdu Aah Shayari"
Shayari On Aah
◼ 3 💦 वो खतो-कलम की  दीवानगी छोड़ दी मैंने  के अब जुबाँ हर वक्त ही आह उगलती है 

══════★
इन्हें भी पढ़े  35+ अश्क-Ashq Shayari
इन्हें भी पढ़े  50+ आंसू-Aansoo Shayari Images
══════★

◼ 4 💦 एक ऐसा भी वक़्त होता है, मुस्कुराहट भी आह होती है•➖जिगर मुरादाबादी

Aah Status Images
◼ 5 💦 कुछ दर्द की शिद्दत है कुछ पास-ए-मोहब्बत है, हम आह तो करते हैं फ़रियाद नहीं करते•➖फ़ना निज़ामी कानपुरी

Top Aah Shayari In Hindi Urdu

◼ 6 💦 तुम भूल गए मुझ को यूँ याद दिलाता हूँ, जो आह निकलती है वो याद-दहानी है•➖मुबारक अज़ीमाबादी

◼ 7 💦 ज़ब्त करता हूँ तो घुटता है क़फ़स में मिरा दम, आह करता हूँ तो सय्याद ख़फ़ा होता है•➖क़मर जलालवी

◼ 8 💦 आह जो दिल से निकाली जाएगी, क्या समझते हो कि ख़ाली जाएगी•➖अकबर इलाहाबादी
"Aah Poetry In Hindi"
Aah Shayari Images
◼ 9 💦 ज़ब्त देखो उधर निगाह न की, मर गए मरते मरते आह न की•➖अमीर मीनाई
"Aah Shayari Images In Urdu"
Aah Shayari Images In Urdu
◼ 10 💦 दिल पर चोट पड़ी है तब तो आह लबों तक आई है, यूँ ही छन से बोल उठना तो शीशे का दस्तूर नहीं•➖अंदलीब शादानी

══════★
इन्हें भी पढ़े  30+ अंधेरा-Andhera Shayari Images
इन्हें भी पढ़े  90+ अकेलापन-Akelapan Shayari Images
इन्हें भी पढ़े  32+ अक्स-Aks Shayari Images
══════★

◼ 11 💦 इधर से भी है सिवा कुछ उधर की मजबूरी कि हम ने आह तो की उन से आह भी न हुई•➖जिगर मुरादाबादी
"Dard Aah Par Shayari"
Dard Aah Par Shayari
◼ 12 💦 ऐ जुनूँ हाथ जो वो ज़ुल्फ़ न आई होती, आह ने अर्श की ज़ंजीर हिलाई होती•➖गोया फ़क़ीर मोहम्मद
"One Line Aah Shayari"
══════★
इन्हें भी पढ़े  30+ आफत-Aafat Shayari Images
इन्हें भी पढ़े  41+ Aahat-आहट Shayari Images
══════★

◼ 13 💦 वाकई पत्थर दिल ही होते हैं शायर वर्ना अपनी आह पर वाह सुनना कोई मज़ाक नहीं
"Wakayi Patthar Dil Hi Hote Hai Shayar, Warna Apani Aah Par Waah Sunanaa Koi Mazak Nahi"
Aah Poetry In Hindi
◼ 14 💦 आह करता हूँ तो आते हैं पसीने उन को, नाला करता हूँ तो रातों को वो डर जाते हैं•➖साइल देहलवी

आह शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

◼ 15 💦 कमाल का जिगर रखते है कुछ लोग, दर्द पढ़ते है और आह तक नहीं करते
"Kamaal Ka Jigar Rakhate Hai Kuchh Log Dard Padhate Hai Aur Aah Tak Nahi Karate"
Hindi Aah Shayari
◼ 16 💦 चमन फूँक डालूँगा आह ओ फ़ुग़ाँ से, वो मेरा नशेमन जला कर तो देखें
"One Line Aah Shayari"
◼ 17 💦 आह तो अब भी दिल से उठती है, लेकिन उस में असर नहीं होता•➖करामत बुख़ारी

◼ 18 💦 याद में तेरी आँहें भरता है कोई, हर सांस के साथ तुझे याद करता है कोई, मौत तो सचाई है आनी ही है, लेकिन तेरी जुदाई में हर रोज़ मरता है कोई
"Hindi Aah Shayari"
◼ 19 💦 मिरी आह का तुम असर देख लेना, वो आएँगे थामे जिगर देख लेना•➖जलील मानिकपूरी

◼ 20 💦 आह को चाहिए इक उम्र असर होते तक। कौन जीता है तिरी ज़ुल्फ़ के सर होते तक•➖मिर्ज़ा ग़ालिब
"Aah Ko Chahaiye Ek Umar Asar Hote Tak, Kaun Jeeta Hai Tiri Zulfo Ke Sar Hone Tak"
◼ 21 💦 शेर क्या है आह है या वाह है, जिस से हर दिल की उभर आती है चोट•➖साहिर देहल्वी

◼ 22 💦 वो कौन था वो कहाँ का था क्या हुआ था उसे, सुना है आज कोई शख़्स मर गया यारो -शहरयार
"Aah Shayari Images"
◼ 23 💦 मेरे दर्द को भी आह का हक़ हैं, जैसे तेरे हुस्न को निगाह का हक़ है। मुझे भी एक दिल दिया है भगवान ने, मुझ नादान को भी एक गुनाह का हक़ हैं
"Mere Dard Ko Bhi Aah Ka Haq Hai, Jaise Tere Husn Ko Nigah Ka Haq Hai,  Mujhe Bhii Ek Dil Diya Hain Bhagwaan Ne, Mujh Nadaan Ko Bhi Ek Gunaah Ka HAQ Hain"
◼ 24 💦 जिस तरफ़ उठ गई हैं आहें हैं, चश्म-ए-बद-दूर क्या निगाहें हैं•➖अकबर इलाहाबादी
"Aah Poetry In Hindi Urdu"
"One Line Aah Shayari"
◼ 25 💦 अंदाज़ वहीं समझेगा मेरे दिल की आह का, जख्मी जो हुआ होगा किसी की निगाह का

◼ 26 💦 तीर पे तीर खाए जा और यार से लौ लगाये जा आह न कर, लबों को सीले, इश्क़ है दिल्लगी नहीं 
"Teer Pe Teer Khaye Jaa Aur Yaar Se Lau Lagaye Jaa, Aah Naa Kar, Labon Ko Sile Ishq Hain Dillagi Nahi"
◼ 27 💦 वो माज़ी जो है इक मजमुआ अश्कों और आहों का, न जाने मुझ को इस माज़ी से क्यूँ इतनी मोहब्बत है•➖अख़्तर अंसारी

◼ 28 💦 दर्द-ए-दिल कितना पसंद आया उसे, मैं ने जब की आह उस ने वाह की•➖आसी ग़ाज़ीपुरी

◼ 29 💦 जब से जुदा हुआ है वो शोख़ तब से मुझ को, नित आह आह करना और ज़ार ज़ार रोना•➖मीर हसन

◼ 30 💦 हर एक नज़र को गुनाह का हक़ है, हर नूर को एक आह का हक़ है। हम भी एक दिल लेकर आये हे इस दुनिया में, हमें भी ये गुनाह करने का हक़ है

Best Aah Poetry In Hindi Urdu

◼ 31 💦 आदत के ब'अद दर्द भी देने लगा मज़ा हँस हँस के आह आह किए जा रहा हूँ मैं•➖जिगर मुरादाबादी

2 Line Aah Shayari
◼ 32 💦 गरीब भूख से मरे तो अमीर आहों से मर गए, इनसे जो बच गए वो झूठे रिवाजों से मर गए
"Aah Shayari For Facebook"
◼ 33 💦 रात की तन्हाईयो का जोर बहुत है, यहाँ आशिको की मुरादे और उनके, आहो का शोर बहुत है, ऐ चाँद मत सुना दास्ताने उनकी, के हमारा दिल कमजोर बहुत है

══════★
इन्हें भी पढ़े  27+ आंधी Aandhi Shayari Images
इन्हें भी पढ़े  35+ आज़ाद-Aazaad Shayari Images
इन्हें भी पढ़े  71+ अलविदा-Alvida Shayari Images
══════★

◼ 34 💦 लंबी सही दर्द की राहें दिल की लगन से काम ले, आखों के इस तूफ़ान को पी जा आहों के बादल थाम ले

◼ 35 💦 गम में डूबी मेरी हर आहें है, मंजिल का पता नहीं और काँटों भरी राहें है
"Aah Shayari For WhatsApp"
Aah Poetry In Hindi Urdu
◼ 36 💦 अपनी तो हर आह भी एक तूफान है, क्या करे वो जान कर अनजान है
"2 Line Aah Shayari"
◼ 37 💦 माथे की तपिश जवाँ, बुलंद शोला-ए-आह, आतिश-ए-आफ़ताब को हमने टकटकी से देखा है

◼ 38 💦 आह ताज़ीम को उठती है मिरे सीने से, दिल पे जब उस की निगाहों के ख़दंग आते हैं•➖मीर हसन

◼ 39 💦 जिस ने बख्शे मेरी आँखों को ये बादल आँसू उस के दिल पर मेरी आहों की सदा भी गुजरे

◼ 40 💦 गुज़री है रात मुझ में और दिल में तुर्फ़ा सोहबत, ईधर तो मैं ने की आह ऊधर से वो कराहा•➖मीर हसन

◼ 41 💦 ऐ जुनूँ हाथ जो वो ज़ुल्फ़ न आई होती, आह ने अर्श की ज़ंजीर हिलाई होती•➖गोया फ़क़ीर मोहम्मद

•➖Final Word

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए "41+ Aah Shayari In Hindi Images" का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपने पढ़ा होगा आह पर शायरी, स्टेटस साथ ही आपने हमारे द्वारा संग्रह किये गए "Aah Status" को अपने दोस्तों को फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर साझा भी किया होगा। 
 Best 41+ Aah Poetry In Hindi Images For Facebook WhatsApp 
आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे "वाह हिंदी ब्लॉग" को मिलता रहेगा❕
Previous Post
Next Post
Related Posts