【2022】Tulsi Vivah Wishes Messages Hindi Image 🍃57+ 🍃 तुलसी विवाह की शुभकामनाये अपनों को दे

Tulsi Vivah Wishes Messages Hindi Image में मिलेगा तुलसी विवाह की शुभकामनाये, मैसेज सन्देश चित्रों सहित जिसे आसानी से अपने मोबाइल पर कॉपी कर के अपने प्रियजनों के साथ साझा कर सकते हैं और उन्हें 🍃 तुलसी विवाह की मंगलकामना दे सकते हैं. और भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी से उनके खुशहाली की कामना कर सकते हैं

🍃 Tulsi Vivah देवउठनी एकादशी यानी कार्तिक महीने के शुक्लपक्ष की एकादशी पर भगवान् शालिग्राम का विवाह तुलसी से हुआ था और आज के दिन को 🍃 तुलसी विवाह के रूप में मनाया जाता हैं इस दिन जो भी तुलसी माता की पूजा करता उनका विवाह कराता वह पुण्य  का भागी होता

तुलसी विवाह कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष एकादशी के दिन मनाया जाता है। हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को देवतुल्य माना जाता है। मान्यता है कि बिना 🍃 तुलसी के श्री हरि की पूजा अधूरी मानी जाती है। 

इस दिन जो भी भक्त पुरे श्रद्धा भाव और पूरे रीति रिवाज के साथ के साथ लसी जी का विवाह भगवान शालिग्राम जी से कराता उसे भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त होता हैं। 

पद्म पुराण के अनुसार तुलसी जी लक्ष्मी का ही रुप है और भगवान विष्णु शालिग्राम का रुप हैं। मान्यता हैं की इस दिन जो भी 🍃 तुलसी विवाह कराता हैं उसे कन्या दान के बराबर पुण्य का फल प्राप्त होता है।

Tulsi Vivah Wishes Messages Hindi Image

मित्रों आईये अब प्रारम्भ करते हैं "Tulsi Vivah Wishes Photos Hindi" के पोस्ट की और हमारे द्वारा संग्रह कर के बनाये गए 🍃 तुलसी विवाह की शुभकामनाये संदेशों को अपनों के साथ फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर साझा करे साथ ही भगवान शालिग्राम और माता तुलसी जी से अपनों की मंगलकामना और खुशहाली की प्रार्थना करे

🍃 1 ۞ आमंत्रित है आप सभी 🍃 तुलसी विवाह में, आना है आपको, न रहना किसी अन्य चाह में

═════🍀
═════🍀
🍃 2 ۞ तुलसी का श्रृंगार करो, शालिग्राम का ध्यान करो, ऐसी जोड़ी कहां मिलेगी आओ कन्यादान करो➖तुलसी विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं 

Tulsi Vivah Wishes
🍃 3 ۞ तुलसी के बिना यह आंगन सुना है बेटी के बिना तो जीवन सूना है

Tulsi Vivah Wishes Hindi Image
🍃 4 ۞ तुलसी का शालिग्राम संग हो रहे विवाह की आप सबको हार्दिक मंगलकामनाएं

Tulsi Vivah Wishes Hindi
🍃 5 ۞ भेजी है हमने आपको शुभकामनायें, आओ सब मिलकर 🍃 तुलसी विवाह करायेंतुलसी विवाह की बधाई

🍃 6 ۞ सबसे सुंदर वो नजारा होगा,दिवार पे दीयों का माला होगा,हर आंगन में 🍃 तुलसी मां विराजेंगी और आपके लिए पहला विश हमारा होगा
"Tulsi Vivah Shayari"
═════🍀
═════🍀
🍃 7 ۞ आओ 🍃 तुलसी का विवाह कराएं, आप सबको तुलसी विवाह की शुभकामनाएं
"Tulsi Vivah Wishes Image Hindi"
🍃 8 ۞ दीवारों पर दीयों की माला होगी, सबसे सुन्दर वो नज़ारा होगा, हर आँगन में तुलसी माँ विराजेगी, और माँ तुलसी का विवाह होगा➖तुलसी विवाह की बधाई

🍃 9 ۞ मंडप सजा है, अब तुलसी विवाह रचाएंगे, आप भी होना शामिल, हम सब मिल कर तुलसी का विवाह कराएंगे।  ➖तुलसी विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं 

🍃 10 ۞ तुलसी विवाह के पावन अवसर पर आपको हार्दिक बधाइयाँ। हैप्पी तुलसी विवाह

🍃 11 ۞ देवउठनी ग्यारस का दिन आया, सबके मन में खुशियां लाया, अब होगा तुलसी का विवाह सुन लो सब बहन भाया➖तुलसी विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं -

Tulsi Vivah Messages Hindi
🍃 12 ۞ भगवान शालिग्राम आप सबकी मनोकामनाएं पूरी करें, आपको हैप्पी तुलसी पूजा
Tulsi Vivah Messages Hindi
🍃 13 ۞ आओ मनाएं 🍃 तुलसी विवाह जीवन की हो एक नई सुबह➖शुभ तुलसी विवाह 

🍃 14 ۞ Tulsi Vivah marks the end of the monsoon And the beginning of the Hindu wedding season. Happy Tulsi Vivah Wishes to all
"Tulsi Vivah Wishes Hindi"
Tulsi Vivah Messages
🍃 15 ۞ गंगा का स्नान करो तुलसी को जल दान करो, प्रात काल तुम उठ कर विधि और विधान करो। 

═════🍀
═════🍀
🍃 16 ۞ दुल्हन बनी है तुलसी, दूल्हा शालिग्राम जग में गूंजे जयकारा शुभ है इनका नाम

Tulsi Vivah Shayari
🍃 17 ۞ गन्ने के मंडप सजाएंगे हम,विष्णु- तुलसी का विवाह रचाएंगे हम,आप भी होना खुशियों में शामिल,तुलसी का विवाह मिलकर कराएंगे हम, तुलसी विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं
"Tulsi Vivah Wishes Image  Hindi"
🍃 18 ۞ तुलसी संग शालिग्राम ब्याहे सज गई उनकी जोड़ी तुलसी विवाह संग लगन शुरू हुए जल्दी ले के आओ पिया डोली। 🍃 तुलसी विवाह 🍃 की हार्दिक शुभकामनाएं

🍃 19 ۞ हर घर के आंगन में तुलसी, तुलसी बड़ी महान है, जिस घर में ये तुलसी रहती, वो घर स्वर्ग सामान है➖शुभ तुलसी विवाह

Tulsi Vivah Shayari Image
🍃 20 ۞ सजती है आंगन में, तुलसी है बड़ी महान, जिस घर में होती है तुलसी, वो घर स्वर्ग समान
"Tulsi Vivah Wishes Hindi"
Shayari on Tulsi Vivah
🍃 21 ۞ Har ghar key aangan mein tulsi, Tulsi badi mahaan hai. Jis ghar mein ye tulsi rehti,Vo ghar swarg samaan hai. "Shubh Tulsi Vivah"

🍃 22 ۞ देवों की प्यारी 🍃 तुलसी महारानी दुल्हन में है सबसे न्यारी हर वर्ष होता इसका लगन  पर रहती सदा कुंवारी ऐसी है 🍃 तुलसी महारानी➖शुभ तुलसी विवाह
"Tulsi Vivah Messages Hindi"
🍃 23 ۞ Tulsi sang shaaligraam byaahe, Saz gai unki Jodi, Tulsi vivaah ke lagan shuru hue, Jaldi le ke aao piya doli. Shubh Tulsi Vivah

Tulsi Vivah Image
🍃 24 ۞ देवउठनी ग्यारस का दिन तुलसी विवाह दिवस है। इस खास मौके पर आपको हार्दिक शुभकामनायें
"Tulsi Vivah Wishes Hindi"
🍃 25 ۞ आ जाओ भरते है खुशियों की झोली, तैयार है 🍃 तुलसी-शालिग्राम की डोली
"Tulsi Vivah Quotes"
🍃 26 ۞ May Goddess Tulsi and Lord Vishnu bless you with all the goodness in the world. May you be blessed with a happy married life. Here's wishing you and your family a very Happy Tulsi Vivah.

🍃 27 ۞ जुग-जुग जोड़ी बनी रहे बना रहे अमर सुहाग जो कोई पूजा शालिग्राम 🍃 तुलसी उसका जागे भाग➖शुभ तुलसी विवाह
"Tulsi Vivah Shayari"
Tulsi Vivah Image Shubhkamana
🍃 28 ۞ आप सदा 🍃 तुलसी की भांति पवित्र और लाभकारी रहें। 🍃 तुलसी विवाह की बधाइयाँ और शुभकामना
Tulsi Vivah Messages Hindi 
🍃 29 ۞ एक नहीं कई रोगों का तुलसी करती है विनाश, आओ इस तुलसी विवाह के अवसर पर पुन: बढ़ाएं इस पौधे पर अपना विश्वास➖शुभ तुलसी विवाह

🍃 30 ۞ सबसे सुंदर नज़ारा होगा, जब तुलसी संग शालिग्राम विराजेगा, छायेगी चारों तरफ खुशियां, वो मौसम बड़ा धूमधाम होगा
"Tulsi Vivah Messages Hindi"
Tulsi Vivah Image Shayari
🍃 31 ۞ घर में तरक्की और सफलता चाहते हो तो तुलसी को आंगन में जगह दो।"Shubh Tulsi Vivah"

🍃 32 ۞ मंडप सजा है अति मनभावन आज गीत गाएंगे हम पावन 🍃 तुलसी का विवाह होगा शुभ जीवन में आपके तभी ना होगा अशुभ➖तुलसी विवाह की  बधाई
Tulsi Vivah Wishes Image  Hindi
🍃 33 ۞ जिन घर होती नहीं बेटियां उस आंगन को तुलसी सजाती है जिस आंगन को तुलसी सजाती है वह आंगन स्वर्ग से सुंदर हो जाती है❗

🍃 34 ۞ छप्पन भोग छतीसो व्यंजन बिन तुलसी सब व्यर्थ है, एक तुलसी के पत्ते में छुपा जगत का अर्थ है➖शुभ तुलसी विवाह
"Tulsi Vivah Wishes Hindi"
🍃 35 ۞ आप सभी को अपनी 🍃 तुलसी के विवाह में आमंत्रित करता हूं आप सभी इस विवाह में शामिल हो और अम्र जोड़ी को आशीर्वाद दे आपका जीवन सदैव सुखमय रहे, 🍃 तुलसी विवाह की शुभकामनाएं

🍃 36 ۞ घर को पवित्र बनाता है तुलसी का पौधा हर घर में तुलसी का पौधा लगाएं, आप सभी को तुलसी पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Tulsi Vivah Image Shayari
🍃 37 ۞ आ जाओ सारे, 🍃 तुलसी का है मंडप सजा, मनाएंगे देवउठनी और करेंगे परिवार दोस्तों संग मजा➖शुभ तुलसी विवाह

🍃 1 ۞ स्वर्ग से देवता भी जिस विवाह में सम्मिलित होने के लिए उतर आते हैं, ऐसे पावन तुलसी विवाह कि आपको अनेकों अनेक शुभकामनाएं

🍃 38 ۞ कार्तिक मास के स्नान से मिलता है सब पुण्य तुलसी के विवाह से पाप हो जाते तब शून्य➖शुभ तुलसी विवाह
"Tulsi Vivah Messages Hindi"
🍃 39 ۞ तुलसी विवाह का मंगल दिन आया है संग में हजारों खुशियां लाया है खुल जाता है द्वार खुशियों का देवता हर घर विराजै जाते हैं➖शुभ तुलसी विवाह
"Tulsi Vivah Shayari"
🍃 40 ۞ जिस घर तुलसी हंसती खेलती है उस घर चारों धाम का पुण्य बरसता हैShubh Tulsi Vivah

🍃 41 ۞ जिस घर में होता है तुलसी का पौधा उस घर खुशियां रहती है छाई, हमारी तरफ से आपको तुलसी पूजा की बधाई

🍃 42 ۞ तुलसी के पत्ते है प्यारे प्यारे, भगाती यह रोग बहुत सारे
Tulsi Vivah Quotes
🍃 43 ۞ ब्रज की जो पटरानी है, हरि को जो प्यारी हैं, मोहिनी जिसकी सूरत है, वह तुलसी हमारी है➖शुभ तुलसी विवाह

🍃 44 ۞ चारों और हो दियो की माला, रंग-बिरंगे हैं पुष्प दमक रही है तुलसी देखो चल रहा है रूप
Tulsi Vivah Image Shayari
🍃 45 ۞ तुलसी का है बड़ा स्थान, करते सब इसका सम्मान नहीं डालते है मैला पानी गुण बनाते इसे औषधि महान➖शुभ तुलसी विवाह

Hindi Tulsi Vivah Wishes
🍃 46 ۞ तुलसी के विवाह से मिलता है वह पुण्य मनुष्य जीवन तब हो जाता है धन्य➖तुलसी विवाह की  शुभकामनाये
"Tulsi Vivah Wishes Hindi"
🍃 47 ۞ तुलसी होनी चाहिए सबके घर, यह दूर करती बीमार होने का डर रहती है यह हमेशा औषधि चाहे हो सर्दी, बारिश या समर

🍃 48 ۞ तुलसी विवाह के अवसर पर खुल जाते हैं भाग्य के ताले देवी देवता भी धरा पर आ जाते हैं भक्तों के सहारे
"Tulsi Vivah Shayari"
🍃 49 ۞ भरे आओ मिलकर भरें खुशियों की झोली तैयार हो गई तुलसी शालिग्राम की डोली

Tulsi Vivah Ki Shubhkamana
🍃 50 ۞ है बड़ा गुणकारी तुलसी का पौधा, बना दे यह कमज़ोर को योद्धा➖शुभ तुलसी विवाह

🍃 51 ۞ जिस घर तुलसी खुशहाली से रहती है उस घर का सदस्य कभी काल का ग्रास नहीं बनता➖शुभ तुलसी विवाह

🍃 52 ۞ तुलसी की सुंदरता ही नहीं उसके गुण भी मायने करते हैं तुलसी विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं
"Tulsi Vivah Messages Hindi"
🍃 53 ۞ जिस घर तुलसी सुखी से रहती वह घर कभी खुशियों के लिए नहीं तरसती

🍃 54 ۞ माना कि पुरुष बलशाली है, पर जितनी हमेशा नारी है सांवरिया के छप्पन भोग पर, सिर्फ एक तुलसी भारी है➖तुलसी विवाह की  शुभकामनाये

🍃 55 ۞ तुलसा महारानी नमो नमो, हरि की पटरानी नमो नमो तुलसा महारानी नमो नमो, हरि की पटरानी नमो नमो➖शुभ तुलसी विवाह

Tulsi Vivah Ki Hardik Shubhkamana
🍃 56 ۞ नीले नभ के नीचे सजा है मंडप प्यारा, ब्याह है शालिग्राम संग तुलसी का प्यारा

🍃 57 ۞ तुळशी विवाहाच्या शुभेच्छा

 🌞 ::  Final Word ::🌞 

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए Tulsi Vivah Wishes Messages Hindi Image का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपने तुलसी विवाह की शुभकामनाये अपनों और प्रियजनों को फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर साझा किया होगा. और भगवान् विष्णु से अपनों की मंगलकामनाएं भी की होगी.
।।🍃तुलसी विवाह की  शुभकामनाये अपनों को दे🍃

Previous Post
Next Post
Related Posts