Dipa Karmakar Quotes in Hindi Images में मिलेगा पहली भारतीय महिला जिम्नास्ट दीपा कर्माकर के अनमोल विचार जो महिलाओं के लिए आत्मविश्वास और प्रेरणा का सोत्र हैं. जिसे आप अपनों के साथ साझा भी कर सकते हैं.
दीपा कर्माकर का जन्म: 9 अगस्त 1993 को त्रिपुरा राज्य के अगरतला में हुआ. महज 6 वर्ष की आयु से ही जिम्नास्टिक्स को सिखना प्रारम्भ कर दिया था.
कोच विश्वेश्वर नंदी ने दीपा कर्माकर को जिम्नास्टिक्स का अभ्यास करना शुरू किया और दीपा के अन्दर जिम्नास्टिक्स का निखार आने लगा.
दीपा ने 2007 में जलपाईगुड़ी में जूनियर नेशनल्स जीता। और इसी के साथ दीपा ने राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कुल 77 पदक जीते हैं जिनमें से 67 स्वर्ण पदक हैं।
बताते चले कि भारत की आजादी के बाद ओलिम्पिक में अब तक सिर्फ 11 भारतीय जिम्नास्टों ने हिस्सा लिया। जिसमें से दो ने 1952, तीन ने 1956 और छह ने 1964 में भाग लिया। इनमें महिला एक भी नहीं थी।
दीपा ने यह करिश्मा कर के दिखाया 2016 ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक खेल में जब इन्होने भारत का प्रतिनिधित्व किया, और इसी के साथ दीपा ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाली पहली भारतीय महिला बनी.
दोस्तों आईये अब देर ना करते हुए पढ़ते हैं. भारत का जिम्नास्टिक्स खेल में गौरव बढ़ने वाली दीपा कर्माकर के अनमोल विचार जो आत्मविश्वास और प्रेरणा से भरे हैं.
25+ Famous Dipa Karmakar Quotes in Hindi Images
1 👩 जितना अधिक आप अभ्यास करेंगे, उतना ही आप बेहतर होते जाएंगे➖ |
---|

2 👩 मेरा लक्ष्य अगले ओलंपिक में पोडियम पर पहुंचना है➖ |
---|
"Dipa Karmakar Quotes" |
3 👩 मेरी जिंदगी अब भी वैसी ही है, मैं अब भी जिमनास्ट हूं, मैं अब भी मेडल जीतना चाहती हूं➖ |
---|
"लेकिन हां, मुझे अच्छा लगता है कि मेरी वजह से लोगों को भारत में जिम्नास्टिक के बारे में पता चला❗" |

4 👩 मैं अगली पीढ़ी को प्रेरित करना चाहता हूं ताकि 10 से 15 वर्षों में भारत एक पूरी जिमनास्टिक टीम को एक ओलंपिक के लिए भेज सके, न कि केवल एक एथलीट को➖ |
---|
5 👩 एक गलत कदम, मैं मर सकती थी। लेकिन कुछ हासिल करने के लिए हमें कुछ अलग करने की कोशिश करनी पड़ी➖ |
---|
"Dipa Karmakar Success Quotes in Hindi" |
6 👩 मैं नहीं चाहूंगी कि मेरे पति नियंत्रण करें, क्योंकि मुझे प्रतिबंध पसंद नहीं हैं➖ |
---|

7 👩 अगर आप जीवन में कुछ हासिल करना चाहते हैं तो आपको जोखिम उठाना होगा➖ |
---|
"दीपा कर्माकर के अनमोल विचार" |

8 👩 मैं नहीं चाहती कि लोग यह भूल जाएं कि दीपा करमाकर नाम की एक लड़की थी जिसने उनके लिए कुछ ऐसा किया जो कोई उनके लिए नहीं कर सकता था➖ |
---|
9 👩 मैं ओलंपिक में अपनी तिजोरी के लिए प्रसिद्ध हुआ, कुछ ने मुझे 'Produnova Girl' कहा, अन्य ने मुझे 'Dipa Produnova' कहा, बहुत सारे लोग फाइनल में मेरे लिए चीयर कर रहे थे। मुझे लगा कि मैंने इस तिजोरी को चुनकर सही फैसला किया है➖ |
---|
25+ Famous Dipa Karmakar Thoughts Images in Hindi & English
10 👩 मुझे पता था कि मैं 7वें, 8वें स्थान पर पहुंच सकती हूं लेकिन चौथे स्थान के बारे में कभी सोचा भी नहीं था। मैं बहुत खुश हूँ➖ |
---|
11 👩 नेल्ली किम ने मुझे बताया कि 10 साल के समय में भारतीय जिम्नास्टिक चीनी टीम के समान स्तर पर होगा ➖ |
---|
"दीपा कर्माकर के अनमोल विचार" |
12 👩 मेरे दिल में कोई डर नहीं है। मैं अगली चुनौती के लिए तैयार हूं➖ |
---|
"Dipa Karmakar Quotes in Hindi" |

13 👩 जब मैंने देखा कि भारतीय जिमनास्ट आशीष कुमार इन दोनों प्रतियोगिताओं में पदक जीत सकते हैं। तब मैंने खुद से वादा किया कि अगली बार मैं भी अपने देश के लिए पदक जीत कर रहूंगी➖ |
---|
"Dipa Karmakar Quotes in Hindi" |
14 👩 मैं पदक लेने के लिए पोडियम पर गई,तो वहां मैंने तिरंगा लहराते देखा। उस समय मेरे मन में केवल एक ही विचार आ रहा था मुझे बगल में नहीं बल्कि बीच में खड़ा होना था➖ |
---|
25+ दीपा कर्माकर के अनमोल विचार आत्मविश्वास और प्रेरणा से भरे
15 👩 फिल्में देखने या खरीदारी पर जाने में मेरी कभी रुचि नहीं रही। शायद इसीलिए मैंने कभी इन सबकी कमी महसूस नहीं की➖ |
---|
16 👩 I knew I could reach 7th, 8th position but had never even thought of a fourth place. I’m very happy➖ |
---|
"Gymnastics Dipa Karmakar Quotes Images" |
17 👩 My aim is to reach the podium in the next Olympics➖ |
---|

18 👩 Nellie Kim told me that in 10 years’ time, Indian gymnastics will be at the same level as the Chinese team➖ |
---|
19 👩 The more you practice, the more you will become better➖ |
---|
"Dipa Karmakar Thoughts in English" |

20 👩 I don’t want people to forget there was a girl named Dipa Karmakar who did something for them that no one could have done for them➖ |
---|
21 👩 My life is still the same, I am still a gymnast, I still want to win a medal. But yes, I feel nice that because of me people got to know about gymnastic in India➖ |
---|
22 👩 I want to inspire the next generation so that in 10 to 15 years, India can send a full gymnastics team to an Olympics and not just one athlete➖ |
---|
"Dipa Karmakar Quotes in English" |
23 👩 One wrong move, I could die. But to achieve something we had to try something different➖ |
---|
24 👩 If you want to achieve something in life you have to take risks➖ |
---|
"Dipa Karmakar Quotes" |
25 👩 I wouldn’t like my husband to be controlling, because I don’t like restrictions➖ |
---|
🌞 :: Final Word ::🌞 |
---|
26+ Famous [ Dipa Karmakar Quotes in Hindi Images ] ➖ दीपा कर्माकर के अनमोल विचार आत्मविश्वास और प्रेरणा से भरे (Success Story) |
---|
आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे "वाह हिंदी ब्लॉग" को मिलता रहेगा❗ |