2021 April List Of Important Days & Festival Wishes With Images में पायेंगे अप्रैल महीने में पड़ने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिवस, त्योहार और उत्सव से जुड़े शुभकामनाएं सन्देश, April 2021 List of important National and International Days-Events, Festival Status For Whatsapp
दोस्तों " 2021 April List Of Important Days & Festive Wishes With Images " की पोस्ट खास आप सभी दोस्तों के सुविधा के लिए बनाया हैं ताकि आपको
अप्रैल महीने में मनाये जाने वाले सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिवस, त्योहार और उत्सव की जानकारी हो सके कौन सा त्योहार अप्रैल माह के कौन से दिन और कौन सी तारीख को हैं.
और साथ ही National और International Days-Events, Festive, Festival से जुड़े Wishes, Quotes, Slogans And Messages Status का लिंक भी दिया जो वाह ब्लॉग का त्योहारों से जुड़ा एक विशाल संग्रह हैं.
जहा आपको मिलेगा अप्रैल महीने से जुड़े सभी छोटे बड़े त्योहारों के फोटो सहित शुभकामनाएं जिसे आप अपने प्रियजनों परिवार सहित अपने चाहने वाले दोस्तों को Whatsapp और Facebook पर Share कर सकते हैं. और उनके साथ अपनी खुशियों को बाँट सकते हैं.
1 अप्रैल
1- पवित्र गुरुवार (Holy Thursday)
2- मुर्ख दिवस (April Fool's Day)
3- आरंभ दिवस (Opening Day)
4- ओडिशा स्थापना दिवस (Odisha Foundation Day)
5- बैंक अवकाश (Bank holiday)
2 अप्रैल
2- आत्मकेंद्रित जागरूकता दिवस (Autism Awareness Day)
3- अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस (International Children's Book Day)
4- राष्ट्रीय मूंगफली का मक्खन और जेली दिवस (National Peanut Butter and Jelly Day )
1- विश्व पार्टी दिवस (World Party Day )
2- राष्ट्रीय एक इंद्रधनुष दिवस का पता लगाएं (National Find a Rainbow Day )
1- ईस्टर रविवार (Easter Sunday)
1- राष्ट्रीय तीर्थ दिवस (National Tartan Day)
3- राष्ट्रीय छात्र-एथलीट दिवस (National Student-Athlete Day )
1- विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day)
2- राष्ट्रीय बीयर दिवस (National Beer Day) US
3- पापमोचिनी एकादशी (Papmochani Ekadashi)
3- राष्ट्रीय पैदल दिवस (National Walking Day)
1- मौन का दिन (Day of Silence)
2- राष्ट्रीय पालतू दिवस (National Pet Day)
3- राष्ट्रीय पनडुब्बी दिवस (National Submarine Day)
12 अप्रैल
राष्ट्रीय ग्रील्ड पनीर सैंडविच दिवस (National Grilled Cheese Sandwich Day)
1- चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri)
2- अम्बेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti )
गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa)
3- उगाडी (Ugadi)
1- बैसाखी (Baisakhi)
2- अम्बेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti)
3- राष्ट्रीय बागवानी दिवस (National Gardening Day)
4- राष्ट्रीय पूर्व-पति दिवस (National Ex-Spouse Day)
5- चेटी चंड (Cheti Chand)
1- गणगौर (Gangaur)
2- कर दिवस (Tax Day)
3- राष्ट्रीय धुलाई दिवस (National Laundry Day)
1- विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi)
2- राष्ट्रीय लाइब्रेरियन दिवस (National Librarian Day)
3- मुक्ति दिवस (Emancipation Day )
1- विश्व हीमोफिलिया दिवस (World Haemophilia Day)
2- पति प्रशंसा दिवस (Husband Appreciation Day)
2- राष्ट्रीय लाइनमैन प्रशंसा दिवस (National Lineman Appreciation Day)
4- अंतर्राष्ट्रीय रचनात्मकता और नवाचार दिवस (International Creativity and Innovation Day)
2-हमारी बेटियों और बेटों को कार्य दिवस पर ले जाएं (Take our Daughters and Sons to Work Day)
2- कामदा एकादशी (Kamada Ekadashi)
3- प्रेमी दिवस (Lover's Day)
2- विश्व पेंगुइन दिवस (World Penguin Day)
3- राष्ट्रीय डीएनए दिवस (National DNA Day)
4- राष्ट्रीय टेलीफोन दिवस (National Telephone Day)
प्रतिवर्ष आज के दिन ईसाई समुदाय के लोग प्रभु ईसा मसीह के बलिदान बलिदान दिवस के रूप में मनाते हैं. और प्रभु ईसा मसीह को याद करते और उनके द्वारा दिए गए उपदेशों का अनुसरण करते.
इस दिन को ईसा मसीह के यरुशलम में, विजयी प्रवेश को खजूर रविवार के नाम से भी मनाया जाता है। खजूर रविवार "Palm Sunday" के बाद जो गुरुवार आता हैं उसे हम पवित्र गुरुवार "Holy Thursday " कहते है।
Read More: Holy Thursday Prayer Quotes
2 April – |
---|
"Good Friday .।" – |
आज के दिन दुनिया भर में गुड फ्राइडे "Good Friday" के रूप में मनाते हैं. आज के दिन प्रेम, ज्ञान व अहिंसा का संदेश देने वाले प्रभु ईसा मसीह की याद में मनाया जाता हैं.
ईसाई समुदाय के लोगो के लिए यह दिन बहुत ही पवित्र और पर्मुख त्योहार के रूप में मनाते हैं. Good Friday को होली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे या ग्रेट फ्राइडे भी कहते हैं.
Read More: Good Friday Quotes
2 April – |
---|
"Autism Awareness Day.।" – |

आज के दिन को हम आत्मकेंद्रित जागरूकता दिवस के रूप में मनाते हैं. यह दिवस प्रत्येक वर्ष 2 अप्रैल को मनाया जाता है.
यह दिवस दुनिया भर में ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर (ASD) से ग्रसित लोगों के प्रति जन-जन में जागरूकता फ़ैलाने और उनकी मदद करने के उद्देश्य से मनाया जाता हैं.
Read More: Autism Awareness Day Quotes
2 April – |
---|
"International Children's Book Day.।" – |

आज मूंगफली का मक्खन और जेली स्नैक्स का दिन और आज के ही दिन "National Peanut Butter and Jelly Day" के रूप में मनाते हैं.
स्वाद की बात हो तो जरुर याद आता हैं कुरकुरे और मलाईदार मूंगफली और मक्खन का जिसका स्वाद पूरी दुनिया पर छाया हैं.
Read More: National Peanut Butter and Jelly Day Quotes
4 April – |
---|
"Sheetala Ashtami।" – |

आज का दिन माँ शीतला का दिन हैं आज के दिन को हिन्दू समुदाय के लोग बड़े भक्ति भाव और श्रद्धा के साथ मनाते हैं. और माता शीतला का पूजा करते हैं.
शीतला अष्टमी को हम बासोड़ा के नाम से भी जानते हैं. जो हिन्दुओं का बहुत प्रमुख और पवित्र त्योहार हैं.
हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार शीतला अष्टमी का यह पर्व दुनिया, देश या समाज में फ़ैल रहे तमाम महामारी को से निदान दिलाने वाले दिन के रूप में मनाते हैं. माँ शीतला तमाम रोगों और कष्टों को दूर करती हैं.
Read More: Sheetala Ashtami Wishes, Quotes
4 April – |
---|
"Easter Sunday.।" – |
आज पवित्र रविवार हैं. आज का दिन ईसाई समुदाय के लोगो के लिए नहीं पुरे विश्व के लोगो के लिए ख़ास और पवित्र दिन हैं. आज के दिन को हम "Easter Sunday" के नाम से मनाते हैं.
ईस्टर के इस पवित्र पर्व को नव जीवन के बदलाव के प्रतीक के रूप में मनाते. क्युकी आज के ही दिन सत्य की जीत हुयी थी.
ईसाई धार्मिक ग्रन्थों के अनुसार लगभग दो हजार साल पहले यरुशलम के एक पहाड़ पर प्रभु ईसा मसीह को तमाम दर्दनाक यातनाएं दी गयी और उन्हें सूली पर लटका दिया गया था.
Read More: Easter Sunday Quotes
9 April – |
---|
"Day of Silence.।" – |

प्रत्येक वर्ष 10 अप्रैल के दिन पुरे विश्व में विश्व होम्योपैथी दिवस का आयोजन होता हैं. यह दिवस होम्योपैथी के जनक डॉ. सैमुअल हैनीमैन जयंती के रूप में मनाया जाता हैं और यह दिन होम्योपैथी के नाम समर्पित हैं. डॉ. सैमुअल हैनीमैन का जन्म जर्मनी में 10 अप्रैल 1755 को हुआ था.
World Homoeopathy Day सिर्फ डॉ. सैमुअल हैनीमैन के जन्म दिन के लिए ही नहीं मनाया जाता इस दिन का विशेष महत्त्व हैं इस दिन आयोजित कार्यक्रम या गोष्ठी में हैनिमैन जयंती के साथ-साथ होम्योपैथी के प्रचार प्रसार और इसे भविष्य में और आगे ले जाने की रणनीतियों पर चर्चा होती हैं. ताकि अधिक से अधिक लोग इस का लाभ प्राप्त कर सकें.
Read More: World Homoeopathy Day Quotes Wishes
11 April – |
---|
"National Pet Day .।" – |

आज का दिन पालतू जानवरों के नाम हैं. आज के दिन यूएसए में हर साल 11 अप्रैल को (National Pet Day) के रूप में मनाया जाता हैं.
यह दिन यूएसए में राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता हैं. जानवर के प्रति प्यार को दिखने का दिन हैं. इस धरती पर खुश रहने का जितना हक इंसानों का हैं उतना ही हक जानवरों का भी हैं और कुछ जानवर तो हमारे समाज का एक हिस्सा भी हैं. और उन्हें हम अपने साथ रखते हैं उनके साथ ही हमारा बहुत सा समय बीतता हैं.
Read More: National Pet Day Quotes
12 April – |
---|
"National Pet Day.।" – |

Chaitra Navratri: का दिन सबसे पवित्र दिन हैं इस दिन को हम जगत जननी माँ नव दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती हैं.
चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हिंदू नव वर्ष से होती हैं. महाराष्ट्र के लोग नवरात्रि के प्रथम दिन को "गुडी पाडवा" के नाम से मनाते हैं. और नवरात्री के दिन ही राम नवमी त्यौहार भी मान्य जाता हैं.
नवरात्रि के नव दिन माता रानी की पूजा की जाती हैं और हर एक दिन माँ के एक स्वरूप की पूजा आराधना की जाती हैं. नौ दिनों तक भक्त माता रानी का आशीर्वाद पाने के लिए माँ की पूजा आराधना करते हैं मंदिरों में जाते हैं मत्था टेकते हैं, और नव दिन तक फलाहारी उपवास भी रखते हैं. नवरात्री के पहले दिन माँ शैलपुत्री के रूप को पूजा जाता हैं और यही से शुरूआत होती माँ के नवरात्री की.
Read More: 2021 Chaitra Navratri Quotes Wishes
13 April – |
---|
"Chaitra Navratri Maa Shailputri Pooja.।" – |

Chaitra Navratri: का दिन सबसे पवित्र दिन हैं और इसी दिन से नवरात्री की शुरुआत होती हैं. और आज के प्रथम दिन माँ मां शैलपुत्री की पूजा आराधना की जाती हैं.
आज का दिन साल के पहले दिन के रूप में मनाते हैं. आज ही के दिन हिन्दू नववर्ष या नव-सवंत्सर का आरंभ होता हैं.
हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नए साल की शुरुआत हो जाती हैं. और इसी दिन को गुड़ी पड़वा नामक पर्व के रूप में बड़ी ही धूम-धाम से महाराष्ट्र में मनाया जाता हैं.
चैत्र का ही एक एसा महिना हैं जिसमे पेड़ पौधे, वृक्ष तथा लताएं फलते-फूलते खिलते और लह लहाते हैं. आज ही के दिन ब्रह्माजी ने इस सृष्टि का निर्माण किया था और इसी कारण आज के दिन से नया संवत्सर भी शुरु होता है. आज ही के दिन चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती हैं.
गुड़ी का अर्थ है विजय पताका होता हैं और आज के दिन सभी अपने घरों पर विजय पताका (गुड़ी) को फहराते हैं. मान्यता हैं कि गुड़ी लगाने से घर में सुख समृद्धि आती है. गुड़ी विजय का प्रतीक हैं.
Read More: Gudi Padwa Wishes Status
13 April – |
---|
"Hindu Nav Varsh।" – |

इस वर्ष हिन्दू नव वर्ष मंगलवार, 13 अप्रैल 2021 को हैं. नव वर्ष की शुरुआत चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से होती हैं.
इस दिन चैत्र नवरात्री प् प्रथम दिन होता हैं. और इसी दिन रामनवमी का भी त्योहार होता हैं इस दिन भगवान् श्री राम ने जन्म लिया था.
तो दोस्तों आईये विक्रम संवत 2078 का स्वागत करते हैं और इस आशा से अभिनंदन करते हैं कि हम सब का यह वर्ष खुशियाँ सेहत, कामयाबी, से भरा हो.
Read More: Hindu Nav Varsh Wishesनवरात्र के दूसरे दिन माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन माँ अपने साधक और भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करती हैं.
नवरात्री के द्वितीय दिन माँ ब्रह्मचारिणी की साधना की जाती हैं. इस दिन साधक कुंडलिनी शक्ति को जागृत करते हैं. माँ ब्रह्मचारिणी की इस दिन श्रद्धा पूर्वक पूजा-अर्चना करने से सभी बढ़ाएं दूर होती हैं. और उत्तम फल की प्राप्ति होती हैं.
Read More: Navratri Maa Brahmacharini Wishes - Status
14 April – |
---|
"Baisakhi .।" – |

बैसाखी का उत्सव पंजाब में रबी की फसल पककर तैयार हो जाने और उसकी कटाई के बाद मनाया जाता हैं एक जश्न की तरह.
Read More: Baisakhi Wishes Quotes In Hindi
14 April – |
---|
"Ambedkar Jayanti.।" – |

14 April के दिन को पूरा देश सविंधान के रचियता डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव के रूप में मनाता हैं. अंबेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू में सूबेदार रामजी शकपाल एवं भीमाबाई की चौदहवीं संतान के रूप में हुआ था.
आज के इस दिन को हम अम्बेडकर जयंती सहित "समानता दिवस" और "ज्ञान दिवस" के रूप में भी मनाया जाता है.
क्युकि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपने जीवन काल में समानता के लिए संघर्ष किया और इसी कारण समानता और ज्ञान के प्रतीक माने जाते है.
Read More: Ambedkar Jayanti Wishes Quotes In Hindi
15 April – |
---|
"Chaitra Navratri Maa Chandraghanta Pooja.।" – |

नवरात्रि की तृतीय दिन माँ चंद्रघंटा की पूजा अर्चना की जाती हैं. और इस दिन माँ की पूजा आराधना करने वाले भक्तो के अन्दर पनप रहे अहंकार नष्ट होता हैं, और उन्हें माँ चंद्रघंटा का आशीर्वाद सहित सौभाग्य, शांति और वैभव की प्राप्ति होती है.
माँ का यह रूप बहुत ही सौम्य और मनमोहक हैं. माँ सिंह पर सवार होती सिंह ही माँ अक वाहन हैं. माँ दस भुजाएं हैं और उन सभी भुजाओं में अलग-अलग शस्त्र हैं जिनसे माँ हमारी आसुरी शक्तियों से रक्षा करती हैं.
Read More: Navratri Maa Chandraghanta Wishes - Status
15 April – |
---|
"Gangaur .।" – |

राजस्थान और मध्यप्रदेश में मनाये जाने वाले गणगौर के इस पर्व के दिन शिव-पार्वती के रूप इसर-गौरी की पूजा अर्चना की जाती हैं.
कुवारी तथा विवाहित महिलाओं के लिए यह खास पर्व होता हैं इस दिन को बड़े ही धूम धाम से मनाती हैं व्रत रखती, गणगौर गीत गाती हैं.
राजस्थान में इस पर्व को लोकोत्सव के रूप में सदियों से मनाया जाता रहा हैं. इस दिन विवाहित व अविवाहित सभी आयु वर्ग की सुहागिन महिलाएं माता गणगौर की पूजा करती हैं. और अपने पति की दीर्घायु की कामना करती हैं.
Read More: Happy Gangaur Wishes Status
16 April – |
---|
"Chaitra Navratri Mata Kushmanda Pooja.।" – |

नवरात्रि का चौथा दिन - माँ कूष्माण्डा की पूजा अर्चना की जाती हैं. आज के दिन शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा (Maa Durga) के चौथे स्वरूप माता कूष्मांडा (Kushmanda) की पूजा की जाती है.
जो भी भक्त माँ कूष्माण्डा का आज दिन पूजा अर्चना करता हैं उसके अन्दर पनप रहे तमाम तरह के राग-द्वेष और अहंकार नष्ट हो जाते हैं. और उनके जीवन में सौभाग्य, शांति और वैभव सहित आयु, यश और बल की प्राप्ति होती है.
Read More: Navratri Mata Kushmanda Wishes - Status
17 April – |
---|
"Chaitra Navratri Mata Skandmata Pooja.।" – |

नवरात्रि के पांचवे दिन माँ स्कंदमाता की पूजा अर्चना की जाती हैं. मां दुर्गा या यह पंचम स्वरूप हैं. माता के चार भुजाएं हैं दाहिने तरफ के हाथ से माता ने स्कंद को गोद में लिया हुआ हैं और दूसरी व चौथी भुजा में कमल का पुष्प लिए हुए हैं. और तीसरे हाथ से माँ आशीर्वाद दे रही है.
माता के इस रूप को पिजाने वाले भक्तो को मां की कृपा से बुद्धि का विकास होता है और ज्ञान का आशीर्वाद प्राप्त होता हैं. और गृह कलह दूर होता हैं और पारिवारिक शांति मिलती हैं. माता का यह स्वरूप भक्तों के लिए कल्याण कारी है.
18 April – |
---|
"Chaitra Navratri Maa Katyayani Pooja.।" – |

नवरात्रि के छठे दिन माँ कात्यायनी की पूजा अर्चना की जाती हैं. माँ कात्यायनी यह 6वां स्वरूप हैं. माता के इस छठे स्वरूप की उपासना और आराधना से अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है.
जो भी कुंवारी कन्या माँ के इस रूप की पूजा-आराधना करती हैं तो उन्हें मनोवान्छित वर की प्राप्ति होती हैं. और माँ का आशीर्वाद सदैव बना रहता हैं. रोग, शोक, संताप और भय जैसे दोष भी नष्ट हो जाते हैं.
Read More: Navratri Maa Katyayani Wishes - Status
20 April – |
---|
"Chaitra Navratri Maa Mahagauri Pooja.।" – |

नवरात्रि के नौवां और अंतिम दिन (Navratri 9th Day) माँ सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की जाती हैं. और इस दिन को नवमी (Navami) भी कहते हैं. नवमी का यह दिन माँ सिद्धिदात्री का दिन हैं.
माँ सिद्धिदात्री का यह स्वरूप देवी दुर्गा के 9 स्वरूपों में एक स्वरूप हैं. जो अपने भक्तों को सभी प्रकार की सिद्धियों को देने वाला है. जो भी माँ के इस रूप की पूजा अर्चना सच्चे मन से करता हैं उसके सभी पाप और कष्ट दूर हो जाते और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं साथ ही माँ का दिव्य आशीर्वाद प्राप्त होता हैं.
Read More: Navratri Maa Siddhidatri Wishes - Status
21 April – |
---|
"Ram Navami.।" – |

आज रामनवमी (Ram Navami) का दिन हैं और आज के ही दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने रावण के अत्याचारों से बचाने तथा पुनः धर्म की स्थापना करने हेतु पृथ्वी पर अवतार लिया था.
आज का दिन हिन्दू मान्यता के अनुसार सबसे शुभ और मंगलकारी दिन माना जाता हैं. आज के दिन कोई भी शुभ कार्य को प्रारंभ किया जा सकता हैं.
Read More: Ram Navami Wishes - Status
Read More: Ram Navami Quotes
22 April – |
---|
"Earth Day.।" – |

21 April – |
---|
"World Book Day.।" – |