2021 Basant Panchami Wishes In Hindi में पा सकते हैं "2021 बसंत पंचमी की शुभकामनाएं" Basant Panchami Images, Basant Panchami Quotes और Basant Panchami Poem In Hindi शुभकामनाओं का दिल को छू जाने वाला कलेक्शन❗
Basant Panchami 2021:- बसंत पंचमी हिन्दुओं का विशेष पर्व होता हैं . हिन्दू धर्म में इस दिन का विशेष महत्व माना गया हैं. इस दिन ज्ञान, विद्या, स्वर और कला की देवी वीणा-वादनी माता सरस्वती का जन्म हुआ था. और इसी कारण इस दिन को हमारे शास्त्रों में विशेष माना गया हैं और Basant Panchami के दिन को सरस्वती जयंती के के नाम से भी जाना जाता हैं❗
आज के दिन कला से जुड़े सभी लोग माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना करते हैं. पीले वस्त्रो को धारण करते हैं माँ की पूजा में पीले पुष्प, फल की चढाते हैं और बसंत पंचमी के पवन पवित्र पर्व को पुरे भारतवर्ष में बड़ी ही धूम-धाम के साथ मनाते हैं. कला और संगीत से जुड़े कार्यक्रमों का भी आयोजन होता❗
Basant Panchami को शीत ऋतू के समापन के रूप में भी जाना जाता हैं, इस दिन से शीत ऋतू के समापन होता हैं और बसंत ऋतू का आगमन होता हैं❗
- 1 शरद ऋतु - Autumn Season
- 2 हेमन्त ऋतु - Pre Winter Season
- 3 शीत ऋतु - Winter Season
- 4 बसंत ऋतु - Spring Season
- 5 ग्रीष्म ऋतु - Summer Season
- 6 वर्षा ऋतु - Monsoon Season
ऊपर दिए गए 6 ऋतुओं में से सबसे प्रिय ऋतु बसंत को माना गया हैं और इस ऋतु को सभी ऋतुओं का राजा कहा जाता हैं. यह मौसम जाती हुई सर्दियां, बड़े होते हुए दिन, गुनगुनी धूप, का आनंद लेते हुए बूढ़े भी जवान हो जाते हैं.
इस मौसम में प्रकृति का सौन्दर्य और अधिक बढ़ने लगता हैं पेड़ों से झड़े सूखे पत्तों पर नयी पत्तियों का आने लगाती हैं, ऐसा लगता हैं की मानों प्रकृति का श्रृंगार करती रंग-बिरंगी फूल हरी भरी पत्तियां. खेतो में लहलहाती नयी फसले. प्रकृति के सौन्दर्य को बढ़ा रही हैं. और एक प्रकृति के चाहने वालो को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. वसन्त पञ्चमी के बारे में विस्तार से जाने :- Wikipedia
जानें:- कब है बसंत पंचमी?
दोस्तों आईये इस पोस्ट में सबसे पहले जानते हैं की "सन 2021" में किसी दिन मनाया जाएगा बसंत पंचमी का पर्व ?
दिन:- मंगलवार
तारीख:- 16
माह:- फरवरी
साल:- 2021
सबसे पहले आप सभी को दोस्तों को "बंसत पंचमी के इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. वीणा वादनी माँ सरस्वती आप के ज्ञान और कला के भण्डार को बढाए. आपका बोधिक विकास करे. आपके के निराश जीवन में सुर, लय, ताल लाये❗
〔 2021 〕 Basant Panchami Wishes In Hindi
तो दोस्तों अब पढ़ते हैं Basant Panchami Wishes की पोस्ट को और आप भी दे अपने रिश्तेदारों दोस्तों और चाहने वालो को बंसन्त पंचमी की शुभकामनाएं व्हात्सप्प और फेसबुक पर❗
🌻 ⠒ 1
आई बसंत और खुशियाँ लायी, कोयल गाती मधुर गीत प्यार के, चारों और जैसे सुगंध छाई, फूल अनेकों महके बसंत के❗ "2021 बसंत पंचमी की शुभकामनाएं"
🌻 ⠒ 2
लो फिर बसंत आई, फूलों पे रंग है लाई, बज रहे हैं जल तरंग, दिल पे उमंग है छाई, खुशियों को लेकर संग है आई, लो फिर है आई❗
🌻 ⠒ 3
फूलों की वर्षा, शरद की फुहार, सूरज की किरणे, खुशियों की बहार मुबारक हो आप सबको, बसंत पंचमी का त्योहार❗
🌻 ⠒ 4
हलके-हलके से हो बादल, खुला-खुला सा आकाश, मिल कर उड़ाएं पतंग अमन की आओ फैलाएं खुशियों का पैगाम❗ "Happy Basant Panchami 2021 "
🌻 ⠒ 5
सर्दी को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई, फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई देखो अब बसंत है आई❗ "Happy Basant Panchami 2021 "
🌻 ⠒ 6
सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्योहार, जीवन में लाएगा खुशियां अपार सरस्वती विराजे आपके द्वार, शुभकामना हमारी करें स्वीकार ।। हैप्पी बसंत पंचमी 2021 ❗
🌻 ⠒ 7
फूलों की वर्षा, शरद की फुहार, सूरज की किरणें, खुशियों की बहार, चन्दन की खुशबू, अपनों का प्यार, मुबारक हो आप सबको, बसंत पंचमी का त्योहार❗
Basant Panchami Images Wishes In Hindi
🌻 ⠒ 8
ठण्ड की दे दो तुम विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई, फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई, उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई, देखो अब बसंत है आई❗ "2021 बसंत पंचमी की शुभकामनाएं"
🌻 ⠒ 9
उड़ जाते है रंग, किताबों में दबे फूलों के भी, आसमान में कई रंग, बिखराए जाती है एक पतंग, आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं❗
Basant Panchami Quotes Hindi
🌻 ⠒ 10
देखो -देखो बसंत ऋतु है आयी ।
अपने साथ खेतों में हरियाली लायी ॥
किसानों के मन में हैं खुशियाँ छाई ❗
घर-घर में हैं हरियाली छाई ॥
हरियाली बसंत ऋतु में आती है ❗
गर्मी में हरियाली चली जाती है ॥
हरे रंग का उजाला हमें दे जाती है ❗
यही चक्र चलता रहता है ॥
नहीं किसी को नुकसान होता है ❗
देखो बसंत ऋतु है आयी ॥
🌻 ⠒ 11
वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में, मिले मां का आशीर्वाद आपको, हर दिन, हर वार, हो मुबारक आपको बसंत पंचमी का त्यौहार❗
🌻 ⠒ 12
बल , बुद्धि, विद्या, देहु मोहि, सुनहु सरस्वती मातु, राम सागर अधम को, आश्रय तू ही देदातु❗ आप सब को 2021 बसंत पंचमी की बधाई❗
🌻 ⠒ 13
सूरज हर शाम को ढल ही जाता है पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है, मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना, समय कैसा भी हो गुज़र ही जाता है❗ बसंत पंचमी की बधाई❗
🌻 ⠒ 14
ज़माने भर की याद में मुझे ना भुला देना, जब कभी याद आये तो ज़रा मुस्कुरा लेना, ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे, वर्ना बसंत पंचमी में एक पतंग मेरे नाम का भी उड़ा लेना❗ "2021 बसंत पंचमी की शुभकामनाएं"
🌻 ⠒ 15
जीवन का यह बसंत, खुशियाँ दे अनंत, प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग❗ "Happy Basant Panchami 2021 "
बसंत पंचमी कोट्स और सन्देश फोटो सहित
🌻 ⠒ 16
अंग-अंग में उमंग आज तो पिया,
बसंत आ गया। खिल गया अनेक
फूल-पात से चमन❗
झूम-झूम मौन गीत गा रहा गगन,
यह लजा रही उषा कि पर्व है मिलन,
आ गया समय बहार का विहार का
नया नया❗❗
अंग-अंग में उमंग आज तो पिया,
बसंत आ गया❗
Basant Panchami Quotes
🌻 ⠒ 17
पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग, रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग, जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग, आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग❗
🌻 ⠒ 18
सहस शील हृदय में भर दे, जीवन त्याग से भर दे, संयम सत्य स्नेह का वर दे, मां सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे ।। 2021 हैप्पी बसंत पंचमी❗
🌻 ⠒ 20
उमंग दिल में और आँखों में है प्यार, खुशियाँ लेकर आया बसंत का त्योंहार, शरद की फुहार, किरणें सूरज की, हो शुभकामना आपको बसंत की❗
🌻 ⠒ 21
किताबों का साथ हो, पेन पर हाथ हो, कापियां आपके पास हो, पढ़ाई दिन रात हो, जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो। बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं ।। हैप्पी बसंत पंचमी❗
बसंत पंचमी कोट्स और सन्देश फोटो सहित
🌻 ⠒ 22
जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत, प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग❗ "Happy Basant Panchami 2021 "
🌻 ⠒ 23
लेके मौसम की बहार, आया बसंत ऋतु का त्योहार, आओ हम सब मिलके मनाये, दिल में भर के उमंग और प्यार❗ "Happy Basant Panchami 2021"
🌻 ⠒ 24
मौसम की नजाकत है हसरतों ने पुकारा है, कैसे कहे की कितना याद करते है, यह संदेश उसी याद का एक इशारा है❗ "Happy Basant Panchami 2021 "
Basant Panchami Poem In Hindi
🌻 ⠒ 25
इससे पहले के शाम हो जाए, मेरा SMS औरों की तरह आम हो जाए, और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए❗ "2021 बसंत पंचमी की शुभकामनाएं"
🌻 ⠒ 26
सूरज हर शाम को ढल ही जाता है, पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है, मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना, समय कैसा भी हो गुज़र ही जाता है❗
Basant Panchami Wishes Images
🌻 ⠒ 27
कमल पुष्प पर आसीत मां देती ज्ञान का सागर मां कहती कीचड़ में भी कमल बनो अपने कर्मों से महान बनो❗ "2021 बसंत पंचमी की शुभकामनाएं"
🌻 ⠒ 28
बहारों में बहार बसंत, मीठा मौसम मीठी उमंग रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग❗ "2021 बसंत पंचमी की बधाई "
Final Word
दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को 〔 2021 Basant Panchami Wishes In Hindi 〕का यह पोस्ट अवश्य ही पसंद आया होगा और आपने माँ सरस्वती और बसंत पंचमी से जुड़े मैसेज, कोट्स और विसेज को अपनों प्रियजनों में जरुर शेयर किया होगा और बसंत पंचमी की सभी को भधाई दी होंगी हमारे द्वारा संग्रह की गयी शुभकामनाओं से❗