Type Here to Get Search Results !

Best 75+ Quotes On Mother In Hindi [ 2020 ] माँ पर अनमोल विचार

Quotes On Mother In Hindi  में पढेंगे हमें जीवन देने वाली माँ पर लिखे गए Best Lines for Mother in Hindi - माँ पर कहे गए अनमोल विचारों के संग्रह को.

दोस्तों आज की पोस्ट भी माँ के नाम समर्पित हैं क्युकि इस दुनिया में माँ ने ही हमें लाया हैं. इस दुनिया को दिखाया हमको. 

माँ धरती पर साक्षात् भगवान् का रूप होती हैं, जो हमारी एक छोटी सी ख़ुशी के लिए अपना सब कुछ लुटा देती हैं.

माँ अमीर हो या गरीब वो अपने बच्चो पर अपनी ममता रूपी खजाने को हर-पल लुटाती हैं. माँ भले ही कितने कष्ट में हो लेकिन माँ अपने बच्चे को कष्ट नहीं दे सकती नाही तकलीफ में देख सकती हैं.

Best 75+ Quotes On Mother In Hindi

Quotes On Mother In Hindi


तो आईये अब शुरुआत करते हैं. Heart Touching Best 75+ Quotes On Mother In Hindi के Beautiful Collection को,

और माँ पर अनमोल विचार को अपने दोस्तों में भी शेयर करते  हैं फेसबुक और व्हात्सप्प पर Best Lines for Mother in Hindi को.

❂ ─1

मेरे आंसू कही
कमजोर न कर दे तुझे,
देख तेरी माँ बिल्कुल रोई ही नही ..||


❂ ─2
माँ बनाने से पहले खुदा ने,
सदियों ममता घोली होगी मिट्टी में ..||

❂ ─3
शहर में आ कर पढ़ने वाले भूल गए
किस की माँ ने कितना ज़ेवर बेचा था ..||

❂ ─4
फना कर दो अपनी सारी जिन्दगी
अपनी ‪‎माँ‬ के कदमो में दोस्तों,
दुनिया में यही एक मोहब्बत
है जिस में बेवफाई नही
मिलती
 ..||

❂ ─5
माँ जो जन्नत का एक फूल है,
प्यार करना तो उसका उसूल है,

दुनिया की मोहब्बत फिजूल है,
माँ की हर दुआ कबूल है,

माँ को नाराज करना तेरी भूल है,
ऐ मेरे दोस्त माँ के कदमो की
 मिटटी जन्नत की धुल है
 ..||

❂ ─6
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फ़िक्र बहुत है,

मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है ..||

❂ ─7
जब जब काग़ज़ पर लिखा मैंने 
माँ का नाम, क़लम अदब 
से बोल उठी, हो गये 
चारों धाम ..||

❂ ─8
न जाने क्यों फिर भी वो इतना
प्यार करती हे मुझसे? 
मैंने
तो कभी माँ को गुलाब
का फूल भी नहीं
दिया
 ..||

❂ ─9
सारी रौनक देख ली दुनिया की मगर 
जो सकून तेरे पहलू में है माँ वो
और कहीं नहीं है
 ..||

❂ ─10
माँ से ऐसा रिश्ता बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका और मेरा रिश्ता कुछ ऐसा कि,
वो अगर उदास हो तो मुझसे भी मुस्कराया न जाए ..||

  इन्हें भी आप पढ़े:-    51+ Maa Quotes In Hindi A Beautiful Collection

❂ ─11
माँ तेरी याद सताती है,
मेरे पास आ जाओ, थक गयी हूँ,

मुझे अपने आँचल मैं सुलाओ, 
उंगलियां अपनी फेर कर बालों मैं मेरे,

एक बार फिर से बचपन की 
लोरियां सुनाओ ..||

❂ ─12
माँ मेरी ज़िन्दगी के अँधेरों में
वो मोम सी पिघलती रही
 ..||

Best Lines for Mother in Hindi

❂ ─13
एक हस्ती है जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी,

रब हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे,
क्यूँ की वो कोई और नही,
माँ है मेरी ..||

❂ ─14
मेरी तक़दीर में एक भी गम ना होता,
अगर तक़दीर लिखने का हक़
मेरी माँ को होता
 ..||

❂ ─15
शायद आ जाएँ वह रोना सुनकर,
मुझको बेवजह रुला दे कोई,

मैंने कई रोज़ से नहीं खाया,
उस मोहब्बत से खिला दे कोई,

मुझको ख्वाहिश नहीं मिले दुनिया,
मुझको मेरी माँ से मिला दे कोई ..||

❂ ─16
माँ ने आखिरी रोटी भी मेरी थाली में परोस दी,
जानें क्यों फिर भी मंदिर में भगवान ढूढ़ता हूँ मैं ..||

❂ ─17
माँ के दिल जैसा
दूनियाँ में कोई दिल नहीं
 ..||

Quotes On Mother In Hindi


❂ ─18
माँ ना होती तो हम ना होते,
माँ के बिना हम अपने जीवन

की कल्पना भी नहीं कर सकते,
में शुक्रगुजार हूँ उस माँ का जिस

 माँ ने मुझे इस दुनिया में लेकर 
आने का कष्ट उठाया ..||

❂ ─19
लबों पर उसके कभी
बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो
 कभी खफा नहीं
होती
 ..||

❂ ─20
दिन भर की मशक़्क़त से बदन चूर है लेकिन,
माँ ने मुझे देखा तो थकान भूल गई है ..||

❂ ─21
माँ की कोमल गोद ही दुनिया की
सबसे सुरक्षित जगह है
 ..||

  इन्हें भी आप पढ़े:-    माँ पर शायरी - मुनव्वर राना

❂ ─22
मत कहिए मेरे साथ रहती है मां,
कहिए कि माँ के साथ रहते हैं हम ..||

❂ ─23
जरा सी बात है लेकिन
 हवा को कौन समझाए,

कि मेरी माँ दिए से मेरे
लिए काजल बनाती है
 ..||

❂ ─24
सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है ..||

❂ ─25
तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका,
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो दुसरे
हाथ से रोटी खायी है
 ..||

❂ ─26
चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है ..||

❂ ─27
कल अपने-आप को देखा था माँ की आँखों में,
ये आईना हमें बूढ़ा नहीं बताता है ..||

❂ ─28
मुझे मालूम है मां की दुआएं साथ चलती हैं, 
सफ़र की मुश्किलों को हाथ मलते मैंने देखा है ..||

❂ ─29
ये ऐसा क़र्ज़ है जो मैं अदा कर ही नहीं सकता,
मैं जब तक घर न लौटूं मेरी माँ सजदे में रहती है ..||

❂ ─30
उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार
कभी कम नहीं होता
 ..||

❂ ─31
फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती हैं,
मुझको उस तरह मेरी माँ अच्छी लगती हैं,

खुदा सलामत और खुश रखे मेरी माँ को,
सारी दुआओ में मुझे ये दुआ अच्छी लगती हैं ..||

❂ ─32
आप को पता है प्रेम अँधा क्यों होता है,
क्युकी आप के माता ने आपका
चेहरा,
देखे बिना आपसे प्रेम 
करना शुरू कर दिए थे ..||

❂ ─33
गम हो, दुःख हो, या खुशियाँ,
 माँ जीवन  के हर किस्से में 
साथ देती है, खुद सो जाती 
है भूखी, पर और बच्चों में 
रोटी अपने हिस्से की
 बाँट देती है ..||

❂ ─34
मांग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिले,
फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले ..||

❂ ─35
हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की
सजावट देखी, 
लेकिन सालो साल देखा
है माँ को, 
उसके चेहरे पर न थकावट
देखी,
ना ममता में मिलावट देखी ..||

❂ ─36
किसी का दिल तोडना आज तक
नही आया मुझे, 
प्यार करना जो
अपनी ‪माँ‬ से सीखा है मैंने
..||

❂ ─37
ज़िन्दगी में ऊपर वाले से इतना
जरूर मांग लेना, 
माँ के बिना
कोई घर ना हो और कोई
माँ बे-घर ना हो
 ..||

  इन्हें भी आप पढ़े:-    Happy Mother's Day Status 

❂ ─38
जब हमें बोलना नहीं आता था तो
माँ समझ जाती थी,
आज हम
हर बात पर कहते हैं माँ 
तू नहीं समझेगी ..||

❂ ─39
गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने,
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी ..||

❂ ─40
मातृत्व,
सारा प्रेम वही से 
आरम्भ और अंत होता है ..||

❂ ─41
अज़ीज़ भी वह है, नसीब भी वह है,
दुनिया की भीड़ मैं करीब भी वह है,

उनकी दुआओ से चलती है ज़िन्दगी क्योंकि,
खुदा भी वह है और तक़दीर भी वह है ..||

❂ ─42
माँ का एहसास सूरज की भांति है,
जो गर्म जरुर होता है, लेकिन
अगर ना हो तो अंधेरा
छा जाता है
 ..||

❂ ─43
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन माँ नहीं मिलती,
माँ ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती ..||

❂ ─44
अँधेरा चाहे कितना भी घना हो लेकिन छोटा सा
दीपक प्रकाश फैला देता है, 
वैसे ही जीवन में
चाहे कितना भी अँधेरा हो माँ का प्रकाश
उस अन्धकार को मिटा देता है
 ..||

Best Lines for Mother in Hindi


❂ ─45
सुनो एक बार सिर्फ एक बार अपनी माँ
को भी बोल के देखो, 
हम तेरे बिन अब
रह नहीं सकते तेरे बिना क्या वजूद मेरा,
फिर देखिये माँ की भावनाओं को ..||

❂ ─46
कैसे भुला दूँ मैं अपने पहले प्यार को,
कैसे तोड़ दूँ उसके ऐतबार को,

सारा जीवन उसके चरणों में अर्पण कर दूँ,
छोड़ दूँ उसकी खातिर मैं इस संसार को ..||

❂ ─47
अपने माँ को आज मैं क्या उपहार दूँ?,
तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूँ?

मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा,
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूँ ..||

❂ ─48
आज मैं दूर हूँ, खुद से मजबूर हूँ,
उलझा हूँ ज़िन्दगी के सफर में,

चल रहा हूँ माँ तेरे सपनो की डगर पे,
चाहत है तुझे खुश रखने की ..||

❂ ─49
मन की बात जान ले जो,
आँखों से पढ़ ले जो,

दर्द हो चाहे ख़ुशी,
आंसू की पहचान कर ले जो,

वो हस्ती जो बेपन्हा प्यार करे,
माँ ही तो है वो जो बचो के लिए जिए ..||

❂ ─50
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा,
ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा,

रब हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा ..||

माँ पर अनमोल विचार 


❂ ─51
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,

मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है ..||

❂ ─52
फना कर दो अपनी सारी जिन्दगी
अपनी ‪‎माँ‬ के कदमो में दोस्तों,
दुनिया में यही एक मोहब्बत
है जिस में बेवफाई नही
 मिलती
 ..||

❂ ─53
क्या मंदिर, क्या मस्जिद,
क्या गंगा की धार करे?
वो घर ही मंदिर जैसा है
 जिसमे औलाद माँ
का सत्कार करे
 ..||

❂ ─54
जिस के होने से मैं खुद को मुक्कमल मानती हूँ,
मेरे रब के बाद, मैं बस मेरी माँ को जानती हूँ ..||

  इन्हें भी आप पढ़े:-    Happy Mother's Day Quotes

❂ ─55
यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ,
जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ ..||

❂ ─56
किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा,
कुबूल उसका हुआ जिसने अपने माँ को
अपने पास रखा
 ..||

❂ ─57
दास्तान मेरे लाड प्यार की,
बस एक हस्ती के गिर्द घुमती हैं,

प्यार जन्नत से इसलिए हैं मुझे,
क्युकि ये मेरी माँ के कदम चूमती हैं ..||

❂ ─58
तेरी डिब्बे की वो दो रोटिया कही बिकती नहीं,
माँ, मेंहगे होटलों में भूख मिटती नहीं ..||

❂ ─59
बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती,
सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती,

जो झुक जाए माँ के चरणों में,
उसकी झोली कभी खाली नही होती ..||

❂ ─60
रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये,
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,

हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ ..||

❂ ─61
जो कुछ भी मिला है मुझे तेरी दुआओं का असर है,
मैं जो कुछ हूँ आज तेरी बस तेरी दुआओं का असर है,

जो आज मैं खुश हूँ तो मेरा नहीं कमाल,
मेरी जो खुशियाँ हैं वो सब तेरी दुआओं का असर है ..||

❂ ─62
हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,

हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर माँ अकेली ही काफी है,
बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए ..||

❂ ─63
माँ जो जन्नत का एक फूल है,
प्यार करना तो उसका उसूल है,

दुनिया की मोहब्बत फिजूल है,
माँ की हर दुआ कबूल है,

माँ को नाराज करना तेरी भूल है,
ऐ मेरे दोस्त माँ के कदमो की मिटटी जन्नत की धुल है ..||

❂ ─64
पूछता है जब कोई मुझसे की दुनिया में
मोहब्बत बची है कहाँ, 
मुस्कुरा देता हूँ
मैं और याद आ जाती है माँ!

❂ ─65
कुछ इस तरह से माँ हर रोज दगा करती थी,
मै टिफिन में दो रोटी कहता था,
वो चार रखा करती थी
 ..||

❂ ─66
स्याही खत्म हो गयी माँ लिखते-लिखते,
उसके प्यार की दास्तान इतनी लंबी थी ..||

❂ ─67
हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
डोर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,

जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है ..||

❂ ─68
रुके तो चांद जैसी है,
चले तो हवाओं जैसी है,

वह माँ ही है,  जो धूप में
भी छांव जैसी है
 ..||

❂ ─69
ना जाने क्यों आज अपना ही घर
मुझे अनजान सा लगता है,

तेरे जाने के बाद ये घर-घर नहीं
खाली मकान सा लगता है
 ..||

❂ ─70
बच्चे फ़रेब खा के चटाई पे सो गए,
इक माँ उबालती रही पत्थर तमाम रात ..||

  इन्हें भी आप पढ़े:-   दर टेरेसा के 34 अनमोल विचार

❂ ─71
मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ,
माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ ..||

❂ ─72
मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है,
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है ..||

❂ ─73
रोज़ रौशन कर देती है मुक़दर मेरा,
रात के अँधेरे में मेरी माँ की लोरियाँ,

सबने बताया कि, आज मां का दिन है,
कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है,
जो मां के बिन है ..||

❂ ─74
माँ तो वो फरिश्ता है,
जिसकी कोख से जन्म लेने 
के लिए भगवन भी तरसते हैं ..||

❂ ─75
मैंने माँ के कंधे पर सर रख कर पूछा,
माँ कब तक मुझे अपने कन्धों पर 
सोने दोगी?, माँ का जवाब था, 
बेटा जब तक तू मुझे अपने 
कंधे पर ना उठा ले 
तब तक ..||

❂ ─76
माँ के अपने बच्चे के प्रति
प्यार और त्याग की कोई
गणना नहीं कर
सकता
 ..||

आशा करता हूँ आप सभी दोस्तों को Best 75+ "Quotes On Mother In Hindi" - माँ पर अनमोल विचार का यह पोस्ट पसंद आया होगा.

दोस्माँतों इश्वर से प्राथना करता हूँ की आप सभी पर सदैव अपनी माँ की ममता की छांया बनी रहे. और आपभी हमेशा ध्यान दीजियेगा कभी भी माँ की आँखों में आंसू ना आने दे अपनी माँ को खुशियाँ दे. 

मुझे बहुत ही दुःख होता हैं जब कोई अपनी माँ को बोझ समझता हैं, वही माँ हैं  जब आप बालक थे तब माँ अपनी गोद में उठा कर आपकी उंगली पकड़ कर आपको चलाना सीखाया 

दुनियां की बुरी नज़रो से बचाई आपकी हर एक छोटी से छोटी ख़ुशी के लिए अपनी साडी खुशियों को आप पर लुटा दिया आज वही माँ बूढी हो गई तो आपको बोझ लगाने लगी नहीं आप माँ को बोझ नहीं समझे. माँ का सम्मान करे उन्हें खुशिया दे.
  


अ 








Top Post Ad