Pani Puri Golgappa Status In Hindi में पा सकते हैं गोलगप्पा स्टेटस, पानी पूरी शायरी का एक शानदार कलेक्शन Golgappa Quotes.
दोस्तों आज की पोस्ट Golgappa Status In Hindi की Post पानी-पुरी के स्वाद के दीवानों के लिए हैं.
दोस्तों गोलगप्पे का नाम सुनते ही हमारे मुह में पानी आने लगता हैं. इसके स्वाद का दीवाना हर कोई हैं.
दोस्तों आईये दोस्तों आक की पोस्ट Pani Puri Status In Hindi की शुरुआत करते हैं और पढ़ते हैं Pani Puri Quotes को.
Pani Puri Golgappa Status In Hindi
❂•• 1
मैं गोलगप्पा तुम पानी प्रिये,
तुम बिन अधूरी है मेरी कहानी प्रिये.
❂•• 2
जब मन को कुछ ना भायें,
जब मन को कुछ ना भायें,
तो “पानी पूरी” जरूर खायें.
❂•• 3
देश में ऐसी सरकार बनायें,
तो दस रूपये में बीस गोलगप्पे खिलायें.
इन्हें भी पढ़े:- 101+ Funny CoronaVirus Status, Shayari
❂•• 4
चाहे सबके अच्छे दिन आ जाएँ.
पर गोलगप्पे और रिक्शे वाले के
कभी अच्छे दिन नहीं आयेंगे.
❂•• 5
वे लड़कियों के भईया थे
वे लड़कियों के भईया थे
भईया है और भईया रहेंगे.
❂•• 6
पूरी जिन्दगी में सबसे ज्यादा टेंशन तब होती है,
जब आप के मुंह में एक गोलगप्पा पहले से हो,
दूसरा आपकी प्लेट में हो और गोलगप्पे वाले भैयाजी
तीसरा गोलगप्पा हाथ में लेकर आप की राह देख रहे हो.
❂•• 7
उन्हें पटाने के लिए उनके गली में
पानी पूरी की दुकान लगाने लगे,
मेरे दिल के सारे अरमान तब टूटे
जब वो भईया कहकर बुलाने लगे.
❂•• 8
गोलगप्पे खाने के बाद सूखी पापड़ी
ना मिले तो, लड़कियां 10 सेकेण्ड
के भीतर ही दुर्गा का रूप
धारण कर लेती है.
ना मिले तो, लड़कियां 10 सेकेण्ड
के भीतर ही दुर्गा का रूप
धारण कर लेती है.
❂•• 9
मुझसे अच्छा तो वो, गोलगप्पे वाला हैं
जिसको तुम्हारा दीदार रोज़ होता हैं
जिसको तुम्हारा दीदार रोज़ होता हैं
गोलगप्पे के बहाने
Golgappa Shayari
❂•• 10
खुशियाँ तो मिल ही जाती है
किसी न किसी बहाने से,
किसी न किसी बहाने से,
कभी किसी को हंसाने
से, कभी एक एक्स्ट्रा
गोलगप्पा पाने से.
से, कभी एक एक्स्ट्रा
गोलगप्पा पाने से.
इन्हें भी पढ़े:- Whatsapp Status In Hindi Funny
❂•• 11
आशिक पागल हो जाते है प्यार में, बाकी
कसर पूरी हो जाती है, इन्तजार में,
मगर ये दिलरूबा नहीं समझती
वो तो पानी-पूरी खाती फिरती
है बाजार में.
❂•• 12
गोलगप्पे का नशा सब पर छा जाता है,
अगर तीखा हो तो मजा ही आ जाता है.
❂•• 13
होठों से छुआ उसने एहसास अब तक है,
आँखों में नमी और साँसों में आग अब तक है,
वक़्त गुजर गया पर याद उसकी अब तक है,
क्या पानी-पूरी थे यार स्वाद अब तक है.
Pani Puri Golgappa Status In Hindi
❂•• 14
कितने बेबस है इंसान किस्मत के आगे,
हर सपना टूट जाता है हकीकत के आगे,
और जिसने कभी दुनिया में हाथ न फैलाया हो
वो भी हाथ फैलाता है पानी पूरी वाले के आगे.
❂•• 15
सबसे सख्त लड़का होता है पानी पूरी वाला,
लड़की कितनी भी स्माइल दे, लेकिन
बन्दा अपनी गिनती नहीं भूलता.
❂•• 16
हम तो उनके गली में गोलगप्पे खाने जाते है.
वो गलतफहमी में है कि हम
उन्हें पटाने आते है,
उन्हें पटाने आते है,
❂•• 17
हलवा पूरी होती है, भेल पूरी होती है,
खीर पूरी होती है, पानी पूरी होती है,
बस नींद नहीं पूरी होती है.
❂•• 18
मुझे नहीं पता था वो इस कदर
बेवफा हो जायेगी, गोलगप्पे मैं
खिलाऊंगा और गर्लफ्रेंड
किसी और की बन
जायेगी.
❂•• 19
बाजार में जब पानी पूरी देखती हूँ,
होश ना खबर होता है, ना जाने
ये कैसा असर होता है.
इन्हें भी पढ़े:- 101+ Best पगली स्टेटस Collection
❂•• 20
उसका खत मिला मुझे एक रोज बस्ते में,
कि वो करेगा इन्तजार मेरा रस्ते में,
उसने दावत तो मांगी थी मुझसे बहुत शानदार
मैं उसे गोलगप्पे खिलाकर निपट गया सस्ते में.
Pani Puri Shayari
❂•• 21
जमाने में कहा अब किसी को पहला प्यार
नसीब होता है,आज भी लड़कियों का
पहला प्यार तो गोलगप्पा ही है.
❂•• 22
अगर तुम चाहते हो किसी लड़की को पटाना,
तो अपने हिस्से का गोलगप्पा
उसे जरूर खिलाना.
उसे जरूर खिलाना.
❂•• 23
जिन्दगी के गम में कुछ इस तरह
लीन हो गये,पता ही नहीं चला,
गोलगप्पे कब दस के
तीन हो गये.
❂•• 24
मेरा दिल अक्सर मचल जाता है,
पानी पूरी देखकर यह
फिसल जाता है.
❂•• 25
टेंशन भगाने के लिए यह नुस्खा
जरूर अपनाना, जब दिल
बेचैन हो तो गोलगप्पे
खाने जरूर जाना.
❂•• 26
गोलगप्पे हर उम्र के लोगों को लुभाते है,
ज्यादा खाने पर लोग बीमार पड़ जाते है.
❂•• 27
रिश्ते और गोलगप्पे नाजुक हाथों से ही
पकड़ने चाहिए, मजबूत हाथों से
पकड़ने पर ये अक्सर
टूट जाते है.
Golgappa Status In Hindi
❂•• 28
शादी में आठवाँ बचन भी होना चाहिए,
कि हर वीकेंड तुम्हें गोलगप्पे खिलाऊंगा.
❂•• 29
नाराजगी में जब गोलगप्पे जैसा मुँह बनाती हो,
कसम खुदा की बड़ी प्यारी नजर आती हो.
❂•• 30
अगर दिल में प्यार है तो बताना पड़ता है,
तीखा गोलगप्पा खाकर भी मुस्कुराना पड़ता है.
इन्हें भी पढ़े:- 250+ Best Attitude Collection
❂•• 31
गोलगप्पे बीस के पांच हो गये,
नालायको पानी भर कर
दे रहे हो या पेट्रोल.
❂•• 32
उनकी जिंदगी है अधूरी,
जिन्हें पसंद नहीं है पानी पूरी.
❂•• 33
आपकी अंग्रेजी की पढ़ाई बेकार है,
अगर आपको पता नहीं पानी-पूरी
को अंग्रेजी में क्या कहते है.
इन्हें भी पढ़े:- Tea Status Hindi
❂•• 34
लड़कियों का कोई जबाब नहीं,
गोलगप्पे खाने में और भाई बनाने में.
❂•• 35
लडकिया तों यूं हीं बदनाम हैं..🙈🙈
बाकी गोलगप्पे लड़के भी कम नहीं खाते है.
दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को Best 35+ Pani Puri Golgappa Status In Hindi का यह पोस्ट पसंद आया होगा.
दोस्तों अगर आपको Pani Puri Shayari की पोस्ट पसंद आई हो तो इसे शेयर जरुर कीजियेगा अपने दोस्तों में.