जिसने दिल में जगह बना ली
वो हर हाल में कबूल हैa
*जो नजरों से ही गिर गया,
उसको सोचना भी फ़िज़ूल है.. ll
••••• 3
साँप 🐍 से भी ज़्यादा
खतरनाक होते है वो लोग,
जो Screenshot📱
संभाल कर रखते है .. ll
••••• 4
जब हर मर्ज़ की दवा तू है
तो इश्क़ क्या चीज़ है
तेरी मोहब्बत से तेरी
बेरुखी तक हमें अज़ीज़ है.. ll
••••• 5
मोहब्बत तो सिर्फ कहानियों में होती है
हम ही नादान हैं जो सच में ढूंढने निकले हैं.. ll
••••• 6
मेरी साँसों में बिखर जाओ तो अच्छा है...
बन के रूह मेरे जिस्म में उतार जाओ तो अच्छा है
किसी रात तेरी गोद में सिर रख कर सो जाओं मैं
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है.. ll
••••• 7
जिन जख्मो से खून नहीं निकलता समझ लेना,
वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है.. ll
••••• 8
जिंदगी छोटी है पर
इरादे छोटे नही हुस्न
कमाल है तो इरादे
भी मेरे बेमिसाल है .. ll
••••• 9
चल मान लिया कि उसने जिस्म बेचा अपना,
तुम शरीफ़ होते तो बदन ढक सकते थे.. ll
••••• 10
तकदीर को कुछ इस तरहा अपनाया है मैंने,
जो नही था तकदीर मैं उसे भी बेपनाह चाहा है मैने.. ll
••••• 11
सुनों लोग 👬 पूछते है #वजह,
तेरे मेरे #करीब👫 होने की.💑
#बता दो #तुम उनको,
मैं #सांस हूँ और,,,तुम #धड़कन "मेरी"
खोएं रहते है .. ll
••••• 12
तू कभी नहीं परख पाएगी मेरी चाहत को,
मैं हर रोज़ तेरा नाम लिखकर
अपनी आँखों से लगा लेता हूँ.. ll
••••• 13
दिल तो लेते हो, मगर ये भी रहे याद तुम्हें,
जो हमारा न हुआ, कब वो तुम्हारा होगा.. ll
2020 लेटेस्ट व्हाट्सएप्प स्टेटस
••••• 14
खामोशी 😌 का भी अपना रुतबा होता हैं
बस #समझने वाले 😒 #कम होते है.. ll
••••• 15
जब हम आपको निहारें, कोई भी खलल न हो,
गैर तो दूर की बात है, आईने का भी दखल न हो.. ll
••••• 16
तुम्हें क्या पता दर्द होता है कैसा।
कभी तूने की है मुहब्बत किसी से.. ll
••••• 17
मैं किसी के #काबिल नही #इसीलिए
दूर रहने #लगे है #सबसे
जो #हमारे बिना #खुश है ...#हम_उन्हे
सताया नही #करते मेरे #दोस्त.. ll
••••• 18
यकीन करो आज इस कदर याद आ रहे हो तुम
जिस कदर तुम ने भुला रखा है मुझे.. ll
••••• 19
पलकों मे कैद कुछ सपनें है,
कुछ अपने है और कुछ बेगाने है,
नजाने क्या कशिश है इन ख़्यालों मे
कुछ लोग दूर् होकर भी कितने अपने है.. ll
••••• 20
गर तू है एक #तलब...तो #तलबगार मैं भी हूँ,
जो इश्क है #गुनाह..तो #गुनहगार मैं भी हूँ.. ll
••••• 21
यूॅ॑ तो लिबास
बहुत होते हैं हुजुर,
पर ये जो
इश्क़ की चुनरी होती है,
इसका कोई जवाब नहीं.. ll
••••• 22
अल्फाज_तय_करते हैं #फैसले_किरदारों के
उतरना_दिल_में है या #दिल_से_उतरना है.. ll
••••• 23
यू तारीफ
ना किया करो मेरी शायरी की
दिल टूट जाता है मेरा जब तुम
मेरे दर्द पर वाह-वाह करते हो.. ll
••••• 24
दिल_बहलाने ❤ वाले 😌 #हज़ार_मिलेंगे 👬 लेकिन
#मुझे, 👩 तो #दिल ❤ से #चाहने_वाला 💑 चहिए .. ll
••••• 25
मेरे जनाजे में एक कंधा मेरे यार का रखना
उसे ही तो मालूम है में किस
गली से मुस्कुराते 😊हुए निकलता हूं.. ll
••••• 26
कोई #पूछ रहा है मुझसे मेरी #जिन्दगी की #कीमत !
मुझे #याद आ रहा है, तेरा #हल्का सा वो #मुस्कराना.. ll
••••• 27
थोड़ा सा खुद के लिए भी जिया कीजिए,
ये वो दौर है , जब आप थक जाएँ तो
कोई नहीं कहेगा कि आराम कर लीजिए.. ll
••••• 28
आरजू क्यों करू कि
तुम मुझे चाहोगे उम्र भर 💕💕
इतना ऐतबार ही काफी है कि
मुझे भूल नहीं पाओगे उम्र भर
••••• 29
ढूँढोगे लफ़्ज़ों में मुझे
तो अधूरा पाओगे
रूह से महसूस कीजिए
मुकम्मल वहीं हूँ मैं.. ll
••••• 30
इश्क़ का क्या हुआ है, असर देखें,
आप ही आप हैं, अब जिधर देखें.. ll
••••• 31
तुम्हारे #ख्याल भर से ,
फिजा का यूँ #रंगीन हो जाना ,
महज ये #इत्तफाक नही है ,
सबूते #इश्क है.. ll
Latest Status For Whatsapp
••••• 32
हर सागर के दो किनारे होते हैं
कुछ जान से भी प्यारे होते हैं
पास हो यह जररूरी नहीं
कुछ यादों के सहारे होते है.. ll
••••• 33
सुना है शौक़ है आपको #हुक़ूमत का,
ये दिल सल्तनत है आपकी बस राज़ कीजिऐ.. ll
••••• 34
दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में,
लोग दिल में भी दिमाग लिए घूमते हैं.. ll
••••• 35
दुपट्टा क्या रखलिया सर पर
वो दुल्हन नजर आने लगी,
उसकी तो अदा हो गई
और जान हमारी जाने लगी.. ll
••••• 36
शहद से मीठे लोग ही
मधुमक्खी 🐝 जैसे डंक मारते हैं
इस दुनियां की सच्चाई.. ll
••••• 37
ज़रूरी तो #नहीं कि
सब कुछ #हासिल ही हो जाए
कुछ लोग ना #मिल कर भी
#दिल मे आख़री साँस तक धड़कते है.. ll
••••• 38
किसीं के प्यार को पा लेना
किसीं के दूर रहने पर उसको
पल पल याद करना
भी मोहब्बत होती है.. ll
••••• 39
मै जिंदगी.🕙 गिरवी रख दुंगा,
तु सीर्फ किमत ⚡ बता मुस्कुराने की.. ll
••••• 40
मैं कुछ न कहूँ और ये चाहूँ कि मेरी बात,
खुशबू की तरह उड़ के तेरे दिल में उतर जाए.. ll
••••• 41
कब ये हुआ 💕 कि मर गए,
💕तेरे भी दिन गुजर गए,
मेरे भी दिन गुजर गए.. ll
2••••• 42
सफ़र ख़ूबसूरत है तुम्हारे साथ,
मंज़िल की अभी बात नहीं करतें.. ll
••••• 43
टूटा हो दिल तो दुःख होता है, करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है,
दर्द का एहसास तो तब होता है,
जब किसी से मोहब्बत हो और
उसके दिल में कोई और होता है.. ll
••••• 44
हमारा मसला. थोड़ा अजीब है,
हमे तो उसकी. #खैरियत सुकून देती है.. ll
••••• 45
सब #आदतें छोड़ #सकता हूँ
तुम्हारे #लिए, तुम्हारे #सिवा.. ll
••••• 46
करता नहीं हैं कोई कद्र यहाँ किसी के ऐहसासो की,
हर किसी को फिक्र हैं बस मतलब के तालुकातों की.. ll
2020 लेटेस्ट व्हाट्सएप्प स्टेटस
••••• 47
छोड़ दी परवाह कि लोग क्या कहेंगे..
हम तो तेरे️ हैं और तेरे ही रहेंगे.. ll
••••• 48
प्यार करना सिखा है.नफरतो का कोई जगह नही,
बस तु ही तु है इस दिल मे, दूसरा कोई और नही.. ll
••••• 49
हर दर्द का इलाज़ मिलता था जिस बाज़ार में,
मुहब्बत का नाम लिया तो दवाख़ाने बन्द हो गये.. ll
••••• 50
नयनों से नैन मिलाकर, इश्क का इजहार करूँ
बन कर गुलाब का फूल जिन्दगी तेरी गुलजार करूँ.. ll
••••• 51
मैं रहूँ ना रहूँ परवाह नहीं हाँ, मगर
तुम्हारे सीने में कोई और धड़के,
इतनी किसी की औक़ात नहीं .. ll
••••• 52
तुम्हें किसी और की तकदीर में
कैसे जाने दूं? मेरा वश चले तो,
तुम्हें किसी के सपनों में भी ना आने दूं.. ll
••••• 53
हर साँस में उनकी याद होती है,
मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है,
कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत,
कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है.. ll
••••• 54
यूँ तो बहुत से हैं रास्तें,
मुझ तक पहुंचने के,
राह-ऐ-मोहब्बत से आना,
फासला कम पड़ेगा.. ll
••••• 55
तेरे सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं,
ये दिल तेरा👉👩 है, अपना होता तो बात और थी.. ll
••••• 56
चले भी आओ तसव्वुर में
मेहरबाँ बन कर
आज इन्तजार तेरा,
दिल को हद से ज्यादा है.. ll
••••• 57
अब न सुनते हैं, न परखते हैं,
न यकीन करते हैं
दिल की हर बात को
अब हम सरकारी
वादा समझते हैं.. ll
Latest Whatsapp Status
••••• 58
तुम्हारा इश्क़ मेरे लिए हवा जैसा है,
जरा# सा कम हो तो सांस रुकने लगती है.. ll
••••• 59
यूँ तो ज़िंदगी चल ही
रही थी रफ़्ता रफ़्ता
तुम जो आए तो ,
दिल शरारती हो गया.. ll
••••• 60
इस मोहब्बत की किताब के
दो ही सबक याद हुए
कुछ तुम जैसे आबाद हुऐ
कुछ हम जैसे बर्बाद हुए.. ll
••••• 61
इस दिल को अगर तेरा एहसास नही होता,
तू दूर भी रहकर यूं दिल के पास नही होता,
इस दिल ने तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है,
इक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नही होता.. ll
••••• 62
लाख समझाया उसको कि
दुनिया शक करती है,
मगर उसकी आदत नहीं गयी
मुस्कुरा कर गुजरने की.. ll
••••• 63
उसके सिवा किसी और को
चाहना मेरे बस में नहीं,
ये दिल उसका है,
अपना होता तो बात और थी.. ll
••••• 64
रोज़ एक तकलीफ
रोज़ एक नया गम
ना जाने कब ऐलान होगा
की मर गए हम.. ll
••••• 65
मिटती ही नहीं ये कैसी तलब हो तुम,
इश्क़ ही हो या कश-ए-चरस हो तुम.. ll
••••• 66
जाना था उसे 💓
और जाने दिया उसे 💔
और क्या हो सकती है.. ll
••••• 67
कभी किसी से प्यार मत करना! हो जाये तो इंकार मत करना!
चल सको तो चलना उस राह पर!
वरना किसी की ज़िन्दगी ख़राब मत करना.. ll
••••• 68
हिचकियाँ आ रही थी मैंने भी
ना #रोकी ये सोच कर ?
#जरा_देखें कि तुम किस
#हद तक हमें याद करते हो.. ll
••••• 69
कभी कोई ख़्वाब हमारी मौहब्बत का पलकों पर मचलता तो होगा,
लाख छुपा लो ख़ामोशी से मगर
कोई आँसू नाम से हमारे निकलता तो होगा.. ll
••••• 70
दिल से रोये मगर होंठों से मुस्करा बैठे यूं ही हम किसी से बफा निभा बैठे
वो हमें एक लम्हा न दे पाएं प्यार का
और हम उनके लिए अपनी जिंदगी लूटा बैठे.. ll
••••• 71
खामोशियों के दिए जख्म
बहुत गहरे होते हैं
क्योंकि अनकहे अल्फाजों में
दर्द बहुत गहरे होते हैं.. ll
••••• 72
ख्याल में आता है जब भी उसका चेहरा; तो लबों पे अक्सर फरियाद आती है;
भूल जाती हूँ सारे ग़म और सितम उसके;
जब ही उसकी थोड़ी सी मोहब्बत याद आती है.. ll
••••• 73
जरूरी नहीं हर चाहत का मतलब
इश्क हो कभी-कभी कुछ
अनजान रिश्तो के लिए भी
दिल बेचैन रहता है.. ll
••••• 74
हर रिश्ते को
नाम की जरूरत नहीं होती
बस वही मोहब्बत है.. ll
••••• 75
एक ज़िद दोनों को बर्बाद कर गयी,,
उसे हमारा होना नहीं था,
और हमें उसे खोना नहीं था.. ll
••••• 76
माना इतने #बेहतरीन नहीं है हम,
लेकिन #बात_बात पर #रंग_बदलें,
इतने भी #रंगीन नहीं हैं हम.. ll
••••• 77
भंवर से निकल कर एक किनारा मिला है, 💞
जीने को फिर एक सहारा मिला है, 💞
बहुत कश्मकश में थी ये जिंदगी मेरी, 💞
अब इस जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है.. ll
••••• 78
मेरी रुँह को छुँने के लिये
बस कुछ लफ्ज ही काफी हैं,
♥️कह दो बस इतना की
तेरे साथ जीना अभी बाकी हैं.. ll
••••• 79
दौर नहीं रहा अब
किसी से वफ़ा करने का
हद से ज्यादा प्यार करो तो लोग
मतलबी समझने लग जाते हैं.. ll
••••• 80
तेरी हसी ही
मेरी खुशी है
अगर तेरा साथ हो तो
जिंदगी लाजमी है.. ll
••••• 81
दिल-नही
भूल सकता तुम्हे
धडकनो की
जरूरत हो तुम,
तुम्ही-से-है
मेरी दुनिया हँसी
मेरी मोहब्बत मेरी
जिंदगी हो तुम.. ll
Whatsapp Status
••••• 82
साहिल पे बैठे सोचते है
आज कौन ज्यादा मजबुर है...
ये किनारा जो चल नहीं सकता
या वो लहर को ठहर नहीं सकता.. ll
••••• 83
तुम्हारा नाम बदल कर लत रखा है,
अब कोई छुड़ा कर तो दिखाए.. ll
••••• 84
तबाह हो कर भी
तबाही दिखती नहीं,
वो मुहब्बत ही है जनाब
जिसकी दवाई कहीं
बिकती नहीं.. ll
••••• 85
तू मुझे इस कदर
अच्छी लगती है,
के तेरे बिन अब मुझे
कुछ नही अच्छा लगता है.. ll
दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को 75+ Latest Shayari For whatsapp की पोस्ट जरुर पसंद आई होगी.
आप सभी ने भरपूर लुफ्त उठाया होगा 2020 लेटेस्ट व्हाट्सएप्प स्टेटस का और शेयर भी किया होगा अपने दोस्तों में.