Islamic Nikah Shayari के पोस्ट में पढ़ते हैं आज मुस्लिम निकाह पर बने लाज़वाब शेर-ओ-शायरी, Nikah Shayari In Hindi
![]() |
【Best 21+】 Islamic Nikah Shayari In Hindi |
दोस्तों आज की पोस्ट भी शादी के बंधन से बंधा हैं और आज की पोस्ट Nikah Shayari In Hindi का बेहतरीन कलेक्शन पढ़ने को मिलेगा.
Islamic Nikah Shayari In Hindi
तो दोस्तों अब देर कैसी आईये लुफ्त उठाये आज की सबसे बेहतरीन लाज़वाब पोस्ट निकाह शायरी का और अपने दोस्तों को शेयर करे अपने मनपसंद शायरी को.![]() |
Nikah Shayari In Hindi |
1 ⚫
रोज़ रोज़ निकाह पढ़ा जा रहा हैं,
तन्हाई को रतजगे कुबूल हैं ।।
2 ⚫
ये रब से इल्तिजा हैं कुबूल मेरी एक दुआ हो जाए,
सारे जहाँ की खुशियाँ तुम्हारे दामन में समा जाए,
भुला ना सके एक-एक पल, इतना यादगार हो जाए,
सारी सुन्नतो के साथ मुकम्मल तुम्हारा निकाह हो जाए ।।
![]() |
Nikah Shayari Hindi |
3 ⚫
वफ़ा भी तुमसे और खफा भी तुमसे,
और देख लेना एक दिन निकाह भी तुमसे ।।
Muslim Nikah Shayari
4 ⚫
वो तो अपने निकाह की तारीख बताने आये थे,
हमें लगा हमें मोहब्बत की तालीम देने आये हैं ।।
5 ⚫
ऐ तन्हाई तू अब निकाह कर ले मुझसे,
जब उम्र भर साथ ही रहना है,
तो चल जमाने कि ये रस्मे भी अदा कर लें ।।
6 ⚫
बारहा तेरा इंतिज़ार किया
अपने ख़्वाबों में इक दुल्हन की तरह ।।
7 ⚫
मैं देखूंगा तेरे हर ख्वाब को अपनी आँखों से,
देखते देखते निकाह हो गया ।।
निकाह शायरी
8 ⚫
कैद कर लो हमें अपने हक के दायरे में,
यूँ आज़ाद हो के रहना अब अच्छा नहीं लगता ।।
![]() |
Islamic Nikah Shayari Hindi |
9 ⚫
क्या करे अंदाज़-ए-बयाँ आपकी निगाहों का,
देखते ही निकाह करने को दिल करता हैं ।।
10 ⚫
वो ज़ालिम बात करने तक करने को राजी नहीं,
और हम निकाह की हसरत लगाएं बैठे हैं ।।
11 ⚫
इस बात को छोड़ कर क्या हो रहा हैं,
की उनका भी अब निकाह हो रहा हैं ।।
Islamic Nikah Shayari In Hindi
12 ⚫
एक ही ख्वाहिश हैं इस दिल की,
खुद को तुम्हारे नाम लिख दूँ उम्र भर के लिए ।।
13 ⚫
ऐ खुदा वो पल जल्द लाना,
जिस एक पल में हम दोनों कहे,
कुबूल हैं, कुबूल हैं, कुबूल हैं ।।
14 ⚫
इकरार भी करेंगे इजहार भी करेंगे,
हम तुझसे मोहब्बत करते हैं
हम तुमसे निकाह भी करेंगे ।।
15 ⚫
मैं चाहता था, निकाह में कुबूल करना,
उसने मुझे निगाहों में भी कुबूल ना किया ।।
Nikah Shayari
16 ⚫
निकाह के पाक रिश्ते से जुड़ना हैं,
अब तो हर पल साथ रहना हैं,
सलामत रहे हमारा रिश्ता यूँ ही
अब यही दुआ करना हैं ।।
![]() |
Nikah Shayari For FB |
17 ⚫
मोहब्बत हैं तो निकाह कर लेना,
बेनाम रिश्ते अल्लाह को पसंद नहीं ।।
18 ⚫
अच्छा सुनो, जब मैं दस्तखत करूँ निकाहनामे पर,
तुम शुकराने की नमाज अदा कर देना ।।
19 ⚫
कमाल-ए-ज़ब्त को ख़ुद भी तो आज़माऊँगी
मैं अपने हाथ से उस की दुल्हन सजाऊँगी ।।
Islamic Nikah Shayari Hindi
![]() |
Nikah Shayari For Whatsapp |
20 ⚫
बहुत जताती हो चाह हमसे,
करोगी क्या तुम निकाह हमसे ।।
21 ⚫
अब क्या पर्दा जिस्मों के दरमियाँ अपने, जबकी,
हमारी रूह तो पहले से ही निकाह कर चुकी हैं ।।
दोस्तों आशा करते हैं की आप सभी को हमारे द्वारा किये गए Islamic Nikah Shayari In Hindi 【Best 21+】 निकाह शायरी के इस कलेक्शन को पसंद किया होगा और निकाह पर बनी शायरी को शेयर भी किया होगा.