[2023] Shadi Shayari In Hindi 【Best 55+】 Wedding Shayari Image 》शादी की बधाई शायरी


Shadi Shayari In Hindi को लिया हैं शादी की बधाई शायरी से जिसमे मिलेगा आपको Wedding Shayari  In HindiShadi Shayari Image के साथ ढेरो मजेदार अपने-पन से भरे शुभकामनाये जो रिश्तो की मिठास बढ़ाएगा 
Shadi-Shayari-In-Hindi
Best 55+】 Shadi Shayari In Hindi 
दोस्तों शादी किस्मत वालो की होती हैं. क्युकि शादी वो जन्म-जन्म का रिश्ता होता हैं जिसमे दो जिस्म ही नहीं दो आत्माओं का मिलन होता हैं, जो सुख ही नहीं दुःख में भी साथ नहीं छोड़ता यहाँ तक की मरते दम तक. 

Shadi Shayari In Hindi

तो आईये आज हम सब Wedding Shayari की शुरुवात करते हैं और मस्ती भरे शादी शायरी को पढ़ते हैं और नवविवाहित जोड़े को बधाईयाँ देते हैं खुशनुमा अंदाज़ में. 
ख़ुशी की वो रात आ गयी कोई गीत बजने दो, गाओ रे कोई गीत 
Shadi-Shayari
Shadi Shayari  
1
"अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ ।।"
शादी की ढेरो शुभकामनाएं

2 ⚫
"अच्छा लगता है जब कोई हमारी परवाह
हमसे ज्यादा करता है ।।"
शादी मुबारक हो.

3 ⚫
"तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे ।।"
Happy Marriage

शादी की बधाई शायरी

4 ⚫
"जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे ।।"
शादी मुबारक हो.

4 ⚫
"जिंदगी एक दुसरे के साथ बहुत आसान हो जाती है . 
छोटी खुशियाँ बड़े जश्न में बदल जाती है 
और दुःख छोटे दिखाई देते है ।।"
  शादी मुबारक हो


5 ⚫
"दुल्हन बनकर एक दिन तू जा रही होगी, 
तेरे हाथों में मेहँदी भी रची होगी, 
उस दिन तेरी आँखों में मेरे लिए प्यार तो नही होगा, 
पर उस दिन के बाद तू भी मेरे लिए रो रही होगी ।।"
शादी की ढेरो शुभकामनाएं

6 ⚫
"इधर तेरी शादी की शहनाई बजेगी 
दूर कही मेरी मेरी चिता जलेगी 
तेरी तस्वीर मेरी रूह में बसेगी 
तेरी बेवफाई का न कोई जिक्र उठेगा 
उठेगा इस जहाँ से तो मेरा जनाज़ा उठेगा ।।"
शादी मुबारक हो.

8 ⚫
"रहना यूँ तेरे ख्यालों में, ये मेरी आदत हैं, 
कोई कहता इश्क कोई कहता इबादत हैं ।।"
Happy Marriage
Hindi-Shadi-Shayari
Hindi Shadi Shayari 
9 ⚫
तेरी मेरी शादी सीधी-सादी
पंडित ना शहनाई रे,

इस सब का क्या काम जहा
श्री श्याम ने बंशी बजाई रे.

शादी की ढेरो शुभकामनाएं
Shadi-Shayari-Image
Shadi Shayari Image
10 ⚫
"चाँद तारों से सजी दुनिया हो आपकी 
खुशियों से भरा आंगन हो आपका 
शादी का मुबारक दिन आज है आया
आपकी जिंदगी में ।।" 
शादी मुबारक हो.

11 ⚫
"ये प्यार का बंधन है,
दो दिलों का मिलन है,
बना रहे ये रिश्ता जन्मो जन्मो तक ।।"
इसी दुआ के साथ शादी की बहुत-बहुत बधाइयां....
Happy Marriage

Happy Marriage Shayari

12 ⚫
"रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो,
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो,
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी,
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो ।।"
शादी मुबारक हो.
Wedding-Shayari
Wedding Shayari  
13 ⚫
"विश्वास का यह बंधन यूँ ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूँही बहता रहे।
दुआ हैं रब से सुख और समृद्वि से जीवन भरा रहे ।।"
विवाह की आपको मंगल कामनाएं

14 ⚫
"करनी है शादी पर किस्मत नही खुलती, 
ताजमहल है बनवाना मुमताज नही मिलती,
खुली किस्मत एक दिन और हो गयी शादी, 
अब तो तमन्ना है ताजमहल बनाने की,
 हाय रे किस्मत, अब मुमताज नही मरती ।।"
Happy Marriage

Best Shadi Shayari In Hindi

15 ⚫
"मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारी 
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी 
तुम्हारे क़दम चूमे यह दुनिया सारी 
सदा खुश रहो तुम ये दुआ हमारी ।।"
शादी मुबारक हो.

16 ⚫
"मेहँदी है रचने वाली हाथों में गहरी लाली
कहें सखियाँ अब कलियाँ हाथों में खिलने वाली हैं
तेरे मन को जीवन की नई खुशियां मिलने वाली है ।।"
शादी की ढेरो शुभकामनाएं

17 ⚫
"शर्मा परिवार में खुशियां है छाई
प्यार की खुशबू घर आंगन महकाई
दो दिलों के साथ दो परिवार निभा रहे हैं दस्तूर
अमन एवं अवनी जी की हो रही है शादी ।।" 
शादी मुबारक हो.
Wedding-Shayari-In-Hindi
Wedding Shayari In Hindi  
18 ⚫
"आप जियो हजारों साल,
मिले आपको खुशियां हजार,
रिश्तो में हो खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको ये शादी का अनमोल उपहार ।।"
Happy Marriage

19 ⚫
"खुशी से झूम उठे हैं हम आज फिर से
जब पता चला हमें के मेरी शादी हो रही तुमसे ।।"
शादी मुबारक हो.

20 ⚫
"शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात 
रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार 
सजा है दुल्हा सजी है दुल्हन सजे है सारे यार 
शादी मुबारक हो मुबारक हो मेरे प्यारे यार ।।"
Happy Marriage

Wedding Shayari 

21 ⚫
"उदास ना होना हम आपके साथ हैं,
नज़र से दूर सही पर दिल के पास हैं,
पलकों को बंद करके दिल से याद करना,
हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं ।।"
Happy Marriage

Shadi Shayari  

22 ⚫
"बड़ी मुददतों के बाद आया है यह समां
आपको मुबारक हो खुशियों का यह जहाँ
सबकी दुआओ से भरा है आपका यह जहाँ
खुशियां बांटों एक दूजे के संग
रास आये आपको शादी का हर रंग ।।" 
शादी की ढेरो शुभकामनाएं

Read More ::- Marriage Quotes In Hindi 〖 Best 75+〗 Wedding Quotes In Hindi


23 ⚫
"सारे जहां में छा रही है आपकी प्रसिद्धि
मिले आपको हर कार्य में सिद्धि ही सिद्धि ।।"
शादी मुबारक हो.
Wedding-Shayari-Dulhan
Wedding Shayari Dulhan  
24 ⚫
"मेहँदी है रचने वाली हाथों में 
गहरी लाली कहें सखियाँ अब 
कलियाँ हाथों में खिलने वाली हैं 
तेरे मन को जीवन की नई खुशियां मिलने वाली है ।।"
Happy Marriage

25 ⚫
"मेरी भाभी घर आयी है,
खुशियों की सौगात लायी है,
रब सलामत रखे आप की जोड़ी ।।"
शादी मुबारक हो भैया, भाभी
शादी मुबारक हो.

शादी की शायरी

26 ⚫
"पलकों पर बिखरी है शबनम की बूंदे
लबों पर मदहोश करने वाला संगीत
मोहब्बत का एक एक लम्हा और हर लम्हे में तुम
तुम ही सजते हैं खयाल , मेरे ख्वाबों में हो तुम ही तुम ।।"
शादी की ढेरो शुभकामनाएं
Hindi-Wedding-Shayari
Hindi Wedding Shayari    
27 ⚫
"बूँद की प्यास हो और नदी मिल जाये 
दोनो को जहाँ भर की ख़ुशी मिल जाये ।।" 
शादी मुबारक हो.

28 ⚫
"दुआ मिले लोगो से खुशियां मिले जग से
साथ मिले अपनों से रहमत मिले रब से
जिंदगी में आपको बेपनाह प्यार मिले
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे ।।"
Happy Marriage

29 ⚫
"आज इस शुभ घड़ी में एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत
तुम दोनों सदा रहो साथ साथ ईश्वर  से 
बस यही है फ़रियाद आप जियो हज़ारो साल ।।"
Happy Marriage

Shadi Shayari Image 

30 ⚫
"बेताब दिल धड़कनों की कसम खाते हैं
अब तेरे बिना जी नहीं पायेंगे ।।"
शादी की ढेरो शुभकामनाएं

31 ⚫
"जिंदगी में आए आपकी ढेर सारी सौगातें
जिंदगी आपकी बीते खुशियों के गीत गाते गाते ।।"
Happy Marriage

32 ⚫
"फलक से चांद उतरेगा तारे मुस्कुराएंगे,
हमें खुशी तब होगी जब आप हमारी शादी में आएंगे  ।।"

Marriage Shayari Hindi

33 ⚫
"मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार 
खुशियां आये आपके घर कई हज़ार 
दिल से देते है हम बधाई शादी मुबारक हो 
आपको मेरे यार ।।" 
विवाह की आपको मंगल कामनाएं

Read More ::-  75+ Engagement Status, Shayari, Wishes Hindi


34 ⚫
"प्रेम है, प्यार है, आज है शादी का दिन,
दूल्हे का दिल दुल्हन के लिए बेकरार है,
दुआ है हमारी मिले सबका प्यार
और बड़ों का आशीर्वाद आपको ।।"
शुभ विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं.
Wedding-Shayari-Image
Wedding Shayari Image 
35 ⚫
"प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे,
साथी का विश्वास बना रहे,
हर डगर हर सफर पर जीवन भर साथ रहो,
इसी कामना के साथ शादी की  मुबारक हो ।।"
शादी की ढेरो शुभकामनाएं

36 ⚫
"मन मंदिर में बस गया है नवकार
इस भवसागर से कराता है पार
अंतरमन से जो करता है इसका ध्यान
मिल जाता है हमें मोक्ष रूपी द्वार ।।"
शादी मुबारक हो.

37 ⚫
"दूर कहीं बागों से भँवरा एक आया है 
महकते हुए गुलाब सा संदेश साथ लाया है 
बज रहे हैं ढोल और गूँज रही शहनाइयां शादी है आज 
आपकी आपको हो लख-लख  बधाइयाँ मेरे यार ।।"
विवाह की आपको मंगल कामनाएं

Shadi Shayari In Hindi

38 ⚫
"दूर कहीं बागों से भँवरा एक आया है 
महकते हुए गुलाब सा संदेस साथ लाया है
बज रहे हैं ढोल और गूँज रही शहनाइयां
〖 शादी है आज आपकी आपको हो लाख बधाइयाँ ।।"
Vivah-Shayari
Vivah Shayari
39 ⚫
"आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे, 
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये,
आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं।।

40 ⚫
"ख़ुश है दूल्हा, खुश हैं दुल्हन, नया है रिश्ता, 
नया हैं जीवन, करते हैं हम शुभ कामना, 

शादी करके सुखी रहो ।।"
विवाह की आपको मंगल कामनाएं

41 ⚫
"ब्याह हुआ लक्ष्मी जी का विष्णु जी के संग, 
राम विवाहि जानकी कृष्ण रुक्मणी संग,
 व्याही उमा जी शिव जी से, लगी विभूति अंग ,
बना सुखद संयोग से श्याम-उर्मिला संग ।।"
शादी की ढेरो शुभकामनाएं

42 ⚫
"सर पे है सेहरा, शादी वाला दिन, पहना है कोट, 
आज के दिन, सजी धजी घोड़ी, ना चले आप बिन,
 मुबारक हो आप को शादी का ये दिन ।।"
शादी मुबारक हो.

शादी की बधाई शायरी
43 ⚫
"दो दिलों के फासले दूर हो गए,
शादी हो गई है अब तुम्हारी,
हीरे से अब तुम कोहिनूर हो गए ।।"
भाई तुमको शादी की शुभकामनाएं
विवाह की आपको मंगल कामनाएं

44 ⚫
"प्यारी-प्यारी बहनों के प्यारे भैया,
बन गए  हैं हमारी दुल्हन के सैया ।।" 
शादी मुबारक हो.

45 ⚫
"आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
यूँ ही एक होकर आप जिन्दगी बिताएं,
कि आप दोनों से खुशियों
के एक पल भी न छूटे ।।"
शादी की ढेरो शुभकामनाएं

46 ⚫
"रंगीन शादी की रात का 
एक बड़ा सा जश्न पर बड़ों का आशीर्वाद 
और छोटों का प्यार मिलता है . मज़े करो 
 भगवान का आशीर्वाद आपके साथ हो ।।"
विवाह की आपको मंगल कामनाएं

Shadi Shayari In Hindi Funny  

47 ⚫
"ये शादी नही आसान बस इतना समझ लीजे 
एक फिनाइल की गोली है और चुश के खाना है ।।"
शादी मुबारक हो.

48 ⚫
"शादी मुबारक हो जोड़ी हमेशा तुम दोनों सलामत रहो 
आज फिर हम दोस्तों की अलग से मस्त दावत हो ।।"
विवाह की आपको मंगल कामनाएं

Read More ::-  50+ Birthday Wishes For Bhabhi in Hindi & English A Best Collection

50 ⚫
शादी कर के फस गया यार
सीधा-साधा था क्वारा 

शादी की ढेरो शुभकामनाएं

51 ⚫
"हर दुआ में तेरा नाम होगा 
रहेगी तुम्हारी जोड़ी हमेशा खुश हाल 
लेकिन पुराने आंशिक तो हो गए बेहाल ।।"
विवाह की आपको मंगल कामनाएं

Hindi Shadi Shayari 

52 ⚫
"जिंदगी की हर खुशी आज से तेरे साथ हो
लेकिन तेरी खुशियों में हमारा भी साथ हो 
अकेला मत छोड़ देना एक दावत की तो बात हैं ।।"
शादी मुबारक हो 
शादी मुबारक हो.

53 ⚫
"आज बनेगा तू दुल्हा

कल से जलेगा तेरे शादी का चुला ।।"

54 ⚫
"उसने हाथों पर मेहंदी लगा रखी थी, 
हमने भी अपनी बारात सजा रखी थी, 
क्योकि हमें मालूम था वो बेवफ़ा निकलेगी, 
इसलिए हमने भी उसकी सहेली पटा रखा था ।।"
शादी की ढेरो शुभकामनाएं

55 ⚫
"आज शादी के लड्डू खाएंगे हम 
आज से जिंदगी भर एक दूसरे के लिए जियेंगे हम ।।"

Wedding Shayari  Dulhan  

56 ⚫
"ना मंगनी की ना ही बारात की बात होगी

चाय कैसी बनाती हो पहले इस पे बात होगी ।।"
शादी की ढेरो शुभकामनाएं

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को खुशियों से भरी शादी और खुशियों से भर दिया होगा हमारे द्वारा आप के लिए संग्रह किया गया Shadi Shayari In Hindi का यह पोस्ट. जो आपको बेहद ही पसंद आया होगा, और आप इसे जरुर शेयर किये होंगे. शादी मुबारक हो मेरे दोस्त हैप्पी मैरिज ..



Previous Post
Next Post
Related Posts