Marriage Wishes SMS में मिलगा आपको शादी से जुडी बधाईयाँ और शुभकामनाएं Best Marriage Wishes in Hindi के इस पोस्ट में. Marriage Wishes For Brother & Sister, Wedding Wishes For A Friend
दोस्तों आज की पोस्ट "Marriage Wishes For Brother" बेहद ही खास हैं क्युकि आजकी पोस्ट दो अजनबियों के होने वाली जन्म-जन्म तक साथ निभाने वाले रिश्तों शादी की बधाइयों से जुडा हैं.
![]() |
Marriage Wishes SMS |
आज की पोस्ट भाई बहन दोस्तों की शादी के ढेरो बधाइयों से भरा एक शानदार कलेक्शन को पढ़ सकते हैं और साथ ही हंसते गुदगुदाते Funny Marriage Wishes को भी संग्रह किया. जिससे आप शादी के खुशनुमा माहोल को और खुशनुमा बना सकते हैं और दे सकते दूल्हा दुल्हन को नए जीवन में कदम रखने की शुभकामनाएं और ढेरो बधाइयाँ
शादी का दिन सबसे ख़ास होता दूल्हा दुल्हन ही नहीं घर परिवार और दोस्तों के लिए और इस खास दिन के लिए ही खास Marriage sms आपके नाम तो आईये शुरू करते हैं आज के पोस्ट की और पढ़ते हैं इसमे दी गयी बधाईयों और मुबारकबाद को.
New Marriage Wishes SMS
आपको शादी की ढेरो शुभकामनाये, ईश्वर इस नवविवाहित जोड़े पर अपना आशीर्वाद बनाये रखे.
1 🔘
कबूल हो गई हर दुआ हमारी, हो गई जो हमसे शादी तुम्हारी
अब नहीं चाहत है दिल में हमारे कुछ,
जब से मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी।।
Happy Marriage
2 🔘
शादी मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले दिल से दुआ है यह मेरी
प्यारा सा संसार तुमको मिले किस्मत मिले
ऐसी नसीब से के सब देखते रह जाए।।
"शादी मुबारक"
3 🔘
भगवान का आशीर्वाद शादीशुदा जोड़ों पर हमेशा बना होता है .
आशा करती हूँ आपका जीवन भी भगवान के आशीर्वाद से
हमेशा भरा रहे ।। शादी मुबारक हो
बड़ी मुददतों के बाद आया है यह समां
आपको मुबारक हो खुशियों का यह जहाँ
आपको मुबारक हो खुशियों का यह जहाँ
सबकी दुआओ से भरा है आपका यह जहाँ।।
"वैवाहिक जीवन की ढेरो शुभकामनाएं"
Marriage Wishes SMS
खुशियां बांटों एक दूजे के संग
रास आये आपको शादी का हर रंग।।
"Happy Wedding"
सर पे तेरे सजा है सेहरा बाराती है तैयार पहन के सूट बूट
सजी धजी घोड़ी , न चले आप बिन।।
मुबारक हो आप को, शादी का यह दिन
Marriage Wishes For Sister
7 🔘
शादी का समारोह केवल एक दिन का जश्न होता है
पर शादी जिंदगी के हर दिन का जश्न बन जाता है .
अपनी शादी शुदा जिंदगी के आनंद उठाओं।।
"Happy Wedding"
8 🔘
जश्न का दिन है आज बधाइयों का लगा है अम्बार
आज का दिन जैसे एक त्यौहार
मेरे यार को चढ़ा है शादी का बुखार
शादी की हो ढेरो ढेर बधाई तुझको यार।।
9 🔘
शादी से आपकी जिंदगी चमक गई है,
शादीशुदा जिंदगी मुबारक हो ।।
Best Marriage Wishes in Hindi
विवाह सात जन्मों का बंधन हैं इसे निभाए रखना
खुश रहो और अपने परिवार को हमेशा खुश रखना।।
"हैप्पी मैरेज"
हल्दी है चंदन है रिश्तों का बंधन है,
बस परिवार में आपका हार्दिक अभिनंदन है ।।
"वैवाहिक जीवन की ढेरो शुभकामनाएं"
12 🔘
मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार
खुशियां आये आपके घर कई हज़ार।
दिल से देते है हम बधाई शादी मुबारक हो आपको मेरे भाई।।
Happy Marriage
13 🔘
बुरे समय में एक दुसरे का प्रोत्साहन करो
और हमेशा एक दुसरे के साथ रहने का वादा करो,
आपको भगवान का आशीर्वाद हो।।
खुशियों भरी शादीशुदा जिंदगी मुबारक हो
बधाई हो !! हमेशा एक दुसरे को प्यार करना
और हमेशा प्यार से ही रहना. शादी मुबारक हो मेरे यार।।
15 🔘
अपनी जिंदगी को बहुत सारे फूलों से सजाना ,
अपनी जिंदगी के हर पल का मज़ा लो.
भगवान आपको आशीर्वाद दे।।
"शादी मुबारक"
16 🔘
अपने जीवन में एक अद्भुत चीज प्राप्त करने के लिए,
हमेशा शादीशुदा जीवन खुशी से भरे रहें।।
"Happy Wedding"
Read More ::- 75+ Best Engagement Quotes IN Hindi, English.
17 🔘
तुम मेरे कंधे और मेरी ताकत हो।
मैं तुम्हारे लिए मर जाऊंगा।।
"Happy Wedding"
आपको एक लंबा और सफल विवाहित
जीवन की ढेर सारी बधाई और शुभकामनायें ।।
जीवन की ढेर सारी बधाई और शुभकामनायें ।।
"वैवाहिक जीवन की ढेरो शुभकामनाएं"
19 🔘
अब से आप कभी अकेले नहीं होंगे,
आपके पास हमेशा आपके पास कोई होगा,
और आपको हमेशा कोई खास बात होती रहेगी,
आपके विशेष दिन पर ढेरो ढेर बधाई।।
Read More ::- 75+ Engagement Status, Shayari, Wishes Hindi
20 🔘
ख़ुशहाल शादी की शुरूवात तब होती है,
जब हम उससे शादी करते हैं,
जिससे हम प्यार करते हैं और यह फलती-फूलती है,
जब हम उससे प्यार करते हैं, जिससे हम शादी करते हैं।।
"शादी की बधाई हो मेरे जीवनसाथी"
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को।।
क्या करिश्मा है कुदरत का
कि कौन किसके करीब होता है,
कि कौन किसके करीब होता है,
शादी उसी से होती है
जो जिसके नसीब होता है।।
जो जिसके नसीब होता है।।
"Happy Wedding"
23 🔘
शादी जिंदगी का एक बहुत खुबसूरत हिस्सा है,
प्यार और शुद्धता के साथ इस नये जीवन का स्वागत करो।।
Happy Marriage
24 🔘
कोमल मन है राह कठिन है दोनों हैं नादान,
मंगलमय हो जीवन इनको आकर दे वरदान।।
"शादी मुबारक"
Marriage Wishes in Hindi
25 🔘
आपको शादी की बधाई, आप एक अच्छा जीवन प्राप्त कर सके
जिसमे आप जीते और जीवन का आंनद उठा सके।।
आपकी शादी अरमानो से भरी हो,
खुशियाँ ही खुशियाँ आपको मिले।।
खुशियाँ ही खुशियाँ आपको मिले।।
"वैवाहिक जीवन की ढेरो शुभकामनाएं"
27 🔘
बधाई हो!
हमेशा एक दुसरे को प्यार करना
और हमेशा प्यार से ही रहना,
एक महान शादी मुबारक हो।।
Marriage Wishes SMS
28 🔘
आपके उज्जवल भविष्य के लिए
एक सुखमय वैवाहिक जीवन बिताने के लिए
शुभकामनाएं।।
29 🔘
तुम मेरे दोस्त हो
और तुम ही मेरी जिंदगी हो।
तुम मेरी रोशनी हो
और तुम मेरी पत्नी हो।।
"Happy Wedding Day My Love"
30 🔘
शादी आपको ख़ुशगवार नहीं बनाती
बल्कि आप अपनी शादी को ख़ुशगवार बनाते हैं।।
"शादी मुबारक"
Marriage Wishes For Sister
बूँद की प्यास हो और नदी मिल जाये
दोनो को जहाँ भर की ख़ुशी मिल जाये।।
Happy Marriage
32 🔘
शादी एक जीवन भर का एक लम्बा रिश्ता है
आपके साथ हमेशा कोई होता है जो आपकी
सारी खुशियाँ और गम बाँट सके,
अपने जिंदगी के हर पल का मज़ा लीजिये।।
"वैवाहिक जीवन की ढेरो शुभकामनाएं"
Marriage Wishes For Brother
33 🔘
विवाह उम्र की बात नहीं है,
यह सही व्यक्ति पा लेने की बात है।।
"Happy Wedding My Sister"
34 🔘
सुखमय वैवाहिक जीवन को बनाने के लिए
ना ही प्यार की कमी और ना ही
दोस्ती की कमी होनी चाहिए।।
दोस्ती की कमी होनी चाहिए।।
विवाह की इस शुभ घडी पर
आपको प्यार और बधाई।।
Happy Marriage
36 🔘
आप दोनों के जीवन ख़ुशियों की भरमार रहे,
और ज्यादा क्या कहूँ, बस खुशियों का संसार रहे।।
Marriage Wishes in Hindi
37 🔘
शादी खुदा का तोहफा हो या संसार की प्रथा
मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता
जब तक तुम मेरे साथ हो
मेरी दुनिया सिर्फ तुम हो।।
"शादी मुबारक"
38 🔘
मैं आपको खुशहाल जीवन के लिए कामना करता हूं,
आपको प्यार और खुशी बहुत मिले।।
"वैवाहिक जीवन की ढेरो शुभकामनाएं"
39 🔘
हर लड़के की ज़िन्दगी में एक ऐसी लड़की जरूर होती है
जिससे वो प्यार तो बहुत करता है पर शादी नही कर सकता।।
40 🔘
शादी एक जीवन भर का एक लम्बा रिश्ता है
आपके साथ हमेशा कोई होता है
जो आपकी सारी खुशियाँ और गम बाँट सके,
अपने जिंदगी के हर पल का मज़ा लीजिये।।
41 🔘
आपकी जोड़ी सलामत रहे, जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये।। आपको शादी मुबारक
शादी जिंदगी का एक खूबसूरत हिस्सा हैं,
प्यार और शुद्धता के साथ
इस नए जीवन का स्वागत करों।।
Happy Marriage
Marriage Wishes For Brother
43 🔘
शादी है ख़ुशी का गीत, दूल्हा-दुल्हन के प्यार का संगीत,
ये लम्हा लेकर आता है हर पल ख़ुशी का,
जिन्दगी भर के लिए वो बन जाते हैं मनमीत।।
"शादी मुबारक"
44 🔘
शादी एक इमारत है जिसे आप अपने
जीवनसाथी के साथ मिलके बनाते हैं,
जिसमें छोटे छोटे पल ही आपकी
प्रेम कहानी बनाते हैं।।
"वैवाहिक जीवन की ढेरो शुभकामनाएं"
45 🔘
आज इस शुभ घड़ी में एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत
तुम दोनों सदा रहो साथ साथ भगवन से बस यही है फ़रियाद।।
"Happy Marriage My Sister"
46 🔘
इक दूजे का हर पल अब से इक दूजे की भरपाई हो,
जीवन भर ऐसे साथ रहो दो जिस्म एक परछाई हो।।
Funny Marriage Wishes
47 🔘
मोहब्बत बिल्कुल शतरंज के खेल जैसा हैं,
सिर्फ़ एक गलत चाल और सीधे शादी।।
"शादी मुबारक"
48 🔘
कोयल ने पूछा कोवे से तुम अब-तक शादी क्यों नही की?
कौआ बोला बिना शादी के की ज़िन्दगी में
इतना काँव-कांव है शादी नही करनी।।
Happy Marriage
49 🔘
शादी वो जख्म हैं जिसमें
चोट से पहले हल्दी लगाई जाती हैं।।
"वैवाहिक जीवन की ढेरो शुभकामनाएं"
50 🔘
भगवान आपका जीवन खुशियों से भरे।
अब बहुत हुई बधाईयां, जल्दी बताओ पार्टी कहाँ करें।।
Happy Marriage
51 🔘
शादी के लड्डू जो खाए वो पछताए
जो ना खाए वो भी पछताए।।
जो ना खाए वो भी पछताए।।
"हैप्पी मैरेज"
दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा की गयी Marriage Wishes SMS 〖 Best 55+〗 Best Marriage Wishes in Hindi की पोस्ट अवश्य ही पसंद आई होगी और आपने जरुर अपनो को शादी का शुभ सन्देश दिया होगा धन्यवाद आप सभी दोस्तों का शादी की ढेरो शुभकामनाये