Type Here to Get Search Results !

51+ Desh Bhakti Song Status Lyrics - देश भक्ति नगमे स्टेटस


Desh Bhakti Song Status Lyrics की पोस्ट  देश भक्ति सॉंग पर आधारित हैं इसमे मिलेगा देश भक्ति से जुड़े ढेरो नगमों के दो लाइन जो आपके दिल में देश भक्ति की भावनाओं को भर देगा.

दोस्तों आज गुनगुनाते हैं देश भक्ति नगमों को जो दिलो में देश के लिए कुछ कर गुज़र जाने को प्रेरित करता हैं और अपने देश की अनमोल छटा को दर्शाता हैं 

Desh Bhakti Song Status Lyrics


Desh-Bhakti-Song-Status-Lyrics
देश भक्ति नगमे स्टेटस 

दोस्तों आज की पोस्ट को लोया हैं देश भक्ति के कॉलम से और इस कॉलम में भी पायेंगे एक से बढ़ कर एक शहीदों और देश भक्ति से जुड़े शायरी मैसेज और कोट्स आदि.

तो आईये शुरुआत करते हैं आज की पोस्ट Desh Bhakti Song Status की पोस्ट को और शेयर भी करते हैं फेसबुक और व्हात्सप्प पर और अपने देश के प्रति अपना प्रेम लोगो के बीच फैलाते हैं "जय हिन्द" 

दोस्तों अगर आप हमारे देश की सरहद की सुरक्षा करते हुए शहीद हुए वीर सपूतों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देना चाहते हैं तो, हमारे द्वारा की गई पिछली पोस्ट "शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश हिंदी" को जरुर पढ़े और अपने देश के जवानों की शहादत को नमन करे, जिनकी वजह से आज हम सुख चैन की नींद सोते हैं.

इन्हें भी पढ़े:-  Shradhanjali In Hindi  - शहीदों को श्रद्धांजलि

1 ✒️
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसिताँ हमारा
मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना

2 ✒️
तेरी मिट्टी में मिल जाऊँ गुल बन के मे खिल जाऊँ,
बस इतनी सी दिल आरजू

3 ✒️
ऐ मेरे प्यारे वतन ऐ मेरे बिछड़े चमन तुझ पे दिल कुर्बान।
तू ही मेरी आरजू तू ही मेरी आबरू तू ही मेरी जान

4 ✒️
अपनी आजादी को हम हरगीज मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकीन सर झूका सकते नहीं

5 ✒️
ऐ मेरे वतन के लोगों, तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन हैं हम सब का, लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर, वीरों ने हैं प्राण गवाये
कुछ याद उन्हें भी कर लो, कुछ याद उन्हें भी कर लो
जो लौट के घर ना आये, जो लौट के घर ना आये

6 ✒️
जलते भी गये, कहते भी गये
आज़ादी के परवाने
जीना तो उसी का जीना है
जो मरना वतन पे जाने


Desh Bhakti Song Status Lyrics


7 ✒️
ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी क़सम
तेरी राहों मैं जां तक लुटा जायेंगे
फूल क्या चीज़ है तेरे कदमों पे हम
भेंट अपने सरों की चढ़ा जायेंगे

8 ✒️
मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती
मेरे देश की धरती

इन्हें भी पढ़े:-  15 अगस्त शायरी - स्टेटस - 15 अगस्त 2020 स्वतंत्रता दिवस पर कविता

9 ✒️
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं,
देखना हैं जोर कितन बाजू-ए-कातिल में हैं,
वक्त आने दे बता देंगे तुझे ए आसमां,
हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में हैं.

10 ✒️
कर चले हम फ़िदा जान-व-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

11 ✒️
लंदन देखा पैरिस देखा और देखा जापान 
माईकल देखा, एल्विस देखा सब देखा मेरी जान 
सारे जग में कहीं नहीं है दूसरा हिंदुस्तान दूसरा हिंदुस्तान 

12 ✒️
धानी पगड़ी पहरे मौसम हैं
नीली चादर ताने अंबर है
नदी सुनहरी, हरा समंदर, है रे सजीला
देश रंगीला-रंगीला, देश मेरा रंगीला

13 ✒️
मेरे देश की धरती, सोना उगले, उगले हीरे मोती
बैलों के गले में जब घुंघरू
जीवन का राग सुनाते हैं
गम कोसों दूर हो जाता है
खुशियों के कँवल मुसकाते है
सुन के रहट की आवाजें

14 ✒️
हम होंगे कामयाब एक दिन
मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास
हम होंगे कामयाब एक दिन।

15 ✒️ 
होठों पे सच्चाई रहती है जहाँ दिल में सफ़ाई रहती है 
हम उस देश के वासी हैं, हम उस देश के वासी हैं 
जिस देश में गंगा बहती है

16 ✒️ 
जब zero दिया मेरे भारत ने
भारत ने, मेरे भारत ने
दुनिया को तब गिनती आई
तारों की भाषा भारत ने
दुनिया को पहले सिखलाई
देता ना दशमलव भारत तो
यूँ चाँद पे जाना मुश्किल था
धरती और चाँद की दूरी का
अंदाज़ा लगाना मुश्किल था
सभ्यता जहाँ पहले आई
सभ्यता जहाँ पहले आई
पहले जन्मी है जहाँ पे कला


 देश भक्ति नगमे स्टेटस 

17 ✒️ 
ज़िन्दगी की ना टूटे लड़ी
प्यार कर ले घड़ी दो घड़ी

18 ✒️ 
मेरा कर्मा तू, मेरा धर्मा तू
तेरा सब कुछ मैं, मेरा सब कुछ तू
हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए 
19 ✒️ 
हम वतन के नौजवान हैं, हम से जो टकरायेगा
वो हमारी ठोकरों से खाक में मिल जायेगा
वक्त के तुफान में बह जायेंगे जुल्म-ओ-सितम
आंसमां पर ये तिरंगा उम्र भर लहरायेगा
जो शपथ बापू ने सिखलाया वो भूला सकते नहीं
अपनी आजादी को हम हरगीज मिटा सकते नहीं

20 ✒️
आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झाँकी हिंदुस्तान की 
इस मिट्टी से तिलक करो,  ये धरती है बलिदान की 
वंदे मातरम, वंदे मातरम 

21 ✒️ 
ज़िंदगी मौत ना बन जाए सम्भालो यारों
खो रहा चैन-ओ-अमन हां
मुश्किलों में है वतन
सरफ़रोशी की शमा दिल में जला लो यारों

22 ✒️ 
सुनो गौर से दुनिया वालो बुरी नजर ना हम पे डालो 
चाहे जितना जोर लगा लो सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी.

23 ✒️ 
वीर तुम बढ़े चलो ! धीर तुम बढ़े चलो,
हाथ में ध्वजा रहे बाल दल सजा रहे ध्वज 
कभी झुके नहीं दल कभी रुके नहीं वीर तुम बढ़े चलो 

24 ✒️ 
धानी पगड़ी पहरे मौसम हैं
नीली चादर ताने अंबर है
नदी सुनहरी, हरा समंदर, है रे सजीला
देश रंगीला-रंगीला, देश मेरा रंगीला
25 ✒️ 
मेरा जूता है जापानी; पतलून है इंग्लिश तानी,
सर पर लाल टोपी रुसी; फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी

26 ✒️
ये आन तिरंगा है मेरी जान तिरंगा है
ये शान तिरंगा है, मेरी जान तिरंगा है,

27 ✒️
तेरे दामन से जो आये उन हवा-ओंको सलाम
चूम् लूँ मैं उस ज़ुबाँ को जिसपे आये तेरा नाम
सबसे प्यारी सुबह तेरी सबसे रंगीं तेरी शाम
तुझपे दिल् कुर्बान

28 ✒️
हम लोगों को समझ सको तो समझो दिलबर-जानी
जितना भी तुम समझोगे, होगी उतनी हैरानी
अपनी छतरी तुमको दे दें, कभी जो बरसे पानी
कभी नये पैकेट में बेचें, तुमको चीज़ पुरानी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी.

29 ✒️ 
इतनी शक्ति हमें देना दाता
मन का विश्वास कमज़ोर हो ना
इतनी शक्ति हमें देना दाता
मन का विश्वास कमज़ोर हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना

30 ✒️ 
इन्साफ की डगर पे
बच्चों दिखाओ चल के
ये देश है तुम्हारा
नेता तुम्ही हो कल के
31 ✒️ 
हम लाए हैं तूफ़ान से कश्ती निकाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चों सम्भाल के
तुम ही भविष्य हो मेरे भारत विशाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चों सम्भाल के

32 ✒️ 
ये देश है वीर जवानों का,
अलबेलों का मस्तानों का,
इस देश का यारों क्या कहना,
ये देश है दुनिया का गहना।।

यहाँ चौड़ी छाती वीरों की,
यहाँ भोली शक्लें हीरों की,
यहाँ गाते हैं राँझे मस्ती में,
मचती में धूमें बस्ती में


Best Desh Bhakti Song Status Lyrics


33 ✒️ 
सौ में से साला नब्बे बेईमान
करे चारा घोटाला चले सीने को तान
सौ में से साला नब्बे बेईमान
करे चारा घोटाला चले सीने को तान
ताकतवाला करे तो रोंग भी राईट
ये सब भूलो और गाओ गुणगान
मेरा भारत महान मेरा भारत महान जय हो जय हो

34 ✒️ 
कदम-कदम बढ़ाये जा, खुशी के गीत गाये जा
ये जिन्दगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाये जा
तू शेर-ए-हिन्द आगे बढ़, मरने से तू कभी ना डर
उड़ा के दुश्मनों का सर, जोश-ए-वतन बढ़ाये जा
35 ✒️ 
जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, 
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा 

36 ✒️ 
नन्हे-मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है
मुट्ठी में है तक़्दीर हमारी

37 ✒️ 
आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं 
झाँकी हिंदुस्तान की 
इस मिट्टी से तिलक करो, 
ये धरती है बलिदान की 
वंदे मातरम, वंदे मातरम

38 ✒️ 
अब के बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे,
अब के बरस तेरी प्यासों मे पानी भर देंगे,
अब के बरस तेरी चुनर को धानी कर देंगे,
अब के बरस
ये दुनिया तो फानी है हो,
बहता सा पानी है हो,
तेरे हवाले ये ज़िंदगानी,
ये ज़िंदगानी कर देंगे,
39 ✒️ 
अब किसी की माँग ना उजड़े,
अब बच्चो से मां ना बिछड़े
दिलवाले दिलवाले दिलवाले तेरा अपना क्या है
अपना क्या है तेरा सपना क्या है
क्रांति आहा… क्रांति आहा… क्रांति… क्रांति…

40 ✒️ 
ज़िन्दगी मौत ना बन जाये संभालो यारो
खो रहा चैन-ो-अमन
खो रहा चैन-ो-अमन
मुश्किलों में है वतन
सरफ़रोशी की शमा दिल में जला लो यारों
ज़िन्दगी मौत ना बन जाये संभालो यारो


 देश भक्ति नगमे स्टेटस 

41 ✒️ 
मिट्टी की है जो ख़ुश्बू, तू कैसे भुलायेगा
तू चाहे कहीं जाये, तू लौट के आयेगा
नई-नई राहों में, दबी-दबी आहों में
खोये-खोये दिल से तेरे कोई ये कहेगा
ये जो देस है तेरा, स्वदेस है तेरा
तुझे है पुकारा 
ये वो बंधन है जो कभी टूट नहीं सकता
ये जो देस है तेरा, स्वदेस है तेरा
42 ✒️ 
दुल्हन चली, ओ पहन चली, तीन रंग की चोली
बाहों में लहराये गंगा जमुना, देख के दुनिया डोली
ताजमहल जैसी ताजा है सूरत
चलती फिरती अजंता की मूरत
मेल मिलाप की मेहंदी रचाये
बलिदानों की रंगोली

43 ✒️ 
भारत हमको जान से प्यारा है
सबसे न्यारा गुलिस्ताँ हमारा है
सदियों से भारत भूमि दुनिया की शान है
भारत माँ की रक्षा में जीवन कुर्बान है
भारत हमको जान से प्यारा है

44 ✒️ 
मेरा मुल्क मेरा देश मेरा यह वतन
शांति का उन्नति का प्यार का चमन
इस के वास्ते निसार है मेरा तन मेरा मन
ए वतन ए वतन ए वतन
जानेमन जानेमन जानेमन

45 ✒️ 
साथी हाथ बढ़ाना, साथी हाथ बढ़ाना
एक अकेला थक जायेगा
मिल कर बोझ उठाना

46 ✒️ 
झण्डा ऊँचा रहे हमारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
सदा शक्ति बरसानेवाला
प्रेम सुधा सरसानेवाला
वीरों को हर्षानेवाला
मातृभूमि का तन-मन सारा

46
है प्रीत जहाँ की रीत सदा
मैं गीत वहाँ के गाता हूँ
भारत का रहने वाला हूँ
भारत की बात सुनाता हूँ

47 ✒️ 
वतन वालो, वतन ना बेच देना
यह धरती यह गगन ना बेच देना
शहीदो ने जान दी है वतन के वास्ते
शहीदो के कफ़न ना बेच देना
48 ✒️ 
क़दम क़दम बढ़ाये जा, ख़ुशी के गीत गाये जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाये जा
तू शेर-ए-हिन्द आगे बढ़, मरने से तू कभी न डर
उड़ा के दुश्मनों का सर, जोश-ए-वतन बढ़ाये जा

49 ✒️ 
ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू)
मैं जहाँ रहूँ, जहाँ में याद रहे तू

50 ✒️ 
यहाँ वहां सारा जहाँ देख लिया है
कहीं भी तेरे जैसा कोई नहीं है
अस्सी नहीं सौ दिन दुनिया घूमा है
नहीं कहीं तेरे जैसा कोई नहीं
मैं गया जहाँ भी बस तेरी याद थी
जो मेरे साथ थी मुझको तड़पाती रुलाती
सबसे प्यारी तेरी सूरत प्यार है बस तेरा प्यार ही
माँ तुझे सलाम  ओ माँ तुझे सलाम

51 ✒️ 
निकले हैं वीर जिया ले
यूँ अपना सीना ताने
हंस-हंस के जान लुटाने
आज़ाद सवेरा लाने
मर के कैसे जीते हैं, इस दुनिया को बतलाने
तेरे लाल चलें हैं माये, अब तेरी लाज बचाने
मेरा रंग दे बसंती चोला रंग दे, रंग दे..
रंग दे बसंती चोला माये रंग दे

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारी Desh Bhakti Song Status Lyrics का यह भी पोस्ट पसंद आया होगा, और देश भक्ति नगमे स्टेटस  को पढ़ कर आप भी गुनगुनाये होंगे देश भक्ति नगमों को और दोस्तों को भी शेयर किया होगा.. जय हिन्द दोस्तों वन्देमातरम 


Top Post Ad