2023 Facebook Status Beautiful Collection "फेसबुक स्टेटस"




Facebook Status 2023 में पढेंगे दोस्तों सबसे नए और मजेदार फेसबुक स्टेटस, "FB Status 2023"  को और मस्ती करेंगे अपने दोस्तों के साथ Facebook पर.

दोस्तों हर कोई चाहता हैं फेसबुक पर अपने दोस्तों के साथ मस्ती मजाक करना और एक से बढ़ कर एक शायरी करना अपने प्रोफाइल पर और FB Group में.

 2023 Facebook Status


लेकिन उन्हें अपने पसंद की शायरी या स्टेटस नहीं मिल पाते और वो बहुत से ब्लॉग को देखते हैं और उन्हें निराशा ही लगती हैं 

2020-Facebook-Status
 2023  Facebook Status
तो दोस्तों परेशान  क्यों हैं आईये अब पढ़ते हैं ना सबसे मजेदार लेटेस्ट फेसबुक स्टेटस जो आप सभी दोस्तों को पसंद आएगा और हर एक स्टेटस.

तो दोस्तों देर कैसी आईये शुरुआत करते हैं आज के इस खास पोस्ट 2023 फेसबुक स्टेटस का और लुफ्त उठाते हैं अपने दोस्तों में और करते हैं ढेरो मस्ती..

1
छिड़क कर होंठों पर हल्की सी हँसी.
तुमने खुद को औरों से खूबसूरत बना लिया.!!

2
तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं
खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं

3
रूप और यौवन तो देखो चार दिन का खेल है
डूब कर जो रूह में बहता है वो ही प्रेम है.

4
वो हर शख्स से उसी अंदाज में बात करता है...
जिस अंदाज को हम हमारे लिए मोहब्बत समझ बैठे

5
मुझको जानने लगे हो तुम...
क्या तुम भी मुझे छोड़ जाओगे...

7
अरसा बीत गया तेरे इश्क में लिखते लिखते..
दो शब्द तो तू भी मेरे सब्र पर बोल दे....



8
मेरी खामोशी मेरी आदत है,
इन दूरियों में भी मेरी चाहत है, 

9
तुझ से दूर रहकर. 
मोहब्बत बढ़ती जा रही हैं
क्या कहूँ. कैसे कहूँ. 
ये दुरी तुझे और करीब ला रही हैं 

10
बंदगी के मुझे आते हैं सलीक़े सारे...
तुमको फुरसत ही नहीं मेरा ख़ुदा होने की

Facebook Status Beautiful Collection


11
पढ न सके जो मेरे मन कि चिट्ठी ❤
ऐसे साजन से मेरी कट्टी कट्टी 

12
कपकपाते होंठ जिस को कह न पाये शर्म से ,
झुकती आँखों ने सुना दी ये कहानी आप की

13
ग़ज़ब कशिश हूँ मैं,
तुम जब भी देखोगे मुझे ही सोचोगे

14
क्या कहें दिल को मेरे किस कदर भाते हो
आँख खुलती है तो बस तुम ही नज़र आते हो

2023 फेसबुक स्टेटस


15
गुलाब सा वो बैठा है, मेरे दिल के बाग़ में
उन्ही से तो महकी-महकी सी रहती है मेरे
लफ़्ज़ों की खुशबू

16
ना आंसुओं में छलकते है ना कागज पर उतरते है
कुछ दर्द ऐसे होते है जो बस दिल ही दिल में तड़पते है

17
इश्क में नामकरण का.मज़ा भी अलग है,
वो जिस नाम से भी बुलाए, अच्छा लगता है

18
कुछ तो हुआ है,
जो अब हमें फ़िक्र होती है तुम्हारी
जिक्र नहीं करते किसी से पर
हाँ खुद से ज्यादा
बहुत ज्यादा होती है #फ़िक्र तुम्हारी

19
तेरी चाहत में रुसवा यूँ सरे बाज़ार हो गये,
हमने ही दिल खोया और हम ही गुनहगार हो गये

20
दुनिया भर से वास्ता है उसका...
इक मेरे ही सलाम से बेखबर है वो..

21
बेहद महोब्बत है आपसे
मान लीजिए या महसूस कर के  देख लीजिये

FB Status 2023 


22
हम लबों से कह ना पाए
हाल-ऐ- दिल कभी
और
वो समझी नहीं ये
ख़ामोशी क्या चीज़ है

23
तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया,
हर ख़ुशी से हमे अंजान कर दिया,
हमने तो नही चाहा था हमे भी मोहब्बत हो,
लेकिन तेरी पहली नज़र ने मुझे नीलाम कर दिया।



24
मैं तुम्हारे संग अपनी जिंदगी गुजारना चाहती हूँ,
वक्त नही।

25
दिल के मंदिर में सजा़ रखी है मूरत तेरी,
मेरे जीने की तो सूरत है ये सूरत तेरी,
रात दिन साथ रहो.सीने में धड़कन की तरह,
आओ मिल जाऐं हम सुगंध और सुमन की तरह,
एक हो जाऐं चलो जान और बदन की तरह.

26
कौन समझे शेर ये कैसे हैं और कैसे नहीं,
दिल समझता है कि जैसे दिल में थे वैसे नहीं.

27
इस शहर में जीने के अंदाज़ निराले हैं होठों पे लतीफ़े हैं,
आवाज़ में छाले हैं.

28
मुझे बस तू चाहिये,
ये मत पूछ क्यों चाहिये।

29
एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है,
मेरी जिंदगी को जिंदगी बना देता है।

30
मुझे तो प्यार से लुट लिया है तू ने,
किसी और को मेरी तरह बर्बाद नहीं करना.

31
नजरें मिले तो प्यार हो जाता है,
पलकें उठे तो इजहार हो जाता है,

न जाने क्या कशिश है चाहत में के,
कोई अंजान भी हमारी जिंदगी का हकदार हो जाता है.

32
हर एक बात को चुपचाप क्यों सुना जाए?
कभी तो हौंसला कर के नहीं कहा जाए.

33
अभी कमसिन हैं जिदें भी हैं निराली उनकी,
इसपे मचले हैं हम दर्द-ए-जिगर देखेंगे।

34
हमने हर बार बदला है खुद को.सिर्फ़ उसकी खातिर,
और वो कहता है..तुम पहले जैसे नहीं रहे.

35
खुद अपनी ही नज़रो मे गिर जाता हु मैं,
जब मेरी हर गलती पे मुस्कुरा के कहती है कोई बात नही.

36
जिसके साथ आप हँस सकते हो,
उसके साथ पूरा दिन बिता सकते हो,

लेकिन जिसके साथ आप रो सकते हो,
उसके साथ आप पूरी ज़िन्दगीं बिता सकते हो।

37
कभी हँसा देते हो तुम, कभी रुला देती हो तुम,
कभी कभी नींद से जगा देती हो तुम,

लेकिन जब भी हमे दिल से याद करती हो,
तो सच में हमारी जिंदगी का एक पल बड़ा देती हो तुम।

38
दिल के बाज़ार में दौलत नही देखी जाती।
प्यार अगर हो जाये तो सूरत नही देखी जाती।

39
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,

जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।



40
रात गयी तो तारे चले गऐ ,
गैरों से क्या गिला जब हमारे चले गऐ ,

हम जीत सकते थे कई बाज़िया ,
बस कुछ अपनों को जीताने के लिए हम हारे चले गऐ.

41
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,

वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे!

42
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।

43
तेरे ही किस्से तेरी कहानियाँ मिलेंगी मुझ में,
न जाने किस-किस अदा से तू आबाद है मुझ में!

44
हमसे एक वादा करो हमे रुलाओगे नही,
हालात जो भी हों कभी हमे भुलाओगे नही,

अपनी आँखों में छुपा कर रखोगे हमको,
और फिर किसी को दिखाओगे नही।

45
तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे,
तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे,

तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे,
तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे।

46
बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुम से दिल की बातें होतीं हैं।

47
मेरे बजूद में काश तू उतर जाए,
मैं देखूं आईना और तू नज़र आये,

तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए,
और ये जिंदगी तुझे देखते हुए गुज़र जाए।

48
तू जो चाहे तो तेरा झूठ भी बिक सकता है,
शर्त इतनी है,  सोने का तराज़ू रख ले.

49
जाम पर जाम पीने से क्या फायदा,
शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी,

जरा दो घूट मेरे इश्क की पी कर तो देख,
तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी।

50
अब कयामत से क्या डरे कोई,
अब कयामत रोज आती है,

भागता हूं मैं ज़िंदगी से खुमार,
और नागिन डेसे ही जाती है.

51
तेरी मोहब्बत का ये कितना खूबसूरत एहसास है,
अब तो मुझे लगता है हर पल की तू मेरे कहीँ आस पास है।

51
दिल नाउम्मीद तो नहीं नाकाम ही तो है,
लंबी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है

52
ये जो मुस्कराहट का लिबास पहना है मैंने,
दरअसल खामोशियों को रफ़ू करवाया है मैंने.

53
तेरा नाम ही ये दिल रटता है,
ना जाने तुम पे ये दिल क्यू मरता है,
नशा है तेरे प्यार का इतना,
कि तेरी ही याद में ये दिन कटता है।

54
हमें भी नींद आ जाएगी,
हम भी सो ही जाएंगे अभी कुछ बेकरारी है,
सितारों तुम तो सो जाओ।

55
ना कर तू इतनी कोशिशें
मेरे दर्द को समझने की
पहले इश्क कर  फिर चोट खा
फिर लिख दवा मेरे दर्द की।



फ्रेंड्स आशा करता हूँ की आप सभी दोस्तों को लव शायरी पर बना Facebook Status  2023 Beautiful Collection  जरूर पसंद आया होगा. अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे शेयर करना आप ना भूले. दोस्तों अगर इस पोस्ट के लिए कोई सुझाव या शायरी हो तो हमें जरूर दे ताकि मैं इस पोस्ट को और सुधार सकू..  
Previous Post
Next Post
Related Posts