Type Here to Get Search Results !

40+ किरदार शायरी 2 लाइन - Kirdaar Status


दोस्तों फेसबुक शायरी के इस Post की Topic  "Kirdaar Shayari"  हैं. इसमें आप पढ़ सकते हैं किरदार शायरी 2 लाइन, किरदार शायरी in Urdu, Kirdaar Status, किरदार शायरी 4 लाइन, पर बनी बेजोड़ शानदार किरदार शायरी को, मित्रो आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आप सभी शायरी के चाहने वालो को बेहद पसंद आएगी.


Kirdaar-Shayari
किरदार शायरी - Kirdaar Status  

अब पढ़ते हैं "Kirdaar Shayari " के इस खास कलेक्शन में Kidaar पर बनी शायरियों को जो इंसान के बदलते किरदारों को अपने शब्दों में पिरोये हुए हैं. यह पोस्ट आपको बेहद ही पसंद आएगी इसे शेयर करना ना भूले अपने दोस्तों को और इस पोस्ट का लुफ्त उठाये एक से बढ़ कर एक शायरी का.


40+ किरदार शायरी 2 लाइन - Kirdaar Status  


1
चढ़ता है नज़रो में शख्स तो बस अपने किरदार से
यूँ ही किसी इंसान की इज़्जत नहीं होती

2
किरदार मेरे का आईना तुम हो
मिलोगे मुझसे तो मिलोगे खुद से

3
साहब वक़्त का आईना वहीं होता है एक जैसा
बस उस आईने में किरदार बदलते रहते हैं

4
बेशक़ तुम्हारा किरदार हमसे महंगा होगा
पर रुतबा नहीं

5
मेरे किरदार से वाकिफ़ होने की कोशिश मत करो
उसे समझने में दिल लगता है,और तुम दिमाग वाले हो

6
बरसों सजाते रहे हम किरदार को मगर
कुछ लोग बाज़ी ले गए सूरत सँवार कर

  किरदार शायरी  

7
किरदार अपना पहले बनाने की बात क़र
 फिर आइना किसी को दिखने की बात कर

Kirdaar Apna Pahale Banane Ki Baat Kar
Fir Aayina Kisi Ko Dekhane Ki Baat Kar
8
नफ़रत हो जायेगी तुझे अपने ही किरदार पे
अगर में तेरे हि अंदाज मे तुझसे ✒ बात करुं

9
किरदार को अपने यूं न बयां करो खुल कर
ये शरीफों का शहर है अदाकारी जरूरी है

Kirdaar Ko Apane Yu N Baya Karo Khul Kar
Ye Sharifo Ka Shahar Hai Adaakari Jaruri Hai

10
मैं झुक जाती तो बेशक, मसला आसान हो जाता
मेरे किरदार का लेकिन बड़ा नुकसान हो जाता

Main Jhuk Jati Hun Beshak Masalaa Aasaan Ho Jata
Mere Kirdaar Ka Lekin Bada Nuksaan Ho Jata

  किरदार शायरी in Urdu  

11
मेरे लफ्जों से न कर मेरे किरदार का फ़ैसला
तेरा वजूद मिट जायेगा,  मेरी हकीकत ढूंढ़ते ढूंढ़ते

Mere Lafzo Se Na Kar, Mere Kirdaar Ka Faisala
Tera Wajood Mit Jayega, Meri Haqikat Dhundhate-Dhundhate

12
ना ढूंढ मेरा किरदार दुनिया के भीड़ में
वफ़ादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैँ

13
बदन से रूह जाती है तो बिछती है सफ-ए-मातम
मगर किरदार मर जाये तो क्यूँ मातम नहीं होता?

Badan Se Ruh Jate Hai To Bichti Hai Saf-Ae-Matam
Magar Kirdar Mar Jaye To Kyu Matam Nahi Hota?

14
किरदार देख कर लोग हो जाते हैं मुरीद
हम ज़बरदस्ती दिलों पर कब्ज़ा नहीं करते

15
कहानी के किरदार बदल चूके थे कब के
और मेरा किरदार मर चुका था कब का

16
यूँ तो फिर कई किरदार हैं मेरे
पर, तू जो समझे बस वही हूँ मैं

17
आसान नहीं है किरदार औरतों का निभा पाना 
एक सफेद चादर है नारी दाग पानी से भी लग जाता है

18
अहम किरदार हूँ अपनी कहानी की, मगर बाग़ी हूँ
ज़िद्द पर आऊं तो कहानी से निकल जाती हूँ

  Kirdaar Status   

19
किरदार मेरा भी शाम ए अवध सा गुलाबी हो जाए
गर तुम आ जाओ तो इश्क मेरा नवाबी हो जाए

20
आइना कोई ऐसा बना दे, ऐ खुदा जो
इंसान का चेहरा नहीं, किरदार दिखा दे

Aayina Koi Yesa Bana De Khuda Jo
Insaan Ka Chaihara Nhai Kirdaar Dikha De

21
मेरे अल्फ़ाज़ ही मेरा किरदार बताते है
किसी के दिल को छूते है और 
किसी के दिल को लग जाते है

22
तुम वफ़ा करो या जफ़ा करो,
किरदार तुम्हारा तुम जानो 

हम तो वफ़ा के आशिक हैं,
तुम सच मानो या ना मानो
23
दिल दुखाने वाले अपना किरदार याद रखना
कभी आयेगा तुम्हारा नम्बर भी ये बात याद रखना 

24
कुछ इस अदा से निभाना है किरदार मेरा मुझको
जिन्हें मोहब्बत ना हो मुझसे वो नफरत भी ना कर सके

25
किरदार देख देखकर आईना भी गया है थक 
शख्स कोई तो हो हूबहू जिसका अक्स हो

26
मेरे किरदार को तू, जितना चाहे आजमा ले
 पर उसके बाद की  कहानी, फिर मैं लिखूँगी

  किरदार शायरी  

27
पन्नों के परे भी है एक ज़िन्दगी
सब किरदार, किताबों में नहीं होते

28
इत्र से कपड़ो का महक ना  बड़ी बात नही.
मजा तो तब है जब मेरे किरदार से खुशबू आए

Itra Se Kapado Ka Mahak Na Badi Baat Nahi
Maza To Tab Hai Jab Mere Kitdaar Se Khushbu Aaye

  किरदार शायरी in Urdu  

29
जिंदगीमें बडी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार
कि परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे

30
चेहरों की इतनी फ़िक्र क्यूँ है, रंगों की इतनी क़द्र क्यूँ है?
हुस्न अस्ल किरदार का है, गोरा काले से बेहतर क्यूँ है?

31
झूट बोला है तो क़ायम भी रहो उस पर 'ज़फ़र'
आदमी को साहब-ए-किरदार होना चाहिए
फ़र इक़बाल

32
कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया,
मेरी तलाश का भी तो जरिया बदल गया

न शक्ल बदली न ही बदला मेरा किरदार,
बस लोगों के देखने का नजरिया बदल गया


40+ किरदार शायरी 2 लाइन - Kirdaar Status  


33
ज़िंदगी तेरी कहानी का हु मैं भी किरदार
हो सके तो रोशन मेरा भी चेहरा करना

34
किरदार शिद्दत से निभाइये ज़िन्दगी में
कहानी एक दिन सभी को होना है

35
उनका इतना सा किरदार है.मेरे जीने में
की उनका दिल धड़कता है मेरे सीने में

36
बड़ा गज़ब किरदार है मोहब्बत का
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नही 


____________________________________

37
जिसको भी हासिल किरदार ना हुआ मेरा
वो मेरे दामन-ऐ-वजूद  को दाग़दार कह गए

Jisako Bhi Hasil Kirdaar Na Hua Mera
Wo Mere Daman-E-Wajood Ko Daagdaar Kah Gaye

  किरदार शायरी 4 लाइन  

38
अपने किरदार को मौसम से बचाए रखना
लौट कर फूलों में वापस नहीं आती खुशबू

Apane Kirdaar Ko Mausam Se Bachaye Rakhana
Laut Kar Phoolo Me Wapas Nahi Aati Khushabu

=
दोस्तों आशा करता हूँ की "  40+ किरदार शायरी 2 लाइन - Kirdaar Status  " यह भी पोस्ट पसंद आया होगा आप सभी को और आपने पढ़ा होगा "Kirdaar Shayari" किरदार शायरी in Urdu, Kirdaar Statue, किरदार शायरी 4 लाइन, के इस कलेक्शन को दोस्त अगर यह पोस्ट आपके दिल को छू लिया हो तो इसे जरूर से शेयर करे ताकि इस कलेक्शन को और भी दोस्त पढ़ सके. धन्यवाद आप सभी का आपने इस पोस्ट को अपना प्यार दिया.

Top Post Ad