Type Here to Get Search Results !

55+ वजूद शायरी 2 लाइन / वजूद Status



दोस्तों हिंदी उर्दू शायरी के इस Post की  Topic "वजूद Shayari" हैं. इसमें आप पढ़ सकते हैं वजूद शायरी 2 लाइन, वजूद शायरी in Hindi, वजूद शायरी Urdu, वजूद  Status, पर बनी बेजोड़ शानदार शायरी को,   मित्रो आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आप सभी शायरी के चाहने वालो को बेहद पसंद आएगी.

Wajood-Shayari-2-Line
Wajood Shayari 2 Line

आज की यह पोस्ट वजूद शब्द पर बनाया गया हैं इस पोस्ट को खास आप सभी के लिए खास होगा क्युकी यह आपके वजूद से जुड़ा हुआ हैं. हस्र कोई अपने वजूद को लेकर चिंतित रहता हैं हर कोई  वजूद बचाना चाहता हैं. और आज इसी वजूद को लेकर पोस्ट को बनाया गया हैं.

जिसमे आप पढ़ सकते हैं अपने पसंद की ढेरो शेर-ओ-शायरी को जो आपको सबसे अधिक पसंद आएगी और आप को के वजूद से जुडी बातो को शब्द देगा तो देर कैसी आईये पढ़ते हैं. वजूद शायरी in Hindi, वजूद शायरी Urdu के इस लाज़वाब पोस्ट को. 


55+ वजूद शायरी 2 लाइन / वजूद Status


1
मेरी फितरत में नहीं,
अपने गम बयां करना,

अगर तू मेरे वजूद का हिस्सा है,
तो महसूस कर तकलीफ मेरी.

2
जिसको भी हासिल
किरदार ना हुआ मेरा,

वो मेरे दामन-ऐ-वजूद 
को दाग़दार कह गए.

Jisako Bhi Hasil
Kirdaar Na Hua Mera,

Wo Mere Daman-E-Wajood
Ko Daagdaar Kah Gaye.


जूद  Status 

3
मुझको मेरे वजूद की हद तक न जानिए, 
बेहद हूँ बेहिसाब हूँ बेइन्तहा हूँ मैं.

4
वजूद की तलब ना कर,
हक है तेरा रूह तक, 
सफर तो कर.

5
तू खुद की खोज में निकल
तू किस लिए हताश है,

तू चल तेरे वजूद की
समय को भी तलाश है.

Tu Khud Ki Khoz Me Nikal
Tu Kis Liye Hataas Hai,

Tu Chal Tere Wajood Ki
Samay Ko Bhi Talaash Hai.


वजूद Shayari

6
मेरी आंखों में तू, 
अपना वजूद रहने दे,

कुछ देर ही सही मुझे तू, 
अपने करीब रहने दे.

Meri Ankhon Me Tu,
Apna Wajood Rahane De,

Kuchh Der Hi Sahi Mujhe Tu,
Apane Kareeb Rahane De.

____________________________________

न्हे भी पढ़े:-
____________________________________ 

7
बना के छोड़ देते हैं 
अपने वजूद का आदि,

कुछ लोग इस तरह भी 
मुहब्बत का सिला देते हैं. 

Bana Ke Chhod Dete Hai
Apane Wajood Ka Aadi,

Kuchh Log Is Tarah Bhi
Mohabbat Ka Sila Dete Hai.

8
अपने वजूद को खो कर 
तुझे चाहा था,

तूने कदर नही की, 
कमी मुझमे ही होगी.

Apane Wajood Ko Kho Kar
Tujhe Chaha Tha,

Tune Kadar Nahi Ki,
Kami Mujhame Hi Hogi.


जूद  Status 

9
तेरी याद से ही महक जाता है वजूद मेरा,
यकीनन ये फकत इश्क नहीं कोई जादू है तेरा.

10
मेरा वजूद खत्म हुआ, 
अब सिर्फ सांसें चलती है,

इश्क़ का जनाज़ा तुम भी देख लो,
सच्ची मोहब्बत कैसे जलती है.

11
आपकी याद मेरी जान है,
शायद इस हकीकत से आप अंजान है,

मुझे खुद नही पता की मेरा वजूद क्या है,
शायद आपका प्यार ही मेरी पहचान है.

12
मुझको मेरे वजूद की हद तक न जानिए,
बेहद हूँ, बेइंतेहा हूँ, बेहिसाब हूँ मैं.

13
अपने वजूद का अंदाजा इसी से लगा,
तू सांस है मेरी वो भी रूकी हुई.

14
मेरे वजूद का लिबास था 
वो शख्स जो छोड़ गया, 

अब रकीबों को मुबारक हो 
उतरन हमारी.

15
मेरे वजूद में बहुत गहरे से समाया है तू,
तेरा होना ज़रूरी है, मेरे होने के लिए.

16
टूट सा गया है मेरी चाहतों का वजूद,
अब कोई अच्छा भी लगे तो 
हम इजहार नहीं करते। 

17
जिसको भी हासिल किरदार ना हुआ मेरा, 
वो मेरे दामन-ए-वजूद को दाग़दार कह गए.

18
ना पास आओ के जमना बड़ा सताता है, 
मेरे वजूद को ठोकरों से मिटाता है. 

19
मोहब्बत यूँ ही किसी से 
हुआ नहीं करती,

अपना वजूद भूलाना पडता है,
किसी को अपना बनाने के लिए.

20
मिरे महबूब इतराते फिरते थे 
जवानी पे अपनी,

मिरे बिना अपना वजूद जो देखा तो, 
रूह कांप गई.

21
आपकी याद मेरी जान है, 
शायद इस हकीकत से आप अंजान है,

मुझे खुद नही पता की मेरा वजूद क्या है
शायद आपका प्यार ही मेरी पहचान है.

22
तेरी निगाह-ए-नाज़ में, 
मेरा वजूद-बे-वजूद,

मेरी निगाह-ए-शोक में,
तेरे सिवा कोई नहीं.

23
मेरे वजूद के बाएँ पहलू में,
दिल नही तुम धड़कते हो.

24
तेरे वजूद को छू ले तो फिर मुकम्मल हो,
भटक रही है ख़ुशी कब से दर-ब-दर मुझ में.


____________________________________ 
न्हे भी पढ़े:-



25
सामने मंज़िल थी और पीछे उसका वजूद,
क्या करते हम भी यारों,

रुकते तो सफर रह जाता ,
चलते तो हमसफ़र रह जाता.

26
आपकी याद मेरी जान है, 
शायद इस हकीकत से 
आप अंजान है,

मुझे खुद नही पता की,
मेरा वजूद क्या है

शायद आपका प्यार ही, 
मेरी पहचान है.

27
उसके वजूद से बनी हूँ मैं,
पहले जिन्दा थी अब जी रही हूँ मैं.

28
गजब का है,
मेरे दिल में उसका वजुद,

मैं खुद से दुर,
वाे हर पल मुझमे माैजुद.

29
एक साथ रहोगे तो राज करोगे 
अलग अलग रहने से, 
एक दिन वजूद मिटना तय है.

30
रावण सा अहंकार न कर खुद के वजूद पर,
एक दिन चला जाएगा यह दुनिया छोड़कर.


जूद शायरी Urdu

31
चन्द हाथों मे ही सही महफूज है,
शुक्र है इंसानियत का भी वजूद है.

32
वो लफ्ज कहाँ से लाऊं 
जो तेरे दिल को मोम कर दें,

मेरा वजूद पिघल रहा है 
तेरी बेरूखी से.

Wo Lafz Kaha Se Lau?
Jo Tere Dil Ko Mom Kar De,

Mera Vajud Pighal Raha Hai,
Teri Berukhi Se.


55+ वजूद शायरी 2 लाइन / वजूद Status


33
मेरा वजूद मिट रहा है 
इश्क़ में तेरे,

अब यह ना कहना की 
जिस्म की चाहत है मुझे.

34
मेरे लफ्जों से न कर 
मेरे किरदार का फ़ैसला, 

तेरा वजूद मिट जायेगा, 
मेरी हकीकत ढूंढ़ते ढूंढ़ते.

Mere Lafzo Se Na Kar,
Mere Kirdaar Ka Faisala,

Tera Wajood Mit Jayega,
Meri Haqikat Dhundhate-Dhundhate.


वजूद Shayari

35
महक जाता है वजूद मेरा 
जब तुम साथ मेरे होते हो, 

फिर जमाने का क्या 
वो मेरे साथ हो ना हो.

Mahak Jata Hai Mera Wajood
Jab Tum Sath Hote Ho.

Fie Zamaane Ka Kya
Wo Mere Sath Ho Na Ho.

36
तेरी मुहब्बत ही से 
महक जाता है वजूद मेरा,

यकीनन ये फकत इश्क नहीं 
कोई जादू है तेरा.

37
वजूद मिट गया उनका,
जो हमें मिटाने की बात करते थे.

Vajud Mit Gaya Unaka,
Jo Hame Mitane Ki Baat Karate The.

38
एक ही ज़ख़्म नही 
पूरा वजूद ही ज़ख़्मी है,

दर्द भी हैरान है 
आख़िर कहां कहां से उठे.

39
तेरे वजूद से हैं मेरी मुक़म्मल कहानी,
मैं खोखली सीप और तू मोती रूहानी.

40
गज़ब का है मेरे दिल में तुम्हारा वजूद,
मैं ख़ुद से दूर और तुम मुझमें मौजूद.

Gazab Ka Hai Mere Dil Me Tumhaara Wajood,
Main Khud Se Dur Aur Tum Mujhme Maujud. 


जूद शायरी Urdu

41
ये इश्क़ है साहब
ये वजूद हिला देता है,

आप और मैं क्या हैं
ये अच्छे अच्छों को ख़ाक़ में मिला देता है.

42
मेरी चाहत का वजूद
टूट सा गया है,

अब कोई अच्छा भी लगे तो, 
हम इज़हार नहीं करते.

43
मेरे वजूद में ऐ काश तू उतर जाए,
मैं देखूं आईना और तू नजर आए, 

तू हो सामने और वक्त ठहर जाए,
ये जिंदगी तूझे यूं ही देखते हुए गुजर जाए.

44
दिलों में रहता हूँ धड़कने थमा देता हूँ,
मैं इश्क़ हूँ वजूद की धज्जियाँ उड़ा देता हूँ.

45
अदा हुआ न क़र्ज़ और वजूद ख़त्म हो गया, 
मैं ज़िंदगी का देते देते सूद ख़त्म हो गया. 
फ़रियाद आज़र

46
हम तेरे बिन अब रह नही सकते
तेरे बिना क्या वजूद मेरा.


वजूद Shayari

47
तेरी निगाह-ए-नाज में 
मेरा वजुद बे-वजुद है,

मेरी निगाह-ए-इश्क में, 
तेरे सिवा काेई और नहीं है.

48
छू लिया तूने आ कर के, 
इस तरह मेरा वज़ूद,

साँस भी तेरी अब मुझे, 
अपने जैसी ही लगती है.

Chhu Liya Tune Aa Kar Ke,
Is Tarah Mera Wajood,

Sans Bhi Teri Ab Mujhe,
Apane Jaisi Lagati Hai.


____________________________________ 
न्हे भी पढ़े:-


49
तेरे इश्क से मिली है,
मेरे वजूद को ये शौहरत,
मेरा ज़िक्र ही कहाँ था, 
तेरी दास्ताँ से पहले.

Tere Ishq Se Mili Hai,
Mere Vajud Ko Ye Shauharat,

Mera Zikr Hi Kaha Tha,
Teri Dastan Se Pahale.

50
यह गुमशुम चेहरा 
ये झुकी निगाहें
और खोया खोया वजुद मेरा. 

51
मैं जो मिट भी गया तो वजूद मेरा,
सदा तुझमे रहे जिंदा

52
रेगिस्तान की झुलसती रात के 
बारिश हो तुम,

मेरा वजूद, मेरा ख्वाब, 
मेरी ख्वाहिश हो तुम.

Registaan Ki Jhilasati Raat Ke
Barish Ho Tum,

Mera Vajud Mera Khwaab,
Meri Khwahish Ho Tum.

53
हवाओ से भी लड़ती है 
एक चराग के वजूद की खातिर,

शमां' में मां सुनाई देना 
महज एक इतिफाक नही.

54
अपने वजूद पे इतना तो 
यकीन है हमें कि, 

कोई दूर तो हो सकता है हमसे, 
पर हमें भूल नहीं सकता.

55
वजूद मेरा भी एक दिन तो
मशहूर होगा,

कभी-ना-कभी मेरे हाथों, 
कोई तो कुसूर होगा.

56
तस्वीर के हर रंग का, 
अपना ही वजुद होता है,

जीतता वहीं है, 
जो हर वक़्त मुकद्दर से लड़ता है.

दोस्तों हमेशा की तरह "वजूद Shayari" पर बनी इस पोस्ट को आप का प्यार मिलेगा। आपने पढ़ा वजूद शायरी 2 लाइन, वजूद शायरी in Hindi, वजूद शायरी Urdu, पर बनी बेजोड़ शानदार शायरी वजूद  Status के पोस्ट को और अपना बहुमूल्य समय आपके अपने "वाह ब्लॉग? को दिया इसके लिए धन्यवाद। 

Top Post Ad