Holi Hindi Status For Facebook 2020 नटखट होली शायरी
2021 नटखट होली शायरी - Holi Hindi Status For Facebook के इस पोस्ट में मिलेगा मस्त 2021 होली शायरी "Holi Shayari" का रंग-बिरंगा संग्रह
नमस्कार दोस्तों आप सभी को सबसे पहले "29 मार्च, 2021 (सोमवार)" को को पड़ने वाली होली की ढेरो शुभकामनाये। प्यार भरे रंगों से भरा यह पर्व आपके जीवन को सतरंगी रंगों से भर दे. दोस्तों आज की यह पोस्ट नटखट होली शायरी पर बना हैं और आओ इसमें पढ़ सकते हैं 2021 Holi Status को जो आपको बहुत ही पसंद आएगा।

होली का यह पर्व सभी धर्मो के लोग मानते हैं क्युकि होली भाई-चारे का संदेश देता है. सभी नए पुराने गिले-शिकवे को भूल गले से लगाने का त्यौहार हैं. यह उत्सव फाल्गुन (मार्च) माह में मनाया जाता हैं. इस दिन सभी एक दूसरे को रंग गुलाल लगते हैं और एक दूसरे को गले से भी लगाते हैं. और इसी त्यौहार को और मजेदार बनाते हए आज इस पोस्ट में 🎨 होली पर बने शायरियों का कलेक्शन बनाया हैं जो आप सभी को रंगो से भरी शायरी से रंगीन कर देगा।
🌈 1
मेरी आँखो मे लाली छा रही है.
मुझे लगता है होली आ रही है
🌈 2
सुनो दोस्तों
होली ख़त्म हो गई है,
अब आप बुरा मान सकते है.
🌈 3
पुरानी होली का थोड़ा सा गुलाल रखा है
तुम्हारा इश्क़ मैंने यूँ संभाल रखा है.
🌈 1
सुना हैं अब रंगो में रंगने का, महीना भी आ रहाँ है
मेरी होली तब तक पूरी नहीं होगी,
जब तक तुम मुझे अपने हाथो से रंग न लगा दो.
🌈 4
काश इस साल अपने इश्क का रंग
तुम्हारे गालों पर लगाऊ.
🌈 5
होली में मत आना मेरी हवेली पे
वरना रंग लगा दूंगा चोली पे..
🌈 6
निकलो गलियों में बना के टोली,
भीगा दो आज हर लड़की की चोली,
मुस्करा दे तो उसे बाहों में भर लो..
वरना निकल लो कह के हैप्पी होली
🌈 7
होली - होली होती है दीवाली मत समझना,
हम तुम्हारे घर आये तो हमे मवाली मत समझना
2020 Holi Hindi Status For Facebook
🌈 8
दिल ने एक बार ओर हमारा कहना माना है..
इस होली पर फिर हमें उन्हें रंगने जाना है
🌈 9
दिलो को मिलाने का मौसम है,
दूरीयाँ मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रँगों में डूब जाने का मौसम है।
🌈 10
दारु की खुशबू, बियर की मिठास,
गाँजे की रोटी, चरस का साग, भाँग के पकोड़े,
regular का प्यार….
मुबारक हो सब नशेड़ियों को होली का त्यौहार
🌈 11
वो हमें, होठो से गुलाबी कर गयी,
कम्बख़त,
गुलाल की नौबत ही नही आयी
🌈 10
दारु की खुशबू, बियर की मिठास,
गाँजे की रोटी, चरस का साग, भाँग के पकोड़े,
regular का प्यार….
मुबारक हो सब नशेड़ियों को होली का त्यौहार
🌈 11
वो हमें, होठो से गुलाबी कर गयी,
कम्बख़त,
गुलाल की नौबत ही नही आयी
🌈 12
अब तूं ही बता किस रंग से रंगना है तुझको
जो गहरा रंग लगे वो रंग लगाऊंगा तुझको
🌈 13
फ़ुर्सत मिले तो चली आओ ना मेरे पास
देखो रंग में रंगने का मौसम भी नजदीक आ रहा है।

🌈 14
रंग देगे तुझे, अपनी मोहब्बत के रंग में होली पर.
ये जो इश्क़ का महीना बीत गया तो क्या हुआ.
🌈 15
पुरानी होली का थोड़ा सा गुलाल रखा है
तुम्हारा " इश्क़ " मैंने यूँ संभाल रखा है
🌈 16
रंगो की बौछार नहीं,
नज़रो की इनायत ही काफी है !
तुम सामने होते हो तो
चेहरा यूँ ही गुलाल हो जाता है
🌈 17
होली पर सब को रंग और भांग का नशा चढ़ता हैं.
मुझे तो बस उसका नशा चढ़ता हैं.
🌈 18
सुनो ये मेरा दिल हैं
कोई रंग से भरी पिचकारी नहीं
जो सब की ज़िन्दगी रंगीन बना दूँ
मेरा रंग तो मेरे बाबू पर चढ़ेगा
🌈 19
सुनो अंग से अंग लगा लो,
आजा जानेमन होली मना लो.
🌈 20
फुरसत मिले तो चले आओ ना मेरे पास
देखो रंग में रंगने का दिन भी नजदीक आ गया है
🌈 21
पुरानी होली का थोड़ा सा गुलाल रखा है
तुम्हारा " इश्क़ " मैंने यूँ संभाल रखा है..!!
🌈 22
रंग लिया है मैंने सारे रंगों में,अपने आप को,
पता नहीं कौन से रंग में, तुम्हें पसंद आ जाऊ.
🌈 23
सूरज की पहली किरण में 7 रंग हो,
बागों में फूलों की खुशबू संग हो,
आप जब भी खोलें अपनी पलकें,
आपके चहरे पर होली का रंग हो.
🌈 24
होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पूरे परिवार को,
हमारी ओर से बहुत-बहुत,
रंगों भरी, उमंगो भरी शुभकामनाये..
🌈 24
होली आती याद दिलाती
रंगो से तन मन सहलाती.
भीगे भीगे गीत सुनाती..
पिचकारी से रंग बरसाती..
🌈 25
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार
🌈 26
इस बार होली ऐसी मनाऊँगा,
खुद को करके काला पीला, तेरी गली पहुँच जाऊँगा..
तू सोचती रह जाएगी, और तेरे भाई के सामने तुझे रंग लगा जाऊँगा
🌈 27
दिल सपनो से Houseful है,
पूरे होंगे वो Doubtful है,
इस दुनिया में हर चीज़ Wonderful है,
पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही Colorful है
2020 नटखट होली शायरी
🌈 28
खुदा करे कि इस बार होली ऐसी आए,
बिछड़ा हुआ मेरा प्यार मुझे मिल जाए,
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से,
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए
🌈 28
बाहों में भरकर पूछा था उन्होंने कि,
कौन सा रंग लगाऊ तुम्हें,
मैंने भी कह दिया कि,
मुझे सिर्फ तुम्हारे होठों का रंग पसंद है
🌈 29
खा के गुजिया, पी के भंग,
लगा के थोडा-थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली हम तेरे संग

🌈 30
भिगा के तुझे पानी में,
तेरे साथ भीग जाना है,
हो कर रंगों से रंगीन आज,
अपने गालों से रंग तेरे गालों पे लगाना है।
🌈 31
जमाने के लिए आज होली है,
मुझे तो तेरी यादे रोज रंग देती है
Holi Hindi Status 2021
🌈 32
होली में वो लड़किया भी अपने अंदर की होलिका जलाले,
जो दशहरा में
लड़को से अपने अंदर का रावण जलाने को कह रही थी
🌈 33
सुना हैं होली आ रही हैं, गोपियों हमसे जरा संभल के रहना,
क्युकी हम गालों पे रंग लगाकर दिल का रंग चुरा लेते हैं
🌈 34
इश्क की होलिया खेलनी छोड़ दी है हमने,
वरना हर चेहरे पे रंग सिर्फ हमारा होता.
🌈 35
पिचकारी की धार , गुलाल की बौशार ,
अपनों का प्यार , यही है यारों होली का त्यौहार
🌈 36
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियो से भर जाऐ आपकी झोली
आप सभी को मेरी तरफ से
Happy Holi
🌈 37
रंग 🎨से रंग लगाकर होली तो बच्चे मनाते हे.
हम तो कान्हा हे इश्क से इश्क का रंग
चढाकर गोपीया पटायेंगे
🌈 38
होली उसको भी मूबारक हो।
जो किसी और की हो,,,,ली।।
गूस्ताखी माफ होली के रंग में
🌈 39
जो लोग होली का कलर
लगा कर फोटो अपलोड करते है,
उम्मीद करती हूँ दिवाली में
बम लगा कर करेंगे !
🌈 40
मै तो रंग हूँ तेरे चेहरे का
जितना तुम खुश रहोगे
मै उतना ही और निखरती जाऊगी
इन्हे भी पढ़े
दोस्तों अगर आपको यह 2021 नटखट होली शायरी - Holi Hindi Status For Facebook का यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे जरूर से शेयर करे अपने दोस्तों परिवारजनों को और दे होली की शुभकामनाये शायरी के साथ..