Ganpati Status For Facebook - गणेश चतुर्थी स्टेटस का यह पोस्ट खास "गणेश चतुर्थी" क़े पावन पर्व पर हैं. आप पढ़ सकते हैं Ganpati Status Hindi, Ganpati Slogans in Hindi. इस पोस्ट में.
हमारा भारत एक हर्षो-उल्लास, आस्था और श्रद्धा से भरे त्योहारों का देश है. और इसी क्रम में गणेश चतुर्थी भी आता हैं. गणेश चतुर्थी हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्योहार हैं और यह पर्व 10 दिनों तक चलता हैं भगवान गणपति जी की मूर्ति का लोग घर में स्थापना करते हैं और रोजाना बड़ी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना करते हैं. और 10वे दिन गणेश जी की मूर्ति का गंगा जी में विर्सजन करते हैं.
गणेश चतुर्थी के इस पावन पर्व को गणेशोत्सव या विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता हैं. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार गणेश चतुर्थी का पर्व भद्रा महीने में पड़ता है जो अगस्त या सितंबर के महीने पड़ता है.
गणेश चतुर्थी के 10 दिनों तक जो भी भगवान गणेश जी की श्रद्धा भाव के साथ पूजा-अर्चना करते हैं. उनकी सारी बाधाएँ दूर हो जाती हैं सभी कष्टों निवारण हो .जाता हैं.
दोस्तों आईये Ganpati Status For Facebook की शुरुआत करते है और पढ़ते हैं गणेश चतुर्थी स्टेटस को और स्मरण करते हैं गणपति बप्पा को...
वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”
Ganpati Status For Facebook - गणेश चतुर्थी स्टेटस
Ganpati Slogans in Hindi.
|
शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे,
अरज सुन मेरी , रिद्धि सिद्धि को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी,
2
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया,
कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया,
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं।।
3
पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।।
4
भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम..
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं।।
5
प्यार क्या है ये खुद किये, बिना कोई समझता नही,
वैसे ही मुंबई मतलब क्या ये गणपति बप्पा?
के आये बिना समझता नही।।
गणेश चतुर्थी स्टेटस
|
6
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।।
7
जब भी आते हैं खुशियाँ दे जाते हैं..
जब भी आते हैं आशीर्वाद का तोहफा लाते हैं..
जब भी आते हैं सफलता का मार्ग देते हैं..
ऐसा देवो देव को प्रणाम.. जय हो..
गणपति बाप्पा की.
8
आते बड़े धूम से गणपति जी, जाते बड़े धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी.
हैप्पी गणेश चतुर्थी
9
बाप्पा के पप्पा की सेवा बहोत कर ली, अब बाप्पा स्वयं आ रहे है,
गणपति का रूप निराला है, चेहरा भी कितना भोला-भाला है,
जब भी आयी मुझे मुसीबत, उसे गजानंद महाराज ने संभाला है..
10
ये मेरे गणपति बाप्पा का त्योहार है ।
वक्रतुण्ड महाकाय को, अपने भक्तों से प्यार है ।
दिल से जिसने पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है
11
सुख हो आपका गणेशजी के पेट जितना बड़ा,
दुःख हो आपका चूहे जितना छोटा,
Life हो आपकी सुंड जितनी बड़ी,
बोल हो आपके मोदक जैसे मिठे,
गणेश चतुर्थी की शुभकामना
12
आया रे आया गणेशा आया , गजानन आया और रिद्धि सिद्धि लाया,
तूने ही बांधी हम सबकी दोरिया , गणपती बाप मोरिया।।
13
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरुर मिलता है…
जो भी जाता है, गणेश के द्वार,
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है..
14
शिवजी के प्यारे, लड्डु खा के मुशक सवारे…
वो है देवा गणेश हमारे, श्री गणेशा देवा श्री गणेशा देवा।।
गणपति बाप्पा मौर्या
15
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति, लक्ष्मी गणपति, महा गणपति।।
May Lord Ganpati give you all the joys and happiness of life.
17
I heartily wish Lord Ganesha filled your home with prosperity and fortune. Best wishes on Ganesh Chatrurthi.
18
May Ganpati Bappa breaks all the obstacles coming into your success path.
19
I heartily wish May Lord Ganesha filled your home with joy and happiness.
20
गणेश चतुर्थी शायरी.
|
ॐ सिद्धि विनायकाय नमः॥
22
नवभिस्तन्तुभिर्युक्तं त्रिगुणं देवतामयम् | उपवीतं मया दत्तं गृहाण परमेश्वर ॥
23
ॐ एकदन्ताय विद्धमहे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दन्ति प्रचोदयात्॥
24
ॐ विघ्न हर्ता, विघ्न विनाश गजानन नमः॥
25
ॐ श्रीम गम सौभाग्य गणपतये वर्वर्द सर्वजन्म में वषमान्य नमः॥
26
ॐ एकदन्ताय विद्धमहे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दन्ति प्रचोदयात्॥
27
गणनायकाय गणदेवताय गणाध्यक्षाय धीमहि ॥
28
नवभिस्तन्तुभिर्युक्तं त्रिगुणं देवतामयम् , उपवीतं मया दत्तं गृहाण परमेश्वर ॥
29
ओम गं गणपतये नमो नमः श्री सिद्धी विनायक नमो नमः ॥
30
गणेश चतुर्थी स्टेटस
|
इन्हे भी पढ़े:
31
- रक्षा बंधन स्टेटस- Raksha Bandhan Status For Whatsapp
- रक्षा-बंधन - भाई बहन पर 35 अनमोल कथन विचार
- Raksha Bandhan Quotes Wishes
Ganpati Status For Facebook
|
31
आज से “GM” मतलब
“Ganpati Bappa Morya”
और “GN” मतलब
“Ganeshay Namah”
32
आपका और खुशियों का जनम जनम का साथ हो,
आपकी तरक्की की हर एक की जुबान पर बात हो
33
सभी ग्रुप वालों को सूचना है की ग्रुप में गणपती बिठाए जाएगे
कृपया चंदा मेरे मोबाइल नंबर पर रिचार्ज से जमा करे।
गणपती मंड़ल आपका आभारी
गणपति बाप्पा मौर्या
34
आज की आरती में हमारे प्यार के 3 गवाह होंगे,
एक में, एक तू और एक गणपती बाप्पा।।
35
गणेश चतुर्थी शायरी.
|
Meaning of Lord GANESHA
G- Get
A- Always
N- New
E- Energy
S- Spirit &
H- Happiness
A- At all times!
Happy Ganesh Chaturthi!
37
Hoping this ganesh chatrurthi Will be the start of year that Brings happiness for you.
38
May Lord Ganesh bring you good luck and prosperity! Happy Vinayaka Chaturthi.
39
This, is a special time when family, And friends get together, for fun. Wishing laughter and fun to cheer your days, In this festive season of GANESHA PUJA and always!
40
I wish u HAPPY GANESH PUJA and pray to God for, your prosperous life..
Ganpati Status Hindi,
|
॥ॐ गं गणपतये नमः॥
42
॥ॐ श्री गणेशाय नमः॥
43
॥ॐ लम्बोदराय नमः॥
44
॥ॐ एकदन्ताय नमः॥
45
॥ॐ वक्रतुण्डाय नमः॥
46
॥ॐ विकटाय नमः॥
47
॥ॐ विनायकाय नमः॥
48
॥ॐ सिद्धि विनायकाय नमः॥
49
॥ॐ सुमुखाय नमः॥
50
Ganpati Status Hindi,
|
51
॥ॐ कपिलाय नमः॥
52
॥ॐ सर्वेश्वराय नमः॥
53
॥ॐ विघ्न नाशनाय नमः॥
54
॥ॐ चतुर्होत्रै नमः॥
55
॥ॐ गजमुखाय नमः॥
56
॥ॐ गणाध्यक्षाय नमः॥
57
॥ॐ गजकरणीकाय नमः॥
हे गणपति बाप्पा बस आज इतनी सी Wish मेरी पूरी करना की,
जब भी में तेरी पूजा करू तो, मेरे बगल में सिर्फ वो खड़ी रहे
गणपति बाप्पा मोरिया
59
गणपति बाप्पा अबके बरस तू जल्दी आना देर से जाना
60
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति, लक्ष्मी गणपति, महा गणपति।
61
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है
62
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा, माता जाकी पार्वती पिता महादेवा
63
एक दो तीन चार गणपति बाप्पा की जय-जय कार.
64
पार्वती माँ के लाडले बाबा शिव के दुलारे ये हैं गणपति हमारे।।
65
दिल से बोलो बारम्बार गणपति बाप्पा मौर्या गणपति बाप्पा मौर्या।
गणेश चतुर्थी स्टेटस
|
इन्हे भी पढ़े:
- चैत्र नवरात्री 11 आमोद्य दिव्य सिद्ध मंत्र
- गणेश और कार्तिकेय - संपूर्ण पृथ्वी की सात बार परिक्रमा
- नाग पंचमी की कथा, कहानी - Nag Panchami Ki Katha, Pooja
Ganpati Slogans in Hindi.
|
Ganpati Status For Facebook - गणेश चतुर्थी स्टेटस के इस पोस्ट में डाली गयी सभी प्रचलित शायरियों का यह संग्रह अलग अलग सोशल मिडिया पर लिया गया हैं.
अगर इसमें कोई गलती हुयी हो तो छमा करे अपना सुझाव या शिकायत हमारे मेल पर करे आप सभी पाठको का धन्यवाद.