Type Here to Get Search Results !

Ranveer Singh Biography in Hindi - रणवीर सिंह जीवन परिचय


Ranveer Singh Biography in Hindi - रणवीर सिंह जीवन परिचय के इस पोस्ट में जानते हैं.  बॉलीवुड अभिनेता "रणवीर सिंह की जीवनी" को. जिन्हे अपनी पहली फिल्म के लिए ही नवोदित अभिनेता का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार मिला. और रणवीर सिंह आज के युवादिलो की धड़कन बन गए.

Ranveer-Singh-Biography-in-Hindi
Ranveer Singh Biography in Hindi - रणवीर सिंह जीवन परिचय


तो दोस्तों देर कैसे आईये जानते हैं रणवीर सिंह जीवन परिचय को कैसे अपना फ़िल्मी सफर की शुरुआत की? 

Ranveer Singh Biography in Hindi - रणवीर सिंह जीवन परिचय

रणवीर सिंह  Ranveer Singh का जन्म 6 जुलाई 1985 को मुंबई हुआ उनके पिता का नाम  जगजीत सिंह भवनानी हैं और वे एक व्यवसायी हैं और माँ का नाम अंजू भवनानी है. रणवीर एक बड़ी बहन हैं जिसका नाम रीतिका भवनानी है.



Ranveer Singh  सिंधी परिवार से है,पहले इनका परिवार कराची  में था लेकिन जब भारत का विभाजन हुआ तब कराची से मुम्बई आ गए और मुंबई में ही बस गए.

रणवीर सिंह जीवन परिचय

शिक्षा:
रणवीर  की शुरूआती शिक्षा मुंबई के लर्नर्स अकादमी से हुयी और उसके बाद आगे की पढ़ाई  एच.आर कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से पूरी की और उन्होंने इंडियाना विश्‍वविद्यालय और लूमिंगटन से कला में स्‍नातक की डिग्री को प्राप्त किया.

Ranveer Singh Biography in Hindi 

बचपन से ही Ranveer को फ़िल्मी दुनिया से लगाव रहा और वह भी एक सफल एक्टर बनाना चाहते थे. उनका पालन पोषण उसी इलाके में जहा बॉलीवुड की महान हस्तिया रहती हैं जैसे शाहरुख़ और सलमान इसी कारण उन्हें और भी फिल्मो की चमक-दमक पसंद थी.


एक सफल अभिनेता बनाने में उनकी दादी का भी बड़ा हाथ रहा क्युकि रणवीर सिंह की दादी अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन थी. और उन्होंने हमेशा उनके जैसा बनने की प्रेरणा दिया करती थी.


रणवीर ने किशोर नमित के एक्टिंग स्कूल में अपना दाखिला लिया और वही से उन्होंने अपने अभिनय में सुधार लाया और बहुत कुछ नया सीखा. उस दौरान उनका वजन काफी बढ़ गया था. अपने वजन को कम करने के लिए काफी मेहनत की.

और अपनी एक्टिंग में और निखार लाने के लिए पृथ्वी थेयटर से जुड़ गए और यहाँ उन्होंने जी-तोड़ मेहनत की और वहा पर काम करने वालो के लिए नाश्ते में समोसे और वह की साफ़ सफाई तक का भी काम किया.


पहली फिल्म:
किसी अभिनेता के घराने से नहीं होने के कारण उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. लेकिन फिल्मो के प्रति लगन और मेहनत आखिरकार रंग ले ही आयी और Ranveer Singh को पहली फिल्म करने का मौका "बैंड बाजा बारात" में मिला जो यशराज फिलम्स बैनर तले बनी और यह फिल्म 10 दिसम्बर 2010 को परदे पर आयी.

रणवीर सिंह जीवन परिचय

इस फिल्म को पाने के लिए  रणवीर सिंह ने अली अब्बास जफ़र से मदद ली और इन्ही की मदद से इस फिल्म के लिए अपना ऑडिशन दिया था



लव लाइफ:
रणवीर सिंह लव लाइफ को लेकर चर्चा में हमेशा बने रहते थे. उनके नाम के साथ कई हीरोइनों नाम जुड़ा. हेमा मालिनी की बेटी आहना के साथ जुड़ा रहा और "बैंड बाजा बारात" में अपने साथ काम रही अनुष्का शर्मा के साथ जुड़ा, और फिर दीपिका पादुकोण के साथ दीपिका के साथ तो लोगो ने उन्हें कई सार्वजनिक स्थान पर काफी करीब आते देखा गया. 

रणवीर सिंह की सभी फिल्मे:

2010 Band Baaja Baaraat
2011 लेडीज वर्सेस रिकी बहल
2013 बॉम्बे टॉकीज़
2013 लुटेरा
2013 गोलियों की रासलीला रामलीला
Ranveer Singh Biography in Hindi 
2014गुंडे
2014फाइडिंग फेनी 
2014किल दिल 
2015 हे ब्रो




2015 दिल धड़कने दो
2015 बाजीराव मस्तानी
2016बेफिक्रे
2018 पद्मावत 


आईये जानते हैं रणवीर सिंह जीवन परिचय कुछ इस तरह 

वास्तविक नाम रणवीर सिंह भवनानी
उपनाम बिट्टू
जन्मतिथि 6 जुलाई 1985
जन्मस्थान मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
पिता जगजीत सिंह भवनानी (व्यवसायी)
माता अंजू भवनानी
बहन रीतिका भवनानी
धर्म हिन्दू, सिंधी
राशि कर्क
राष्ट्रीयता भारतीय
स्कूल लर्नर्स अकादमी, मुंबई
महाविद्यालय एच.आर कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई
विश्वविद्यालय इंडियाना विश्वविद्यालय, ब्लूमिंगटन, अमेरिका
शैक्षिक योग्यता कला में स्नातक

रणवीर सिंह जीवन परिचय
व्यवसाय अभिनेता
पता 8वीं मंजिल डुप्लेक्स अपार्टमेंट, विपरीत खार जिमखाना क्लब, खार (पश्चिम) मुंबई
पसंदीदा अभिनेता शाहरुख़ खान और जॉनी डेप
पसंदीदा अभिनेत्री करीना कपूर, स्कारलेट जॉनसन और मेगन फॉक्स
पसंदीदा निर्देशक संजय लीला भंसाली
पसंदीदा संगीतकार नुसरत फतेह अली खान, माइकल जैक्सन, बेयोनस
पसंदीदा बॉलीवुड फिल्म शोले, रंग दे बसंती, राजा बाबू, अंदाज़ अपना-अपना, 3 इडियट्स, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
 पसंदीदा हॉलीवुड फिल्म गॉड फादर, सिटी ऑफ़ गॉड, द प्रेस्टीज, टैक्सी ड्राइवर, किल बिल

लम्बाई 178, मी०- 1.78, फीट इन्च- 5’ 10”
वजन लगभग -  77 कि० ग्रा०
शारीरिक संरचना लगभग - 43 इंच, -30 इंच, 16 इंच
आँखों का रंग गहरा भूरा
बालों का रंग काला
पसंदीदा भोजन पनीर, बेसन लड्डू, मटन करी, चॉकलेट और चाइनीज व्यंजन
पसंदीदा स्थान गोवा

दोस्तों अगर Ranveer Singh Biography in Hindi - रणवीर सिंह जीवन परिचय आप पसंद आया होगा तो शेयर करना ना भूले व्हाट्सप्प और फेसबुक पर. 

Top Post Ad