आईये जाने 4 मई के इतिहास के पन्ने को / 4 May Aaj Ka Itihaas
दोस्तों आज जानते हैं "4 मई आज का इतिहास" में हुए, कुछ प्रमुख सुखद दुखद घटनाओं के बारे में एक नज़र में. क्या हुआ था 4 मई के इतिहास के पन्नो में. तो देर कैसी आईये जानते हैं " 4 मई का इतिहास " 4 May Aaj Ka Itihas.
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 4 मई के इस इतिहास के पन्ने में.
1 = पोप एलेक्जेंडर षष्ठम ने 1493 में अमेरिका महाद्वीप को पुर्तगाल और स्पेन के बीच बांटा.
![]() |
आईये जाने 4 मई का इतिहास / 4 May Aaj Ka Itihaas |
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 4 मई के इस इतिहास के पन्ने में.
1 = पोप एलेक्जेंडर षष्ठम ने 1493 में अमेरिका महाद्वीप को पुर्तगाल और स्पेन के बीच बांटा.
2 = पेरिस में खुलने और बन्द होने वाली 1715 में पहली छतरी बनाई गई.
3 = अमेरिकी कला एवं विज्ञान अकादमी की स्थापना 1780 में हुई थी.
4 = नीदरलैंड और ब्रिटेन ने 1818 में गैरकानूनी दास व्यापार के खिलाफ समझौता किया.
5 = अमेरिकी प्रांत मिशिगन में 1846 को मृत्युदंड की सजा को खत्म कर दिया गया था.
6 = भारत का पहला डाक टिकट 1854 में आधिकारिक रूप से जारी हुआ था.
- इन्हें भी पढ़े :-
- जाने 3 मई का इतिहास
- जाने 2 मई का इतिहास
- जाने 1 मई का इतिहास
- जाने 30 अप्रैल का इतिहास
7 = ओपेरा थियेटर में टॉमस एल्वा एडीसन ने अपने आविष्कार फ़ोनोग्राफ़ का सार्वजनिक प्रदर्शन 1878 में किया था.
8 = लंदन में डेली मेल समाचार पत्र का पहला संस्करण 1896 में प्रकाशित हुआ.
9 = फ्रांस के पेरिस बाजार में 1897 को लगी भयंकर आग से करीब 200 लोगों की मौत हुई था.
10 = फ्रांस की राजधानी पेरिस में आँठवे ओलंपिक खेलों की शुरूआत 1924 में हुई थी.
11 = अमरीका में फ़िल्म कला अकादमी (मोशन पिक्चर आर्ट्स एकेडेमी) की स्थापना 1927 में की गई थी, जिसने 'ऑस्कर' पुरस्कार देने शुरू किए.
12 = अतातुर्क मुस्तफा कमाल पाशा तुर्की के 1931 में राष्ट्रपति बने.
13 = जर्मनी की सेना ने 1945 में नीदरलैंड, डेनमार्क और नार्वे मे आत्मसमर्पण किया.
14 = पहला ग्रेमी अवॉर्ड्स 1959 में आयोजित हुआ था.
15 = द किड और ग्रेट डिक्टेटर जैसी मूक फिल्मों के स्टार चार्ली चैपलिन को 1975 में बकिघम पैलेस में नाइट की उपाधि से नवाज़ा गया.
16 = श्रीमती मार्गरेट थैचर 1979 में ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं.
17 = कोल माइंस डे की घोषणा 1980 में हुई.
18 = जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति नेता रॉबर्ट मुगाबे ने 1980 में चुनाव में भारी जीत हासिल की और प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति बने.
19 = चीन ने 1983 में परमाणु परीक्षण किया.
20 = अमेरिका का पहला बैंक नेशनल हिस्टोरिक लैंडमार्क नाम से 1987 में सूचीबद्ध हुआ था.
21 = अमेरिकी अंतरिक्ष यान एफटीएस-30 का प्रक्षेपण 1989 में हुआ.
22 = काहिरा में 1994 में इस्रायल एवं फ़िलिस्तीनी नेताओं द्वारा फ़िलिस्तीनी स्वायत्तता से संबंधित ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर.
23 = मैक्सिको की अन्ना गुएवेरा ने 2003 में 35.30 सेकेण्ड का समय लेकर ग्रांप्री मीटर की 300 मीटर दौड़ में विश्व रिकार्ड बनाया.
24 = बैंकॉक में ग्लोवल वार्मिंग पर 2007 में बैठक हुयी.
25 = सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी 'सेल' ने 2008 में भारतीय इस्पात गठबंधन से अपने को अलग किया.
26 = म्यांमार की राजधानी रंगून व आसपास के क्षेत्रों में 2008 को आये भीषण चक्रवाती तूफ़ान नरगिस ने भारी तबाही मचायी.
आईये अब जानते हैं यहाँ "4 May Aaj Ka Itihaas" 4 मई को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ. 4 May Famous Birthdays.
1 = प्रसिद्ध कवि तथा कर्नाटक संगीत के संगीतज्ञ "त्यागराज का जन्म 4 मई 1767 को हुआ."
2 = कर्नाटक के प्रथम मुख्यमंत्री तथा मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल "के. सी. रेड्डी का जन्म 4 मई 1902 को हुआ."
3 = भारत की पहली महिला न्यायाधीश रही अन्ना चांडी का जन्म 4 मई 1905 को हुआ."
4 मई को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ. 4 May Famous Deaths. 4 मई का इतिहास
1 = मैसूर राज्य का शासक "टीपू सुल्तान का निधन 4 मई 1799 को हुआ था."
2 = भारतीय इतिहासकार "हेमचंद्र रायचौधरी का निधन 4 मई 1957 को हुआ था."
3 = यूगोस्लाविया में "मार्शल टीटो का निधन 4 मई 1980 को हुआ था."
4 = विख्यात तबला वादक "पंडित किशन महाराज का निधन 4 मई 2008 को हुआ था."