Type Here to Get Search Results !

16 मई का इतिहास / 16 May Aaj Ka Itihaas

आईये जाने 16 मई के इतिहास के पन्ने को / 16 May Aaj Ka Itihas

दोस्तों आज जानते हैं "16 मई आज का इतिहास" में  हुए, कुछ प्रमुख सुखद दुखद घटनाओं के बारे में  एक नज़र में. क्या हुआ था 16 मई के इतिहास के पन्नो में. तो देर कैसी आईये जानते हैं  "16 मई का इतिहास " 16 May Aaj Ka Itihas.


16-May-Aaj-Ka-itihaas-History

सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में  16  मई  के इस  इतिहास के पन्ने में.


1 =  रूस में दो हजार विदेशी नागरिकों की 1606 में  हत्या हुई.


2 = वेनेजुएला और कोलंबिया में 1875 को आये भूकंप से लगभग 16 हजार लोगों की मौत हुई.

3 = फ्रांस में राजनीतिक संकट 1877 में  शुरू हो गया.

4 = बर्लिन के पास 1881 में लिस्टरफेलडर में बिजली से चलने वाली पहली ट्राम सेवा की शुरुआत हुई.

5 = दुनिया भर में आॅस्कर पुरस्कारों के नाम से प्रतिष्ठित एकेडमी अवॉर्ड की शुरुआत 1929 में  हॉलीवुड के रूजवेल्ट होटल में सिर्फ 270 लोगों की मौजूदगी में हुई.

6 = भारत और इंग्लैड़ के बीच 1960 में टेलेक्स सेवा की शुरुआत की गई.

7 = सिक्किम 1975 में  देश का 22 वां राज्य बना.

8 = महारानी एलिजाबेथ द्वितीय 1991 में अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने वाली पहली ब्रिटिश साम्राज्ञी बनीं.

9 =  अटल बिहारी वाजपेयी 1996 में भारत के दसवें प्रधानमंत्री बने.

10 =  दक्षेस का 2002 ई. में होने वाला शिखर सम्मेलन 1999 में  थिम्पू में कराये जाने की घोषणा हुयी.

11 = रोजर फ़ेडेरर ने 2004 में हेम्बर्ग मास्टर्स ख़िताब जीता.

12 =  सोनी कॉर्पोरेशन ने  2005 में तीन तरह से खेलने वाले नए प्लेस्टेशन 3 वीडियो गेम मशीन पेश किया.

13 =  न्यूजीलैंड के 47 वर्षीय मार्क इंजलिस 2006 में  ऐसे पहले पर्वतारोही बन गये, जिन्होंने कृत्रिम पैरों के सहारे एवरेस्ट की चोटी पर झण्डा फहराया.

14 = निकोलस सरकोजी 2007 में  फ्रांस के 23 वें राष्ट्रपति बने.

15 = उच्चतम न्यायालय ने 2008 में  केन्द्रीय शिक्षण संस्थानों के स्नाकोत्तर पाठ्यक्रमों में 27% ओबीसी कोटा पर रोक के कोलकाता उच्च न्यायालय के निर्णय को ख़ारिज कर दिया.

16 = प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 2008 में  भूटान की दो दिवसीय यात्रा पर थिम्पु पहुँचे.

17 =  अमेरिकी वैज्ञानिकों को पहली बार  2013 में क्लोन किए गए इंसानी भ्रूण से स्टेम सेल यानि मूल कोशिका निकालने में सफलता मिली.

18 = नैरौबी में 2014 को हुए  एक धमाके में करीब 12 लोगों की मौत हो गई.

19 = 2014 को  हुए 16 वें लोकसभा चुनाव में  भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला.
आईये अब जानते हैं  यहाँ "16 May Aaj Ka Itihaas "16 मई को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ. 16 May Famous Birthdays.
1 = प्रसिद्ध ब्रिटिश अन्वेषक एवं राजदूत "सर अलेक्ज़ेंडर बर्न्स का जन्म 16 मई 1805 को हुआ.

2 = भारतीय राजनीतिज्ञ "आर.एन. माधोलकर का जन्म 16 मई 1857को हुआ."

3 = प्रसिद्ध साहित्यकार "गुलशेर ख़ाँ शानी का जन्म 16 मई 1933 को हुआ."
16 मई  को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ. 16 May Famous Deaths. 16 मई का इतिहास.
1 = उड़िया भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार तथा भाषाविद "गोपाल चंद्र प्रहराज का निधन 16 मई  1945 को हुआ था."

2 = भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति तथा टाटा समूह के शीर्ष सदस्य "रूसी मोदी का निधन 16 मई  2014 को हुआ था."
16 मई  के महत्वपूर्ण दिवस. - Important Days of 16 May.
1 = सिक्किम स्थापना दिवस

जाने 16 मई के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को, 16 May Aaj Ka Itihaas, 16 May Day In Indian And World History,  16  मई का इतिहास, 16 May Itihas,

Top Post Ad