Type Here to Get Search Results !

नेहा कक्कड़ की जीवनी - Neha Kakkar Biography In Hindi ( 6 June Birthday Special )

नेहा कक्कड़  की जीवनी - Neha Kakkar  Biography In Hindi

दोस्तों आज के आर्टिकल (Biography) में जानते हैं,  एक मशहूर पाप सिंगर जिसने अपनी मेहनत और लगन से एक कामयाब सिंगर बनी.  नेहा कक्कड़   का जीवन परिचय” ( Neha Kakkar  Biography In Hindi) के बारे में. 


 Neha-Kakkar-Biography-In-Hindi
नेहा कक्कर की जीवनी - Neha Kakkar  Biography In Hindi


एक झलक नेहा कक्कड़  की जीवनी पर :
पार्श्वगायिका नेहा कक्कर का जन्म उत्तराखंड के ऋषिकेश में  6 जून 1988 को हुआ. नेहा के पिता का नाम जय नारायण कक्कड़ है. और माँ का नाम नीति कक्कर, नेहा कक्कर के पिता एक प्राइवेट कंपनी मै काम करते थे, और एक मिडल क्लास फॅमिली से थे.   
लेकिन कुछ दिनों बाद Neha Kakkar की  Family ऋषिकेश को छोड़ कर दिल्ली में आकर बस गए थे.

नेहा की एक बड़ी बहन सोनू कक्कड़  (Sonu Kakkar) और Neha Kakkar की तरह सिंगर हैं और एक छोटा भाई भी हैं जिसका नाम टोनी कक्कर (Tony Kakkar) है और वो भी सिंगर और म्यूजिक कंपोजर है.

शिक्षा: नेहा ने अपनी शिक्षा दिल्ली के न्यू हौली पब्लिक स्कूल से ली. 

सिंगिंग करियर:
Neha Kakkar ने सिंगिंग की दुनिया में अपना पहला कदम  माता के जगराते मै गाना गाकर शुरू किया. नेहा को बचपन से गाना गाने का शौक रहा. 



इंडियन आइडल 
पढाई के दौरान जब ये 11th में थी तब Sony TV पर Indian Idol नाम का एक रियलिटी शो प्रसारित होता था तब उसमे नेहा ने उसमे अपना भाग्य आजमाया और उसमे अपना ऑडिशन दिया और सलेक्ट हो गयी.  

और इसी शो से उनके जीवन में नया बदलाव आ गया. और नेहा ने इस शो में जम कर मेहनत की और दर्शको का दिल जीत लिया लेकिन फाइनलिस्ट नहीं बन पायी.

एल्बम रिलीज:
Neha Kakkar ने हार नहीं मानी और अपनी मंजिल की तरफ बढती गयी और  2008 में अपना एक एल्बम रिलीज किया जिसे कम्पोज किया था मीत ब्रदर्स ने.
इसी के साथ इन्होने कई बॉलीवुड फिल्मों में गाने गाये जो काफी हिट हुए लोगो की जुबान  पर Neha के गए गाने थिरकते लगे.  फ़िल्मी दुनिया का जाना माना नाम शाहरुख़ खान के लिए एल्बम लांच किया तब इनकी शोहरत रातो रात बढ़ गयी और एक सिंगिंग स्टार बन गयी. 

फेमस गाने:
  • काला चश्मा
  • सेकंड हैण्ड जवानी
  • कर गयी चुल्ल
  • टुकुर टुकुर
  • हमने पी रखी है
  • जादू की झप्पी
  • तू इश्क़ मेरा
  • प्यार ते जगुआर
  • मनाली ट्रांस
  • लंदन ठुमकदा
  • बोतल खोल
  • आओ राजा
  • हनी सिंह के साथ “सनी सनी” 

नेहा कक्कर की जीवनी - Neha Kakkar  Biography In Hindi

रोचक जानकारी: 

#4 साल की उम्र से ही धार्मिक भजन और आरती गाना  शुरू कर दी थी.

#= नेहा अपनी बहन सोनू कक्कर को अपनी कामयाबी की असली हक़दार और प्रेरणा मानती  हैं .




#= नेहा ने अपना पहला  एक अल्बम निकाला ‘नेहा द रॉकस्टार’ के नाम से जो काफी प्रसिद्ध हुआ.

#= नेहा कद 4 फ़ीट 9 इंच है और उनका वजन 46 किलो है. उनकी आँखों का रंग  ब्राउन है और बालों का रंग काला है.

#= पसंदीदा अभिनेता : शाहरुख़ खान 

#=  पसंदीदा  अभिनेत्री  : जैकलीन फर्नांडीज 

#=  पसंदीदा सिंगर :  बोहेमिया ए आर. रहमान, हनी सिंह, न्य्वान और शानों डोनाल्ड है.

#= पसंदीदा फिल्म : द शौकीन्‍स

#=  नेहा कक्कर इंडियन शकीरा और सेल्फी क्वीन के नाम से जानी जाती है.

#गाना गाने का अंदाज़ और चेहरे के  Expression से दर्शको का दिल जीत लेती हैं.   

#यूट्यूब पे भी चैनल हैं जो  काफी पॉपुलर  हैं.

# 2009 में “जेल” फिल्म से Neha Kakkar ने अपना पहला कदम  बॉलीवुड की दुनिया में रखा और  फिल्मों में अपना गायन करियर शुरुआत की.

#= नेहा  विभिन्न शैलियों का कोई भी गीत गा सकती है.

#=  नेहा कक्कड़ का नया बांग्ला पनोरमा टावर, वर्सोवा मुंबई में है.

#नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं


#=  दोस्तों यह हैं नेहा कक्कर की सोशल मीडिया प्रोफाइल लिंक 


दोस्तों अगर नेहा कक्कर की जीवनी - Neha Kakkar Biography In Hindi के इस लेख को  लिखने में मुझ से कोई त्रुटी हुयी हो तो छमा कीजियेगा और इसके सुधार के लिए हमारा सहयोग कीजियेगा. आशा करता हु कि आप सभी को  यह लेख पसंद आया होगा. 



धन्यवाद आप सभी मित्रों का जो आपने अपना कीमती समय इस Wahh Blog को दिया.-

Top Post Ad