Type Here to Get Search Results !

29 अप्रैल का इतिहास / 29 April Aaj Ka Itihaas - History Of 29 April In Hindi

29 अप्रैल का  इतिहास  / 29 April Aaj Ka Itihaas - History Of 29 April In Hindi

आज जानते हैं  " 29 अप्रैल का इतिहास " के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh के द्वारा लिखे गए  " 29 अप्रैल Aaj Ka Itihas" नामक कालम के जरिये. 

History-Of -29-April-In-Hindi

29 April Day In Indian And World History Important Event 
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में  29 अप्रैल के इस  इतिहास के पन्ने में.

# = चीन के मिंग वंश ने 1661 में  ताइवान पर अपना कब्जा किया था.

# =  दिल्ली में लालकिले की नींव 1639 में  रखी गई थी.

# = अमेरिका में जेएफ हम्मेल ने 1813 को  रबर का पेटेंट कराया था.

# = कनाडा के उत्तर-पश्चिम प्रदेश में  1903 में  हुए भूस्खलन से लगभग 70 लोगों की मौत हुयी .
# =  ब्रिटेन और आॅस्ट्रेलिया के बीच 1930 में  टेलीफोन की सेवा  की शुरुआत हुयी.

# =  नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने 1939 में  कांग्रेस से अपना  इस्तीफा दे दिया था.

# = जापान की सेना ने 1945 में रंगून छोड़ा.

April 29‬, ‪History of the world‬, ‪India‬‬

# = पाकिस्तान के अंतरिक्ष और ऊपरी वायुमंडल अनुसंधान आयोग ने 1965 में  अपने सातवें रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया था.

# = अफगानिस्तान के विद्रोही गुट ने 1978 में सत्ता हासिल की.

# = इंटरनेशनल डांस डे की शुरुआत 1982 में में हुयी थी.

# =  बंगलादेश के चटगांव में आए 1991 में  एक चक्रवाती तूफान में एक लाख 38 हजार लोग मारे गए और दस लाख लोग बेघर हो गए.

# = अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 1992 में  दंगे भड़के थे.

# =  पहली बार बकिंघम पैलेस को 1993 में आम लोगो के लिए खोला गया और जिसे देखने के लिए आठ पाउंड का टिकट भी लगया गया.

# = रासायनिक हथियारों पर 1997 में  प्रतिबंध  लगाया गया.

# = बच्चों के यौन शोषण पर 1999 में  रोक संबंधी विधेयक जापानी संसद में मंजूरी मिली. 

# = सीरिया की अंतिम फौजी टुकड़ी 2005 में  लेबनान से रवाना हुई.

# =  पाकिस्तान ने 2006 में  हत्फ़-6 का परीक्षण किया.

# = आस्ट्रेलिया ने 2007 में  लगातार तीसरी बार क्रिकेट विश्वकप को जीता.
  आईये अब जानते हैं  यहाँ  29 अप्रैल  को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ. 29 April Famous Birthdays.
# = मेवाड़ के महाराणा प्रताप के मित्र, सहयोगी और विश्वासपात्र सलाहकार भामाशाह का जन्म 29 अप्रैल 1547 को हुआ.

# = सुप्रसिद्ध चित्रकार राजा रवि वर्मा का जन्म 29 अप्रैल 1848 को हुआ.
# = सुविख्यात तबला वादक, भारत के सर्वश्रेष्ठ एकल और संगीत वादकों में से एक अल्ला रक्खा ख़ाँ  का जन्म 29 अप्रैल 1919  को हुआ.

# = भारत सरकार द्वारा 'पद्म भूषण' से सम्मानित प्रसिद्ध भारतीय संगीत निर्देशक ज़ुबिन मेहता का जन्म 29 अप्रैल 1936 को हुआ.

# = प्रसिद्ध राजनेता - ई. अहमद का जन्म 29 अप्रैल 1938 को हुआ.

# = भारतीय इतिहासकार और लेखक रामचंद्र गुहा का जन्म 29 अप्रैल 1958 को हुआ.

# = भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा का जन्म 29 अप्रैल 1979 को हुआ.
29 अप्रैल को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए  कुछ प्रमुख हस्तियाँ.  29 April Famous Deaths.
# = दिल्ली सल्तनत में गुलाम वंश के एक प्रमुख शासक इल्तुतमिश का निधन 29 अप्रैल 1236  को हुआ था.

# = उड़ीसा के प्रसिद्ध क्रांतिकारी तथा गाँधीवादी कार्यकर्ता गोपबन्धु चौधरी का निधन 29 अप्रैल 1958  को हुआ था.

# = हिन्दी जगत् के कवि, गद्यकार और अद्वितीय वक्ता बालकृष्ण शर्मा नवीन का निधन 29 अप्रैल 1960 को हुआ था.

# = भारत के सच्चे देशभक्त, क्रान्तिकारी, पत्रकार और समाज सुधारक राजा महेन्द्र प्रताप का निधन 29 अप्रैल 1979 को हुआ था.

# = भारतीय रिज़र्व बैंक के सत्रहवें गवर्नर आर. एन. मल्होत्रा का निधन 29 अप्रैल 1997 को हुआ था.

# = भारतीय फ़िल्म निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक और हिंदी फ़िल्मों के गीतकार केदार शर्मा का निधन 29 अप्रैल 1999 को हुआ था.

# = गायत्री मण्डल की संस्थापक सदस्या एवं समाज सेविका कमलादेवी शुक्ला का निधन 29 अप्रैल 2010 को हुआ था.
29 अप्रैल के महत्वपूर्ण दिवस. - Important Days of 29 April.
# = अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस

History Of  29 April In Hindi, 29 April Aaj Ka Itihaas, 29 April Itihas,  आज का इतिहास, 29  अप्रैल का इतिहास,  Aaj Ka Itihas, जाने 29 अप्रैल के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को, April 29‬, ‪History of the world‬, ‪India‬‬


Top Post Ad