16 अप्रैल का इतिहास / 16 April Aaj Ka Itihaas - History Of 16 April In Hindi
आज जानते हैं " 16 अप्रैल का इतिहास " के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh के द्वारा लिखे गए " 16 अप्रैल Aaj Ka Itihas" नामक कालम के जरिये.
16 April Day In Indian And World History Important Eventसबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 16 अप्रैल के इस इतिहास के पन्ने में.
# = भारतीय रेलवे का शुभारंभ 1853 में हुआ और पहली ट्रेन बम्बई के विक्टोरिया टर्मिनस स्टेशन और ठाणे के बीच चलायी गयी.
# = पेट्रोग्राड में 1917 को रूसी सैनिकों का विद्रोह.
# = जलियांवाला बाग हत्याकांड में मरने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए 1919 में गांधी जी ने उपवास की घोषणा की.
# = इटली में रूस और जर्मनी के बीच 1922 में एक संधि पर हस्ताक्षर किये गये.
# = सोफिया में 1925 को चर्च पर हमला हुआ जिसमें लगभग 150 लोग की मौत हो गयी.
- इन्हें भी पढ़े :-
- जाने 15 अप्रैल का इतिहास
- जाने 14 अप्रैल का इतिहास
- जाने 13 अप्रैल का इतिहास
- जाने 12 अप्रैल का इतिहास
# = सोवियत पनडुब्बी के कारण 1945 में जर्मन रिफ्यूजी शिप डूब गया था, जिसकी वजह से लगभग 7000 लोगों की मौत हो गयी.
# = ब्रिटेन के चर्चित अपराधों में शामिल ‘द ग्रेट ट्रेन रॉबरी’ के लिए 1964 में 12 लोगों को 307 साल की सज़ा सुनाई गई.
# = यूरोपीय देश फ्रांस में 1970 में आये बर्फीले तूफान से 70 लोगों की मौत हो गयी.
# = अद्वैलाजीज बोतेफ़्लिका 1999 में अल्जीरिया के नये राष्ट्रपति नियुक्त हुए.
# = दक्षिण कोरिया में 2002 को एक विमान दुर्घटना में 120 यात्रियों की मौत.
# = भारत ने 2004 में पाकिस्तान को 2-1 में मात देते हुए रावलपिंडी टेस्ट सीरीज को जीत लिया.
# = लंदन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण 2008 में हुआ.
# = सीरिया के संघर्ष में 2012 को 55 लोगों की मौत.
आईये अब जानते हैं यहाँ 16 अप्रैल को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ. 16 April Famous Birthdays.# = तेलुगु भाषा के प्रसिद्ध विद्वान कंदुकूरी वीरेशलिंगम का जन्म 16 अप्रैल 1848 को हुआ.
# = दुनिया को हंसाने वाले चार्ली चैपलिन का जन्म 16 अप्रैल 1889 को हुआ.
# = भारतीय वायु सेना के सबसे वरिष्ठ मार्शल रहे अर्जन सिंह का जन्म 16 अप्रैल 1919 को हुआ.
# = भारतीय राजनीतिज्ञ, उत्तर प्रदेश के वर्तमान राज्यपाल राम नाईक का जन्म 16 अप्रैल 1934 को हुआ.
# = भारतीय अभिनेत्री लारा दत्ता का जन्म 16 अप्रैल 1978 को हुआ.
16 अप्रैल को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ. 16 April Famous Deaths.# = प्रसिद्ध बांग्ला लेखक अद्वैत मल्लबर्मन का निधन 16 अप्रैल 1951 को हुआ था.
# = प्रसिद्ध सिख नेता और क्रांतिकारी रणधीर सिंह का निधन 16 अप्रैल 1961 को हुआ था.
![]() |
# = महान चित्रकार नंदलाल बोस का निधन 16 अप्रैल 1966 को हुआ था. # = महावीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर भवानी सिंह का निधन 16 अप्रैल 2011 को हुआ था. |
16 अप्रैल के महत्वपूर्ण दिवस. - Important Days of 16 April.
![]() |
# = फ़ायर सर्विस सप्ताह
# = रेल सप्ताह
|