13 अप्रैल का इतिहास / 13 April Aaj Ka Itihaas - History Of 13 April In Hindi
आज जानते हैं " 13 अप्रैल का इतिहास " के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh के द्वारा लिखे गए " 13 अप्रैल Aaj Ka Itihas" नामक कालम के जरिये.
![]() |
13 अप्रैल का इतिहास / History Of 13 April In Hindi |
13 April Day In Indian And World History Important Eventसबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 13 अप्रैल के इस इतिहास के पन्ने में.
# = सिखों के दसवें गुरू गोविंद सिंह ने 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की.
- इन्हें भी पढ़े :-
- जाने 12 अप्रैल का इतिहास
- जाने 11 अप्रैल का इतिहास
- जाने 10 अप्रैल का इतिहास
- जाने 9 अप्रैल का इतिहास
# = ब्रिटिश जनरल डायर ने जलियांवाला बाग में सभा कर रहे निहत्थे लोगों पर 1919 में गोलियां चलवाईं जिसमें सैकड़ों की तादाद में निर्दोष लोगो की जान गयी हजारो घायल हुए.
# = पेरिस में शान्ति सम्मेलन का उद्घाटन 1919 में हुआ,
# = बेनिटो मुसोलिनी द्वारा 1919 में इटैलियन फ़ासिस्ट पार्टी की स्थापना की गई.
# = भारत में अंग्रजों के साथ हथियारबंद संघर्ष के लिए 1939 में हिंदुस्तानी लाल सेना (इंडियन रेड आर्मी) का गठन किया गया.
# = तत्कालीन सोवियत संघ और जापान ने 1941 में तटस्थता संधि पर हस्ताक्षर किये.
# = तत्कालीन सोवियत संघ और न्यूजीलैंड के बीच 1944 में राजनयिक संबंध स्थापित हुए.
# = फ्रांस सहारा मरूस्थल में 1960 को परमाणु बम का परीक्षण करने वाला चौथा देश बना.
# = 1970 में चन्द्रमा की यात्रा पर रवाना हुए अमेरिकी अंतरिक्ष यान अपोलो 13 के र्इंधन टैंक में विस्फोट हो गया था.
# = अमेरिका ने 1980 में मास्को में हो रहे ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों का बहिष्कार किया.
# = कश्मीर में सियाचिन ग्लेशियर पर कब्जे के लिए सशस्त्र बलों का अभियान 1984 में भारतीय सेना ने शुरू किया था.
# = भारतीय क्रिकेट टीम ने 1984 में शारजाह में पाकिस्तान को 58 रनों से हराकर पहली बार एशिया कप जीता.
# = 1994 में नई दिल्ली में एस्केप का स्वर्ण जयंती सत्र सम्पन्न.
# = अमरीका के गोल्फ़ खिलाड़ी एल्ड्रिक टाइगर वुड्स 1997 में 21 साल की उम्र में यूएस मास्टर्स चैंपियनशिप को जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने.
# = विमान चालकों के लौटने के बाद 2001 में संयुक्त राज्य अमेरिका का चीन के प्रति रुख़ सख्त.
# = 2002 में शांति के प्रति एलटीटीई प्रमुख वी. प्रभाकरण की प्रतिबद्धता का संयुक्त राज्य अमेरिका ने स्वागत किया.
# = विश्वनाथन आनन्द 2005 में चौथी बार 'विश्व शतरंज चैम्पियन' बने.
# = 2007 में भारत-रूस कूटनीतिक सम्बन्ध के 60 वर्ष पूर्ण किये.
# = चीन के लिपोनिंग प्रान्त के हुलुदाओ शहर में एक कोयले की खान में 2008 में हुए विस्फोट में 14 खदान कर्मियों की मौत हुयी.
# = दुनिया के लगभग 50 देशों ने 2010 में अगले चार सालों में संवेदनशील परमाणु सामग्री को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लक्ष्य का संकल्प लिया.
# = भारत के गृह राज्य मंत्री अजय माकन ने 2010 में केंद्रीय हिन्दी प्रशिक्षण संस्थान द्वारा तैयार किए गए 'हिन्दी शब्द संसाधन' के इंटरनेट और पुस्तक दोनो संस्करण का लोकार्पण किया.
# = रूस और अमेरिका ने 2010 में 68 टन प्लूटोनियम को नष्ट करने के समझौते पर हस्ताक्षर किया.
# = पाकिस्तान के पेशावर में 2013 को हुए एक बस में धमाके से आठ लोगों की मौत हो गयी.
आईये अब जानते हैं यहाँ 13 अप्रैल को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ. 13 April Famous Birthdays.# = त्रावणकोर, केरल के महाराजा तथा दक्षिण भारतीय कर्नाटक संगीत परंपरा के सर्वोत्कृष्ट संगीतज्ञ स्वाति तिरुनल का जन्म 13 अप्रैल 1813 को हुआ.
# = भारत में उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत राज्यपाल के पद पर कार्यरत रहे हैरी ग्राहम हैग का जन्म 13 अप्रैल 1881 को हुआ.
# = भारत की पहली फिंल्म 'श्रीपुंडलीक' का निर्माता, फिल्मकार दादासाहब तोरणे का जन्म 13 अप्रैल 1890 को हुआ.
# = हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक और पटकथा लेखक चन्दूलाल शाह का जन्म 13 अप्रैल 1898 को हुआ.
# = प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ और लेखिका नजमा हेपतुल्ला का जन्म 13 अप्रैल 1940 को हुआ.
# = भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध गीतकार वर्मा मलिक का जन्म 13 अप्रैल 1925 को हुआ.
# = तंजानिया के राष्ट्रपति रहे जूलियस नायरर का जन्म 13 अप्रैल 1922 को हुआ.
13 अप्रैल को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ. 13 April Famous Deaths.# = भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार, निबन्धकार और व्यंग्यकार बाबू गुलाबराय का निधन 13 अप्रैल 1963 को हुआ था.
# = फ़िल्म अभिनेता बलराज साहनी का निधन 13 अप्रैल 1973 को हुआ था.
13 अप्रैल के महत्वपूर्ण दिवस. - Important Days of 13 April.# = जलियांवाला बाग़ हत्याकांड स्मृति दिवस
# = खालसा पंथ स्थापना दिवस
# = रेल सप्ताह