30 मार्च का इतिहास / 30 March Aaj Ka Itihaas
आज जानते हैं " 30 मार्च का इतिहास " के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए " 30 March Aaj Ka Itihas" नामक कालम के जरिये.![]() |
30 मार्च का इतिहास / 30 March Aaj Ka Itihaas |
30 March Day In Indian And World History
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 30 मार्च के इस इतिहास के पन्ने में.
# = बेहोशी की दवा के रूप में ईथर का पहली बार इस्तेमाल 1842 में हुआ.
# = रूस ने पेरिस शांति समझौते पर 1856 में हस्ताक्षर कर क्रीमिया युद्ध के समाप्ति की घोषणा की.
# = अमेरिका ने 72 लाख डॉलर में अलास्का को 1867 में रूस से खरीदा.
- इन्हें भी पढ़े :- जाने 29 मार्च का इतिहास
- जाने 28 मार्च का इतिहास
- जाने 27 मार्च का इतिहास
- जाने 26 मार्च का इतिहास
# = बेल्जियम की सेना ने जर्मनी के डुसेलडॉफ शहर पर 1919 में अपना कब्जा किया.
# = महात्मा गाँधी ने 1919 में रॉलेक्ट एक्ट के विरोध की घोषणा की.
# = सोवियत संघ ने 1945 में आस्ट्रिया पर आक्रमण किया.
# = राजस्थान राज्य का गठन 1949 में हुआ.
# = मर्रे हिल ने फोटो ट्रांजिस्टर का अविष्कार 1950 में किया.
# = फ्रांस ने अल्जीरिया के इकर क्षेत्र में भूमिगत परमाणु परीक्षण 1963 में किया.
# = स्वामी अग्निवेश ने 1977 में अपनी भारतीय आर्यसभा पार्टी को जनता पार्टी में विलय कर दिया.
# = प्रसिद्ध फिल्मकार सत्यजीत रे को 1992 में ऑनररी ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया.
# = चीन के उत्तरी हिस्से शिनदोंग में 1998 को भेंड़ की हड्डी पर उत्कीर्ण 3000 साल पुरानी कुछ शब्दावलियां प्राप्त हुईं.
# = पाकिस्तान के कहुटा परमाणु संयंत्र पर 2 वर्षों के लिए 2003 में प्रतिबंध लगा.
# = ताइवान के राष्ट्रपति शेन शुवी बियान राष्ट्रपति पद के लिए 2004 में भारत के साथ शांति प्रक्रिया से हटने की धमकी दी.
# = 2008 में इस्रायल में चेतावनी के साथ अरब लीग सम्मेलन सम्पन्न.
# = 2006 में ब्रिटेन में आतंकवाद निरोधक कानून प्रभाव में आया.
आईये अब जानते हैं यहाँ 30 मार्च को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ. 30 March Famous Birthdays.
# = ब्रिटिश वकील, भारत-पाकिस्तान विभाजन की रेखा तैयार करने वाले सीरिल रैडक्लिफ़ का जन्म 30 मार्च 1899 को हुआ.
# = भारतीय अभिनेत्री देविका रानी का जन्म 30 मार्च 1908 को हुआ.
# = नीदरलैण्ड के प्रसिद्ध चित्रकारों में से एक विन्सेंट वैन गो का जन्म 30 मार्च 1853 को हुआ.
30 मार्च को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ. 30 March Famous Deaths.
# = सिक्खों के आठवें गुरु गुरु हर किशन सिंह का निधन 30 मार्च 1664 को हुआ था.
# = भारतीय संगीतकार आनंद बख्शी का निधन 30 मार्च 2002 को हुआ था.
# = भारतीय लेखक और कार्टूनिस्ट ओवी विजयन का निधन 30 मार्च 2005 को हुआ था.
# = व्यंग्यकाआधुनिक हिन्दी साहित्य के प्रसिद्ध गद्यकार, उपन्यासकारर, पत्रकार मनोहर श्याम जोशी का निधन 30 मार्च 2006 को हुआ था.
30 मार्च के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
# = राजस्थान दिवस