4 अगस्त का इतिहास / 4 Augus Aaj Ka Itihaas / History Of 4 Augus In Hindi
दोस्तों आज जानते हैं "4 अगस्त का इतिहास" के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए " 4 August Aaj Ka Itihaas" नामक कालम के जरिये..![]() |
4 अगस्त का इतिहास / 4 Augus Aaj Ka Itihaas / History Of 4 Augus In Hindi |
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 4 अगस्त के इस इतिहास के पन्ने में.
4 Augus Day In Indian And World History Important Event
- इन्हें भी पढ़े :- रक्षा बंधन स्टेटस 2017 - Raksha Bandhan Status For Whatsapp.
- इन्हें भी पढ़े:- रक्षा बंधन सुविचार - Raksha Bandhan Quotes Wishes
1= 1265 - एवेशम की लड़ाई में ब्रिटेन के प्रिंस एडवर्ड ने साइमन डी मोंटफोर्ट को हराया.
2= 1636 - जोहान मॉरिशस डच ब्राजील के गवर्नर बनाये गये.
3= 1666 - नीदरलैंड और इंग्लैंड के बीच समुद्री लड़ाई हुई.
4= 1886 - कोलंबिया ने संविधान अंगीकार किया.
5= 1870 - ब्रिटिश रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थापना हुई.
6= 19।4 - जर्मनी ने बेल्जियम के खिलाफ और ब्रिटेन ने जर्मनी के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
7=1930 - यूरोपीय देश बेल्जियम में बाल मजदूर कानून बनाया गया.
4 अगस्त का इतिहास / 4 Augus Aaj Ka Itihaas
8= 1947 - जापान में उच्चतम न्यायालय की स्थापना की गई.
9= 1954 - पाकिस्तानी सरकार ने हाफीज जलंधरी द्वारा लिखे गए गीत को राष्ट्रगान के रूप में अपनाने पर सहमति दी.
- इन्हें भी पढ़े :- 110 Best Love Status For Whatsapp Facebook
10= 1956 - देश का पहला परमाणु अनुसंधान रिएक्टर अप्सरा में शुरू हुआ.
11= 1967 - अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया.
12= 1967 - विश्व के सबसे लंबे चिनाई बांध नागार्जुनसागर का निर्माण हुआ.
13= 1997 - मो. ख़ातमी द्वारा ईरान के नये राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण.
14= 1999 - चीन ने अमेरिकी सेना के विमानों की नियमित उड़ानों को हांगकांग में उतरने की अनुमति देने से इंकार किया.
15= 2001 - रूस व उत्तरी कोरिया में सामरिक समझौता.
16= 2004 - नासा ने एल्टिक्स सुपर कम्प्यूटर केसी को कल्पना चावना नाम दिया.
17= 2007 - मंगल ग्रह की खोज के लिए फ़ीनिक्स मार्स लैंडर नामक एक अमेरिकी अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण किया गया.
18= 2008 - सरकार ने भारतीय जहाजरानी निगम (एससीआई) को नवरत्न का दर्जा प्रदान किया.
आईये अब जानते हैं यहाँ 4 अगस्त को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ... Famous Birthdays
1= मेवाड़ के शासक और महाराणा प्रताप के पिता राणा उदयसिंह का जन्म 4 अगस्त 1522 ई.- को हुआ था.
2= संगीतज्ञ लुईस लुली का जन्म 4 अगस्त 1664 ई.- को हुआ था.
3= भारतीय इतिहास में प्रसिद्ध मराठा वीर सदाशिवराव भाऊ का जन्म 4 अगस्त 1730 ई. को हुआ था.
4= आयरलैंड के गणितज्ञ विलियम रोवन हैमिल्टन का जन्म 4 अगस्त 1805 को हुआ था.
5= प्रसिद्व भारतीय वकील और सामाजिक कार्यकर्ता फिरोजशाह मेरवानजी मेहता का जन्म 4 अगस्त 1845 को हुआ था.
6= बच्चों के लिए खूबसूरत कहानियां लिखने वाले हैन्स क्रिश्चियन एंडरसन का जन्म 4 अगस्त 1875 को हुआ था.
7= साहित्यकार इन्दु प्रकाश पाण्डेय का जन्म 4 अगस्त 1924 को हुआ था.
8= अभिनेता, गायक, निर्देशक किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को हुआ था.
9= भारतीय क्रिकेटर नरेन तमहाने का जन्म 4 अगस्त 1931 को हुआ था.
- इन्हें भी पढ़े :- Barish 100 Status In Hindi For Whatsapp FB
10= अमेरिका के प्रथम अश्वेत एवं 44 वें राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा का जन्म 4 अगस्त 1961 को हुआ था.
4 अगस्त को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ. Famous Deaths
1= भारत के प्रसिद्ध इतिहासकार एवं पुरातत्त्व के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विद्वान काशी प्रसाद जायसवाल का निधन 4 अगस्त 1937 को हुआ था.
2= उड़ीसा की महिला मुख्यमंत्री तथा लेखिका नंदिनी सत्पथी का निधन 4 अगस्त 2006 को हुआ था.
- इन्हें भी पढ़े :- अगस्त माह में पड़ने वाले विशेष दिन
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधारा जा सके. अगर आप के पास कोई भी 4 अगस्त से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सके. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..
4 August Aaj Ka Itihaas, 4 August Itihas, आज का इतिहास, 4 अगस्त का इतिहास, Aaj Ka Itihas, जाने 4 अगस्त के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को, history of 4 August in hindi,