Type Here to Get Search Results !

जाने 30 अगस्त के इतिहास के पन्ने को / 30 August Aaj Ka Itihaas

30 अगस्त का  इतिहास  / 30 Augus Aaj Ka Itihaas / History Of 30 Augus In Hindi

दोस्तों आज जानते हैं  "30 अगस्त का इतिहास" के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए  "30 August Aaj Ka Itihaas" नामक कालम के जरिये.
30-august-Aaj-Ka-itihaas-History
जाने  30 अगस्त के इतिहास के पन्ने को / 30 August  Aaj Ka Itihaas

सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 30 अगस्त  के इस  इतिहास के पन्ने में.
30 Augus Day In Indian And World History Important Event
1= 1659 - दारा शिकोह को औरंगजेब द्वारा फांसी दी गयी.

2= 1682 - विलियम पेन इंग्लैंड से रवाना हुए और बाद में उन्होंने अमेरिका में पेनसिल्वेनिया कॉलोनी की स्थापना की.

3= 1780 - जनरल बेनेडिक्ट अर्नोल्ड ने वेस्ट प्वाइंट फोर्ट में ब्रिटिश सेना के सामने आत्मसमर्पण करने का वादा किया.

4= 1806 - न्यूयॉर्क शहर का दूसरा दैनिक समाचार पत्र ‘डेली एडवर्टाइजर’ आखिरी बार प्रकाशित किया गया.

5= 1836 - मेलबर्न शहर की स्थापना की गई.

30 अगस्त का  इतिहास  / 30 Augus Aaj Ka Itihaas / History Of 30 Augus In Hindi

6= 1842 - एंग्लो चीन युद्ध समाप्त हुआ.

7= 1923 - उत्तर-पूर्वी टर्क और केको के उष्णकटीबंधीए आँधी के साथ तूफान का मौसम शुरू हुआ.

8= 1928 - द इंडिपेंडेंस ऑफ़ इंडिया लीग की भारत में स्थापना.

9= 1945 - जर्मनी पर मित्र राष्ट्रों के सैन्य नियंत्रण वाली नियंत्रण परिषद की स्थापना हुई.

10= 1947- भारतीय संविधान का प्रारूप तैयार करने के लिए डॉ भीमराव आम्बेडकर के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया गया.

11= 1951 - फिलीपींस और अमेरिका ने एक रक्षा संधि पर हस्ताक्षर किये.

12= 1976 - नॉटिंग हिल कार्निवल में भड़के दंगे में दो सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे.

13= 1982 - फलस्तीनी मुक्ति संगठन के नेता यासिर अराफ़ात ने बेरुत स्थित मुख्यालय को एक दशक के बाद छोड़ दिया था.

14= 1984 - अंतरिक्ष यान ‘डिस्कवरी’ ने पहली बार उड़ान भरी.

15= 1991 - अजरबैजान ने सोवियत संघ से अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की.

16= 1999 - पूर्वी तिमोर की स्वतंत्रता के लिए जनमत संग्रह सम्पन्न.

17= 1999 - पूर्वी तिमोर के निवासियों ने इंडोनेशिया से आजादी के लिए भारी मतदान किया.

18= 2001 - युगोस्लाविया के पूर्व राष्ट्रपति स्लोबदान मिलोसेविच के खिलाफ युद्ध अपराधों के मामले में आरोप तय किए गए.

19= 2002 - ताइवान में भूकम्प के झटके महसूस किये गए.

20= 2002 - कोनोको इंक और फिलिप्स पेट्रोलियम ने विलय कर कोनोकोफिलिप्स बनायी.

21= 2003 - समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव तीसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने.

22= 2003- रूसी पनडुब्बी बेरेंट्स सागर में डूबी, नौ मरे, आस्ट्रेलिया ने विश्व नौकायन में स्वर्ण पदक जीता.

23= 2007 -  बांग्लादेश सरकार ने नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद युनुस के सम्मान में डाक टिकट जारी किया.

24= 2007 - जर्मनी के दो वैज्ञानिक गुंटर निमित्ज और आल्फ़ोंस स्टालहोफ़ेन ने अल्बर्ट आइंसटीन के सापेक्षता के सिद्धान्त को ग़लत ठहराने का दावा किया.

25= 2007 - नेपाल की कोईराला सरकार ने चार माओवादी विद्रोहियों को फ़्रांस, डेनमार्क, आस्ट्रेलिया और मलेशिया का राजदूत नियुक्त किया.

26= 2009- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने चंद्रयान प्रथम औपचारिक रूप से समाप्त कर दिया.

27= 2011- हिन्दी विकिपीडिया एक लाख का आँकड़ा पार करने वाला प्रथम भारतीय भाषा विकिपीडिया संस्करण बना.

18= 2014 - दक्षिण अफ्रीकी देश लेसोथो के प्रधानमंत्री टॉम थबाने सेना द्वारा कथित तौर पर तख्तापलट के प्रयासों के बाद दक्षिण अफ्रीका भाग गये.
आईये अब जानते हैं  यहाँ  30 अगस्त  को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ... Famous Birthdays
1= अकबर का पुत्र एवं मुग़ल वंश का शासक जहाँगीर "सलीम" का जन्म 30 अगस्त 1559 को हुआ था.

2= भारत की आज़ादी के लिए फाँसी के फंदे पर झूलने वाले अमर शहीदों में से एक कनाईलाल दत्त का जन्म 30 अगस्त  1888  को हुआ था.

3= भारतीय राजनीतिज्ञ और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सरदार हुकम सिंह का जन्म 30 अगस्त  1895 को हुआ था.

4= हिन्दी जगत् के प्रमुख साहित्यकार भगवतीचरण वर्मा का जन्म 30 अगस्त  1903 को हुआ था.
5= गीतकार शैलेन्द्र का जन्म 30 अगस्त 1923 को हुआ था.
  • 30 अगस्त को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए  कुछ प्रमुख हस्तियाँ.  Famous Deaths

1= भारतीय रिज़र्व बैंक के पहले गवर्नर ओसबोर्न स्मिथ का निधन 30 अगस्त  1952 को हुआ था.

2= हिन्दी साहित्यकार जी.पी. श्रीवास्तव का निधन 30 अगस्त  1976 को हुआ था.

3= प्रख्यात उद्योगपति कृष्ण कुमार बिड़ला का निधन 30 अगस्त  2008 को हुआ था.

4= प्रसिद्ध इतिहासकार बिपिन चन्द्र का निधन 30 अगस्त  2014 को हुआ था.
30 अगस्त को मनाये जाने वाले  महत्त्वपूर्ण अवसर उत्सव और त्यौहार  Important Days
1= लघु उद्योग दिवस

दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधारा  जा सके. अगर आप के पास कोई भी 30 अगस्त से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़  सके. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए.. 

  • बाहरी कड़ियाँ



30 August Aaj Ka Itihaas, 30 August  Itihas,  आज का इतिहास, 30 अगस्त  का इतिहास,  Aaj Ka Itihas, जाने 30 अगस्त  के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को,  history of 30  August  in hindi,

Top Post Ad