Type Here to Get Search Results !

जाने 25 अगस्त के इतिहास के पन्ने को / 25 August Aaj Ka Itihaas

25 अगस्त का  इतिहास  / 25 Augus Aaj Ka Itihaas / History Of 25  Augus In Hindi

दोस्तों आज जानते हैं  "25 अगस्त का इतिहास" के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए  "25 August Aaj Ka Itihaas" नामक कालम के जरिये.
25-august-Aaj-Ka-itihaas-History
जाने  25 अगस्त के इतिहास के पन्ने को / 25 August  Aaj Ka Itihaas

सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 25 अगस्त  के इस  इतिहास के पन्ने में.
25 Augus Day In Indian And World History Important Event
1= 1351- सुल्ता्न फिरोजशाह तुग़लक़ तृतीय की ताजपोशी.

2=  1916 - टोटनबर्ग के युद्ध में रूस ने जर्मनी को पराजित किया.

3=  1917 - में ब्रिटिश इंडिया आर्मी में सेवाएं दे रहे 7 भारतीयों को पहली बार किग्‍स कमीशन मिला.

4=  1940 - लिथुआनिया, लातविया और एस्तोनिया सोवियत संघ में शामिल हुए.

25 अगस्त का  इतिहास  / 25 Augus Aaj Ka Itihaas / History Of 25  Augus In Hindi

5=  1957 - भारतीय पोलो टीम ने विश्व कप जीता.

6=  1963 - सोवियत संघ के नेता जोसेफ स्टालिन के सोलह विरोधियों को फांसी पर चढ़ा दिया गया.

7=  1975 - भारत पोलो विश्व विजेता बना.

8=  1977- सर एडमंड हिलेरी का सागर से हिमालय अभियान हल्दिया बंदरगाह से शुरू.

9=  1980 - जिम्बाब्वे संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुआ.

10=  1988 - ईरान और इराक के बीच आ साल युद्ध के बाद सीधी बातचीत का दौर शुरू.

11=  1991 - बेलारूस सोवियत संघ से अलग होकर स्वतंत्र देश बना.

12=  1992 - में ब्रिटिश अखबार ने राजकुमारी डायना की बातचीत का ब्‍योरा जारी किया, इसमें उन्‍होंने प्रिंस से शादी पर नाखुशी जाहिर क‍ी थी. 

13=  1997 - मासूमा, इब्तेकार ईरान की पहली महिला उपराष्ट्रपति नियुक्त.

14=  2001 - लंदन में आस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेनवार्न टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 400 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बने.

15=  2003 - मुंबई के गेटवे ऑफ़ इंडिया और मुंबी देवी मंदिर के पास हुए कार बम विस्फोट में 50 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई तथा 150 से अधिक घायल हो गए.

16=  2008- मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2008-09 के लिए सरकारी स्कूलों के सभी छात्रों को बीमा करने का अनुरोधन किया.

17=  2011 - श्रीलंका की सरकार ने देश में घोषित आपातकाल को 30 वर्ष बाद वापस लिया.
18=  2012 - वोयेजर 1 सौरमंडल से बाहर अंत‍रिक्ष में दाखिल होने वाला पहला मानवनिर्मित यान बना था.
आईये अब जानते हैं  यहाँ  25 अगस्त  को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ... Famous Birthdays
1=  काशकार आंदोलन के जनक और पाकिस्तान के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले विद्वान अल्लामा मशरिकी का जन्म 25 अगस्त 1888 को हुआ था.

2=  पाँचवीं लोकसभा के सदस्य बाबूराव काले का जन्म 25 अगस्त 1926 को हुआ था.

3=   ग्यारहवीं लोकसभा की सदस्य लुईस इस्लेरी का जन्म 25 अगस्त 1948 को हुआ था.

4=  अभिनेता एवं नेता विजयकान्त का जन्म 25 अगस्त 1952 को हुआ था.
25 अगस्त को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए  कुछ प्रमुख हस्तियाँ.  Famous Deaths
1=  स्‍ककॉटिश आविष्‍कारक जेम्‍स वॉट का निधन 25 अगस्त 1819 को हुआ था.

2=  भौतिकी विज्ञानी और रसानशास्‍त्री माइकल फैराडे का निधन 25 अगस्त 1867 को हुआ था.

3=  भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार तथा राष्ट्रसेवी हरिभाऊ उपाध्याय का निधन 25 अगस्त 1972 को हुआ था.

4=  प्रसिद्ध उर्दू कवि अहमद फ़राज़ का निधन 25 अगस्त 2008 को हुआ था.

5=  चाँद पर कदम रखने वाले दुनिया के पहले अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग का निधन 25 अगस्त 2012 को हुआ था.
25 अगस्त को मनाये जाने वाले  महत्त्वपूर्ण अवसर उत्सव और त्यौहार  Important Days
1=  राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा

दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधारा  जा सके. अगर आप के पास कोई भी 25 अगस्त से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़  सके. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए.. 

25 August Aaj Ka Itihaas, 25 August  Itihas,  आज का इतिहास, 25 अगस्त  का इतिहास,  Aaj Ka Itihas, जाने 25 अगस्त  के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को,  history of 25 August  in hindi,

Top Post Ad