Type Here to Get Search Results !

जाने 23 अगस्त के इतिहास के पन्ने को / 23 August Aaj Ka Itihaas

23 अगस्त का  इतिहास  / 22 Augus Aaj Ka Itihaas / History Of 22  Augus In Hindi

दोस्तों आज जानते हैं  "23 अगस्त का इतिहास" के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए  "23 August Aaj Ka Itihaas" नामक कालम के जरिये.
23-august-Aaj-Ka-itihaas-History
जाने  23 अगस्त के इतिहास के पन्ने को / 23 August  Aaj Ka Itihaas

सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 23 अगस्त  के इस  इतिहास के पन्ने में.
23 Augus Day In Indian And World History Important Event
1= 1456 - जर्मनी के योहानेस गुटेनबर्ग ने आधुनिक ढंग के दुनिया के पहले छापाखाने से बाइबिल की पहली प्रति छापी जो गुटेनबर्ग बाइबिल के नाम से प्रसिद्ध हुई.


2= 1821 - मेक्सिको ने आजादी की घोषणा की.

3= 1839 - ब्रिटेन ने चीन के साथ युद्ध में हांगकांग पर कब्जा किया.

4= 1914 - जापान द्वारा जर्मनी के विरुद्ध युद्ध की घोषणा.

5= 1922 -  तुर्की ने एफ्योन में ग्रीक ताकतों के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमले आरंभ की.

23 अगस्त का  इतिहास  / 22 Augus Aaj Ka Itihaas / History Of 22  Augus In Hindi

6= 1922- स्पेन के खिलाफ मोरक्को में विद्रोह.

7= 1939 - तत्कालीन सोवियत संघ और जर्मनी के के बीच गैर-आक्रामकता संधि पर हस्ताक्षर किये गये.

8= 1947 - युनान के राष्ट्रपति दिमित्रियो मैक्सिमोज ने त्यागपत्र दे दिया.

9= 1947 - वल्लभभाई पटेल भारत के उप प्रधानमंत्री बने.

10= 1976 - चीन में भूकंप से हजारों लोगों की मौत.
11= 1979 - ईरान की सेना ने कुर्दों के खिलाफ मोर्चा खोला.

12= 1990 - पूर्व और पश्चिम जर्मनी ने तीन अक्टूबर को एकजुट होने की घोषणा की.

13= 1990 - आर्मेनिया ने स्वतंत्रता की घोषणा की.

14= 1993 - सन् 2000 के ऐतिहासिक ओलंपिक खेलों की मेजबानी आस्ट्रेलियाई नगर सिडनी को सौंपी गई.

14= 1997 - सं.रा. अमेरिका के मिसीसिपी यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर को चार साल पहले मिला हल्दी का पेटेन्ट रद्द.

15= 1999 - इस्रायल और फ़िलिस्तीन के बीच मान्यता सम्बन्धी मुद्दों पर वार्ता पुन: प्रारम्भ.

16= 2001 - पूनिया हत्याकान्ड जिसमें भारतीय राजनेता रेलू राम पूनिया और उनके परिवार के सात सदस्यों की सामूहिक हत्या हुई थी.

17= 2002 - संयुक्त राज्य अमरीका ने मिसाइल रक्षा प्रणाली का परीक्षण रोका, इटली ने पाकिस्तान में वाणिज्य दूतावास बन्द करने की धमकी दी.

18= 2003 - ब्राजील में एक अंतरिक्ष यान में प्रक्षेपण से पूर्व ही विस्फोट हो जाने से कम से कम 21 लोग मारे गये, पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने घोषित किया कि पाकिस्तान न्यूनतम सुरक्षात्मक हथियार क़ायम रखेगा.


19= 2004 - अमेरिका के जस्टिन गैटलिन 100 मीटर फर्राटा दौड़ जीतकर पृथ्वी के सबसे तेज धावक बने। चिली के निकोलस मासु ने अमेरिका के मार्डी फ़िश को हराकर ओलम्पिक पुरुष एकल टेनिस का स्वर्ण पदक जीत लिया.

20= 2006- आस्ट्रिया की नताशा काम्पुश अपहरणकर्ता वोल्फगांग प्रिकलोपिल के बंधन से आठ साल बाद भागने में सफल रही.

21= 2007 - यूनेस्को के विश्व स्मृति रजिस्टर-2007 में ऋग्वेद की 30 पांडुलिपियाँ शामिल की गईं। पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे पाकिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री नवाज शरीफ़ को स्वदेश वापसी की अनुमति दी.

22= 2008 - झारखण्ड के मुख्यमंत्री मधुकोड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दिया.

23= 2008 - उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश महिला आयोग में 16 सदस्यों को नामित किया.

24= 2011- चीनी विज्ञान अकादमी के वैज्ञानिकों ने ब्रह्मपुत्र और सिंधु नदी के उद्गम स्थल का पता लगाया तथा उनके मार्ग की लंबाई का व्यापक उपग्रह अध्ययन पूरा किया.

25= 2013 - लेबनान के त्रिपोली में मस्जिद पर हुये हमले में 50 लोग मारे गए.
आईये अब जानते हैं  यहाँ  23 अगस्त  को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ... Famous Birthdays
1= फ़्रांस के प्रसिद्ध कवि और साहित्यकार आंद्रे शनीये का जन्म 23 अगस्त 1762 को हुआ था.


2= प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और आंध्रा राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री टी. प्रकाशम का जन्म 23 अगस्त 1872 को हुआ था.

3= कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बलराम जाखड़ का जन्म 23 अगस्त 1923 को हुआ था.

4= प्रसिद्ध हिंदी फ़िल्म अभिनेत्री सायरा बानो का जन्म 23 अगस्त 1944 को हुआ था.

5= नौवीं लोकसभा के सदस्य सुखदेव नंदाजी काले का जन्म 23 अगस्त 1955 को हुआ था.
23 अगस्त को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए  कुछ प्रमुख हस्तियाँ.  Famous Deaths
1= प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायक विनायकराव पटवर्धन का निधन 23 अगस्त 1975 को हुआ था.

2= भारत की प्रसिद्ध महिला तैराक आरती साहा का निधन 23 अगस्त 1994 को हुआ था.


दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधारा  जा सके. अगर आप के पास कोई भी 23 अगस्त से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़  सके. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए.. 


23 August Aaj Ka Itihaas, 23 August  Itihas,  आज का इतिहास, 23 अगस्त  का इतिहास,  Aaj Ka Itihas, जाने 23  अगस्त  के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को,  history of 23 August  in hindi,

बाहरी कड़ियाँ

Top Post Ad