22 अगस्त का इतिहास / 22 Augus Aaj Ka Itihaas / History Of 22 Augus In Hindi
दोस्तों आज जानते हैं "22 अगस्त का इतिहास" के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए "22 August Aaj Ka Itihaas" नामक कालम के जरिये.![]() |
जाने 22 अगस्त के इतिहास के पन्ने को / 22 August Aaj Ka Itihaas |
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 22 अगस्त के इस इतिहास के पन्ने में.
22 Augus Day In Indian And World History Important Event
1= 1320 - नसीरूद्दीन खुसरू को गाजी मलिक ने हराया.
- इन्हें भी पढ़े:- अन्ना हजारे के विचार
2= 1639 - ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई (तत्कालीन मद्रास) की स्थापना की.
3= 1848 - अमेरिका ने न्यू मैक्सिको पर कब्जा किया.
22 अगस्त का इतिहास / 22 Augus Aaj Ka Itihaas / History Of 22 Augus In Hindi
4= 1849 - इतिहास का पहला हवाई हमला- ऑस्ट्रिया ने इटली के शहर वेनिस में चालक रहित गुब्बारों से हमला किया.
5= 1851 - ऑस्ट्रेलिया में सोने की खानों के इलाके की खोज हुई.
6= 1894 - नेटाल भारतीय कांग्रेस की स्थापना महात्मा गाँधी द्वारा 22 अगस्त को की गई थी.
7= 1910 - जापान ने पांच साल तक कोरिया का संरक्षण करने के बाद उस पर कब्जा किया.
8= 1914 - ब्रिटिश और जर्मन सैनिकों के बीच बेल्जियम में पहली मुठभेड़ हुई.
9= 1921 - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने विदेशी वस्त्रों की होली जलाई.
10= 1922- जनरल माइकल कोलिन्स की पश्चिम कॉर्क में हत्या कर दी गई.
11= 1944- अमेरिका, ब्रिटेन, रूस और चीन के प्रतिनिधियों ने संयुक्त राष्ट्र के गठन की योजनाओं को लेकर मुलाकात की.
12= 1969: अमेरिका में समुद्री तूफान आने से 255 लोगों की मौत.
13= 1979 - राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने लोकसभा भंग की.
14= 2002 - काठमांडू में सार्क विदेश मंत्रियों का सम्मेलन सम्पन्न, नेपाल में हवाई दुर्घटना में 16 व्यक्ति मारे गये.
- इन्हें भी पढ़े:- मदर टेरेसा के 34 अनमोल विचार
15= 2007 - अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की मरम्मत के लिए दो सप्ताह के मिशन पर गया अंतरिक्ष यान एण्डेवर फ़्लोरिडा में कैनेडी स्पेस सेंटर पर सुरक्षित उतरा.
16= 2007 - मिस्र के पुरातत्त्वविदों ने पश्चिम रेगिस्तान के सिवा क्षेत्र में लगभग 20 लाख साल पुराने मानव के पद-चिह्नों का पता लगाया.
17= 2008 - मध्य प्रदेश सरकार ने बनवासियों के लिए साधारण वन अपराध मामले और मुआवजा वसूली खत्म करने का निर्माय लिया.
18= 2010 - चिली की खान में ढ़ाई महीने तक फंसे रहने के बाद मजूदूरों को बाहर निकाला गया. उनके जमीन के अंदर जिंदा होने के प्रमाण 22 अगस्त को ही मिला था.
19= 2012 - सीरिया के गृहयुद्ध में 47 लोग मारे गए .
20= 2012 - केन्या में दो जनजातीय समूह के बीच युद्ध में 48 लोग मारे गए.
आईये अब जानते हैं यहाँ 22 अगस्त को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ... Famous Birthdays
1= भारत के सुविख्यात कलामर्मज्ञ तथा चिन्तक आनन्द कुमार स्वामी का जन्म 22 अगस्त 1877 को हुआ था.
- इन्हें भी पढ़े:- लाल बहादुर शास्त्री अनमोल विचार
2= चीनी नेता डेंग जियाओ पिंग का जन्म 22 अगस्त 1904 को हुआ था.
3= फ़िल्म और रंगमंच अभिनेता, निर्देशक और नाटककार सोंभु मित्रा का जन्म 22 अगस्त 1915 को हुआ था.
4= प्रसिद्ध कवि एवं नाटककार गिरिजाकुमार माथुर का जन्म 22 अगस्त 1919 को हुआ था.
5= ग्यारहवीं लोकसभा के सदस्य इलियास आज़मी का जन्म 22 अगस्त 1934 को हुआ था.
6= प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता और राजनीतिज्ञ चिरंजीवी का जन्म 22 अगस्त 1955 को हुआ था.
22 अगस्त को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ. Famous Deaths
1= भारत के प्रथम गवर्नर जनरल वॉरेन हेस्टिंग का निधन 22 अगस्त 1818 को हुआ था.
- इन्हें भी पढ़े:- इन्दिरा गांधी के कथन
2= ' केन्या के पहले राष्ट्रपति जोमो केन्याता का निधन 22 अगस्त 1978 को हुआ था.
3= ज्ञानपीठ पुरस्कार' से सम्मानित कन्नड़ भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार, आलोचक और शिक्षाविद यू. आर. अनंतमूर्ति का निधन 22 अगस्त 2014 को हुआ था.
- इन्हें भी पढ़े:- अगस्त माह में पड़ने वाले विशेष दिन
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधारा जा सके. अगर आप के पास कोई भी 22 अगस्त से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सके. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..
22 August Aaj Ka Itihaas, 22 August Itihas, आज का इतिहास, 22 अगस्त का इतिहास, Aaj Ka Itihas, जाने 22 अगस्त के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को, history of 22 August in hindi,