Type Here to Get Search Results !

जाने 16 अगस्त के इतिहास के पन्ने को / 16 August Aaj Ka Itihaas

16 अगस्त का  इतिहास  / 16  Augus Aaj Ka Itihaas / History Of 16 Augus In Hindi

दोस्तों आज जानते हैं  "16 अगस्त का इतिहास" के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए  "16 August Aaj Ka Itihaas" नामक कालम के जरिये.
16-august-Aaj-Ka-itihaas-History

सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 16 अगस्त  के इस  इतिहास के पन्ने में.
16 Augus Day In Indian And World History Important Event
1= 1691 - अमेरिका में योर्कटाउन, वर्जीनिया की खोज.

2=1777 - अमेरिका ने ब्रिटेन को बेन्निनगटोन के युद्ध में हराया.

3= 1787 - तुर्की ने रूस के विरूद्ध युद्ध की घोषणा की.

4= 1858 - अमेरिकी राष्ट्रपति जेम्स बुशनैन को ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया की ओर से एक टेलिग्राफ संदेश ट्रांस अटलांटिक केबल से प्रसारित किया गया.

5= 1906 - दक्षिण अमेरिकी देश चिली में 8़ 6 की तीव्रता का भूकंप, बीस हजार लोगों की मौत.

6= 1924 - नीदरलैंड-तुर्की के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर.

7= 1943 - बुल्गारिया के जार बोरिस तृतीय एडोल्फ हिटलर से मिले.

8= 1946 - कलकत्ता (कोलकाता) में बड़े पैमाने पर दंगे भड़के, जिसमें हजारों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

9= 1946 - मुस्लिम लीग ने प्रत्यक्ष कारवाई दिवस का एेलान किया, इस दौरान हिंसा में कोलकाता में करीब 5000 लोग मारे गये और 15000 लोग घायल हुये.

10= 1960 - साइप्रस को यूनाइटेड किंगडम से मुक्ति मिली. इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रुप में वहां मनाया जाता है.

11= 1990 - चीन ने अपना पहला परमाणु परीक्षण लोप नोर में किया.

12= रूस में अभ्यास के दौरान दो सुखोई विमानों की आकाश में टक्कर.

13= 2000 - वेरेण्टर्स सागर में रूस की परमाणु पनडुब्बी दुर्घटनाग्रस्त.

14= 2001 - हब्बल अंतरिक्ष टेलिस्कोप का इस्तेमाल करके सौर मंडल के बाहर स्थित एक ग्रह को खोजा था.

15= 2003 - लीबिया ने लाकरवी बम विस्फोट की ज़िम्मेदारी ली.

16= 2004 - आस्ट्रेलियाई और अमेरिकी टीम ने ओलम्पिक नौकायन में विश्व रिकार्ड क़ायम किया.

17= 2006 - संयुक्त राष्ट्र परिषद ने हैती में अपने अभियान की अवधि को 6 माह के लिए बढ़ाया.

18= 2008 - जम्मू में हिजबुल के तीन आतंकवादी मारे गए.

19= 2008 - कांगो में तैनात 125 भारतीय पुलिस अफ़सरों क संयुक्त राष्ट्र शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

20= 2012 - विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे को इक्वाडोर ने राजनीतिक शरण दी.

आईये अब जानते हैं  यहाँ  16 अगस्त  को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ... Famous Birthdays

1= ईसवी को स्वीडेन के भूगर्भवेत्ता लुई आक्सीज़ का जन्म 16 अगस्त 1807 को हुआ था.  

2= स्वतंत्रता सेनानी, कवयित्री, कहानीकार सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म 16 अगस्त 1904 को हुआ था.  

3=  इज़राइल के छटे प्रधानमन्त्री मेनाकेम बेगिन का जन्म 16 अगस्त 1913 को हुआ था.  

4= दूसरी लोकसभा के सदस्य टी. गणपति का जन्म 16 अगस्त 1918 को हुआ था.  

5= भारतीय फिल्म अभीनेता सैफ़ अली ख़ान का जन्म 16 अगस्त 1970  को हुआ था.  

6=हिन्दी फिल्मों की मशहूर हिरोइन और यूएन की पॉपुलेशन फंड की गुडविल एंबेसडर मनीषा कोईराला का जन्म 16 अगस्त 1970  को हुआ था.  
16 अगस्त को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए  कुछ प्रमुख हस्तियाँ.  Famous Deaths
1= महान् संत एवं विचारक रामकृष्ण परमहंस देव का निधन 16 अगस्त 1886  को हुआ था.  

2= योगोस्लाविया के नेरश पीटर प्रथम का निधन 16 अगस्त 1921   को हुआ था.  

3= अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पाकिस्तानी गायक नुसरत फ़तेह अली ख़ान का निधन 16 अगस्त 1997 को हुआ था.  
16 अगस्त को मनाये जाने वाले  महत्त्वपूर्ण अवसर उत्सव और त्यौहार  Important Days
1= पांडिचेरी विलय दिवस (भारत)

दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधारा  जा सके. अगर आप के पास कोई भी 16 अगस्त से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़  सके. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए.. 

16 August Aaj Ka Itihaas, 16 August  Itihas,  आज का इतिहास, 16 अगस्त  का इतिहास,  Aaj Ka Itihas, जाने 16  अगस्त  के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को,  history of 16 August  in hindi,

बाहरी कड़ियाँ

Top Post Ad