Type Here to Get Search Results !

जाने 13 अगस्त के इतिहास के पन्ने को / 13 August Aaj Ka Itihaas

13 अगस्त का  इतिहास  / 13 Augus Aaj Ka Itihaas / History Of 13  Augus In Hindi

दोस्तों आज जानते हैं  "13 अगस्त का इतिहास" के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए  "13 August Aaj Ka Itihaas" नामक कालम के जरिये.
13-august-Aaj-Ka-itihaas-History
जाने  13 अगस्त के इतिहास के पन्ने को / 13  August  Aaj Ka Itihaas

सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 13 अगस्त  के इस  इतिहास के पन्ने में.

13 Augus Day In Indian And World History Important Event

1= 1598 - फ़्रांस के शासक हेनरी चतुर्थ ने नांत का प्रख्यात आदेश जारी किया। इस आदेश के आधार पर प्रोटेस्टेन्ट ईसाईयों को पूर्ण धार्मिक स्वतंत्रता दी गयी.

2= 1642 - डच खगोलशास्त्री क्रिश्चियन ह्यूगेंस ने मंगल के दक्षिणी ध्रुव की चोटी का पता लगाया.

3= 1645 - स्वीडन और डेनमार्क ने ब्रह्मसब्ररो शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.

4= 1784 – भारत में प्रशासनिक सुधारों के लिए पिट्स इंडिया विधेयक ब्रिटिश संसद में पेश हुआ.

5= 1814 - दासों के व्यापार को समाप्त करने के लिए ब्रिटेन और हालैंड के बीच समझौता हुए.

6= 1892 - अमेरिकी समाचार पत्र एफ्रो अमेरिकन का बाल्टीमोर से प्रकाशन शुरू हुआ.

7= 1898 - जार्ज डेवी के नेतृत्व में अमेरिकी सेना ने फिलिपींस की राजधानी मनीला पर कब्जा किया.

8= 1956 - लोकसभा में राष्ट्रीय राजमार्ग विधेयक पारित किया गया.
9= 1902 - इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हराकर ओवल की प्रसिद्ध जीत दर्ज की.

10= 1913 - इंग्लैंड के हैरी ब्रेअर्ली शेफील्ड ने स्टेनलेस स्टील का आविष्कार किया.

11= 1951 - भारत में निर्मित पहले विमान हिंदुस्तान ट्रेनर 2 ने पहली उड़ान भरी.

12= 1956 - राष्ट्रीय राजमार्ग लोकसभा में विधेयक पारित हुआ.

13= 1960 - अफ्रीका फ्रांस के कब्जे से स्वतंत्र हुआ.

14= 1977 - अंतरिक्ष शटल के पहले ग्लाइड का परीक्षण किया गया.

15= 1993 - वाशिंगटन में इजरायल एवं फिलिस्तीन के बीच शांति समझौता सम्पन्न.

16= 1993 -  थाईलैंड के नाखोन रचासिमा में होटल ढह जाने से 114 लोग गए.

17= 1994 - सं.रा. अमेरिका और उत्तरी कोरिया के बीच जेनेवा में परमाणु निरस्त्रीकरण के संबंध में ऐतिहासिक सहमति.

18= 1999 - लेखिका तसलीमा नसरीन की नई पुस्तक  आमार मऐबेला (मेरा बचपन) पर बांग्लादेश सरकार ने प्रतिबंध लगाया, 
19= 1999 - स्टेफ़ी ग्राफ़ ने टेनिस से सन्न्यास लिया.

20= 2000 - रोनाल्ड वेनेशिअन सूरीनाम के नये राष्ट्रपति नियुक्त.

21= 2002 - इंटरपोल ने नेपाल के 8 माओवादी आतंकवादियों की तलाश के लिए 'रेड कार्नर' नोटिस जारी किया.

22= 2004 - यूनानी सभ्यता की नुमाइश के साथ ओलम्पिक शुरू.

23= 2005 - श्रीलंका के विदेश मंत्री लक्ष्मण कादिरगमर की हत्या एवं उसके बाद इमरजेंसी लागू.

24= 2008 - विश्व की प्रमुख इस्पात कंपनी टाटा स्टील ने वियतनाम में संयुक्त रूप से इस्पात परिसर के निर्माण के लिए वहाँ की दो प्रमुख कंपनियों के साथ समझौता किया.

25= 2008 -  भारत ने मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्वर (एमबीआरएल) वीपन सिस्टम पिनाक का सफल परीक्षण किया.

26= 2008 -  प्रसिद्ध अर्धशास्त्री व रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर चक्रवर्ती संगराजन को राज्यसभा के लिए नामित किया गया.

27= 2012 - लंदन में 30वें ओलंपिक खेलों का समापन हुआ.
29= 2015 - इराक के बगदाद में एक ट्रक में बम विस्फोट से 76 लोग मारे गये और 212 अन्य घायल हुए.
आईये अब जानते हैं  यहाँ  13 अगस्त  को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ... Famous Birthdays
1= अंग्रेज़ी और बंगला भाषा के प्रसिद्ध लेखक तथा महान् शिक्षाशास्त्री  रमेश चन्द्र दत्त का जन्म 13 अगस्त 1848 को हुआ था.

2= प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ गंगाप्रसाद वर्मा का जन्म 13 अगस्त 1863  को हुआ था.

3= भारत के प्रसिद्ध कांतिकारी नरेन्द्र मोहन सेन का जन्म 13 अगस्त 1887 को हुआ था.

4= प्रख्यात फिल्म निर्माता अल्फ़्रेड हिचकॉक का जन्म 13 अगस्त 1899 को हुआ था. उनकी पहली फिल्म 1920 ईसवी में प्रदर्शित हुई.

5= भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री वैजयंती माला का जन्म 13 अगस्त 1936 को हुआ था.

6= हिन्दी सिनेमा जगत की जानीमानी अभिनेत्रियों में से एक हैं योगिता बाली का जन्म 13 अगस्त 1952 को हुआ था.
7= भारतीय अभिनेता, निर्माता सुनील शेट्टी का जन्म 13 अगस्त 1961 को हुआ था.

8= भारतीय अभिनेत्री श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को हुआ था.
13 अगस्त को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए  कुछ प्रमुख हस्तियाँ.  Famous Deaths
1= भारत की वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर का निधन 13 अगस्त 1795 को हुआ था. 

2= आधुनिक नर्सिग आन्दोलन की जन्मदाता  फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल का निधन 13 अगस्त 1910  को हुआ था. 
 
3= प्रसिद्ध भारतीय महिला क्रांतिकारी भीकाजी कामा  का निधन 13 अगस्त 1936  को हुआ था. 
13 अगस्त को मनाये जाने वाले  महत्त्वपूर्ण अवसर उत्सव और त्यौहार  Important Days
1= अंग दान दिवस

दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधारा  जा सके. अगर आप के पास कोई भी 13 अगस्त से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़  सके. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए.. 

13 August Aaj Ka Itihaas, 13 August  Itihas,  आज का इतिहास, 13 अगस्त  का इतिहास,  Aaj Ka Itihas, जाने 13 अगस्त  के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को,  history of 13  August  in hindi,


Top Post Ad