7 जुलाई का इतिहास / 7 July Aaj Ka Itihaas / आज का इतिहास / Aaj Ka Itihas
दोस्तों आज जानते हैं "7 जुलाई के इतिहास" के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए "7 July Aaj Ka Itihaas" नामक कालम के जरिये.
![]() |
7 जुलाई का इतिहास / 7 July Aaj Ka Itihaas / आज का इतिहास / Aaj Ka Itihas |
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 7 जुलाई के इस इतिहास के पन्ने में.
07 July Day In Indian And World History Important Event
1= 1753 - ब्रिटिश संसद से पारित कानून के तहत ब्रिटिश म्यूजियम की आधारशिला रखी गई, यह 1759 में आम जनता के लिए खुला.
2= 1763 - मीर जाफर की बंगाल के नवाब के रूप में दोबारा ताजपोशी हुई.
3= 1799 - महाराजा रणजीत सिंह ने लाहौर पर कब्जा किया.
4= 1896 - लूमियर बद्रर्स ने बाम्बे (अब मुबंई) के वाटसन होटल में छ: फिल्मों का प्रदर्शन किया। तभी भारत के लोग फिल्मों से परिचित हुए.
5= 1941 - नाजियों ने यूरोपीय देश लिथुआनिया में पांच हजार यहूदियों को मौत के घाट उतारा.
6= 1943 - रास बिहारी बोस ने आजाद हिंद फौज की कमान नेताजी सुभाष चंद्र बोस को सौंपी.
7= 1948 - दामोदर घाटी निगम की स्थापना हुई.
7= 1948 - स्वतंत्र भारत की पहली बहुउद्देशीय परियोजना.
8= 1978 - सोलोमन द्वीप ने ब्रिटेन से स्वतंत्रता हासिल की। यूरोपियों ने 1567 में इस द्वीप समूह की खोज की थी.
9= 1979 - सोवियत संघ ने पूर्वी कजाख में परमाणु परीक्षण किया.
10= 1980 - ईरान में शरिया कानून लागू हुआ.
1= 1998 - एकदिवसीय क्रिकेट में टीम इंडिया की सलामी जोड़ी सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली ने पहले विकेट के लिये 252 रनों की रिकार्ड साझेदारी की.
11= 1998 - पं. विश्वमोहन भट्ट को सं.रा. अमेरिका का प्रतिष्ठित दशाब्दी का सर्वाधिक प्रशंसित व्यक्ति सम्मान मिला.
12= 2007 - अमेरिका के दूरसंचार उपग्रह डायरेक्ट वी-10 को रूस के प्रोटान-एम रॉकेट द्वारा प्रक्षेपित किया गया.
13= 2008 - काबुल (अफ़ग़ानिस्तान) में हुए भारतीय दूतावास पर हमले में 41 लोग मारे गये.
14= 2003 - नासा के ऑपर्च्युनिटी अंतरिक्ष यान ने मंगल ग्रह के लिए उड़ान भरी थी.
15= 2003 - यूनाइटेड कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ अर्मेनिया का गठन हुआ था.
16= 2005 - लंदन में पांच इस्लामी चरमपंथियों ने शहर में अलग अलग जगहों पर चार बम उड़ाए। जिसमें 50 से ज्यादा लोगों की जाने गईं.
17= 2007 - अमेरिका के दूरसंचार उपग्रह डायरेक्ट वी-10 को रूस के प्रोटान-एम रॉकेट ने प्रक्षेपित किया.
18= 2008 - अफ़गानिस्तान के काबुल में हुए भारतीय दूतावास पर हमले में 41 लोग मारे गए.
19= 2011 - हैरी पॉटर सीरीज की अंतिम फिल्म ‘हैरी पॉटर एंड द डेथली हैलोज़ पार्ट 2’ का लंदन में प्रीमियर हुआ.
20=2012 - रूस में भयंकर बाढ़ से 140 लोग मरे.
21= 2013 - विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में नोवाक जोकोविच को हराकर एंडी मरे वर्ष 1936 के बाद से इस खिताब पर कब्जा जमाने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बने.
आईये अब जानते हैं यहाँ 7 जुलाई को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ... Famous Birthdays
1= सिक्खों के आठवें गुरु गुरु हर किशन सिंह का जन्म 1656 में हुआ था.
2= भारतीय स्वतंत्रता सेनानी मोहम्मद बरकतउल्ला का जन्म 1854 में हुआ था.
3= प्रसिद्ध सिख नेता और क्रांतिकारी रणधीर सिंह का जन्म 1878 में हुआ था.
4= दक्षिण भारत के एक प्रमुख राजनैतीक कार्यकर्ता काला वेंकटराव का जन्म 1900 में हुआ था.
5= प्रसिद्ध संगीतकार अनिल बिस्वास का जन्म 1914 में हुआ था.
manoj
manoj
6= भारतीय जनता पार्टी' के नेता राघवजी का जन्म 1934 में हुआ था.
7= प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी का जन्म 1981 में हुआ था.
8= प्रसिद्ध साहित्यकार चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म 1883 में हुआ था.
7 जुलाई को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ. Famous Deaths
1= भारतीय सैनिक विक्रम बत्रा का निधन 1999 में हुआ था.
2= हिंदी और रूसी साहित्य के आधुनिक सेतु निर्माताओं में से एक मदन लाल मधु का निधन 2014 में हुआ था.
7 जुलाई को मनाये जाने वाले महत्त्वपूर्ण अवसर उत्सव और त्यौहार Important Days
1= वन्य प्राणी दिवस
- More article: जाने जुलाई में मनाये जाने वाले दिवस उत्सव
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधार जा सके. अगर आप के पास कोई भी 7 जुलाई से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सकू. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..