Popular 50 Hindi Kahawat With Meaning
दोस्तों आज का यह आर्टिकल प्रसिद्ध 50 हिंदी कहावत पर आधारित हैं. इस पोस्ट में आप को उन कहावतों के बारे में बातायेगे जो आज सबसे ज्यादा प्रचलित हैं. "Hindi Kahawat With Meaning"

इस पोस्ट को लिखने का मात्र यही उद्देश्य हैं की आप को इस ब्लॉग में "प्रसिद्ध 50 हिंदी कहावत" के साथ उसके अर्थो को बताना.
क्युकी कहावते जो हम अक्सर बातो बातो में कहते रहते है, एक दुसरे को और कहावते हमारे दैनिक बातचीत करने का एक अहम हिस्सा हैं. हिंदी कहावतो का प्रयोग हर जगह होता. और लोग से बड़ी से बड़ी बात को भी कहावतो के माध्यम से बोल देते है सामने वालो को.
समझदार इन्सान समझ जाता हैं और नासमझ समझाता रह जाता हैं. वैसे तो ये कहावतें बहुत छोटी होतीं हैं, लेकिन इनका मतलब बहुत ही गहरा और सटीक होता है.
क्युकी कहावते जो हम अक्सर बातो बातो में कहते रहते है, एक दुसरे को और कहावते हमारे दैनिक बातचीत करने का एक अहम हिस्सा हैं. हिंदी कहावतो का प्रयोग हर जगह होता. और लोग से बड़ी से बड़ी बात को भी कहावतो के माध्यम से बोल देते है सामने वालो को.
समझदार इन्सान समझ जाता हैं और नासमझ समझाता रह जाता हैं. वैसे तो ये कहावतें बहुत छोटी होतीं हैं, लेकिन इनका मतलब बहुत ही गहरा और सटीक होता है.
तो देर कैसी आईये पढ़ते हैं Popular 50 Hindi Kahawat With Meaning के इस पोस्ट को.
1 ✔️
अधजल गगरी छलकत जाय.
अर्थ - जिस व्यक्ति के पास कम ज्ञान होता है, वह अपने आप को, ज्यादा विद्वान होने का दिखावा करता है.
लोकप्रिय 50 हिंदी कहावतें एवं हिंदी मुहावरे
2 ✔️
अबे-तबे करना.
अर्थ - किसी के साथ आदर ना पेश आना और उसका अनादर करना.
3 ✔️
अंधों का हाथी.
अर्थ -जिसे किसी भी विषय का पूर्णता ज्ञान ना होना.
4 ✔️
अंडे सेवे कोई, बच्चे लेवे कोए.
अर्थ - जिस तरह मुर्गी अपने अंडे को सेती हैं और उसे कोई और ले जाता हैं. उसी प्रकार कोई व्यक्ति जी तोड़ परिश्रम करता हैं और उसका श्रेय कोई और ले जाता हैं.
5 ✔️
अंधेर नगरी चौपट राजा,
टके सेर भाजी टके सेर खाजा.
अर्थ - जिस जगह का मुखिया (राजा-मालिक) ही मूर्ख हो, तो वहाँ पर हमेशा अन्याय होता ही रहेगा. और किसी भी चीज़ का कोई मूल्य नहीं होगा.
6 ✔️
अटकेगा सो भटकेगा.
अर्थ -काम के समय जो व्यक्ति दुविधा या सोच में पड़ जाता हैं. उसका काम हमेशा अधुरा ही रहेगा. कभी पूरा नहीं होगा.
हिंदी कहावत - हिंदी मुहावरे
7 ✔️
अपना-अपना कमाना,
अपना-अपना खाना.
अपना-अपना खाना.
अर्थ - अपनी जरुरत का काम खुद करो, किसी के साथ अपने काम को साझा करना ठीक नहीं.
8 ✔️
अपना रख पराया चख.
अर्थ -अपनी चीजों को संभल के रखना और दुसरे को चीजों का इस्तमाल करना.
Popular 50 Hindi Kahawat With Meaning
9 ✔️
अपना लाल गँवाय के दर-दर माँगे भीख.
अर्थ -अपनी बहुमूल्य चीज को खोकर कोई व्यक्ति जब दूसरों का आश्रित हो जाता है.
10 ✔️
अपनी गरज बावली.
अर्थ - आदमी स्वार्थ में दूसरों की परवाह नहीं करता.
11 ✔️
अपनी गाँठ पैसा तो,
पराया आसरा कैसा.
पराया आसरा कैसा.
अर्थ - अगर इंसान स्वयं ही समर्थ हो तो किसी दूसरे पर आश्रित क्यों रहेगा.
12 ✔️
अपनी टाँग उघारिए,
आपहि मरिए लाज.
आपहि मरिए लाज.
अर्थ - अपने घर की बात दूसरों से कहने से व्यक्ति की खुद की ही बदनामी होती है।
13 ✔️
अपने पूत को कोई
काना नहीं कहता.
काना नहीं कहता.
अर्थ - कोई अपनी खराब चीज़ को भी कोई भी खराब नहीं कहता है. चाहे जो.
14 ✔️
अभी दिल्ली दूर है.
अर्थ - अभी कसर रह गयी हैं काम में है, अभी पूरा काम नहीं हुआ.
Popular 50 Hindi Kahawat With Meaning
15 ✔️
अगर-मगर करना.
अर्थ - काम ना करने का बहाना करना.
16 ✔️
अड्डे पर चहकना.
अर्थ - अपने घर के अन्दर दूसरो को रोब दिखाना.
17 ✔️
आम खाने हैं या
पेड़ गिनने
पेड़ गिनने
अर्थ - काम की बात करनी चाहिए, व्यर्थ की बातों से कोई लाभ नहीं.
18 ✔️
अटकलें भिड़ाना.
अर्थ - किसी चीज़ में दिमाग लागाकर उसका उपाय सोचना.
19 ✔️
अब की अब के साथ,
जब की जब के साथ.
जब की जब के साथ.
अर्थ - हमेशा इंसान को अपने वर्तमान में ही रहना चाहिए और आज की ही चिंता करनी चाहिए. और कल की कल.
20 ✔️
अपनी पगड़ी अपने हाथ.
अर्थ - इन्सान को अपनी इज्जत अपने हाथ रखना चाहिए .
लोकप्रिय 50 हिंदी कहावतें एवं हिंदी मुहावरे
21 ✔️
अपनी-अपनी ढफली,
अपना-अपना राग.
अपना-अपना राग.
अर्थ - जिधर देखो उधर, सब अलग-अगल, अपना मनमाना काम कर रहे है.
22 ✔️
आ बैल मुझे मार
अर्थ - जान-बूझकर आपत्ति मोल लेना।
23 ✔️
अपने आप में न होना.
अर्थ - अपने घमंड के कारण अपना आपा खो देना, या नशे में चूर होना.
24 ✔️
अपने पांव पर
आप कुल्हाड़ी मारना.
आप कुल्हाड़ी मारना.
अर्थ - अपने ही हाथो से अपना बुरा करना. या जो चीज़ हमें लाभ पहुंचाती है उसी को हम नुकसान पहुंचाते हैं.
25 ✔️
अँधेरे घर का उजाला.
अर्थ - घर का अकेला, लाड़ला और सुन्दर पुत्र.
26 ✔️
अंत भला तो सब भला.
अर्थ - अगर आखिरी में परिणाम अच्छा हो जाए, तो समझो सबकुछ अच्छा है.
27 ✔️
अढ़ाई दिन की बादशाहत.
अर्थ - बस चंद दिनों की शान-शौक़त.
28 ✔️
अपनी खिचड़ी अलग पकाना.
अर्थ - दूसरो से दूर अलग-थलग रहना.
29 ✔️
अंडे होंगे तो
बच्चे बहुतेरे हो जाएंगे.
बच्चे बहुतेरे हो जाएंगे.
अर्थ - मूल वस्तु प्राप्य रहेगी तो उससे बनने वाली वस्तुएँ तो निश्चित ही प्राप्त होती रहेंगी.
Popular 50 Hindi Kahawat With Meaning
30 ✔️
ओखली में सिर दिया तो
मूसली से क्या डर
मूसली से क्या डर
अर्थ - जब कठिन काम के लिए कमर कस ली तो कठिनाइयों से क्या डरना.
31 ✔️
अन्न जल उठ जाना
दाना पानी उठ जाना
दाना पानी उठ जाना
अर्थ - किसी एक जगह से दुसरे जगह को जाना. वह का सारा सारा रिश्ता ख़त्म कर के.
32 ✔️
अपनी खाल में मस्त रहना
अर्थ - अपने हाल में हमेशा मस्त रहना.
33 ✔️
अपने पैरों पर खड़ा होना।
अर्थ - स्वावलंबी होना. खुद का कार्य करने किसी पर निर्भर ना होना.
34 ✔️
अकेला हँसता भला न रोता भला.
अर्थ - सुख हो या दु:ख हर स्थित में एक साथी की आवश्यता पड़ती है, व्यक्ति ना अकेला रो सकता है और ना ही अकेला हँस सकता है.
Hindi Kahawat
35 ✔️
अपना उल्लू सीधा करना
अर्थ - अपना स्वार्थ सिद्ध करना.
36 ✔️
अपना ढेंढर देखे नही, दूसरे की फुल्ली निहारे.
अर्थ - इंसान अपने अन्दर का ढ़ेर सारे दुर्गण देखता नहीं, और दूसरे के अवगुण की चर्चा करता हैं.
37 ✔️
अपनी करनी पार उतरनी.
अर्थ - खुद से अपना किया हुआ ही काम फलदायक या लाभदायक होता है.
38 ✔️
अपनी चिलम भरने को
मेरा झोपड़ा जलाते हो.
मेरा झोपड़ा जलाते हो.
अर्थ - इंसान अपने ज़रा से लाभ के लिए किसी दूसरे की बड़ी हानि करता हैं.
39 ✔️
अभी तो तुम्हारे
दूध के दाँत भी नहीं टूटे.
दूध के दाँत भी नहीं टूटे.
अर्थ - अभी तो तुम्हारी उम्र बहुत कम है और अभी तुम बच्चे हो और नादान हो.
40 ✔️
अरहर की टट्टिया,
गुजराती ताला.
गुजराती ताला.
अर्थ - मामूली सी वस्तु की रक्षा के लिए बड़ा इन्तज़ाम.
41 ✔️
उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे
अर्थ - अपराधी अपने अपराध को स्वीकार करता नहीं, उल्टा पूछे वाले को धमकाता है.
42 ✔️
अलख पुरुष की माया,
कहीं धूप कहीं छाया.
कहीं धूप कहीं छाया.
अर्थ - ईश्वर की लीला अपरं-पार हैं कोई सुखी में है और कोई दु:ख में है.
43 ✔️
अक्ल पर पत्थर
परदा पड़ना.
परदा पड़ना.
अर्थ - बार-बार समझाने पर भी किसी बात को ना समझना.
44 ✔️
अक्ल बड़ी या भैंस?
अर्थ - शारीरिक बल से बुद्धि बड़ी है.
45 ✔️
चोर उचक्का चौधरी,
कुटनी भई परधान
कुटनी भई परधान
अर्थ - सत्ता अयोग्य हाथों में है
46 ✔️
ऊँची दुकान फीका पकवान
अर्थ - सज-धज बहुत, चीज खराब.
47 ✔️
अक्ल के पीछे
लट्ठ लिए फिरना.
लट्ठ लिए फिरना.
अर्थ - मूर्खता पूर्ण कार्य करना.
लोकप्रिय 50 हिंदी कहावतें एवं हिंदी मुहावरे
48 ✔️
अढ़ाई सेर चावल की खिचड़ी
अलग पकाना.
अलग पकाना.
अर्थ - सब से अलग अपनी सोच - विचार को रखना.
49 ✔️
आग खाएगा तो अंगार उगलेगा.
अर्थ - बुरे कामो को करने का फल फल ही मिलेगा.
50 ✔️
आग बिना धुआँ नहीं.
अर्थ - किसी भी कार्य के पीछे कोई ना कोई कारण अवश्य ही होता है.
51 ✔️
प्यास लगने पर
कुआं खोदना.
कुआं खोदना.
अर्थ - आवश्यकता पड़ने पर काम करना, पहले से कुछ न करना.
52 ✔️
एक पंथ दो काज
अर्थ - आम के आम गुठलियों के दाम. एक कार्य से बहुत से कार्य सिद्ध होना.
Hindi Kahawat
53 ✔️
चिकने घड़े पे
पानी नहीं ठहरता
पानी नहीं ठहरता
अर्थ - बेशर्म को कुछ भी कहो एक कान से सुनेगा दूसरे से निकाल देगा।
54 ✔️
अपनी करना पार उतरनी
अर्थ - अपने ही कर्मों का फल मिलता है.
55 ✔️
अब पछताये होत क्या
जब चिड़ियाँ चुग गईं खेत
जब चिड़ियाँ चुग गईं खेत
अर्थ - समय बीत जाने पर पछताने का क्या लाभ.
56 ✔️
आदमी की दवा आदमी है.
अर्थ - इंसान ही इंसान के काम आता है या इन्सान ही इंसान की सहायता करता हैं .
57 ✔️
आदमी को ढाई गज़ कफ़न काफ़ी है.
अर्थ - इन्सान बेकार में ही अपने सुख-सुविधा की चीजो को जुटाने में लगा रहता है, जीवन के लिए ज़रूरी ज़रूरतें तो बहुत ही कम होती हैं.
58 ✔️
आप भला तो जग भला.
अर्थ - भले इंसान को सब लोग भले ही मिलते हैं.
Best Hindi Kahawat
59 ✔️
आसमान से बातें करना.
अर्थ - अत्य अधिक उपलब्धियों को पाना - बहुत ऊँचा होना.
60 ✔️
बाज के बच्चे
मुंडेर पे नही उड़ा करते
मुंडेर पे नही उड़ा करते
अर्थ - जैसे बाज हमेशा ऊँचा उड़ने वाला पक्षी होता है, इसलिए कहते बड़ा सोचने वाले छोटी छोटी चीजों के बारे में नही सोचते।
61 ✔️
एक मछली सारे तालाब को
गन्दा कर देती है
गन्दा कर देती है
अर्थ - एक बुरा व्यक्ति सारे कुटुम्ब, समाज या साथियों को बुरा बनाता है.
62 ✔️
अन्धों में काना राजा
अर्थ - मूर्ख मण्डली में थोड़ा पढ़ा-लिखा भी विद्वान् और ज्ञानी माना जाता है.
Kahawat Hindi Me
63 ✔️
आग बबूला होना.
अर्थ - बात बात में बहुत गुस्सा होना.
64 ✔️
आँख का अन्धा
नाम नैनसुख
नाम नैनसुख
अर्थ - नाम अच्छा पर काम कुछ नहीं.
65 ✔️
आग में कूदना.
अर्थ - अपनी जान को जोखिम में डालना.
66 ✔️
वर जीत लिया कानी, वर भावर घूमे तब जानी.
अर्थ - जब कोई बेमेल संबंध बनते है तब कहते है। अर्थात रिश्ते हमेशा बराबर में बनने चाहिए तभी लंबा चल सकेगा।
67 ✔️
काठ की हांडी
एक बार ही चढ़ती है
एक बार ही चढ़ती है
अर्थ - छल-कपट से एक बार तो काम बन जाता है, पर सदा नहीं.
68 ✔️
आसमान फट पड़ना.
अर्थ - अचानक किसी आफ़त आ जाना.
हिंदी कहावत - हिंदी मुहावरे
69 ✔️
आवाज़ उठाना.
अर्थ - अपना विरोध प्रकट करना.
70 ✔️
आगे कुआँ पीछे खाई
अर्थ - सब ओर विपत्ति.
कहावतें एवं हिंदी मुहावरे
71 ✔️
आस पराई जो तके
जीवित ही मर जाए
जीवित ही मर जाए
अर्थ - जो दूसरों पर निर्भर रहता है वह जीवित रहते हुए भी मृतप्राय होता है.
दोस्तों यह लोकप्रिय 50 हिंदी कहावतें एवं हिंदी मुहावरे से जुड़ा लेख लिखने में मुझसे जो भी त्रुटी हुयी हो उसे छमा करे और हमारा इस विषय में सहयोग दे ताकि मैं अपनी गलतियों को सुधार सकू.
लोकप्रिय 50 हिंदी कहावतें एवं हिंदी मुहावरे, Popular 50 Hindi Kahawat With Meaning, Kahawat, knowledge, हिंदी कहावत, Hindi Kahawat, हिंदी कहावत - हिंदी मुहावरे,