दोस्तों आज जानते हैं "3 जुलाई के इतिहास" के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए "3 July Aaj Ka Itihaas" नामक कालम के जरिये.
![]() |
जाने 3 जुलाई के इतिहास के पन्ने को / 3 July Aaj Ka Itihaas |
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 3 जुलाई के इस इतिहास के पन्ने में.
03 July Day In Indian And World History Important Event
जाने 3 जुलाई के इतिहास के पन्ने को / 3 July Aaj Ka Itihaas
1= 1751 - स्वेडन के रसायनशास्त्री और खदान विशेषज्ञ फ्रेडरिक क्रोन्स्टलर निकेल नामक धातु का पता लगाने में सफल हुए.
2= 1760 - मराठा सेना ने दिल्ली पर कब्जा किया.
3= 1778 - पर्शिया ने अर्जेटिना के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
4= 1819 - अमेरिका ने पहला बचत बैंक ' बैंक ऑफ सेविंग इन न्यूयॉर्क' शुरू हुआ.
5= 1879 - स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बासुदेव बलवंत फड़के को गिरफ्तार कर लिया गया.
6= 1883 - गणराज्य के लेखक कैफका का जन्म हुआ था.
7= 1886 - न्यूयॉर्क ट्रिब्यून छपाई मशीन का इस्तेमाल करने वाला पहला अखबार बना.
8= 1952 - अमेरिकी कांग्रेस ने प्यूर्टो रिको के संविधान को मंजूरी दी.
9= 1962 - फ्रांस के राष्ट्रपति ने अलजीरिया की आजादी की घोषणा की.
10= 1968 - में वियतनाम पर युद्ध में मारे गए अमेरिकी सैनिकों के आंकड़े जारी होने के बाद युद्ध बंद करने का दवाब बढ़ा.
11= 1972 - भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद शिमला समझौता पर हस्ताक्षर हुए.
12= 1890 - इडाहो अमेरिका का 43वां प्रांत बना.
13= 1992 - रियो डि जेनरो (ब्राजील) में पृथ्वी सम्मेलन की शुरुआत.
14=1999 - कुवैत में 50 सदस्यीय संसदीय चुनाव सम्पन्न.
15= 2000 - लायसेनिया करासे फिजी के अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त.
16= 2004 - रूस की मारिया शारापोवा महिला विम्बलडन चैम्पियन बनीं.
17= 2005 - महेश भूपति और मेरी पियर्स ने विंबलडन टेनिस का मिश्रित युगल ख़िताब जीता.
18= 2006 - कैरेबियाई द्वीप पर 35 साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार जीत दर्ज की.
19= 2007 - विवादास्पद लेखक सलमान रूश्दी ने अपनी पत्नी पद्म लक्ष्मी से तलाक लेने की घोणा की.
20= 2008 - न्यूयार्क में दलितों का सम्मेलन शुरू हुआ.
आईये अब जानते हैं यहाँ 3 जुलाई को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ... Famous Birthdays
1= मुग़ल बादशाह शाह जहाँ के पुत्र शाह शुजा (मुग़ल) का जन्म 1616 में हुआ था.
2= भारत की प्रसिद्ध समाजसेवी, स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षाविद हंसा मेहता का जन्म 1897 में हुआ था.
3= मलयालम सिनेमा और भारत के चोटी के फ़िल्म निर्माता अदूर गोपालकृष्णन का जन्म 1941 में हुआ था.
4= हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज का जन्म 1962 में हुआ था.
3 जुलाई को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ. Famous Deaths
1= भारतीय सेना के उच्च अधिकारी, जो भारत और पाकिस्तान के प्रथम युद्ध (1947-48) में शहीद मोहम्मद उस्मान 1948 को वीरगति को प्राप्त हुए.
2= परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक मनोज कुमार पांडेय 1948 को वीरगति को प्राप्त हुए.
- More article: कारगिल शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय
1= अमेरिकी रॉक बैंड 'द डोर्स' के प्रसिद्ध गायक जिम मॉरिसन का निधन 1971 में हुआ था.
2= सोवियत संघ के पूर्व राष्ट्रपति आन्द्रेई ग्रोमिको का निधन 1989 में हुआ था
3= अंतर्राष्ट्रीय ज़ायोनिज़्म के संस्थापक थ्योडोर हर्टज़ल का निधन 1904 में हुआ था.
4= हिन्दी फ़िल्म अभिनेता राज कुमार का निधन 1996 में हुआ था.
5= भारत के सर्वोच्च न्यायालय के 36वें भूतपूर्व मुख्य न्यायाधीश योगेश कुमार सभरवाल का निधन 2015 में हुआ था.
- More article: जाने जुलाई में मनाये जाने वाले दिवस उत्सव
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधार जा सके. अगर आप के पास कोई भी 3 जुलाई से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सकू. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..