26 जुलाई का इतिहास / 26 July Aaj Ka Itihaas / History Of 24 July In Hindi
दोस्तों आज जानते हैं "26 जुलाई का इतिहास" के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए "26 July Aaj Ka Itihaas" नामक कालम के जरिये![]() |
जाने 26 जुलाई के इतिहास के पन्ने को / 26 July Aaj Ka Itihaas |
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 26 जुलाई के इस इतिहास के पन्ने में.
26 July Day In Indian And World History Important Event
1= 1826 - लिथुआनिया में हिंसा में कई यहूदी मरे.
2= 1876 - कलकत्ता में इंडियन एसोसिएशन की स्थापना हुई.
3= 1945 - विंस्टन चर्चिल ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया.
26 जुलाई का इतिहास / 26 July Aaj Ka Itihaas / History Of 24 July In Hindi
4= 1951 - नीदरलैंड ने जर्मनी के साथ युद्ध खत्म किया.
5= 1953 - कम्युनिस्ट क्रांतिकारी फ़िडेल कास्त्रो के नेतृत्व में क्यूबा की क्रांति शुरू हुई.
6= 1956 - मिस्र ने स्वेज नहर पर कब्ज़ा किया.
7= 1965 - मालदीव स्वतंत्र हुआ. इस पर ब्रिटेन का कब्जा था.
- More Article: स्टीव जॉब्स की सफलता के मंत्र
8= 1974 - फ्रांस ने मुरूओरा द्वीप में परमाणु परीक्षण किया.
9= 1993 - दक्षिण कोरिया में बोइंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ,66 यात्री मारे गए.
10= 1994 - तुर्की की वायु सेना ने इराक के कुर्द में हवाई हमले किये जिसमें 70 लोगों की मौत हुई.
11= 1997 - श्रीलंका ने 'एशिया कप' जीता, खमेर रूज के नेता पोलपोट को आजीवन कारावास.
12= 1997 - श्रीलंका ने ‘एशिया कप’ जीता.
13= 1998 - महानतम महिला एथलीट जैकी जायानर कर्सी ने एथलेटिक्स से सन्न्यास लिया.
14= 2000 - फिजी में विद्रोही नेता जार्ज स्पीट को सेना ने गिरफ्तार किया.
15= 2002 - इंडोनेशिया की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति सुहातों के पुत्र को 15 वर्ष के कारावास की सज़ा सुनायी.
16= 2002 - प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य निशानेबाज़ी चैम्पियनशिप प्रारम्भ हुई.
17= 2004 - ईरान के विदेश मंत्री कमल करजई ने भारतीय प्रधानमंत्री के साथ गैस पाइप लाइन के प्रस्ताव पर वार्ता की.
18= 2004 - र्जेन्टीना को हराकर फ़ुटबाल का कोपा कप ब्राजील ने जीता.
19= 2005 - नासा शटल डिस्कवरी का प्रक्षेपण.
20= 2006 - लेबनान में इस्रायल हमले में चार संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक मारे गये.
- More Articl:कार्ल मार्क्स के 40 अनमोल विचार
21= 2007 - पाकिस्तान ने परमाणु शक्ति सम्पन्न क्रूज मिसाइल बाबर हत्फ़-7 का सफल परीक्षण किया.
22= 2008 - यूरोपीय वैज्ञानिकों ने सौरमंडल के बाहर एक और नये ग्रह की खोज की.
23= 2008 - गुजरात के अहमदाबाद शहर में 21 धमाके हुए. इस हादसे में 56 लोग मारे गए और 200 से ज्यादा जख्मी हुए.
24= 2012 - सीरिया में हुई हिंसा में एक दिन में करीब 200 लोग मारे गए.
25= 2013 - पाकिस्तान के पराचिनार में बम विस्फोट, 57 मरे.
आईये अब जानते हैं यहाँ 26 जुलाई को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ... Famous Birthdays
1= भारत के प्रमुख शिक्षाविद् गुरुदास बनर्जी का जन्म 26 जुलाई 1844 को हुआ था.
2= भारत की प्रसिद्ध कवयित्रियों में से एक विद्यावती 'कोकिल' का जन्म 26 जुलाई 1914 को हुआ था.
3= महाराष्ट्र के प्रसिद्ध समाज सुधारक और दलितों के हितेषी छत्रपति साहू महाराज का जन्म 26 जुलाई 1874 को हुआ था.
26 जुलाई को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ. Famous Deaths
1= भारत के प्रसिद्ध विद्वान वासुदेव शरण अग्रवाल का निधन 26 जुलाई 1966 को हुआ था.
26 जुलाई को मनाये जाने वाले महत्त्वपूर्ण अवसर उत्सव और त्यौहार Important Days
1= विजय दिवस (कारगिल / शौर्य / स्मृति दिवस)
- More Article: जाने जुलाई में मनाये जाने वाले दिवस उत्सव
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधार जा सके. अगर आप के पास कोई भी 26 जुलाई से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सके. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..
26 July Aaj Ka Itihaas, 26 July Itihas, आज का इतिहास, 26 जुलाई का इतिहास, Aaj Ka Itihas, जाने 26 जुलाई के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को, history of 26 July in hindi,