11 जुलाई का इतिहास / 11 July Aaj Ka Itihaas / आज का इतिहास / Aaj Ka Itihas
दोस्तों आज जानते हैं "11 जुलाई के इतिहास" के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए "11 July Aaj Ka Itihaas" नामक कालम के जरिये.
![]() |
11 जुलाई का इतिहास / 11 July Aaj Ka Itihaas / आज का इतिहास / Aaj Ka Itihas
|
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 11 जुलाई के इस इतिहास के पन्ने में.
11 July Day In Indian And World History Important Event
जाने 11 जुलाई के इतिहास के पन्ने को / 11 July Aaj Ka Itihaas
1= 1346 - लक्जेमबर्ग के चार्ल्स चतुर्थ को रोमन साम्राज्य का शासक चुना गया.
2= 1346 - लग्जमबर्ग के चार्ल्स चतुर्थ को पवित्र रोमन साम्राज्य का सम्राट बनाया गया.
3= 1673 - नीदरलैंड और डेनमार्क के बीच रक्षा संधि पर हस्ताक्षर.
- More article: जेम्स एलेन के अनमोल विचार
4= 1832 - ब्रितानी संसद ने सती प्रथा के उन्मुलन के खिलाफ शुद्धतावादी हिंदुओं के अपील को खारिज किया.
5= 1889 - सोवा बाजार क्लब किसी फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने वाला पहला भारतीय दल बना.
6= 1896 - विल्फ्रीड लारियर ने कनाडा के सातवें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.
7= 1921 - मंगोलिया ने चीन से आजादी पायी.
8= 1922 - हॉलीवुड बाउल की शुरुआत.
9= 1930 - ब्रेडमैन ने लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ एक दिन में 309 रन बनाए.
10= 1948 - येरूशलम में पहला हवाई हमला हुआ.
11= 1973 - पेरिस के निकट ब्राजील को बोइंग विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से 122 मारे गए.
12= 1977- मार्टिन लूथर किंग जूनियर को मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया गया.
13= 1979 - अमेरिकी अंतरिक्ष प्रयोगशाला स्काई लैब धरती पर गिरी. यह हिंद महासागर और पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में गिरी थी. इसके गिरने से पहले पूरी दुनिया में कयास लगाए जा रहे थे कि यह धरती पर कहां गिरेगी और कितना नुकसान होगा.
14= 1995 - अमेरिका एवं वियतनाम के बीच कूटनीतिक रिश्ते स्थापित हुए.
15= 1995 - बोस्निया में 7000 से ज्यादा लोगों का नरसंहार किया गया.
- More article: विलियम शेक्सपीयर के प्रसिद्द 70 अनमोल विचार
16= 2002 - चांग शांग दक्षिण कोरिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं.
17= 2003 - लाहौर में ‘दोस्ती बस’ और दिल्ली से ‘सदा-ए-सरहद’ बस का परिचालन हुआ.
18= 2004 - एचआईवी-एड्स पर एशियाई मंत्रियों का सम्मेलन बैंकॉक में.
19= 2004 - एचआईवी-एड्स पर एशियाई मंत्रियों का सम्मेलन बैंकॉक में.
20= 2004 - मुम्बई उपनगरीय में 7 रेल बम विस्फोट हुये.
21= 2006 - मुंम्बई बम धमाकों में 209 लोग मारे गए.
22= 2007 - चर्चित चित्रकार एम.एफ़. हुसैन ने न्यूयार्क की कला प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया.
23= 2008 - पाकिस्तान के वजीरिस्तान प्रान्त में हुए एक अमेरिकी हवाई हमले में 11 लोग घायल हुए.
24= 2010 फुटबॉल विश्वकप के फाइल में स्पेन ने नीदरलैंड को -0 से हराकर खिताब जीता.
आईये अब जानते हैं यहाँ 11 जुलाई को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ... Famous Birthdays
1= भारतीय न्यायाधीश एवं राजनेता सी. शंकरन नायर का जन्म 1857 में हुआ था.
2= भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ एवं प्रथम रक्षामंत्री सरदार बलदेव सिंह का जन्म 1902 में हुआ था.
3= भारतीय फिल्म अभिनेता कुमार गौरव का जन्म 1960 में हुआ था.
11 जुलाई को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ. Famous Deaths
1= कोलकाता आयी पहली विदेशी महिला बेगम रेजाबीबेह सूकिएस का निधन 1630 में हुआ था.
2= मुस्लिम लीग के संस्थापक सदस्य आगा खां का निधन 1957 में हुआ था.
- More article: स्टीव जॉब्स की सफलता के मंत्र
3= भारतीय लेखक भीष्म साहनी का निधन 2003 में हुआ था.
4= परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक - सेकेंड लेफ्टिनेंट रामा राघोबा राणे का निधन 2011 में हुआ था.
5= प्रसिद्ध फ़्राँसीसी नेत्र रोग विशेषज्ञ फ़र्डिनांड मोनोयेर का निधन 1912 में हुआ था.
11 जुलाई को मनाये जाने वाले महत्त्वपूर्ण अवसर उत्सव और त्यौहार Important Days
1= विश्व जनसंख्या दिवस
- More article: जाने जुलाई में मनाये जाने वाले दिवस उत्सव
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधार जा सके. अगर आप के पास कोई भी 11 जुलाई से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सके. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..
11 July Aaj Ka Itihaas, 11 July Itihas, आज का इतिहास, Aaj Ka Itihas, 11 जुलाई का इतिहास, history of 11 July in hindi, जाने 11 जुलाई के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को,