दोस्तों आज जानते हैं "24 जून के इतिहास" के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए "Aaj Ka Itihaas" नामक कालम के जरिये.
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 24 जून के इस इतिहास के पन्ने में. 24 June Aaj Ka Itihaas
![]() |
जाने 24 जून के इतिहास के पन्ने को / 24 June Aaj Ka Itihaas |
सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 24 जून के इस इतिहास के पन्ने में. 24 June Aaj Ka Itihaas
24 June Day In Indian And World History Important Event
1= :- 1206- दिल्ली सल्तनत के पहले सुल्तान कुतबुद्दीन ऐबक की लाहाैर (अब पाकिस्तान) में ताजपोशी हुई.
2= 1564 :- भारत की वीरांगना महारानी दुर्गावती मुगलों से जंग के दौरान शहीद हुई.
3= 1793 :- फ्रांस ने पहली बार रिपब्लिकन संविधान को अपनाया.
4= 1812:- फ्रांस के तानाशाह नेपोलियन बोनापार्ट ने साढ़े तीन लाख की सेना के साथ रूस पर आक्रमण आरंभ किया.
5= 1812 :- वेनेज़ोएला की राजधानी काराकास पर स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान विख्यात स्वतंत्रता प्रेमी नेता साइमन बोलिवर का अधिकार हो गया.
6= 1859 :- फ़्रांस और सारदेनिया के साथ ऑस्ट्रिया का सोल्फ़ोरीनो युद्ध हुआ.
7= 1897 :- भारतीय गायक, संगीतज्ञ ओमकारनाथ ठाकुर का जन्म हुआ.
- More article: झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई का इतिहास
8= 1904 :- हैरिस ने द जंगल बुक के बल्लू और रॉबिन हुड के लिटिल जॉन को आवाज दी थी.
9= 1918 :- कनाडा में मॉन्ट्रियल से टोरंटो के बीच पहली एयरमेल सेवा की शुरुआत हुई.
10= 1961 :- भारत के पहले स्वदेशी एचएफ 24 सुपरसोनिक लड़ाकू विमान ने उड़ान भरी.
11= 1963 :- डाक एवं टेलिग्राफ विभाग ने राष्ट्रीय टेलेक्स सेवा की शुरूआत की.
12= 1966 :- मुम्बई से न्यूयार्क जा रहे एयर इंडिया के विमान के स्विट्ज़रलैण्ड के माउंट ब्लैंक में दुर्घटनाग्रस्त होने से 117 लोगों की मौत.
13= 1974 :- भारतीय टीम लॉडर्स टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 42 रन पर सिमट गई। ये टेस्ट में भारत का न्यूनतम स्कोर है और वह पारी और 285 रन से हारा.
14= 1975 :- न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे पर ईस्टर्न 727 विमान दुर्घटना में 113 लोग मारे गये.
15= 1986 :- भारत सरकार ने अविवाहित महिलाओं के लिए भी मातृत्व लाभ को स्वीकृति दी.
16= 2002 :- अफ्रीकी देश तंजानिया में ट्रेन दुर्घटना में 281 लोगाें की मौत.
17= 2004 :- जॉन नेग्रोपोटे ईराक में अमेरिका के पहले राजदूत बने.
18= 2005 :-अमेरिका द्वारा भारत को सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता की दावेदारी को मान्यता.
19= 2006 :- फिलीपीस में मौत की सजा को खत्म किया गया.
20= 2007 :- इराकी हाई ट्रिब्यूनल ने सद्दाम हुसैन के चचेरे भाई अली हसन अल माजिद उर्फ़ केमिकल अली सहित तीन लोगों को फ़ांसी की सज़ा सुनाई.
21= 2008 :-नेपाल के प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया.
22= 2010 :- विबलडन में टेनिस इतिहास का सबसे लंबा मैच 11 घंटे और 5 मिनट तक चला। मेरिका के जॉन इसनर और फ्रांस के निकोला मायू के बीच यह ऐतिहासिक मैच हुआ था.
23= 2012 :- मुस्लिम ब्रदरहुड के नेता मोहम्मद मुर्सी मिस्र के राष्ट्रपति बने.
आईये अब जानते हैं यहाँ 24 जून को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ... Famous Birthdays
1= भारत के शिक्षाशास्त्री, संगीतज्ञ एवं हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीतकार ओंकारनाथ ठाकुर का जन्म 24 जून 1897 को गुजरात के बड़ोदा राज्य में एक गरीब परिवार में हुआ था.
2= प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ तथा कट्टर सिक्ख नेता तारा सिंह का जन्म 24 जून 1885 को हुआ.
3= भारत के प्रसिद्ध इतिहासकार, विद्वान, लेखक तथा वक्ता विश्वनाथ काशीनाथ राजवाडे का जन्म 24 जून 1863 को महाराष्ट्र के रायगढ़ ज़िले के वरसई गाँव में हुआ था.
4= अमेरिकी गायक, अभिनेता और हास्य कलाकार फिल हैरिस का जन्म 24 जून 1904 में हुआ था.
24 जून को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ. Famous Deaths
1= भारतीय इतिहास की प्रसिद्ध वीरागंना रानी दुर्गावती ने अपना बलिदान 24 जून 1564 को दिया.
2= ओम जय जगदीश हरे' आरती के रचयिता तथा हिन्दी, पंजाबी के प्रसिद्ध साहित्यकार और स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्रद्धाराम शर्मा का निधन 24 जून 1881 को हुआ था.
24 जून को मनाये जाने वाले महत्त्वपूर्ण अवसर उत्सव और त्यौहार Important Days
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधार जा सके. अगर आप के पास कोई भी 24 जून से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़ सकू. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए..