Type Here to Get Search Results !

7 मई का इतिहास / 7 May Aaj Ka Itihaas

आईये जाने 7 मई के इतिहास के पन्ने को / 7 May Aaj Ka Itihaas

दोस्तों आज जानते हैं "7 मई आज का इतिहास" में  हुए, कुछ प्रमुख सुखद दुखद घटनाओं के बारे में  एक नज़र में. क्या हुआ था 7 मई के इतिहास के पन्नो में. तो देर कैसी आईये जानते हैं  " 7 मई का इतिहास "  7 May Aaj Ka Itihas.

नोबेल पुरस्कार से सम्मानित विश्व कवि, साहित्य, शिक्षा, संगीत, कला, रंगमंच और शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में अनूठी प्रतिभा के धनी "गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर जी की जयंती पर शत् शत् नमन"


7-May-Aaj-Ka-Itihaas
7 मई का इतिहास / 7 May Aaj Ka Itihaas 

सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में  7 मई  के इस  इतिहास के पन्ने में.



1 = लंदन में 'रॉयल' नाम का पहला थियेटर 1663 में खुला.



2 = यूनान स्वतंत्र गणराज्य 1832 को बना.

3  टैगोर एशिया के पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें 1861 में नोबेल पुरस्कार मिला था.

4 =  सिसली द्वीप के पास 1875 में  जर्मनी का जहाज डूबा, जिसमें 312 लोगो की मौत हो गयी.


5 = बम्बई में पहली इलेक्ट्रिक ट्राम कार का संचालन 1907 को हुआ.

6 = विस्टन चर्चिल 1940 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने.

7 =  अरुणाचल प्रदेश की नई राजधानी की आधारशिला 1973 में  ईटानगर में रखी गई.

8 = अमेरिका ने 1975 में  वियतनाम युद्ध के समाप्ती की घोषणा की.

9 =  एलेक्ज़ेंडर ग्राहम बेल को अपने आविष्कार का पेटेंट 1976 में मिला जिसे उन्होंने "टेलीफ़ोन" (दूरभाष) का नाम दिया.

10 = स्काटलैंड संसदीय चुनावों में लेबर पार्टी को 1999 में  सफलता मिली.



11 = ब्लादिमीर पुतिन ने 2000 में रूस के नये राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार सम्भाला.

12 =  पूर्वोत्तर ईरान में 2001 को आई भयंकर  बाढ़.

13 =  गुजरात की हिंसा पर 2002 में अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग ने गम्भीर चिंता जताई.

14 =  नेपाल के प्रधानमंत्री सूर्य बहादुर थापा ने 2004 में अपना इस्तीफ़ा दिया.

15 = रूस के पूर्व राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने 2008 में  देश के 10वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.

16 = पाकिस्तान ने परमाणु क्षमता से लैस मिसाइल हत्फ़-8 का 2008 में  परीक्षण किया.
आईये अब जानते हैं  यहाँ "7 May Aaj Ka Itihaas" 7 मई को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ. 7 May Famous Birthdays.
1 = नोबेल पुरस्कार प्राप्त बांग्ला कवि, कहानीकार, गीतकार, संगीतकार, नाटककार, निबंधकार "रबीन्द्रनाथ ठाकुर  का जन्म 7 मई 1861 में हुआ."

2 = महान् भारतीय संस्कृतज्ञ और विद्वान् पंडित "पांडुरंग वामन काणे का जन्म 7 मई 1880  में हुआ."

3 = प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी तथा 'हिन्दुस्तानी सेवादल' के संस्थापक "एन. एस. हार्डिकर का जन्म 7 मई 1889 में हुआ."



4 = भारतीय गुरु "परमहंस योगानंद का जन्म 7 मई 1893 में हुआ."

5 = गुजराती भाषा के जानेमाने साहित्यकार  "पन्नालाल पटेल का जन्म 7 मई 1912 में हुआ."

6 भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञों में से एक "केशव प्रसाद मौर्य का जन्म 7 मई 1968 में हुआ."
7 मई  को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए  कुछ प्रमुख हस्तियाँ.  7 May Famous Deaths. 7 मई का इतिहास
1 = प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय स्वतंत्रता सेनानी "अल्लूरी सीताराम राजू का निधन 7 मई 1924  में हुआ था."

2 = भारतीय गुरु परमहंस योगानंद का निधन 7 मई 1952  में हुआ था."

3 = हिंदी सिनेमा जगत् के मशहूर गीतकार "प्रेम धवन का निधन 7 मई 2001 में हुआ था."
7 मई  के महत्वपूर्ण दिवस. - Important Days of 7 May.
1 = रवीन्द्र जयन्ती (रवीन्द्रनाथ टैगोर का जन्म दिवस)

2 = सीमा सड़क संगठन स्थापना दिवस


जाने 7 मई के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को, 7 May Aaj Ka Itihaas, 7 May Day In Indian And World History,  7 मई का इतिहास, 7  May Itihas,

Top Post Ad