Type Here to Get Search Results !

19 मई का इतिहास / 19 May Aaj Ka Itihaas

आईये जाने 19 मई के इतिहास के पन्ने को / 19 May Aaj Ka Itihas

दोस्तों आज जानते हैं "19 मई आज का इतिहास" में  हुए, कुछ प्रमुख सुखद दुखद घटनाओं के बारे में  एक नज़र में. क्या हुआ था 19 मई के इतिहास के पन्नो में. तो देर कैसी आईये जानते हैं  "19 मई का इतिहास " 19 May Aaj Ka Itihas.

19-May-Aaj-Ka-itihaas-History
19 मई का इतिहास / 19 May Aaj Ka Itihaas  

सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में  19  मई  के इस  इतिहास के पन्ने में.

1 =  उसमानी सेना ने 1521 में  भयानक लड़ाई के बाद बालकान प्रायद्वीप में योगोस्लाविया की राजधानी बेलग्राड पर अधिकार कर लिया.

2 = ज्यां पियरे क्रिस्टीन ने 1743 में सेंटीग्रेड तापमान पैमाना विकसित किया. 

3 = बहुचर्चित नाटककार और कवि ऑस्कर वाइल्ड जेल से 1892 में रिहा किए गए.
4 = ब्रिटेन के राजनीतिज्ञ और जासूस थॉमस एडवर्ड लारेन्स की 1935 में हुई एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी.

5 = ब्रिटेन के अविष्कारक रॉबर्ट डेटसन वाट ने 1936 में  रडार बनाया और यह मशीन सबसे पहले ब्रिटेन के हवाई अडडे पर स्थापित की गयी.

6 = मिस्र ने स्वेज नहर को 1950 में  इजरायली जहाजों के लिए बंद करने की घोषणा की.

7 = असम के सिलचर रेलवे स्टेशन पर 1961 में बंगाली भाषा को मान्यता दिए जाने की मांग को लेकर पुलिस के साथ भिड़ंत में 11 लोगों की मौत हुई.

8 = भारतीय नौसेना का पहला पनडुब्बी अड्डा वीर बाहू विशाखापत्तनम में 1971 में शुरू हुआ.

9 =  सोवियत संघ ने 1971 में मंगल ग्रह अभियान के लिए मार्स टू का प्रक्षेपण किया.

10 1980 में सेंट हेलेना ज्वालामुखी फटने से  नौ लोगों की मौत हो गई और कई लापता हो गए.

11 = बैतुल मुक़द्दस के अतिग्रहणकारी शासन के हाथों फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास के नेता स्वर्गीय शैख़ अहमद यासीन को ज़ायोनी विरोधी योजना बनाने के आरोप में 1989 को गिरफ़्तार कर लिया गया.

12 = क्रोएशियाई नागरिकों ने 1991 में आजादी के लिए जनमत संग्रह में हिस्सा लिया.
13 = भारतीय मूल के महेन्द्र चौधरी 1999 में फिजी के प्रधानमंत्री नियुक्त हुए. 

14 = मैक्सिको में 'बाल्कान डिफ़्यूजो' नामक ज्वालामुखी 1999 में  सक्रिय हो गया.

15 = फिजी में भारतीय मूल के प्रधानमंत्री महेन्द्र चौधरी की सरकार को 2000 में  सात नाकाबपोश सशस्त्र व्यक्तियों द्वारा तख्तापलट.

16 = इस्रायल का फ़िलिस्तीनी मुख्यालयों पर 2001में  हवाई हमला, 15 घायल.

17 = पूर्वी तिमोर चार सदियों की दासता के बाद 2002 में नयी सहस्त्राब्दी के पहले नये राष्ट्र के रूप में विश्व मानचित्र पर उभरा.

18 = जिबुती के राष्ट्रपति इस्माइल उमर गुलेह 2003 में भारत की यात्रा पर नई दिल्ली पहुँचे.

19 2004 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर हाउस ऑफ कॉमन्स में अपने सांसदों को संबोधित कर रहे थे, तो उन पर अचानक बैंगनी रंग बनावटी मिसाइल फेंकी गई.

20 = भारतीय मूल के मलेशियाई उद्योगपति टी. रविचन्द्रन ने 2006 में माउंट एवरेस्ट को फ़तह किया.

21 = अमेरिकी सीनेट में 2007 को समग्र आव्रजन सुधार विधेयक पर सहमति.

22 = भारत व चीन के बीच 2008 में नाथुला से व्यापार पुनः शुरू हुआ.

23 = विश्व श्रम संगठन के कार्यकारी अक्ष्यक्ष असाने ने 2008 में नई दिल्ली में सामाजिक सुरक्षा पर सम्मेलन का उदघाटन किया.

24 = बैंक आफ़ बड़ौंदा ने 2008 में वर्ष 2007-08 में अपने शुद्ध लाभ में 39.9% की वृद्धि दर्ज की.

25 2010 में भारत सरकार को 34 दिनों से चले आ रहे 3जी स्पेक्ट्रम की नीलामी से 67718.95 करोड़ रुपए का शुल्क मिलना तय हो गया.

26 2010 में  बिहार के मुजफ्फरपुर-रक्सौल रेलखंड पर मोतीहारी ज़िला के जीवधारा और पीपरा रेलवे स्टेशन के बीच बंगारी हॉल्ट के समीप नक्सलियों ने रेल पटरी उड़ा दी, जिससे एक टैंकर मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई तथा इसकी 13 बोगियों में आग लग गई।

27 = 58वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों की 2011 में  घोषणा हुई.
आईये अब जानते हैं  यहाँ "19 May Aaj Ka Itihaas "19 मई को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ. 19 May Famous Birthdays.
1 = आधुनिक तुर्की के निर्माता "कमाल अतातुर्क का जन्म 19 मई 1881 में हुआ."

2 = राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या कर भारतीय इतिहास के पन्नों में एक काला अध्याय जोड़ने वाले "नाथूराम गोडसे का जन्म 19 मई 1910  में हुआ."

3 = भारत के राष्ट्रपति "नीलम संजीव रेड्डी का जन्म 19 मई 1913  में हुआ."

4 = अंग्रेज़ी भाषा के प्रसिद्ध भारतीय लेखक "रस्किन बॉण्ड का जन्म 19 मई  1934 में हुआ."

5 = कवि, रंगमंच कर्मी, कहानी लेखक, नाटककार, फ़िल्म निर्देशक और फ़िल्म अभिनेता "गिरीश कर्नाड का जन्म 19 मई 1938 में हुआ."

6 = लम्बी कूद के भारतीय खिलाड़ी "टी.सी. योहानन का जन्म 19 मई 1947  में हुआ."
19 मई  को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए कुछ प्रमुख हस्तियाँ. 19 May Famous Deaths. 19 मई का इतिहास.
1 = भारत के पहले उद्योगपतियों में से एक टाटा समूह के संस्थापक "जमशेद जी टाटा का  निधन 19 मई 1904 में हुआ था."

2 = हिन्दी के शीर्ष साहित्यकार "हज़ारी प्रसाद द्विवेदी का  निधन 19 मई 1979 में हुआ था."

3 = प्रसिद्ध तमिल अभिनेत्री तथा तमिलनाडु की भूतपूर्व मुख्यमंत्री "जानकी रामचन्द्रन का  निधन 19 मई 1996  में हुआ था."

4 फ़िल्म और रंगमंच अभिनेता, निर्देशक और नाटककार "सोंभु मित्रा का  निधन 19 मई 1997 में हुआ था."

5 = भारतीय नाटककार और रंगमंचकर्मी "विजय तेंदुलकर का  निधन 19 मई  2008 में हुआ था."

जाने 19 मई के इतिहास के पन्ने को और प्रमुख घटनाओ को, 19 May Aaj Ka Itihaas, 19 May Day In Indian And World History,  19  मई का इतिहास, 19 May Itihas,

Top Post Ad